हार्दिक पांड्या भी उमरान मलिक से कम नहीं, फेंकी अपने करियर की सबसे तेज गेंद, उमरान से थोड़ा ही पीछे रहे गए, देखें वीडियो
हार्दिक पांड्या भी उमरान मलिक से कम नहीं, फेंकी अपने करियर की सबसे तेज गेंद, उमरान से थोड़ा ही पीछे रहे गए, देखें वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अंतिम मैच के बाद अब 3 टी20 मैच की सीरीज शुरू हो चुकी है. अंतिम मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड टीम को पहले टी20 मैच में जबरदस्त हार का मुंह देखना पड़ा है. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 198 रन 8 विकेट के नुकसान कर बनाए हैं।

ind vs eng
ind vs eng

इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम टी20 विस्फोटक बल्लेबाजो से भरी हुई थी, जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 19.3 ओवर्स में ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड टीम 148 रन बना सकी। जिसके बाद भारतीय टीम ने 50 रन से जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले टी20 मैच में किस सारे रिकार्ड्स भी बने. वही कई सारे रिकार्ड्स टूटे. आइये जानते है पहले मैच के स्टेटस के बारे में..

पहले टी20 मैच में बने 9 बड़े रिकार्ड्स

टीम इंडिया

1. भारतीय टीम (ENG vs IND) की ओर से अर्शदीप सिंह ने अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला।

2. भारत के लिए नंबर 3, 4 और 5  पर बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट

194.12 हुड्डा

205.26 सूर्य

154.54 हार्दिक

3. T20I में यह पहली बार हुआ है जब भारत के नंबर 3, 4 और 5 के सभी बल्लेबाजों ने 10 से अधिक गेंदें खेली हैं और एक पारी में 150+ स्ट्राइक रेट रहा है।

4. हार्दिक पांड्या ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

5. इंग्लैंड (ENG vs IND) के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज:

82*सी जॉर्डन

81 ए राशिद

65 एस ब्रॉड

51 जी स्वान

6. नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज के लिए पावरप्ले में सबसे कम स्ट्राइक रेट (जिसने 15+ गेंदों का सामना किया हो)

20.00 मोहम्मद हफीज (15 में से 3*) बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2012

23.52 जे हाउ (17 पर 4*) बनाम ऑस पर्थ 2007

25.00 टी दिलशान (20 रन पर 5*) बनाम न्यूजीलैंड लॉडरहिल 2010

26.66 जे रॉय (15 में से 4*) बनाम इंड साउथेम्प्टन 2022 *

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह-पंत की हुई छुट्टी भारत को मिला नया कप्तान

7. T20s में जोस बटलर बनाम भुवनेश्वर कुमार

67 गेंदें

64 रन

चार बार आउट हुए

SR 95.52

ALSO READ:

8. पहली 4 पारियों में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक टी20 रन

205 – दीपक हुड्डा*

179 – के एल राहुल

150 – सूर्यकुमार यादव 

128 – गौतम गंभीर

9.एक T20I में 50+ रन और 4+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

66* और 4/38 डी ब्रावो बनाम इंड लॉर्ड्स 2009

59 और 4/15 एस वाटसन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 2011

71 और 4/10 मोहम्मद हफीज बनाम जिम हरारे 2011

51 और 4/33 एच पंड्या बनाम इंग्लैंड साउथेम्प्टन 2022

ALSO READ:IND vs ENG T20: इंग्लैंड सीरीज से बाहर होंगे ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा सौंपेंगे पंत की जिम्मेदारी