Placeholder canvas

Ind vs Eng: हार के बाद बोले कप्तान जोस बटलर, कहा- ‘हार्दिक पांड्या से नहीं इस खिलाड़ी से हारी पूरी इंग्लैंड टीम’

Ind vs Eng: जोस बटलर

भारत बनाम इंग्लैंड तीन टी20 सीरीज का आगाज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्छा रहा। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में युवा खिलाड़ियों के साथ अंग्रेजी टीम को 50 रन के बड़े अंतर से मात दी। इंग्लैंड टीम के आधे खिलाड़ियों से ज्यादा खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे। इसमें लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर तो गोल्डन डक का शिकार भी हुए।

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने कुल चार विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। लेकिन जोस बटलर ने टीम के स्विंग गेंदबाद को कठिन बताया। जानिए क्या कहा हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने..

भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ दी हालत : जोस बटलर

784115 1

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए पहले टी20 मैच में कैप्टन जॉस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंद पर धारासाई कर दिया। भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर जॉस बटलर अपनी पहली गेंद पर ही गिल्लियां बिखेर जाने से आउट हुए। जिसके बाद मैच प्रेजेंटेशन ने उन्होंने स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार की काफी तारीफ की। जॉस बटलर ने कहा,

“उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाया। हम उस बिंदु से दूर नहीं जा सके। हमने दूसरे हाफ में गेंद के साथ वास्तव में अच्छी वापसी की। शायद बराबर से थोड़ा ऊपर और उन्होंने गेंद को लगातार स्विंग कराया। भुवनेश्वर कुमार इसे किसी भी हालत में स्विंग करा सकते हैं”।

Also Read : Ind vs Eng: W,W,W,W अकेले हार्दिक पांड्या की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में ढाया कहर, मिली 50 रन की बड़ी जीत

टीम में है काफी प्रतिभा : जॉस बटलर

ind vs eng
ind vs eng

इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने स्विंग गेंदबाजी पर काफी बातचीत की है। साथ ही उन्होंने टीम में मौजूद खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है। ऐसा कहा है और काफी तारीफ करते हुए कहा कि वो इसे बड़े मंच कर दिखाना।चाहते हैं। जोस बटलर ने कहा,

” निश्चित रूप से एक टी20 मैच में गेंद जितनी देर तक मुझे याद रहती है, उससे कहीं अधिक समय तक स्विंग हुई। हो सकता है कि हमें स्टैंड में से एक को हिट करने और उस स्विंग को रोकने की जरूरत हो। हम जानते हैं कि लड़कों में प्रतिभा है और हम उन्हें बड़े मंच पर देखना चाहते हैं”

Also Read : IND vs ENG: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

ऐसे 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने 75 से कम गेंदों में लगाए हैं सबसे ज़्यादा शतक, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ भी शामिल

ऐसे 5 बल्लेबाज़ जिन्होंने 75 से कम गेंदों में लगाए हैं सबसे ज़्यादा शतक, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ भी शामिल

क्रिकेट की शुरुआत काफी धीरे हुई थी. धीरे-धीरे क्रिकेट में टेस्ट के अलावा वनडे जैसे फॉर्मेट आया और अब क्रिकेट में टी20 जैसा फॉर्मेट आ चुका है, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. वहीं, क्रिकेट की दुनिया में धीरे-धीरे कुछ ऐसे क्रिकेट आने लगे, जिन्होंने इस खेल को एक अलग ही रफ्तार प्रदान की. पहले वनडे क्रिकेट में 100 का औसत बहुत अच्छा माना जाता था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस बात को झूठ साबित कर दिया और उन्होंने दिखा दिया कि वनडे हो या टी20 औसत 100 से ज़्यादा होना चाहिए. हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा बार 75 से कम गेंदो में शतक लगाया है.

1. एबी डिविलियर्स

Ab de Villiers

पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स(AB DE VILLIERS) ने बैटिंग करने के तरीको को ही बदलकर रख दिया. उन्होंने दिखाया कि कैसे आक्रम खेल खेला जाता है. डिविलियर्स 75 से कम गेंदों में शतक लगाने की लिस्ट में सबसे अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 9 बार 75 से कम गेंदें खेलते हुए शतक लगाया है.

2. जॉस बटलर

JOSS BUTTLER

हालही में इयोन मॉर्गन के बाद इंग्लैंड वाइट बॉल कप्तान बने जॉस बटलर(JOSS BUTTLER) इस मामले में नंबर 2 पर मौजूद हैं. बटलर अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. बटलर ने अब तक वनडे क्रिकेट में 8 बार 75 से कम गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया है. बटलर इस सूची में नंबर एक पर पहुंच सकते हैं, क्योंकि अभी क्रिकेट में पूरी तरह एक्टिव हैं.

3. वीरेंद्र सहवाग

virendra sehwag

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) ने भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के अंदाज़ को ही बदलकर रख दिया था. वनडे क्रिकेट में टी20 खेलने वाले सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 6 बार 75 से कम गेंदों में शतक जड़ा है. सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे.

4. सनथ जयसूर्या

Sanath Jayasuriya

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या(SANATH JAYASURIYA) श्रीलंका ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को लेकर मशहूर थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने कई आक्रमक पारियां खेली हैं. जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 5 बार 75 से कम गेंदों पर शतकीय पारी खेली है.

ALSO READ:IND vs ENG: 3 कारणों के चलते भारतीय टीम को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कटवाया भारत का नाक

5. शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi

पहली ही गेंद से बल्ला धुमाने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट शाहिद अफ्रीदी(SHAHID AFRIDI) एक विस्फोटक बल्लेबाज़ थे. शाहिद अफरीदी अपने बल्ले से ज़्याद गेंद कारगर दिखाई देते थे. अफरीदी ने अपने वनडे करियर में कुल 4 बार 75 से कम गेंदों में शतकीय पारी खेली है.

ALSO READ:36 साल बाद चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ऑरेंज कैप मिलने के बाद भी खुश नहीं हैं जॉस बटलर, इंग्लैंड लौटने से पहले इस खिलाड़ी के लिए फूट-फूट रोया क्रिकेटर

ऑरेंज कैप मिलने के बाद भी खुश नहीं हैं जॉस बटलर, इंग्लैंड लौटने से पहले इस खिलाड़ी के लिए फूट-फूट रोया क्रिकेटर

आईपीएल का 15वें (IPL 2022) संस्करण का अंत हो गया है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) फाइनल तक तो पहुंची लेकिन जीत न सकी. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RAJSTHAN ROYALS AND GUJRAT TITANS) के बीच खेला गया था. इस मैच को राजस्थान ने 7 विकटों से गंवा दिया. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के बल्लेबाज़ और ऑरेंज कैप विजेता जॉस बटलर (ORANGE CAP WINNER JOS BUTTLER) मैच के बाद भावुक होते दिखाई दिए.

इस दिग्गज को याद कर भावुक हुए जॉस बटलर

JOS BUTTLER

जॉस बटलर राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान शेन वॉर्न को याद करते हुए भावुक हो गए. बटलर ने कहा कि

“शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. पहले सीजन में सफलता दिलाने के लिए हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वो आज हमे गर्व के साथ देख रहे हैं.”

शेन वॉर्न पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाज़ी के लिए मशहूर थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज़्यादा विकेट लिए हैं.

जॉस बटलर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

JOS BUTTLER AGAINST DELHI CAPITALS

राजस्थान के स्टार बल्लेबाज़ रहे जॉस बटलर ने इस पूरे सीजन अपने बल्ले से कमाल किया. उन्होंने टीम को कई अहम मैच जितवाने में अपना योगदान दिया. जॉस बटलर ने इस सीजन सबसे ज़्यादा रन बनाकर ओरेंज कैप अपने नाम किया.

जॉस बटलर ने अपनी टीम के लिए 16 मैचों में 51.5 की औसत से 824 रन बनाए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. हालांकि, बटलर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. बटलर को इस आईपीएल प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाज़ा गया.

ALSO READ: आईपीएल में शानदार फॉर्म में होने के बाद भी संजू सैमसन को क्यों नहीं मिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में जगह, वजह आई सामने

राजस्थान ने किया कमाल

Rajsthan Royals

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 16 में से 10 मैच जीते हैं. राजस्थान ने सबसे पहले सीजन साल 2008 आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. बता दें, फाइनल मैच में राजस्थान ने अपने सभी उन खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया था, जो साल 2008 में टीम में मौजूद थे.

ALSO READ: IPL 2022: फाइनल जीतने के बाद भावुक हुई नताशा स्टेनकोविक, 1 लाख 30 हजार लोगों के बीच हार्दिक पांड्या को लगाया गले

IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

कल आईपीएल सीजन 15 का अंतिम मैच खेला गया । कल आईपीएल सीजन 15 का फाइनल राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7 विकेटों से हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

पहले ही सीजन में जीता ट्रॉफी

इस सीजन के शुरुवात से पहले आईपीएल में दो नए टीमों का पदार्पण हुआ था जिसमें से एक गुजरात टाइटन्स की टीम भी थी। सभी लोगों ने मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात को सबसे कमजोर टीमों में से एक मान रही थी मगर गुजरात टाइटन्स ने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतकर सभी को करारा जवाब दिया ।

फाइनल में इन खिलाड़ियों ने जीता अवार्ड

आपको बता दे फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीता । आप भी देखिए फाइनल में अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों का लिस्ट :

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैचः डेविड मिलर

गेम चेंजर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या

सबसे ज्यादा छक्केः यशस्वी जयसवाल

पावर प्लेयर ऑफ द मैचः ट्रेंट बोल्ट

मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या

फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैचः लॉकी फर्गुसन

सबसे ज्यादा चौकेः जोस बटलर

प्लेयर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या

इसके अलावा इनके अलावा पूरे आईपीएल सीजन 15 के अवार्ड भी नवाजा गया ।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल, PSL और BBL में कौन है सबसे बेहतर लीग, IPL जीतने के बाद राशिद खान ने दिया जवाब

जॉस बटलर का रहा दबदबा

जॉस बटलर ने आईपीएल सीजन में कई सारे अवार्ड अपने नाम किया । जॉस बटलर ने इस साल कुल 5 इंडिविजुअल अवार्ड अपने नाम किया ।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजनः उमरान मलिक, 10 लाख रुपये

सिक्सेज ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार जीती)

गेम चेंजर ऑफ द सीजनः जोस बटलर

फेयरप्ले अवॉर्डः गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स

फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजनः लॉकी फर्गुसन, 10 लाख रुपये

फोर्स ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

पर्पल कैपः यजुवेंद्र चहल, 10 लाख रुपये

ऑरेन्ज कैपः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

बेस्ट कैच ऑफ द सीजनः एविन लुइस, 10 लाख रुपये

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

ALSO READ: IPL 2022; GT vs RR: कुमार संगकारा ने फाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद कहा अगर नहीं हुई होती ये गलती तो ट्रॉफी पर होता हमारा कब्जा

IPL 2022; GT VS RR Final: फाइनल मैच में मिली हार के बाद भड़के कप्तान संजू सैमसन, इन्हें माना हार का जिम्मेदार, फैंस से मांगी माफ़ी

फाइनल मैच में मिली हार के बाद भड़के कप्तान संजू सैमसन, इन्हें माना हार का जिम्मेदार, फैंस से मांगी माफ़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच टक्कर हुई, जिसमें गुजरात टाइटंस ने आसानी से मैच अपने पक्ष में जीत कर अपने पहले ही सीजन खिताब अपने नाम कर लिया है। मैच में लीग में अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कप्तान संजू सैमसन का टॉस पर बल्लेबाजी चुनने के फैसले पर लगातार सवाल उठ रहें हैं। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए हैं। जबकि गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद पहले ही 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है।

इस आईपीएल सीजन कैप्टन संजू सैमसन के बल्ले से गेंदबाजों की काफी पिटाई की है। उन्होंने कई मैच में विस्फोटक पारियां खेली हैं। लेकिन कोई भी पारी मैच जिताऊ पारी नहीं रह सकी है। वहीं फाइनल मैच में कैप्टन संजू सैमसन ने मात्र 14 रन की पारी खेली है। मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने इस सीजन को काफी अच्छा सीजन बताया है।

पिछले दो तीन सीजन के बाद ये अच्छा सीजन: Sanju Samson

SANJU SAMSON RAJSTHAN ROYALS CAPTAIN

राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि पिछले दो या तीन सीजन उठाकर देखें तो दर्शको के यानी उनके फैंस के लिए काफी खराब सीजन रहा है। जबकि ये सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान संजू सैमसन ने टीम की खिलाड़ियों की मेहनत की काफी तारीफ की।

संजू सैमसन ने कहा

“यह सीजन वाकई हमारे लिए खास था। पिछले दो-तीन सीज़न सभी प्रशंसकों के लिए, सभी के लिए वास्तव में कठिन समय था। उन्हें कुछ खुशी के पल देने के लिए अच्छा है। वास्तव में मेरी टीम पर गर्व है वो महान युवा, महान वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। आज एक दिन की छुट्टी लेकिन वास्तव में मेरी टीम पर गर्व है। नीलामी से ही हम चाहते थे कि अच्छे गेंदबाज हों, वे आपको टूर्नामेंट जीतें”।

ALSO READ: IPL 2022: “सबने कहा था हमारी टीम अच्छी नहीं है” मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा ने बताया कैसे केएल राहुल ने की फाइनल जीतने में मदद

चार साल बाद एक ही टीम से Purple & Orange Cap विजेता

orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

राजस्थान रॉयल्स का पूरा टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है। पिछले चार साल के बाद आईपीएल के अधिक तीसरी बार सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट एक ही टीम द्वारा किया गया है। 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स, 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने पर्पल और ऑरेंज कैप जीती है। इस साल जॉस बटलर में ऑरेंज कैप और युजवेंद्र चहल में पर्पल कैप अपने नाम की है।

ALSO READ: IPL 2022 FINAL, GT vs RR: हार कर भी करोड़ो उड़ा ले गई राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल जीतने पर जानिए गुजरात को मिले कितने रूपये

IPL 2022 FINAL, RR vs GT, STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी शानदार रही. जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी.

इन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान का एक बल्लेबाज आता रहा और दूसरा जाता रहा. यशस्वी जायसवाल ने 22 तो जॉस बटलर ने 39 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आये लेकिन वो भी सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने. संजू सैमसन के बाद सिर्फ रियान पराग के बल्ले से 15 रन निकले बाकी कोई भी बल्लेबाज 11 रन से ज्यादा नहीं बना सका और संजू सैमसन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी.

मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

rr vs gt

राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मैथ्यू वेड क्रमश: 5 और 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर गुजरात की पारी को संभाला और टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया. कप्तान हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर आउट हुए वहीं शुभमन गिल 45 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे, अंत में बल्लेबाजी के लिए आये डेविड मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली और गुजरात को पहले ही सीजन में विजेता बना दिया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर

129/8 एमआई बनाम आरपीएस 2017 (जीता)

130/9 आरआर बनाम जीटी 2022

143/6 डेक्कन बनाम आरसीबी 2009 (जीता)

148/9 एमआई बनाम सीएसके 2013 (जीता)

149/8 एमआई बनाम सीएसके 2019 (जीता) 

HARDIK PANDYA IPL 2022

2. आईपीएल फाइनल में एक कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

4/16 अनिल कुंबले आरसीबी बनाम डेक्कन 2009

3/17 हार्दिक पांड्या जीटी बनाम आरआर 2022

3. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन

973 वी कोहली (2016)

863 जे बटलर (2022)

848 डी वार्नर (2016)

735 के विलियमसन (2018)

733 सी गेल (2012)

733 एम हसी (2013)

4. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के कप्तान (हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन) टीम इंडिया की कप्तानी किये बिना आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला हो.

RR vs GT
RR vs GT

5. एक आईपीएल सीजन में बतौर फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच

19 एबी डिविलियर्स (2016)

17 रियान पराग (2022)*

15 के पोलार्ड (2017)

14 डी ब्रावो (2013)/डी मिलर (2014)

ALSO READ: IPL 2022 FINAL RR vs GT: संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स का किया कबाड़ा, एक छोटी सी गलती की वजह से गंवा दिया फाइनल जीतने का मौका

6.एक आईपीएल सीजन में एक स्पिनर  द्वारा सर्वाधिक विकेट

27 वाई चहल (2022) *

26 इमरान ताहिर (2019)

26 डब्ल्यू हसरंगा (2022)

24 एस नरेन (2012)

24 हरभजन (2013)

7. आईपीएल फाइनल में 30+ रन और 3+ विकेट

56 और 3/22 यूसुफ पठान आरआर बनाम सीएसके 2008

34 और 3/17 हार्दिक पांड्या जीटी बनाम आरआर 2022

Yuzvendra Chahal

8. युजवेंद्र चहल ने फाइनल मुकाबले में एक विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया.

9. आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस चैम्पियन बनने वाली पहली नई टीम बनी.

10. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में डेब्यू सीजन में ही आईपीएल 2022  कप अपने नाम किया.

ALSO READ; IPL 2022 FINAL, RR vs GT: ‘कुछ तो बात है उसमे जो कागज़ और पेन लेकर मैच जीता देता है’ गुजरात के फाइनल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर छाए आशीष नेहरा

RR VS GT Final: डेविड वार्नर ने की भविष्यवाणी बताया कौन जीतेगा आज आईपीएल और जॉस बटलर के बल्ले से निकलेंगे कितने रन

david warner

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) के 15वे संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। भारत के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम ( Narendra Modi Stadium) में क्लोसिन सेरेमनी के बाद मैच शुरू हो चुका है। इस फाइनल मैच में आईपीएल प्वाइंट टेबल की नंबर एक और दो टीम पहुंची है, गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मैच के लिए मैदान पर है।

फाइनल मैच का मुकाबला क्लोजिंग सेरेमनी के कारण नियत समय से 30 मिनट बाद शुरू हुआ है। लेकिन मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ( David Warner) ने मैच के विषय भविष्यवाणी कर दी है। जिसके बाद अगर ये भविष्यवाणी सही साबित होती है, तब मुकाबले में होम टीम का सपोर्ट करने आय लगभग सवा लाख लोगों को निराशा हाथ लगेगी। जानिए क्या कहा डेविड वार्नर ने…

जॉस बटलर का शतक देखने के लिए हो जाइए तैयार

jos buttler yashasvi jaiswal Twitter

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ( David Warner) भले ही आईपीएल से अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के साथ बाहर हो गए हो, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उनका मानना है कि आज के मैच में एक बार फिर जॉस बटलर ( Jos Buttler) शतक बनायेगे। जिसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की विरोधी टीम की तरफ से राहुल तेवतिया और राशिद खान इस टारगेट को चेस कर लेंगे इस भी कहा है। जिसके बाद उन्होंने फाइनल मैच के लिए दोनों टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

डेविड वॉर्नर ने फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले ट्वीट करके दोनों टीम के विषय में अपनी भविष्यवाणी कर दी है। अपने ट्वीट में डेविड वार्नर ने लिखा

“आज रात के लिए दोनों टीमों को शुभकमानाएं। आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं?? राशिद खान और मैथ्यू वेड। मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि जोस बटलर एक और शतक बनाएगा। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया कप फिर से चेज करेंगे”।

जॉस बटलर ने जड़ा था शतक

1039388 warner

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले क्वाकीफायर मैच में जॉस बटलर ने सीजन का अपना चौथा शतक लगाया था। जिसमें उन्होंने 60 गेंदों पर 176 के स्ट्राइक रेट से 106 नाबाद रन बनाए थे। जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल है।

ALSO READ: IPL FINAL, RR vs GT Toss: टॉस जीत संजू सैमसन ने गुजरात के सामने चली बड़ी चाल, वही हार्दिक पांड्या ने अचानक करायी इस खिलाड़ी की एंट्री

राजस्थान रॉयल्स जीता टॉस

आईपीएल 2022 फाइनल जीतने के लिए संजू सैमसन करेंगे टीम में बड़ा बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करके सभी को चौका दिया। पिछला क्वालीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच इसी मैदान पर खेला गया था। जिसमें राजस्थान ने विषय हासिल की थी। जिसके बाद आज के मैच पहले बल्लेबाजी का निर्णय फैंस के लिए हैरानी वाला था।

ALSO READ: जानिए कहां हैं IPL 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, कोई संभाल रहा अमेरिका क्रिकेट तो कोई अभी भी खेल रहा IPL

RR VS GT IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 फाइनल जीतने के लिए संजू सैमसन करेंगे टीम में बड़ा बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2022 फाइनल जीतने के लिए संजू सैमसन करेंगे टीम में बड़ा बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आज शाम 8:00 से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। इस फाइनल मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) एक बार लीग मैच और पहले क्वालीफायर में भिड़ चुके हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को लीग मैच में 37 रन से और क्वालीफायर में 11 गेंद रहते 7 विकेट से मात दे दी थी। इन दो हार के बाद अब संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स अपने 14 साल बाद खिताबी मैच में एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर नजर आयेगी। जिसके लिए ये प्लेइंग इलेवन फाइनल में जीत के किए उतर सकता है।

जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल देंगे अच्छी शुरुआत

जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए पूरे टूर्नामेंट में जीत का महत्वपूर्ण कारण रहा है। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन टीम के लिए रन बनाए हैं, तो वहीं जॉस बटलर ऑरेंज कैप को लगभग अपने नाम कर चुके हैं। सीजन में चार शतक लगाने वाले जॉस बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर में शानदार शतक जड़ा था।

मिडिल ऑर्डर को करना होगा प्रदर्शन

SANJU SAMSON

टीम को अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन मिडिल ऑर्डर कुछ निराश किया है। अगर आज के मैच राजस्थान रॉयल्स को जीतना है तब मिडिल ऑर्डर को अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। कप्तान संजू सैमसन को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को बढ़ाना होगा। देवदत्त पाडिक्कल और शिमरोन हेतमायर से भी टीम को इस फाइनल मैए अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। वहीं रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग अपने शॉट्स के साथ मैच को बेहेतरीन फिनिश कर सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2008 से लेकर 2022 तक इस टीम ने बनायीं प्लेऑफ में सबसे अधिक बार जगह, देखें पूरी लिस्ट

गेंदबाजी दिलाएगी जीत

रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में काफी अच्छी यूनिट है। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैक्वॉय से भी मैच जिताने वाले विकेट लेने की उम्मीद की जायेगी। पूरी गेंदबाजी यूनिट की परफॉर्मेंस टीम के जीत के काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली है। युजवेंद्र चहल टीम को तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही पर्पल कैप के लिए आगे चल रहें है। आज एक विकेट भी उन्हें पर्पल कैप जीता सकता है।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन :

जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन ( कप्तान & विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, शिमरोन हेतमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैक्वॉय और युजवेंद्र चहल

ALSO READ: IPL में इन 7 टीमों की बदकिस्मती ने नहीं छोड़ा साथ, ट्रॉफी को तरसे कुछ ने नाम बदला कुछ ने छोड़ दिया IPL खेलना

GT vs RR, IPL 2022: ये 4 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं आज गुजरात टाइटन्स का चैम्पियन बनने का सपना

RR vs GT

आखिर 2 महीना बाद आज आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) का अंत होने वाला है। आज आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) का फाइनल गुजरात टाइटन्स (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के बीच खेला जाना वाला है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम के 8 बजे से खेला जाएगा। आज हम इस पोस्ट के जरिए राजस्थान के 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको बताना जा रहे हैं, जो इस बार फाइनल में राजस्थान को बनाएंगे चैंपियन।

सलामी बल्लेबाज दिखायेंगे अपना दम

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस साल जॉस बटलर टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। आज फाइनल में उनके साथ यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल इस साल कई सारे मैच में टीम के लिए अच्छी पारी खेल चूके हैं। आज टीम उनसे फिर एक बार एक अच्छी पारी की उम्मीद करेगी, जिससे टीम विजेता बन पाए। वहीं अगर हम जॉस बटलर की बात करें तो वो इस वक्त इस साल आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए 800+ रन जोड़ दिए हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं।

पिछले मैच में जॉस बटलर ने शानदार शतक के साथ राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था। इसी कारण आज भी दोनो ही बल्लेबाजों से टीम को काफ़ी उम्मीदें रहेगी अच्छी शुरुआत की।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित और कोहली के बिना पहली बार ऐसी होगी Team India की बैटिंग ऑर्डर

ये 2 गेंदबाज बनेंगे गुजरात के लिए खतरा

Ravichandran Ashwin RAJSTHAN ROYALS

इस सीजन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय राजस्थान के दोनों स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को भी जाता है। दोनो ही स्पिन गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में शानदार प्रदर्शन करके कई बार गेम चेंज करने का काम किया हैं।

युजवेंद्र चहल इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं अश्विन ने भी इस साल शानदार इकोनॉमिकल गेंदबाजी की है। आज भी टीम दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम

फाइनल के दिन इस टीम के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम : जॉस बटलर, यशस्वी जैसवाल, देवदत्त पड्डिकल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिध कृष्णा, ओबेड मैकॉय।

ALSO READ: ‘वो 2-3 मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रॉप करता था, जो टीम के लिए सही नहीं होता’: वीरेंद्र सहवाग

IPL 2022, RCB vs RR: जॉस बटलर ने इस शख्स को समर्पित किया अपना चौथा शतक, कहा पिछले 1 हफ्ते में उसने खराब फॉर्म से उबरने में बहुत मदद की

JOS BUTTLER PC RAJSTHAN ROYALS

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फाइनल में 29 मई को आईपीएल प्वाइंट टेबल (IPL POINT TABLES) की नंबर एक और दो टीम खेलेंगी। बीती रात 27 मई को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को अब पहले क्वालीफायर में हराने वाली टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के साथ मैच खेलना है। वहीं आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के साथ इस भिड़त में जॉस बटलर ( Jos Buttler) ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन अपना चौथा शतक लगा दिया। जिसके बाद टीम फाइनल में पहुंची। मैच के बाद जॉस बटलर ( Jos Buttler) ने कहा कि उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फाइनल में पहुंचने का गर्व है।

काफी कम उम्मीद के साथ IPL खेलने आए थे बटलर

BUTTLER IPL 2022

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) रहे जॉस बटलर ने कहा कि

“मैं बहुत कम उम्मीदों के साथ सीज़न में आया था, लेकिन बहुत सारी ऊर्जा और उत्साह के साथ और अब यहां खड़ा होना और इतनी शानदार टीम के साथ सीजन खत्म करना और फाइनल में पहुंचाना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। मेरे पास दो हिस्सों का टूर्नामेंट था। मेरे आस-पास के कुछ करीबी लोगों, कुमार संगकारा और ट्रेवर पेनी के साथ मेरी कुछ बातचीत हुई। मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था, विचलित हो रहा था और मैं इसे दबाने की कोशिश कर रहा था और यह केवल एक हफ्ते पहले तक ही था, धीरे-धीरे ये दबाव कम होता गया और गुजरात के खिलाफ कोलकाता में खेली गई पारी ने मुझे फिर से आत्मविश्वास दिया”।

एक लाख लोगों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित थे जॉस बटलर

जोस बटलर
जोस बटलर

जॉस बटलर ने बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख (100 हजार) दर्शको के सामने खेलने को लेकर वो काफी उत्साहित थे। उन्होंने कहा

“मैं हमेशा खेल खेलने की कोशिश कर रहा हूं, कौन सा खेल है जो मुझे किसी विशेष समय में करने के लिए प्रेरित कर रहा है और मुझे उस विशेष दिन पर किस कौशल का उपयोग करने की कोशिश करनी है। कुछ मैचों में मैंने धीमी शुरुआत दी, काश ऐसा कभी नहीं होता, काश मैं हर समय तेज खेल पाता। कभी-कभी मुझे यह कठिन लगा और हो सकता है कि मेरा एक छोटा संस्करण बड़े शॉट के लिए गया हो और बाहर निकल गया हो,कुमार सांगा ने मुझसे कहा था कि आप जितनी देर तक वहां रहेंगे, किसी समय यह आएगा। मैं आज इतना उत्साहित और 100 हजार लोगों के सामने खेलने का विचार आया, अविश्वसनीय समर्थन, शानदार स्टेडियम और क्रिकेट का शानदार खेल। मैंने आज बस इसका ही आनंद लिया”।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल से बाहर होने के बाद फाफ डू प्लेसिस ने भारत के लिए कही ऐसी बात जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल

RR को पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान शेन वार्न की तारीफ की

SHANE WARNE

जॉस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को 2008 में आईपीएल का पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान शेन वार्न की तारीफ की है। उन्होंने कहा

” दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में जाने और खेलने का मौका मिलना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स के लिए इतने प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले सीज़न में टीम को सफलता दिलाने के लिए, हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे होंगे”।

ALSO READ: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर कुमार संगकारा ने संजू सैमसन और जॉस बटलर को नजरअंदाज कर इन्हें दिया फाइनल में पहुंचने का श्रेय