Screenshot 2022 05 30T082028.717

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मैच खेला जा चुका है। गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने अपने पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से मात देकर अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में जीत हासिल करके आईपीएल 2022 के सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। गुजरात टाइटंस (GT) लीग मैच में लगातार प्वाइंट टेबल पर नंबर एक की जगह पर थी। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स लीग मैच में दूसरा स्थान मिला था। गुजरात टाइटंस की जीत के बाद आईपीएल प्राइज मनी जीत ली है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के हाथ भी खाली नहीं रहें हैं। साथ ही टॉप चार टीम को भी पुरस्कार के तौर पर मनी दी जाती है। जानिए किस टीम को मिली कितनी धनराशि…

गुजरात टाइटंस की टीम को मिला 20 करोड़ की प्राइज मनी

IPL 2022 WINNER
IPL 2022 WINNER

गुजरात टाइटंस ने लीग मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर एक का स्थान प्राप्त किया था और अब राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराने के बाद भी आईपीएल के अपने पहले संस्करण में ही खिताब हासिल कर लिया है। वहीं खिताब के साथ साथ प्राइज मनी भी मिली है। जोकि 20 करोड़ की है।

कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2022 का सीजन एक कमबैक सीजन साबित हुआ है। भारतीय टीम में लगभग एक साल के बाद वापसी हुई हैं। साथ ही उन्होंने अपने होम ग्राउंड में ही फाइनल मैच जीतकर ट्राफी और 20 करोड़ की प्राइज मनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जीती है।

राजस्थान रॉयल्स हार के बाद भी हाथ खाली नहीं, फाइनलिस्ट बनकर खत्म किया सफर

rajsthan royals

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2022 सीजन काफी अच्छा गया हैं। टीम गुजरात टाइटंस को एक भी मैच नहीं हरा सकी है। लीग मैच, क्वालीफायर और अब फाइनल में गुजरात टाइटंस से हार के बाद फाइनलिस्ट बनकर अपना सफर खतम किया है। राजस्थान रॉयल्स टॉप टू टीम में पहुंची है और दूसरे स्थान कर प्रतियोगिता को खतम किया है। जिसके बाद फाइनलिस्ट बनने के लिए हार के बाद भी 13 करोड़ का रनर अप प्राइज उनको मिला है।

ALSO READ: IPL 2022: “सबने कहा था हमारी टीम अच्छी नहीं है” मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा ने बताया कैसे केएल राहुल ने की फाइनल जीतने में मदद

RCB और LSG को भी मिले सात – सात करोड़

LSG vs RCB IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग और बीसीसीआई को सबसे अमीर बोर्ड यूं ही नहीं कहा जाता है। टॉप चार टीम में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) को और अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) को सात सात करोड़ की कीमत का प्राइज मनी दिया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग मैच के बाद प्ले ऑफ के लिए तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चौथे स्थान के साथ क्वालीफाई किया था।

ALSO READ: IPL 2022 FINAL, GT vs RR: “अगर वो टीम में नहीं होता तो मै आईपीएल नहीं जीत पाता” हार्दिक पांड्या ने इस शख्स को समर्पित किया IPL ट्रॉफी

Published on May 30, 2022 8:26 am