TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table
TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात लीग का 65वां मैच खेला गया। अब लीग मैच सिर्फ पांच बचे है। लेकिन आधिकारिक तौर पर एक टीम क्वालीफाई करके टॉप 4 में पहुंची है। लीग का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ( MI)को 3 रन से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) ने अपनी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है। जानिए लीग के 65वें मैच के बाद बदलाव हुआ प्वाइंट टेबल में और SRH की जीत के बाद किस टीम पर पड़ा असर…

SRH ने बचाए रखी अपनी उम्मीद

हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) की जीत के बाद आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद नहीं कोई है लेकिन नंबर चार के लिए दौड़ रहीं टीम में ऑरेंज आर्मी सबसे पीछे है। सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैच में 6 जीत कर 7 हार के बाद 12 अंक और -0.230 के रनरेट के साथ 8वें स्थान पर है। तो वहीं मुंबई इंडियंस 13 मैच में 3 जीत के 6 अंक के साथ प्ले ऑफ से बाहर है और 10वे स्थान पर है।

टॉप 4 पर कोई बदलाव नहीं

IPL POINT TABLE
IPL POINT TABLE

गुजरात टाइटंस ( GT) 13 मैच में 10 जीत के साथ 20 अंक के साथ टॉप पर है और बचे एक मैच में अगर हार गई तब भी प्वाइंट टेबल की टॉपर बनाकर आगे जाएगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स ( RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) 13 – 13 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स ( DC) ने 13 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है।

ALSO READ:IPL 2022 : मुंबई इंडियंस को मिला सूर्यकुमार यादव का विकल्प, काफी सोचने के बाद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया मौका

ये टीम बनी हुई हैं प्लेऑफ के रास्ते में

SANJU SAMSON RR vs LSG IPL 2022

 

टॉप चार में गुजरात टाइटंस के क्वालीफाई करने के बाद राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप चार में जगह बना रखी है। इसी के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) भी रेस में बनी हुई है। नेट रन रेट कम होने के चलते वो पांचवे स्थान पर है। आरसीबी को टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के साथ अपना अंतिम मैच खेलना है। अगर टीम वो मैच जीत जाती है तब प्ले ऑफ में जा सकती है।

चेन्नई और मुंबई के साथ इन टीम का भी सफर खत्म?

MI VS CSK
MI VS CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) और मुंबई इंडियंस ( MI) क्रमश 13-13 मैच में 4 जीत के 8 अंक और 3 जीत के 6 अंक के साथ 9वे और 10वे स्थान पर हैं। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR), पंजाब किंग्स ( PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के पास 12-12 अंक है। लेकिन ये टीम बाहर कही जा सकती हैं।

ALSO READ:IPL 2022, MI vs SRH Match Report:19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की इस समझदारी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता हारा हुआ मैच, विलियमसन ने डूबा दी थी लुटिया