Placeholder canvas

IPL 2022, RCB vs RR: जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर संजू सैमसन ने इन्हें दिया राजस्थान रॉयल्स के फाइनल में पहुंचने का श्रेय

जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर संजू सैमसन ने इन्हें दिया राजस्थान रॉयल्स के फाइनल में पहुंचने का श्रेय

आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफ़ायर मुक़ाबला 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 157 रनों का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7 विकेट की जीत दर्ज कर फ़ाइनल में जगह बनाई. क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद फ़ाइनल में पहुंचने के बाद टीम के प्रदर्शन पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में विस्तार से बात की.

पिछली हार के बाद हम जानते थे कि कैसे वापसी करनी है – संजू सैमसन

SANJU SAMSON RAJSTHAN ROYALS CAPTAIN

बैंगलोर के खिलाफ़ 7 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन में कहा कि,

“पिछले मैच में हार के बाद इस मैच में उतरना थोड़ा सा मुश्किल था, लेकिन हमें टूर्नामेंट में वापसी करने का अनुभव और आदत है. आईपीएल में ये स्वाभाविक है कि आपको टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं. हमने कुछ मैच हारे लेकिन हम जानते थे कि कैसे वापसी करनी है और एक टीम के तौर हमने काफ़ी अच्छा किया. 

विकेट थोड़ा फ़ंस रहा था और तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल रही थी, इस पर बाउंस वाक़ई में अच्छा था और इसी के चलते स्पिनर्स को खेलना थोड़ा आसान हो रहा था. हमने पहली पारी का अंत काफ़ी अच्छे तरीके से किया. दूसरी तरफ़ दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी का हमें अहसास था कि ये दोनों क्या कर सकते हैं लेकिन हमने अपनी स्किल्स में भरोस जताया जिसके चलते हम जीत तक पहुंचे.”

ALSO READ: RCB VS RR Match Report: फाफ डू प्लेसिस ने किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बंटाधार, इस एक छोटी सी गलती से गंवा दिया जीता हुआ मैच

टॉस जीतने के बाद आसान हो गया था मैच – सैमसन

संजू सैमसन

अपनी बात आगे जारी रखते हुए और राजस्थान से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि,

“टॉस जीतने के बाद मैच में पकड़ बनाना काफ़ी हद तक आसान हो गया था, मेरा मानना है कि टॉस की भूमिका बेहद अहम रही, पहली और दूसरी पारी में विकेट पूरी तरह अलग तरीके से बर्ताव कर रही थी. ओबेद (ओबेद मैकोय) का ये पहला आईपीएल था. वो काफ़ी शांत और ठहराव से परिपूर्ण खिलाड़ी हैं जो कि अपनी ताक़त जानते हैं और हमें उन पर पूरा भरोसा भी है. 

मुझे याद है मैं काफ़ी छोटा था जब मैंने अपना पहला आईपीएल खेला, उसी वक़्त में मैं कहीं केरल में एक अंडर-16 मैच खेल रहा था. मुझे याद है जब मैंने अपने दोस्तो के साथ आखिरी वक़्त राजस्थान का मैच खेला था तब शेन वॉर्न और सोहेल तनवीर आखिरी रन लेने के बाद खुशी से दौड़ रहे थे, जो कि हमारे लिए सबसे यादगार लम्हों में से एक है.”

ALSO READ: IPL 2022, RR vs RCB, STATS: मैच में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जॉस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो फाफ डू प्लेसिस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2022, RR vs RCB, STATS: मैच में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जॉस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो फाफ डू प्लेसिस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मैच में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जॉस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो फाफ डू प्लेसिस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आज आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद में खेला गया. जहां टॉस जीतकर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने.

आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार का बल्ला फिर चला, लेकिन उसके अलावा सिर्फ कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रनों की पारी खेली. इन तीनों के अलावा शहबाज अहमद ही 12 रन के स्कोर तक पहुंच सके बाकी कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुंच सका, जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा कर 157 रन बनाये.

राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा की तरह रॉयल अंदाज में की शुरुआत

SANJU SAMSON

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की. आज फिर जॉस बटलर का बल्ला जमकर चला, तो वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 23 और यशस्वी जायसवाल ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं एक छोर पर जॉस बटलर ने अपना विकेट रोके रखा तो दूसरी ओर से बल्लेबाज आते और जाते रहे. हालाँकि जॉस बटलर ने अकेले ही दम पर 7 विकेट से मैच जीताकर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल का टिकट दे दिया.

आज के मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ टूटे भी आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. एक सीजन में आईपीएल प्ले ऑफ (RR vs RCB Stats Review) में सर्वाधिक रन

190 डी वार्नर (2016)

170 आर पाटीदार (2022)*

156 एम विजय (2012)

156 डब्ल्यू साहा (2014)

2. आईपीएल प्ले ऑफ में लगातार दो 50+ स्कोर करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी

2021 में वेंकटेश अय्यर

2022 में रजत पाटीदार

3. मैक्सवेल बनाम आरआर स्पिनर:

चहल: 5 बार आउट | स्ट्राइक रेट 171.43

अश्विन: 2 बार आउट | स्ट्राइक रेट 209.09

4 4 4 4 4 4 4 4 और 6 6 की मदद से विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी, RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

4. इस सीजन में सातवीं बार डु प्लेसिस को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किया है.

5. डु प्लेसिस ने इस सीजन में तीन बार 50+ स्कोर बनाए हैं- तीनों 50+ स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए आये हैं.

बनाम पीबीकेएस: 23(34) से 88(57)

बनाम एलएसजी: 26(22) से 96(64)

बनाम SRH: 21(17) से 73*(50)

24(24) को आज तक…

6. आईपीएल 2022 में ओबेद मैककॉय का प्रदर्शन:

ओवर 1-15: दो विकेट (इकॉनमी रेट 10.91)

ओवर 16-20: छह विकेट (इकॉनमी रेट 8.87)

7. पावरप्ले में बोल्ट ने 5वां/6वां ओवर फेंका- अंतिम छह मैच में उनका प्रदर्शन:

18 रन बनाम पीके

12 रन बनाम डीसी

1 रन बनाम एलएसजी

26 रन बनाम सीएसके

16 रन बनाम जीटी

12 रन बनाम आरसीबी

8. आज के मुकाबले में स्पिन बनाम सीम

सीम: 12 ओवर में 7/73 (ईआर 6.08)

स्पिन: 8 ओवर में 1/76 (ईआर 9.50)

9. आज पहली बार आरसीबी इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी पांच ओवर में 50 रन बनाने में नाकाम रही है.

RCB

10. टी20 क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाज का दूसरा सबसे बेस्ट डाला.

ALSO READ: IPL 2022: “ये RCB वाले से कुछ नहीं होगा, प्लेऑफ में जाकर भी….” आईपीएल से एक बार फिर बाहर होने के बाद जमकर बना मजाक, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

11. आईपीएल के एक सीजन में गेंदबाजों के गेंद पर लगे सर्वाधिक छक्के

29 डी ब्रावो (2018)

29*एम सिराज (2022)

28 वाई चहल (2015)

28*डब्ल्यू हसरंगा (2022)

27*वाई चहल (2022)

12. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन

973 वी कोहली (2016)

848 डी वार्नर (2016)

738 जे बटलर (2022)*

के विलियमसन (2018)

733 सी गेल (2012)

733 एम हसी (2013)

राजस्थान

RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में संजू सैमसन करायेंगे सबसे धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग XI

13. आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने वाली टीम बनी.

14. जोस बटलर ने इस सीजन में चौथी बार शतक लगाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ALSO READ: RCB VS RR Match Report: फाफ डू प्लेसिस ने किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बंटाधार, इस एक छोटी सी गलती से गंवा दिया जीता हुआ मैच

IPL 2022: “ये RCB वाले से कुछ नहीं होगा, प्लेऑफ में जाकर भी….” आईपीएल से एक बार फिर बाहर होने के बाद जमकर बना मजाक, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

"ये RCB वाले से कुछ नहीं होगा, प्लेऑफ में जाकर भी...." आईपीएल से एक बार फिर बाहर होने के बाद जमकर बना मजाक, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज आईपीएल 2022 का क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी फाफ डू प्लेसिस की सेना से सबसे पहले विराट कोहली पवेलियन चलते बने. विराट कोहली के बारे में कहा जाता है कि जब भी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वो फ्लॉप ही होते हैं और आज भी ऐसा ही हुआ, पूर्व कप्तान सिर्फ 7 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गये.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार के अर्द्धशतक और फाफ डू प्लेसिस एवं ग्लेन मैक्सवेल की 25 और 24 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 157 रन बनाये.

राजस्थान ने आसानी से जीता मैच

rcb vs rr

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने सटीक शुरुआत दी, यशस्वी के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने भी रन की गति कम नहीं होने दिया. और राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ फिर उगला ज़हर, अमित मिश्रा ने दिया मुंह तोड़ जवाब, बंद की बड़बोले की बोलती

https://twitter.com/imdpandya/status/1530238385063067649

ALSO READ: IPL 2022: “मेरा नाम बिकता है” आईपीएल फाइनल में पहुंचे हार्दिक पंड्या पर चढ़ा गुरूर, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

LSG VS RCB Eliminator Orange Cap Update: आईपीएल 2022 में अब तक इन 5 बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, इस विदेशी खिलाड़ी के आसपास भी नहीं है कोई दूसरा

आईपीएल 2022 में अब तक इन 5 बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, इस विदेशी खिलाड़ी के आसपास भी नहीं है कोई दूसरा

IPL 2022 Match 72, Lucknow Super Giants VS Royal Challengers Bangalore ( Orange Cap Update ): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 72वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। ये आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच था, जोकि नॉक आउट मुकाबला था। बारिश के कारण देर से शुरू हुए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) ने रजत पाटीदार के शतक के बाद चार विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) की टीम ने 20 ओवर्स में 193 रन ही बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम TOP 3 में पहुंच गई है। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल जोकि अभी तक ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए थे। एक शतकीय साझेदारी के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सकें हैं, वहीं ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर होने के बाद भी कैप से आईपीएल 2022 के बाहर होने के बाद रेस से बाहर हो गए हैं। जानिए क्या है आईपीएल 2022 के 72वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की अपडेट लिस्ट….

केएल राहुल के लिए खत्म हुआ Orange Cap का सफर

KL RAHUL LSG IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण में जॉस बटलर और केएल राहुल में ऑरेंज कैप के लिए रेस देखी का सकती थी, लेकिन अब केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लीग से बाहर होते ही केएल राहुल भी रेस से बाहर हो गए हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी रनों का अंतर था, लेकिन अगर बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स जीत हासिल कर लेता। तब अगले दो मैच केएल राहुल उस अंतर को दूर करके ऑरेंज कैप हासिल कर सकते थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2022 के अपने अंतिम मैच में केएल राहुल ने 58 गेंदों में 136 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए हैं। जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। केएल राहुल अपने एक और शतक के पास थे, लेकिन इसके पहले ही आउट हो गए। इसी के साथ दो शतक के साथ केएल राहुल 51 की औसत से 616 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।

ALSO READ:सूर्यकुमार यादव को क्यों नहीं दिया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका, अब असली वजह आई सामने

जॉस बटलर का हुआ अब ऑरेंज कैप

ORANGE CAP UPDATE IPL 2022 (साभार: cricbuzz)
ORANGE CAP UPDATE IPL 2022 (साभार: cricbuzz)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज इंग्लिश क्रिकेटर जॉस बटलर (Jos Buttler) टूर्नामेंट में तीन शतक लगाने के साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 51 की एवरेज से 718 रन बनाए हैं और अब दूर दूर तक उनके साथ कोई भी कॉम्प्टिटेशन वाला नहीं है। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक 508 रन के साथ तीसरे स्थान पर और शिखर धवन 460 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने 453 रन बनाकर टॉप 5 में एंट्री कर ली है।

इसके अलावा दीपक हुड्डा 451 रन के साथ छठवें स्थान पर, डेविड मिलर 449 रन के साथ सातवें स्थान पर, फाफ डु प्लेसिस 443 रन के साथ आठवें स्थान पर, शुभमन गिल 438 के साथ नौवें स्थान पर और लियाम लिविंगस्टोन 437 रन के साथ 10वें स्थान पर हैं।

ALSO READ: LSG VS RCB Eliminator Purple Cap Update: पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक, अब सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों के बीच है जंग, टॉप पर इस खिलाड़ी का है कब्जा

GT VS RR Qualifier 1 Orange Cap: ऑरेंज कैप में भारतीय खिलाड़ी रह गये पीछे, टॉप 5 में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा कायम

ORANGE CAP

IPL 2022 Match 71, Qualifier 1: Gujrat Titans Vs Rajasthan Royals (Orange Cap Update) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मैच बीती रात 24 मई को गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले टॉस जीता और फिर मैच जीतकर अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की विरोधी की टीम राजस्थान रॉयल्स ( RR) को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया।

जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक बार फिर जॉस बटलर (Jos Buttler) ने एक शानदार पारी खेली, जिसमें वो अपने एक और शतक के पास जाकर चूक गए। उन्होंने 56 गेंदों पर 158 के स्ट्राइक रेट से 89 रन की पारी खेली है। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए बदले में गुजरात टाइटंस की तरफ से डेविड मिलर ने अच्छी पारी खेलते हुए 19.3 ओवर्स में ही मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में भले ही राजस्थान रॉयल्स की हार हुई है, लेकिन जॉस बटलर ने ऑरेंज कैप पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।

ऑरेज कैप के लिए जॉस बटलर टॉप पर बरकरार

IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP
IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP (साभार: cricbuzz)

आईपीएल 2022 में जॉस बटलर ने तीन शतक लगाए है। इसी के साथ आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में भी वो एक ओर शतक लगाने से चूक गए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 56 गेंदों पर 158 के स्ट्राइक रेट से 89 रन की पारी खेली है। जिसमें 12 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

उनकी इस शानदार पारी को अल्जारी जोसेफ ने रन आउट करके खतम किया है। जिसके बाद भी वो ऑरेंज कैप की रेस में काफी आगे निकल गए हैं। जॉस बटलर के खाते में कुल 15 मैच में 51 की एवरेज से 718 रन हैं। जिसमे तीन शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।

ALSO READ:GT VS RR Qualifier 1: गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने आशीष नेहरा और टीम मैनेजमेंट को नजरअंदाज कर अपने इन 3 करीबियों को दिया पूरा श्रेय

डेविड मिलर ने की टॉप 5 में एंट्री

david miller gt

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के हीरो साबित हुए डेविड मिलर ( David Miller) जोकि प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) भी हुए, उन्होंने Orange Cap में Top 5 में भी एंट्री कर ली हैं इस मैच में डेविड मिलर ने एक तरफा करते हुए अपनी टीम गुजरात टाइटंस को मैच जिताया हैं। डेविड मिलर ने 38 गेंद में 178 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शमिल है।

अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के लगातार मैच जिताया है, जिसके बाद अब डेविड मिलर लियाम लिविंगस्टोन और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए 15 मैच में 449 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

इसी के साथ केएल राहुल 537 रन के साथ दूसरे, क्विंटन डिकॉक 502 रन के साथ तीसरे और शिखर धवन 460 रन के साथ चौथे स्थान पर है। पांचवे स्थान पर डेविड मिलर ने 17वें स्थान से सीधे पांचवे स्थान पर एंट्री की है।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RR Qualifier 1: 20वें ओवर में क्या हुई थी हार्दिक पांड्या से बातचीत? फाइनल में पहुंचने के बाद डेविड मिलर ने खोले कई राज

IPL 2022, RR vs GT: ‘खुद को विराट कोहली समझ रहा है!’ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद जमकर ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी तो मिलर की हुई तारीफ़

‘खुद को विराट कोहली समझ रहा है!’ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद जमकर ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी तो मिलर की हुई तारीफ़

आईपीएल 2022 में आज पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, ये मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. जहां टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पड्डीक्कल की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये.

गुजरात टाइटंस ने 3 गेंद रहते खत्म किया मुकाबला

HARDIK PANDYA IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने पहले गेम सेट किया और फिर कप्तान हार्दिक पंड्या और तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपने किलर अंदाज में 3 गेंद शेष रहते ही मैच गुजरात के खाते में डाल दिया.

गुजरात के जीत के बाद रियान पराग और प्रसिद्ध कृष्णा को जमकर ट्रोल किया गया, तो वहीं डेविड मिलर के तारीफों के पूल बांधे गये.

ALSO READ: IPL 2022, GT VS RR, Qualifier 1: संजू सैमसन ने किया राजस्थान रॉयल्स का बेड़ा गर्क, इस एक छोटी सी गलती से गंवा दिया जीता हुआ मैच

आइये देखते हैं आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार ट्वीट:

 

https://twitter.com/Memefied_O/status/1529163332510355456?s=20&t=o3EopSGGEp0CR1sXCjC4Qw

https://twitter.com/Befikrre/status/1529158374914686976

https://twitter.com/RegeParag/status/1529157101146189824

https://twitter.com/juliuspeprwood/status/1529156681598349312

ALSO READ:IPL 2022, GT vs RR, STATS: मैच में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटन्स, तो संजू सैमसन के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2022, GT VS RR, Qualifier 1: संजू सैमसन ने किया राजस्थान रॉयल्स का बेड़ा गर्क, इस एक छोटी सी गलती से गंवा दिया जीता हुआ मैच

संजू सैमसन ने किया राजस्थान रॉयल्स का बेड़ा गर्क, इस एक छोटी सी गलती से गंवा दिया जीता हुआ मैच

IPL 2022 First Qualifier : Gujrat Titans VS Rajasthan Royals : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) का 71वां मैच जोकि टॉप चार टीम के बीच फाइनल मैच में पहुंचने का पहला क्वालीफायर मैच था, कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया। ये मैच आईपीएल प्वाइंट टेबल की नंबर एक वो दो टीम के बीच खेला गया है। जोकि गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच हुआ।

इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ( RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। बदले में गुजरात टाइटंस की टीम की तरफ से अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन लगातार छक्के लगातार डेविड ने गुजरात टाइटंस को तीन गेंद रहते 7 विकेट से जीत दिलाई। आईपीएल 2022 के गुआनले पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 188 रन

संजू सैमसन

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले विरोधी टीम राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद मैच एक बार फिर ऑरेज कैप अपने नाम किए जॉस बटलर का बल्ला चला और राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए हैं। जिसमें जॉस बटलर ने 56 गेंद पर 158 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ( 2), कप्तान संजू सैमसन ( 47), देवदत्त पदीक्कल ( 28), सिमरन हैटमायर ( 4) और रियान पराग ( 4) रन बनाए हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ( 2) और ट्रेंट बोल्ट ( 0) पर नाबाद लौटे।

गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार ओवर्स में 43 रन देकर एक विकेट, यश दयाल ने चार ओवर्स में 46 रन देकर एक, आर साई किशोर ने चार ओवर्स में 43 रन देकर एक और हार्दिक पांड्या ने दो ओवर्स में 14 रन देकर एक विकेट लिया है। वहीं राशिद खान ने चार ओवर्स में मात्र 15 रन खर्चे लेकिन कोई विकेट नहीं मिला है।

डेविड मिलर की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद गुजरात पहुंची फाइनल में

HARDIK PANDYA IPL 2022

गुजरात टाइटंस की टीम 189 रन का पीछा करने मैदान पर उतरी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा का शून्य के निजी स्कोर पर विकेट गिर गया। जिसके बाद पारी को संभाल रहे शुभमन गिल 35 रन के निजी स्कोर पर देवदत्त पदीक्कल के हाथों रन आउट हुए। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के बीच एक साझेदारी हुई। ये साझेदारी 100 रन से ज्यादा की हुई। जिसने टीम को जीत दिलाई।

हार्दिक पांड्या 27 गेंद में 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर डेविड मिलर का खूब साथ निभाया हैं। वहीं डेविड मिलर ने आईपीएल 2022 की अपनी अभी तक की सबसे बेहतरीन पारी खेली। जिसमें 38 गेंद पर 178 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शमिल है। जिसके बाद एक बार और आईपीएल 2022 में शामिल हुई गुजरात टाइटंस ने साबित किया कि वो मैच फिनिश करनी सबसे कामयाब टीम है।

ALSO READ: 3 साल बाद मिला टीम इंडिया में जगह तो भावुक हुए Dinesh Kartik, कह दी ये दिल छू जाने वाली बात

संजू सैमसन की एक गलती बनी हार की वजह

969491 sanju samson rr

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर्स में 38 रन देकर एक विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3.3 ओवर्स में 40 रन देकर एक विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर्स में 40 रन खर्चे लेकिन विकेट हाथ नहीं लगा। युजवेंद्र चहल ने चार ओवर्स में 32 रन दिए और उन्हें भी एक भी विकेट नहीं मिला। ओबेड मैककॉय ने चार ओवर्स में 40 रन देकर एक विकेट लिया है। संजू सैमसन ने 15 ओवर के बाद विकेट लेने की कोशिस ही नहीं की, तो वहीं अंतिम ओवर तक उनके पास सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा का ही ओवर बचा था, जिसमे 16 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं था।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RR, STATS: मैच में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटन्स, तो संजू सैमसन के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2022: गुजरात के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, संजू सैमसन की टीम के लिए बड़ा झटका

गुजरात के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, संजू सैमसन की टीम के लिए बड़ा झटका

आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार यानी 24 मई को लीग स्टेज में पहले स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस और दूसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स इस साल प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली दुसरे नंबर की टीम है है। यह टीम पहले भी आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। आईपीएल के इस अहम मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद ही परेशानी से जूझती हुई दिखाई दे रही है। इसका बहुत बड़ा कारण है कि टीम का सबसे बड़ा मैच विनर पिछले कुछ मैच से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं।

जॉस बटलर की फॉर्म है काफ़ी डाउन

जोस बटलर
जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में जॉस बटलर ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जॉस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन पिछले कुछ मुकाबले में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से टीम काफी टेंशन में है। जोश बटलर के बिना इस सीजन में राजस्थान राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं दिखाई दी थी।

ALSO READ: इन 5 खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम आईपीएल मैच, अब दोबारा नहीं मिलेगा कभी मौका

पिछले कई मैचों से नहीं निकले रन

BUTTLER IPL 2022

आईपीएल 2022 की पिछली पांच पारियों में जोस बटलर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। उन्होंने पिछली पांच पारियों में मात्र 63 रन ही बनाए। पिछली तीन पारियों में वो 10 के स्कोर को भी पार करने में नाकामयाब रहे।

जानकारी दे दिया जाए कि जोस बटलर ने पिछले कुछ मुकाबलों में भले ही खराब प्रदर्शन किया हो लेकिन ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर अभी सबसे आगे नजर आ रहे हैं। जोस बटलर ने लीग स्टेज के 14 मैचों में तकरीबन 48.38 की औसत और 146.96की स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। जिसमें से 491 वे पहले सात मैचों में बनाते नज़र आए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ते हुए देखे गए।

ALSO READ: क्या दिशा पाटनी और टाइगर श्राफ के बीच नहीं है सबकुछ ठीक? इस अनजान शख्स के साथ स्पॉट हुई अभिनेत्री

RR vs GT, Qualifer 1 IPL 2022: गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोकने के लिए संजू सैमसन चलेंगे धोनी वाली चाल, इन 11 खिलाड़ियों को देंगे आज मौका

गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोकने के लिए संजू सैमसन चलेंगे धोनी वाली चाल, इन 11 खिलाड़ियों को देंगे आज मौका

आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम पर पहला मैच होने वाला है। 24 तारीख को यह मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के विजेता सीधा फाइनल प्रवेश करते हुए नजर आएंगे। जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक मौका और दिया जायेगा।

शानदार फॉर्म में हैं राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी

संजू सैमसन

आपको बता दिया जाए कि ग्रुप स्टेज के अंतिम दो मैच राजस्थान रॉयल्स द्वारा जीते गए थे। टीम की गेंदबाजी बेहद शानदार नजर आई थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीजन का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाज इसी टीम से ताल्लुक रखते हैं। बता दे चहल के पास पर्पल और बटलर के पास ऑरेंज कैप मौजूद है।

बता दे स्टेज ग्रुप में टीम ने 14 मैच खेला था। जिसमें से 9 मैच भी जीतते नजर आए और पांच मैच में हारते नजर आए। टीम के 18 अंक बताए जाते हैं। और तीसरे नंबर की लखनऊ की भी 18 अंक बताए जाते हैं। लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से टीम ने दूसरा स्थान अपने लिए स्थापित कर लिया है।

ALSO READ: Women’s T20 Challenge: हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़की स्मृति मंधाना, कहा अगले मैच में इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स

RAJSTHAN ROYALS PLAYOFF

राजस्थान रॉयल्स: 1. जोस बटलर, 2. यशस्वी जायसवाल, 3. संजू सैमसन (कप्तान और साथ ही विकेटकीपर), 4. रियान पराग, 5. देवदत्त पडिक्कल, 6. शिमरोन हेटमायर, 7. आर अश्विन, 8. ट्रेंट बोल्ट, 9. प्रसिद्ध कृष्णा, 10. युजवेंद्र चहल, 11. ओबेद मैककॉय।

बता दे यदि कोलकाता के ईडन गार्डन में बारिश होती रही तो सुपर ओवर आईपीएल की किसी भी प्लेऑफ मैच के आधार पर परिणाम तय किया जाएगा। यदि खेल नहीं हो पाती है तो सुपर ओवर के आधार पर फाइनल तय होते हुए नज़र आयेगा। यदि मैदानी हालत ठीक रही तो आईपीएल के लीग चरण के सभी टीम की स्थिति विजेता का निर्धारण करती हुई नजर आएगी। मैच रात 9:40 में शुरू होती दिखाई देगी। बता दे क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच ईडन गार्डंस में होने वाला है।

ALSO READ: इन 3 भारतीय गेंदबाजों से डरा हुआ है पाकिस्तान, तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड

IPL 2022, Orange Cap: पर्पल कैप के बाद ऑरेंज कैप पर भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, जॉस बटलर को इस भारतीय बल्लेबाज से खतरा

ORANGE CAP

Delhi Capitals VS Mumbai Indians : Match 69 ( Orange Cap Update) : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 69वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ( MI) ने दिल्ली कैपिटल्स ( DC) को पांच विकेट से 5 गेंद शेष रहते हरा दिया। जिसके बाद दिल्ली की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर रही और प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से टिम डेविड और तिलक वर्मा ने रन बनाए। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों की पोजिशन में बदलाव हुआ है। टिम डेविड ने मात्र 11 गेंद पर 309 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा ने पारी में गिरते विकेट के एक छोर को बचाते हुए 21 रन बनाए हैं।

जॉस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

जोस बटलर
जोस बटलर

आईपीएल 2022 में तीन शतक लगाने वाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर का रुतबा ऑरेंज कैप पर बरकरार है। जॉस बटलर 14 मैच में 48 की औसत के साथ 629 रन बनाकर नंबर एक पर बने हुए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन दो शतक लगाए हैं। जिसके बाद केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं।

केएल राहुल ने 14 मैच में 48 की औसत से 537 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के ही विकेट कीपर खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक ने केकेआर के खिलाफ अपनी 140 रन की नाबाद पारी के बाद तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है।

ALSO READ: IPL 2022, MI vs DC: टिम डेविड का खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हराने के लिए सुबह आया था इस शख्स का मैसेज

Orange Cap : ये हैं टॉप 10 खिलाड़ी

IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP
IPL 2022 UPDATED ORANGE CAP (साभार: CRICBUZZ)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 443 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं आईपीएल के शुरुआती दो मैच मिस करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर 432 रन से पांचवे स्थान पर हैं। शिखर धवन ने 421 रन बनाकर 6वें स्थान पर हैं। ईशान किशन 421 रन के साथ सातवें स्थान पर है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 413 रन के साथ आठवें स्थान पर हैं।

दीपक हुड्डा 406 रन के साथ नौवें और शुभमन गिल 403 रन के साथ 10वे स्थान पर हैं। आईपीएल ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल जॉस बटलर को टक्कर देने की कोशिश करते क्वालीफायर मैच में नजर आएंगे। पिछले कुछ मैच में जॉस बटलर बल्लेबाजी किए बिना जल्दी आउट हो गए है। जोकि केएल राहुल के पक्ष में जा सकता है।

ALSO READ: IPL 2022, Purple Cap: भारतीयों के सामने नहीं टिके करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज, पर्पल कैप पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम