IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबले 24 मई से शुरू हो चुके हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी लीग चरण समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 पर रहने वाली टीम को प्लेऑफ में जगह मिली है। इस सीजन गुजरात टाइटंस(GT), राजस्थान रॉयल्स(RR), लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। चारों टीमों की मजबूत दावेदारी है।
सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम के बीच होता था फाइनल मुकाबला

जब 2008 में पहली बार IPL शुरू हुआ था तो उस समय प्लेऑफ मैचों (क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2) की जगह पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल खेला जाता था। इसके बाद पहले सेमीफाइनल और दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला होता था। यह व्यवस्था पारम्परिक थी।
सेमीफाइनल हारने वाली टीमों के बीच थर्ड प्लेस प्लेऑफ
इसके बाद 2010 में लीग फेज के बाद पहला सेमी फाइनल, दूसरा सेमीफाइनल, थर्ड प्लेस प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाने लगा। यहां भी पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होता था। इन दोनों मैचों में हारने वाली टीमों के बीच थर्ड प्लेस प्लेऑफ मैच होता था।2011 से प्लेऑफ के फॉर्मेट में फिर से बदलाव हो गया। पहली बार क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने लगे। क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 में जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाता है। फाइनल जीतने वाली टीम उस सीजन टूर्नामेंट की चैंपियन होती है।
यहाँ देखें पूरी लिस्ट
2008ः राजस्थान रॉयल्स’, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स
2009ः दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेक्कन चार्जर्स’
2010ः मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स’ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2011ः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स’, कोलकाता नाइट राइडर्स
2012ः दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स’, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स
2013ः चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस’, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद
2014ः किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स’, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस
2015ः चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस’, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स
2016ः गुजरात लायंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद’, कोलकाता नाइट राइडर्स
2017ः मुंबई इंडियंस’, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स
2018ः सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स’, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स
2019ः मुंबई इंडियंस’, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद
2020ः मुंबई इंडियंस’, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2021ः दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स’, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स
2022ः गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर