Ind vs Eng: जोस बटलर

भारत बनाम इंग्लैंड तीन टी20 सीरीज का आगाज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्छा रहा। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में युवा खिलाड़ियों के साथ अंग्रेजी टीम को 50 रन के बड़े अंतर से मात दी। इंग्लैंड टीम के आधे खिलाड़ियों से ज्यादा खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे। इसमें लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर तो गोल्डन डक का शिकार भी हुए।

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने कुल चार विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। लेकिन जोस बटलर ने टीम के स्विंग गेंदबाद को कठिन बताया। जानिए क्या कहा हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने..

भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ दी हालत : जोस बटलर

784115 1

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए पहले टी20 मैच में कैप्टन जॉस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंद पर धारासाई कर दिया। भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर जॉस बटलर अपनी पहली गेंद पर ही गिल्लियां बिखेर जाने से आउट हुए। जिसके बाद मैच प्रेजेंटेशन ने उन्होंने स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार की काफी तारीफ की। जॉस बटलर ने कहा,

“उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाया। हम उस बिंदु से दूर नहीं जा सके। हमने दूसरे हाफ में गेंद के साथ वास्तव में अच्छी वापसी की। शायद बराबर से थोड़ा ऊपर और उन्होंने गेंद को लगातार स्विंग कराया। भुवनेश्वर कुमार इसे किसी भी हालत में स्विंग करा सकते हैं”।

Also Read : Ind vs Eng: W,W,W,W अकेले हार्दिक पांड्या की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में ढाया कहर, मिली 50 रन की बड़ी जीत

टीम में है काफी प्रतिभा : जॉस बटलर

ind vs eng
ind vs eng

इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने स्विंग गेंदबाजी पर काफी बातचीत की है। साथ ही उन्होंने टीम में मौजूद खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है। ऐसा कहा है और काफी तारीफ करते हुए कहा कि वो इसे बड़े मंच कर दिखाना।चाहते हैं। जोस बटलर ने कहा,

” निश्चित रूप से एक टी20 मैच में गेंद जितनी देर तक मुझे याद रहती है, उससे कहीं अधिक समय तक स्विंग हुई। हो सकता है कि हमें स्टैंड में से एक को हिट करने और उस स्विंग को रोकने की जरूरत हो। हम जानते हैं कि लड़कों में प्रतिभा है और हम उन्हें बड़े मंच पर देखना चाहते हैं”

Also Read : IND vs ENG: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

Published on July 8, 2022 10:47 am