बीसीसीआई ने चला नया चाल राहुल द्रविड़ की जगह अब वीवीएस लक्ष्मण होंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के नये कोच
बीसीसीआई ने चला नया चाल राहुल द्रविड़ की जगह अब वीवीएस लक्ष्मण होंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के नये कोच

आईपीएल के खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है, जिसकी शुरुआत भारत में साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों के टी20 सीरीज के साथ होगा, जिसके तुरंत बाद भारत इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा कर सकती है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम दो अलग-अलग कोच के साथ दो दौरे पर जा सकती है ।

वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के नये कोच

VVS LAXMAN
VVS LAXMAN

पिछले साल जुलाई के महीने में हमने देखा था जब भारतीय टीम एक ही साथ 2 सीरीज खेल रही थी, एक सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज थी, जिसमे भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे वहीं दूसरी टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जिसके कोच रवि शास्त्री थे।

आपको बता दें आईपीएल के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेला जाने वाला है। इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उन्हे इंग्लैंड भेजा जा सकता है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ भारतीय कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड जा सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: 20वां ओवर डालने से पहले क्या हुई थी केएल राहुल से बात और क्या था प्लानिंग, मार्कस स्टोयनिस ने मैच के बाद किया खुलासा

राहुल द्रविड़ की राह पर चलेंगे वीवीएस लक्ष्मण

VVS LAXMAN AND RAHUL DRAVID

इसी कारण से रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के साथ होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण बतौर मुख्य कोच नज़र आ सकते हैं। आपको बता दें इस समय वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ के पद पर तैनात हैं। राहुल द्रविड़ भी इससे पहले इस पद पर रह चुके हैं और उसी समय उन्होंने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का कोच पद संभाला था। हालांकि ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर कैसे काम करते हैं।

आपको बता दें इस सीरीज में हार्दिक पंड्या या फिर शिखर धवन बतौर कप्तान नज़र आ सकते हैं। इनके अलावा उमरान मलिक, तिलक वर्मा एवं अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में पहली बार मौका दिया जा सकता है। मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास ये अच्छा मौका होगा कि वो शानदार प्रदर्शन करके आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने आप को प्रबल दावेदार बना सकें।

ALSO READ: IPL 2022, KKR vs LSG: हार के बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के तारीफों के बांधे पूल, प्लेऑफ से बाहर होने के बाद ब्रेंडन मैकुलम और वेंकी मैसूर को लेकर कही ये बात

Published on May 19, 2022 10:33 am