TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table
TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

IPL 2022: Match 60: Royal Challengers Banglore VS Punjab Kings, Point Table Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के 15वें संस्करण के अंतिम लीग मैच की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीती रात लीग का 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ( PBKS) ने अपने आप को प्ले ऑफ ( IPL 2022 Play Off) से बाहर होने से बचा लिया है और साथ ही आईपीएल 2022 की प्वाइंट टेबल के समीकरण में भी बदलाव कर दिया है। जानिए क्या है 60 मैच के बाद आईपीएल को प्वाइंट टेबल का हाल…

पंजाब किंग्स की 55 रन की जीत ने हैदराबाद को छोड़ा पीछे

Livingistone and mayank agrawal

आईपीएल के पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के बाद पंजाब किंग्स ने खुद को प्ले ऑफ की रेस से बाहर करने वाले करो या मरो के मैच में 55 रन से जीत हासिल की है। इस मैच से पहले पंजाब को प्ले ऑफ की रेस से बाहर समझा जा रहा था। लेकिन आरसीबी को करारी हार के बाद रिजल्ट बदल गया है। पंजाब किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी और पंजाब किंग्स ने 55 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

जिसके बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान से उठकर पंजाब किंग्स की टीम 6वें स्थान तक पहुंच गई है। पंजाब किंग्स की टीम 12 मैच में 6 की जीत और 6 हार के बाद 12 अंक और +0.023 के रनरेट के साथ 6वें स्थान पर है। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास क्वालीफाई करने के लिए एक मात्र मैच बचा है। आरसीबी 13 मैच में 7 जीत और 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

गुजरात टाइटंस टॉपर, ये होगी दूसरी क्वालीफायर

IPL 2022 POINT TABLE
IPL 2022 POINT TABLE (साभार: Cricbuzz)

आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 12 मैच में 9 जीत और 18 अंक के साथ टेबल की टॉपर है। साथ ही आईपीएल 2022 में पहली बार खेलने वाली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस सीजन की क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 12 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स 12 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने 13 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले फाफ डू प्लेसिस, कहा अगले मैच में होंगे बदलाव

ये टीम भी बनी हुई है रेस में

Harshal Patel and Riyan Parag

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 12 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ छटवे स्थान पर पहुंच गई हैं। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैच में पांच जीत के 10 अंक के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम की रेस में सबसे नीचे सातवें पायदान पर है। केकेआर आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स नौवें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर हैं। ये तीनों टीम प्ले ऑफ से बाहर है। तीनों टीम के दो दो मैच बाकी हैं, जिसके बाद ये अन्य टीम का समीकरण बिगाड़ सकती हैं।

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs PBKS, STATS: मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी फाफ डू प्लेसिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी पंजाब किंग्स

Published on May 14, 2022 11:08 am