PURPLE CAP

IPL 2022, Match 63, Lucknow Super Giants VS Rajasthan Royals, Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मैच जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ( RR) में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) को 24 रन से मात दी है। मैच युजवेंद्र चहल ने विकेट चटकाए, जिसके बाद एक बार फिर पर्पल कैप पर अपना अधिकार वापस लिया। जानिए क्या है पर्पल कैप की टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट….

वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ चहल ने जीता पर्पल कैप

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP LIST
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP LIST (साभार: cricbuzz)

आईपीएल 2022 के 63वें मैच में एक बार फिर सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। बीती रात खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया, लेकिन जो विकेट उन्होंने हासिल किया वो मैच विनिंग विकेट था।

युजवेंद्र चहल में अक्रामक पारी खेल रहे दीपक हुड्डा को अपना शिकार बनाया। जिसके साथ उन्होंने अपने चार ओवर्स में 42 रन देकर एक विकेट लिया है। जिसके चलते अब वो पर्पल कैप की अधिकारी हो गए हैं। अपने 13 मैच में खिलाड़ी ने 7.76 की इकोनॉमी से 24 विकेट चटकाएं हैं। जिसके बाद वो अभी तक लीग के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

मोहम्मद शमी पहुंचे टॉप 5 में

mohammed-shami

रविवार को दो मैच खेले गए जिसमे पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ। उस मैच में मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami) ने पहली बार आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया है, जिसके बाद उन्होंने टॉप 5 में एंट्री कर ली है। युजवेंद्र चहल के 24 विकेट के बाद वानिंदु हसरंगा 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

कगिसो रबाडा 21 विकेट हासिल करके तीसरे स्थान पर और मोहम्मद शमी 18 विकेट के साथ चौथे स्थान पर जा पहुंचे हैं। पिछले साल के पर्पल कैप विनर खिलाड़ी हर्षल पटेल 18 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल के कल दोनों मैचों में इस वजह से काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे सभी खिलाड़ी

पर्पल कैप में भारतीय गेंदबाजी का जलवा

Kuldeep yadav

पर्पल कैप ( Purple Cap) की बात की जाए तो इंडियन लीग में टॉप 10 खिलाड़ियों में 7 भारतीय खिलाड़ी ( Indian Players) मौजूद हैं। टॉप 5 के बाद 6वें स्थान पर कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav) 18 विकेट के साथ, टी नटराजन 18 विकेट और इस साल अपनी तेज गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ियों की तारीफ पाने वाले उमरान मालिक 18 विकेट के साथ आठवें स्थान पर हैं। आवेश खान 17 विकेट के साथ 9वें और आंद्रे रसल 17 विकेट के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022 Point Table Update: लखनऊ सुपर जायंटस की हार से बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, ये 4 टीम कर रहीं क्वालीफाई, बाकी का खत्म हुआ सफर

Published on May 16, 2022 11:00 am