orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच अपने अंतिम लीग मैच में हैं। बीती रात 17 मई को मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली है। वही उमरान मालिक ने तीन विकेट झटके हैं। जिसके बाद उन्होंने पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 5 में एंट्री ले ली है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की है। जानिए आईपीएल 2022 के 65वें लीग मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप ( Orange Cap & Purple Cap) की रेस में क्या बदलाव हुआ है।

Purple Cap : स्पीड के जादूगर युवा उमरान मालिक ने की टॉप 5 में अपनी एंट्री

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP

सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) और मुंबई इंडियंस ( MI) के बीच खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 3 रन से जीत मिली। इस जीत में गेंदबाज उमरान मालिक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने 3 ओवर्स में 23 रन देकर तीन विकेट झटके हैं। जिसमें ईशान किशन, डेनियल सैम और मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तिलक वर्मा का विकेट शामिल है। उमरान मलिक ने इस मैच में 154 किमी से ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी की और साथ ही कम रन भी खर्च। जिसके बाद क्रिकेटर ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है।

पर्पल कैप में 13 मैच में 7.76 की इकोनॉमी से 24 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के सिर पर पर्पल कैप है। एक विकेट से पीछे वानिंदु हसरंगा 13 मैच में 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर और कागिसो रबाडा 12 मैच में 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उमरान मलिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट लेकर 13 मैच में 21 विकेट के साथ चौथे स्थान पर एंट्री कर ली है। वहीं कुलदीप यादव 13 मैच में 20 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022 Point Table: ख़त्म हुआ इंतजार प्लेऑफ के लिए मिल गईं 4 टीमें, यहीं से खत्म हुआ इन 6 टीमों का आईपीएल सफर

Orange Cap : राहुल त्रिपाठी शामिल हुए टॉप 10 में

IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP
IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर 76 रन की 172 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल है। उनकी इस पारी के बाद उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 10 खिलाड़ियों में अपना नाम लिखा लिया है। राहुल त्रिपाठी इस रेस में लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़कर (393) रन के साथ आठवें स्थान पर है।

इस सीजन तीन शतक लगाकर जॉस बटलर ने ऑरेंज कैप पर अपना अधिकार कर लिया है। जॉस बटलर 627 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं सीजन में दो शतक लगाने वाले केएल राहुल ( 469) रन के साथ दूसरे स्थान पर है। डेविड वार्नर ( 427) रन और शिखर धवन ( 421) रन के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है। दीपक हुड्डा (406) रन के साथ पांचवे स्थान पर है।

शुभमन गिल ( 402) रन के साथ छटवे और फाफ डु प्लेसिस ( 399) रन के साथ सातवे स्थान पर है। राहुल त्रिपाठी ( 393) रन के साथ आठवें, लियाम लिविंगस्टोन ( 388) रन के साथ 9वें और अभिषेक शर्मा ( 383) रन के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: आईपीएल में पैसे कमाने के लालच में भारत के लिए मुसीबत बने ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप के पहले बढ़ी चिंता