"सबने कहा था हमारी टीम अच्छी नहीं है" मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा ने बताया कैसे केएल राहुल ने की फाइनल जीतने में मदद
"सबने कहा था हमारी टीम अच्छी नहीं है" मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा ने बताया कैसे केएल राहुल ने की फाइनल जीतने में मदद

आईपीएल(IPL) 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस आईपीएल का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 7 विकटों से अपने नाम कर लिया है.

राजस्थान ने पहले टॉस जीकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. बल्लेबाज़ी के लिए उतरी राजस्थान पूरी इनिंग में संधर्ष करती हुई दिखाई दी. ओपनिंग के लेकर आखिर तक टीम ने अपने आप को संभाल नहीं पाया और 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना पायी. बाद में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 1.5 ओवर पहले ही 7 विकेट से जीत लिया. मैच के बाद टीम के तेज़ गेंदबाज़ और ओपनर रिद्धिमन साहा ने बड़ा बयान दिया है.

जीत के बाद बोले मोहम्मद शमी

medium

शमी ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,

‘हमने टूर्नामेंट का अच्छी तरह से शुरूआत किया, टीम के लिए एक टेंपलेट सेट करने की ज़रूरत थी (टीम के पहले गेम में केएल राहुल को पहली गेंद पर आउट किया). यह आईडिया सिर्फ टीम के लिए एक अच्छी शुरूआत करने का और लाइन और लेंथ पर ध्यान लगाने के लिए था. हम (शमी और साहा) पिछले 20 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और दोनों के बीच एक अच्छी समझ भी है.’

ALSO READ: IPL 2022: “अगर वो नहीं होता तो फाइनल जीतना मुश्किल था” मैथ्यू वेड और राशिद खान ने हार्दिक नहीं इस भारतीय को दिया जीत का पूरा श्रेय

मैच के बाद साहा ने दिया बयान बोले, आज दूसरा फाइनल जीता

Wriddhiman Saha ipl2022 gt 1019x573 1

मैच के बाद बात करते हुए साहा ने कहा,

‘यह मेरा 5वां फाइनल था, जिसमे से मैने दूसरा फाइनल जीता है. मेगा ऑक्शन के बाद किसी ने कहा था कि हमारी टीम अच्छी नहीं है, लेकिन हमने उन्हें गलत साबित किया. पहली ही गेंद पर शमी ने जो आउट किया था, वो बहुत ही ज़बरदस्त था. सबने अपना अपना योगदान दिया और ये टीम का परफॉर्मेंस था.’

ALSO READ: IPL 2022: लॉकी फर्ग्युसन और डेविड मिलर ने इन 2 भारतीयों को दिया गुजरात टाइटंस के आईपीएल विजेता बनने का पूरा पूरा श्रेय

Published on May 30, 2022 8:00 am