RR vs GT
RR vs GT

आखिर 2 महीना बाद आज आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) का अंत होने वाला है। आज आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022) का फाइनल गुजरात टाइटन्स (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के बीच खेला जाना वाला है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम के 8 बजे से खेला जाएगा। आज हम इस पोस्ट के जरिए राजस्थान के 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको बताना जा रहे हैं, जो इस बार फाइनल में राजस्थान को बनाएंगे चैंपियन।

सलामी बल्लेबाज दिखायेंगे अपना दम

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस साल जॉस बटलर टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। आज फाइनल में उनके साथ यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल इस साल कई सारे मैच में टीम के लिए अच्छी पारी खेल चूके हैं। आज टीम उनसे फिर एक बार एक अच्छी पारी की उम्मीद करेगी, जिससे टीम विजेता बन पाए। वहीं अगर हम जॉस बटलर की बात करें तो वो इस वक्त इस साल आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए 800+ रन जोड़ दिए हैं, जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं।

पिछले मैच में जॉस बटलर ने शानदार शतक के साथ राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था। इसी कारण आज भी दोनो ही बल्लेबाजों से टीम को काफ़ी उम्मीदें रहेगी अच्छी शुरुआत की।

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित और कोहली के बिना पहली बार ऐसी होगी Team India की बैटिंग ऑर्डर

ये 2 गेंदबाज बनेंगे गुजरात के लिए खतरा

Ravichandran Ashwin RAJSTHAN ROYALS

इस सीजन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय राजस्थान के दोनों स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को भी जाता है। दोनो ही स्पिन गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में शानदार प्रदर्शन करके कई बार गेम चेंज करने का काम किया हैं।

युजवेंद्र चहल इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं अश्विन ने भी इस साल शानदार इकोनॉमिकल गेंदबाजी की है। आज भी टीम दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम

फाइनल के दिन इस टीम के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स की टीम : जॉस बटलर, यशस्वी जैसवाल, देवदत्त पड्डिकल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिध कृष्णा, ओबेड मैकॉय।

ALSO READ: ‘वो 2-3 मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रॉप करता था, जो टीम के लिए सही नहीं होता’: वीरेंद्र सहवाग

Published on May 29, 2022 2:40 pm