Placeholder canvas

IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money

कल आईपीएल सीजन 15 का अंतिम मैच खेला गया । कल आईपीएल सीजन 15 का फाइनल राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7 विकेटों से हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

पहले ही सीजन में जीता ट्रॉफी

इस सीजन के शुरुवात से पहले आईपीएल में दो नए टीमों का पदार्पण हुआ था जिसमें से एक गुजरात टाइटन्स की टीम भी थी। सभी लोगों ने मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात को सबसे कमजोर टीमों में से एक मान रही थी मगर गुजरात टाइटन्स ने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतकर सभी को करारा जवाब दिया ।

फाइनल में इन खिलाड़ियों ने जीता अवार्ड

आपको बता दे फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीता । आप भी देखिए फाइनल में अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों का लिस्ट :

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैचः डेविड मिलर

गेम चेंजर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या

सबसे ज्यादा छक्केः यशस्वी जयसवाल

पावर प्लेयर ऑफ द मैचः ट्रेंट बोल्ट

मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या

फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैचः लॉकी फर्गुसन

सबसे ज्यादा चौकेः जोस बटलर

प्लेयर ऑफ द मैचः हार्दिक पांड्या

इसके अलावा इनके अलावा पूरे आईपीएल सीजन 15 के अवार्ड भी नवाजा गया ।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल, PSL और BBL में कौन है सबसे बेहतर लीग, IPL जीतने के बाद राशिद खान ने दिया जवाब

जॉस बटलर का रहा दबदबा

जॉस बटलर ने आईपीएल सीजन में कई सारे अवार्ड अपने नाम किया । जॉस बटलर ने इस साल कुल 5 इंडिविजुअल अवार्ड अपने नाम किया ।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजनः उमरान मलिक, 10 लाख रुपये

सिक्सेज ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार जीती)

गेम चेंजर ऑफ द सीजनः जोस बटलर

फेयरप्ले अवॉर्डः गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स

फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजनः लॉकी फर्गुसन, 10 लाख रुपये

फोर्स ऑफ द सीजनः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

पर्पल कैपः यजुवेंद्र चहल, 10 लाख रुपये

ऑरेन्ज कैपः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

बेस्ट कैच ऑफ द सीजनः एविन लुइस, 10 लाख रुपये

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरः जोस बटलर, 10 लाख रुपये

ALSO READ: IPL 2022; GT vs RR: कुमार संगकारा ने फाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद कहा अगर नहीं हुई होती ये गलती तो ट्रॉफी पर होता हमारा कब्जा