Placeholder canvas

ENG vs IRE: टेस्ट मैच के लिए पहले से ही किया गया प्लेइंग 11 का ऐलान, लंबे समय बाद इस दिग्गज की वापसी

IND vs ENG

आज यानि 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा है. आप से बता दे कि यह टेस्ट चार दिवसीय होगा और इसका आयोजन इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ऐशेज की तैयारी के लिए कर रही है. इंग्लैंड ने मैच से पहले अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले सामने आ रहे हैं.

जाॅश टंग का डेब्यू, जाॅनी बेयरस्टो की वापसी

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जाॅश टंग इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं. जाॅश ने 47 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 162 विकेट झटके हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी के वजह से ही जाॅश टंग को इंग्लैंड के टेस्ट इलेवन में जगह मिली है.

वहीं पिछले साल से चोटिल चल रहे जाॅनी बेयरस्टो भी इस टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. जाॅनी बेयरस्टो ने गोल्फ खेलते हुए अपना पैर तुड़वा लिया था. अगर बेयरस्टो यहां बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे तो ऐशेज में अपना जगह मजबूत कर सकते है.

ओली राॅबिन्सन और एंडरसन रहेंगे बाहर

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस टेस्ट में खेलते नही दिखेंगे. एंडरसन के न होने का दो कारण हो सकता है. पहला यह कि वह युवा को मौका देना चाहते हैं और दूसरा कि वह एतिहासिक ऐशेज से पहल चोटिल नही होना चाहते हैं. वही उनके साथी तेज गेंदबाज ओली राॅबिन्सन भी इस प्लेइंग इलेवन में नही दिखेंगे.

आयरलैंड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, जैक क्राउले, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग और जैक लीच.

 इंग्लैंड टीम का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

ALSO READ:Urvashi Rautela को पागलों की तरह डांस करना पड़ा भारी, हो गईं ट्रोल, लोग बोले- अटेंशन लेने के लिए कुछ भी करेगी

ENG vs IND: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, टीम इंडिया से पत्ता कटना तय!

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, टीम इंडिया से पत्ता कटना तय!

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गये अंतिम मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने तीन विकेट ते नुकसान पर 259 रन बना लिए थे. इंग्लैंड की तरफ से क्रीज़ पर टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़ जो रूट(JOE ROOT) और दूसरी तरफ जॉनी बेयरस्टो(JONNY BAIRSTOW) खड़े थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के हार की पटकथा लिख दी.

1. हनुमा विहारी

hanuma vihari

हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) को टेस्ट खिलाड़ी कहा जाता है. हालांकि उन्होंने इंडिया के टेस्ट मैचों में कई अच्छी पारियां भी खेली हैं, लेकिन इस मैच में वो बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 20 रन बनाए और दूसरी पारी में वो सिर्फ 11 रन बनाकर ही पवेलियन की ओर लौट गए. सिर्फ बल्ले से ही नहीं उन्होंने खराब फील्डिंग का भी मुज़ायरा किया. चौथे दिन के खेल में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का कैच छोड़ दिया था. जब उन्होंने बेयरस्टो का कैच छोड़ा तब वो सिर्फ 14 रनों पर थे और अंत में उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिलाई.

2. श्रयेस अय्यर

SHREYAS IYER

श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को लगातार इंडिया में मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वो उन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. इस मैच में भी अय्यर टीम के लिए बेकार साबित हुए. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 34 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर के चलत इस मैच में मयंक अग्रवाल को जगह नहीं दी गई. अय्यर के उपर जो ज़िम्मेदारी थी, वो उस निभाने में बिल्कुल नाकाम रहे.

ALSO READ:IND vs ENG: टीम इंडिया के कोच ने लगायी जमकर लताड़, कहा- हम जीत सकते थे लेकिन…’

3. शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur

टीम के ऑलराउंडर कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) इस मैच में टीम के लिए न तो गेंद से और न ही बल्ले से कुछ खास कर पाए. गेंदबाज़ करते हुए इस मैच में अभी तक उन्होंने सिर्फ एक विकेट हासिल किया है.

दूसरी पारी में अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है. वहीं बल्लेबाज़ी की बात करें तो, उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 5 रन बनाए हैं.

ALSO READ: Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कोहली समेत इन खिलाड़ियों का कटेगा टीम से पत्ता, यह खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान!

IPL 2022, RCB vs PBKS, STATS: मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी फाफ डू प्लेसिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी पंजाब किंग्स

RCB Faf Du Plessis

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. शिखर धवन और जॉनी बैरेस्टो ने टीम को विस्फोटक अंदाज में शुरुआत दिया. उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा.

मैच में हुआ रिकॉर्ड की बारिश

PBKS vs RCB TOSS REPORT

पंजाब किंग्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई. बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखा. ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और अंत में निर्धारित 20 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और पंजाब किंग्स ने ये मैच 54 रन से अपने नाम किया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड पर:

1. IPL 2022 में पंजाब किंग्स का सर्वाधिक टोटल स्कोर

209-9 – आरसीबी (आज रात)

208-5 – आरसीबी

198-5 – एमआई

189-5 – आरआर 1

89-9 – जीटी

2. एक टी-20 मैच में हेजलवुड द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन:

64 बनाम पंजाब किंग्स, आज रात

54 बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021

3. आरसीबी ने टाइमआउट के तुरंत बाद ओवर में 14 विकेट लिए हैं.

PBKS vs RCB TOSS REPORT

4. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सर्वाधिक विकेट:

युजवेंद्र चहल 23

वनिन्दु हसरंगा 23

कगिसो रबाडा 18

कुलदीप यादव 18

5. आईपीएल में आरसीबी ने टाइमआउट (RCB vs PBKS Stats Review) के तुरंत बाद ओवर में 13 विकेट लिए हैं.

6. बेयरस्टो का आईपीएल में सबसे तेज 50 रन:

21 गेंद बनाम आरसीबी, आज रात

28 गेंद बनाम आरसीबी, 2019

28 गेंद बनाम केकेआर, 2019

28 गेंद बनाम पीबीकेएस, 2020 

7. ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

आरएचबी के विकेट – 10

एलएचबी के विकेट – 17

कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु
कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु

8. इस सीजन (IPL 2022) में सबसे ज्यादा 50 रन(RCB vs PBKS Stats Review) के ओपनिंग स्टैंड:

आरसीबी – 7

एमआई – 5

सीएसके और डीसी – 4

एसआरएच – 3

जीटी, केकेआर और पीबीकेएस -2 प्रत्येक

आरआर और एलएसजी – 1

ALSO READ:IPL 2022: हार के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने MI के खिलाड़ियों और स्टाफ को साइन जर्सी भेंट कर जीता दिल

9. पंजाब के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस का आखिरी 7 स्कोर:

54, 96, 87*, 48, 36*, 76, 88, आज रात: 10 (8)

10.पावरप्ले में आरसीबी के विकेट:

अंतिम 4 मैच: 24 ओवर में 3 विकेट

आज रात: 4.5 ओवर में 3

11. सबसे तेज 200 टी20 विकेट:

राशिद खान- 134 मैच

सईद अजमल- 139 मैच

कगिसो रबाडा** – 146 मैच

उमर गुल – 147 मैच

लसिथ मलिंगा – 149 मैच

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs RCB: “पुरानी RCB अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है…” पंजाब से मिले हार के बाद ट्रोल हुई RCB मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

IPL 2022: “मै जॉनी बैरेस्टो की तारीफ़ नहीं कर सकता क्योंकि वो मेरा प्रतिद्वंद्वी है” अपने ही साथी खिलाड़ी के बारे में क्यों लिविंगस्टोन ने कही ये बात

"मै जॉनी बैरेस्टो की तारीफ़ नहीं कर सकता क्योंकि वो मेरा प्रतिद्वंद्वी है" अपने ही साथी खिलाड़ी के बारे में क्यों लिविंगस्टोन ने कही ये बात

मुंबई : पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2022 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 54 रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। पंजाब (PBKS) की ओर से रखे गए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी (RCB) ने 9 विकेट पर 155 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। पंजाब की ओर से रबाडा ने तीन जबकि ऋषि धवन और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले  पंजाब किंग्स (PBKS)  ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 70 जबकि जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 66 रन बनाए। आरसीबी (RCB) की ओर से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

लियाम लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी

liam livingstone

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)  ने कहा,

“मुझे थोड़ी तंगतम दिक्कत हो रही थी, इसलिए मैं रिस्क लिए बिना चला गया और दर्द पर बर्फ रखी। मैं चोट और खराब नहीं करना चाहता था। इसी तरह हम अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं, जॉनी शानदार थे और उन्होंने लय निर्धारित की, तब से फिर हम खेल में आगे थे। यह मेरे लिए एक मौका था कि मैं अंदर जाऊं और सामान्य से थोड़ा अधिक समय तक परिस्थितियों का आकलन करूं। अंत में पहुंचने के लिए एक मंच स्थापित करने से पहले इसे थोड़ा सा खटखटाना अच्छा था। जॉनी ने इसे बाकी बल्लेबाजों के लिए सेट किया और जिस तरह से हमने गेंदबाजी की वह बहुत अच्छी पिच पर असाधारण थी।” 

ALSO READ: IPL 2022: मयंक अग्रवाल ने जीत के बाद बांधे इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के पूल, बताया जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज

किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी को हैं तैयार

Livingstone

लिविंगस्टोन ने आगे कहा,

“मैंने अभी भी सोचा था कि हम बाउंड्री के आकार के साथ 10-15 कम थे और पिच कितनी अच्छी थी, इसका सारा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है। अगर हमें विपक्ष को दबाव में लाने का मौका मिलता है तो सुनिश्चित करें कि हम ऐसा करते हैं, जॉनी ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के खिलाफ ऐसा किया। एक बार जब मैं यहां से चला जाऊंगा तो मैं उनकी (बेयरस्टो) प्रशंसा नहीं करूंगा, मुझ पर विश्वास करो (उनकी घरेलू इंग्लैंड प्रतिद्वंद्विता पर)। यह एक अलग भूमिका रही है, मैं ऊपर और नीचे क्रम में रहा हूं, बस हर खेल में योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं और मेरे लिए सबसे गर्व की बात यह है कि मैं सभी क्षेत्रों में योगदान दे पा रहा हूं। मैं इस समय गेंद को अच्छी तरह देख रहा हूं और अपनी टीम के लिए मैच जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना अच्छा है। मैं जहां भी खेलता हूं, विभिन्न पदों पर बल्लेबाजी करता हूं, मेरे पास कहीं भी बल्लेबाजी करने का कौशल है और यह कुछ ऐसा है जो मुझे वास्तव में अच्छी तरह से स्थापित करता है।”

ALSO READ: माइक हेसन ने युजवेंद्र चहल और वनिंदु हसरंगा की तुलना करते हुए बताया कौन है बेहतर गेंदबाज, जवाब सुनकर नहीं होगा यकीन

IPL 2022, RCB VS PBKS Match Reports: कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हुई चूक

PBKS VS RCB

IPL 2022: Match 60: Royal Challengers Banglore VS Punjab Kings Match Report : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला गया। इस मैच में किंग्स पंजाब ( PBKS) ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। बड़े स्कोर के दबाव में उतरी आरसीबी ने शुरुआत से ही विकेट गंवाना शुरू कर दिया। दूसरी पारी में आरसीबी ने 20 ओवर्स में 155 रन बनाए। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने “करो या मरो” के मैच को 55 रन से जीत लिया।

पंजाब किंग्स ने बनाए 209 रन, बड़े अंतर से मिली जीत

pbks vs rcb

पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए। जोकि 9 विकेट के नुकसान पर बने। टीम के 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन टीम ने आरसीबी को 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स की तरह से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( 21 रन) पांचवे ओवर में आउट हुए। तब तक टीम ने 60 रन बना लिए थे, धवन के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा। जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 29 गेंदों में 227 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली। इस पारी में खिलाड़ी ने चार चौके और सात छक्के लगाए हैं।

साथ ही मिडिल ऑर्डर में एक और शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली। लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 177 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। जिसमें पांच चौके और चार छक्के शमिल हैं। इनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ( 19 रन), भानुका राजपक्षे ( 1 रन), शिखर धवन ( 21 रन), जीतेश शर्मा ( 9 रन), हरप्रीत बरार ( 7 रन), ऋषि धवन ( 7 रन), राहुल चाहर ( 2 रन) पर पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चार ओवर्स में 8.50 की औसत के साथ 34 रन देकर चार विकेट लिए। वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर्स में 3.75 की औसत से मात्र 15 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने दो ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट और शाहबाज अहमद ने चार ओवर्स में 40 रन खर्च करके एक विकेट लिया है।

ALSO READ: “भारतीय क्रिकेटर होते तो इनवर्टर और बैटरी के विज्ञापन में लगे होते” रवीश कुमार ने विराट, धोनी और रोहित शर्मा पर कसा तंज

210 के विशाल लक्ष्य के दबाव में बिखरी RCB टीम

RCB won

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 210 रन के दबाव में लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन खिलाड़ियों के विकेट खो दिए। विराट कोहली 14 गेंद में (20 रन) बनाकर, कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 गेंद में 10 रन बनाकर और महिपाल लोमरोर 16 गेंदों पर (23 रन) बनाकर पांच ओवर्स के अंदर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे रजत पाटीदार 21 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से (26 रन) बनाकर वापस लौट गए। वहीं टीम की आखिरी उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल (35 रन) और दिनेश कार्तिक ( 11 रन) पर वापस लौट गए। इसके अलावा शाहबाज अहमद ( 9 रन), वानिंदु हसरंगा ( 1 रन), हर्षल पटेल ( 11 रन) बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ( 9 रन) और जॉस हेजलवुड ( 7 रन) बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी ने 20 ओवर्स में 155 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए, जिसके बाद मैच 55 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया।

हरप्रीत बरार ने चार ओवर्स में 32 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर्स में 27 रन देकर एक विकेट लिया। कागीसो रबाडा ने चार ओवर्स में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। ऋषि धवन में चार ओवर्स में 36 रन देकर दो विकेट लिए और राहुल चाहर ने भी चार ओवर्स में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ: Shashi Dhiman: IPL में इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का पंजाब किंग्स से क्या है कनेक्शन? हर मैच में लूट रही है महफिल

कप्तान फाफ की गलती बनी हार की वजह

af_du_plessis_and_anuj_rawat

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने आज बेहद ही औसत दर्जे की कप्तानी की, जब पिच स्पिन गेंदबाजों की मदद कर रही थी, उस समय उन्होंने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना जारी रखा. हालाँकि जब तक उन्हें ये बात समझ आती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ से निकल चूका था. फाफ ने आज पिच को पढ़ने में भी गलती की, जिस रणनीति के साथ वो मैदान पर उतरे थे, उस रणनीति के साथ अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते तो शायद उनका फैसला कामयाब साबित होता, लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2022 PBKSvsGT: गुजरात के खिलाफ बदल जाएगी पंजाब की सलामी जोड़ी, अब ये 2 बल्लेबाज करेंगे पारी की शुरुआत

PUNJAB KINGS

आईपीएल 2022 का 16वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 8 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो गुजरात की टीम ने 2 मैच खेल कर दोनों में जीत दर्ज की है.

इसके अलावा पंजाब ने अपने 3 मैचों में 2 जीते हैं और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज़ से इस मैच में जीत दर्ज करना दोनों टीमों के लिए बेहद ज़रूरी होगा कि इस मैच में एक मजबूत शुरुआत हासिल कर सकें. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत करने वाली संभावित सलामी जोड़ी के बारे में.

जॉनी बैयरस्टो और शिखर धवन करेंगे पंजाब के लिए ओपनिंग

jonny bairstow

इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैयरस्टो की वापसी के बाद से पंजाब की टीम को शीर्ष क्रम में एक मजबूती की उम्मीद तो मिली है. जॉनी बैयरस्टो की बल्लेबाज़ी के बारे में बात करें तो वो उस तरह है कि बल्लेबाज़ हैं जिनकी आँख एक बार जम गई तो किसी भी टीम के गेंदबाज़ी लाइन-अप की धज्जियाँ उड़ा सकते हैं.

बैयरस्टो के अलावा उनके साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं सीनियर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन. इस सीज़न में धवन बल्ले के  साथ ठीक-ठाक फ़ॉर्म में नज़र आए हैं. इस लिहाज़ बैयरस्टो और धवन पंजाब के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022 GTvsPBKS: पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हार्दिक पांड्या इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स के लिए बेहद अहम होगा ये मैच

punjab kings 4

पंजाब किंग्स के लिए ये मैच बेहद अहम होने वाला है. अभी तक 3 मैच खेलने के बाद उसे 2 में जीत मिली है तो वहीं 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस मैच की दूसरी टीम गुजरात टाइटंस पर गौर करें तो उसने अभी तक खेले टूर्नामेंट के अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है.

गौरतलब है कि गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप 4 में जगह बनाए हुए हैं तो वहीं पंजाब किंग्स टॉप 4 के बिल्कुल किनारे पांचवें नंबर पर मौजूद है. इस लिहाज़ से टॉप 4 में जगह बनाने के मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए ये मैच बेहद अहम होने वाला है.

ALSO READ:IPL 2022 GTvsPBKS: पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हार्दिक पांड्या इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग XI

IPL 2022 GTvsPBKS: गुजरात और पंजाब, दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग XI में करने होंगे ये बदलाव, जीत के लिए बेहद ज़रूरी

PUNJAB KINGS

आईपीएल 2022 का 16वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार, 8 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो गुजरात की टीम ने 2 मैच खेल कर दोनों में जीत दर्ज की है.

इसके अलावा पंजाब ने अपने 3 मैचों में 2 जीते हैं और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज़ से इस मैच में जीत दर्ज करना दोनों टीमों के लिए बेहद ज़रूरी होगा और दोनों ही अपनी मजबूत प्लेइंग टीम मैदान पर उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि दोनों टीमों को इस मैच में मैदान पर उतरने से पहले क्या बदलाव करने ज़रूरी हैं.

बेहतर नतीजों के लिए शीर्षक्रम में पंजाब को करना होगा ये बदलाव

jonny-bairstow

पंजाब किंग्स में अगर बदलाव की बात करें तो टीम को शीर्षक्रम में श्रीलंका भनुका राजपक्षे को इस मैच में बाहर बिठाते हुए सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैयरस्टो को मौका देना चाहिए. जॉनी बैयरस्टो शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

इसके अलावा पहले टीम के लिए पारी की शुरुआत करते आए कप्तान मयंक अग्रवाल खुद मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए आ सकते हैं. जिसका फ़ायदा टीम को ये होगा कि उनके पास मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी में एक गहराई होगी जिसके सहारे एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है.

गुजरात के लिए गेंदबाज़ी में बेहद ज़रूरी है ये बदलाव

साईं किशोर

गुजरात टाइटंस की टीम पर गौर करें तो बदलाव की ज़रूरत उन्हें भी है. कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट को गेंदबाज़ी लाइन-्अप में बदलाव करते हुए वरुण आरोन की जगह आर साईं किशोर को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए.

लाइन-लेंग्थ और दूसरे छोर सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का साथ देने के लिहाज़ से वरुण आरोन से ज़्यादा बेहतर काम आर साईं किशोर कर सकते हैं. इस लिहाज़ से टीम मैनेजमेंट और कप्तान को उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए.

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ को मिल रही जीत के बाद, कृणाल पांड्या से झगड़े पर दीपक हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-झगड़ा चलता रहेगा

गुजरात को शुभमन गिल से होंगी काफ़ी उम्मीदें

शुभमन गिल

शुभमन गिल के प्रदर्शन और उनकी बल्लेबाज़ी पर बात करें तो बीते सीज़न में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए बल्ले से ज़्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे. लेकिन इस साल आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही वो काफ़ी बेहतरीन फ़ॉर्म मे नज़र आ रहे हैं.

शुभमन गिल की फ़ॉर्म में वापसी गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक अच्छा संकेत है. आने वाले मैचों में अगर गिल की यही फ़ॉर्म बरकरार रहती है गुजरात के लिए प्लेऑफ़ में पहुंचना काफ़ी हद तक आसान हो जाएगा. इस लिहाज़ से आज के मैच में भी फ़ाज़िल्का के इस नौजवान बल्लेबाज़ का प्रदर्शन काफ़ी मायने रखेगा.

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने चहल के कमरे में घुस कर 15वी मंजिल से लटकाया, युजवेंद्र का खुलासा- साथी खिलाड़ियों ने बचाया वरना चली जाती जान

IPL 2022: मैच से पहले PUNJAB KINGS में अचानक हुई सबसे घातक बल्लेबाज की एंट्री, विरोधियो में मची खलबली

मयंक अग्रवाल

IPL 2022 में पंजाब किंग्स की टीम को अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 अप्रैल को खेलना है. इस मैच से पहले अपने पिछले मैच पंजाब की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ़ जीत दर्ज की थी.

इस मैच से पहले पंजाब के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि टीम का एक विश्वस्तरीय विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ वापस लौट आया है जिसके बाद  अब टीम कोलकाता के खिलाफ़ होने वाले अपने अगले मैच से  पहले राहत की साँस  ले सकती है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उसी दिग्गज खिलाड़ी की वापसी के बारे में.

पंजाब के खेमे में वापस जुड़ा ये दिग्गज बल्लेबाज़

जॉनी बैरेस्टो

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के सीनियर विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ जॉनी बैयरस्टो टीम के साथ जुड़ चुके हैं. उनके आने के बाद पंजाब की टीम में अब और मजबूती आ गई है. अभी तक बैयरस्टो इंग्लैंड के वेस्टइंडीज़ दौर के लिए अपनी टीम का हिस्सा थे.

बता दें कि बैयरस्टो जब भी अपने तरीके से बल्लेबाज़ी की फ़ॉर्म में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज़ी लाइन-अप की धज्जियाँ उड़ाने का दम रखते हैं. हालांकि बैयरस्टो, 1 अप्रैल को वानखेड़े में खेले जाने वाले पंजाब किंग्स के दूसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्वारंटीन होने के चलते वो 3 अप्रैल को होने वाले मैच में टीम के साथ जुड़ सकत हैं.

फ़्रेंचाइज़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की फ़ोटो

पंजाब किंग्स की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बैयरस्टो की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी वापसी की ख़बर क्रिकेट फ़ैंस को दी है. इस तस्वीर में एंट्री करते हुए जॉनी के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है. बीते साल वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे.

लेकिन इस साल आईपीएल 2022 के लिए हुई मेगा ऑक्शन में जॉनी बैयरस्टो को पंजाब किंग्स की टीम 6.75 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. गौरतलब है कि उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी लेकिन पंजाब की टीम ने इस रेस में बाज़ी मार ली थी.

ALSO READ:IPL 2022 KKRvsPBKS Match 8: कोलकाता के खिलाफ़ पंजाब किंग्स के टीम में होंगे ये 2 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं मयंक अग्रवाल

IPL में शानदार रहा है रिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बैयरस्टो ने आईपीएल में भी बेहद शानदार बल्लेबाज़ी की है. दुनिया की सबसे महंगी और प्रतिष्ठित टी20 लीग में बैयरस्टो अब तक कुल 28 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1038 रन निकले हैं. इस दौरान उनके नाम एक शतक भी है.

बैयरस्टो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उनके पास ये क्षमता है कि दुनिया की किसी भी विकेट और  किसी भी मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रन बना सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022: केएल राहुल और गौतम गंभीर को नजरअंदाज कर एविन लुईस ने 22 साल के इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय, बताया भविष्य का स्टार

IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों के PUNJAB KINGS में आने से प्रीति जिंटा बनी ख़िताब की सबसे बड़ी दांवेदार

PUNJAB KINGS

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होने वाली है। 27 मार्च को PUNJAB KINGS की टीम अपना मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलेगी। इस मुकाबले के लिए टीम की ऑनर में से एक बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

पिछले साल केएल राहुल की कप्तानी में PUNJAB KINGSकुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि उन्होंने बल्ले से पूरा समर्थन किया था। लेकिन टीम ने रिटेन नही किया। अब मयंक अग्रवाल इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होने वाली है। 27 मार्च को PUNJAB KINGS के साथ लीडरशिप की शुरुआत करेंगे। लेकिन इसी के साथ ये चार खिलाड़ी टीम में हर्ष का कारण है। जानिए कौन खिलाड़ी है…

 शिखर धवन ( Shikhar Dhawan)

शिखर धवन

मयंक अग्रवाल की अगुवाई में शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) PUNJAB KINGS के साथ उनके अंडर में खेलते नजर आएंगे। शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) को 8 करोड़ ओर 25 लाख की कीमत के साथ उन्हें अपनी टीम में लिया है। शिखर धवन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सलामी बल्लेबाजी में केएल राहुल की कमी पूरी करते नजर आयेगी। 2021 में आईपीएल के सीजन में शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) ने कुल 380 रन बनाए है। जिसमें तीन अर्धशतक भी शमिल है।

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

जॉनी बैरेस्टो

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) PUNJAB KINGS के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते है। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को टी20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट कहा जाता है। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पंजाब टीम ने 6 करोड़ 25 लाख के साथ अपने साथ जोड़ा है। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने आईपीएल 2021 सीजन के सात मैच में 248 रन बनाए हैं।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

rabada dhawan

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पंजाब टीम का हिस्सा है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को PUNJAB KINGS ने 9 करोड़ ओर 25 लाख अपने साथ जोड़ा है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पंजाब टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित होंगे। हाल में उन्होंने नेशनल टीम में कमाल का प्रदर्शन किया है। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल में 50 मैच में 76 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

ALSO READ:IPL 2022: DELHI CAPITALS के ओपनर पृथ्वी शॉ हुए यो यो टेस्ट में फेल, क्या अब नहीं खेल पाएंगे आईपीएल? जानिए

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)

संदीप शर्मा

PUNJAB KINGS ने मेगा ऑक्शन में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को अपने साथ जोड़कर कम कीमत में अच्छा खिलाड़ी अपने नाम कर लिया है। संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को पंजाब टीम ने मात्र 50 लाख में अपने नाम किया है। लेकिन वो टीम में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभाने में पूरी तरह से सक्षम है। कप्तान मयंक अग्रवाल उन्हे अपनी प्लेइंग 11 का हिसा जरूर बनायेगे ऐसा माना जा रहा है।

ALSO READ:ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, जसप्रीत बुमराह ने लगायी जबरदस्त छलांग, कोहली और जडेजा का हुआ नुकसान

IPL 2022: जॉनी बैरेस्टो को इस टीम ने 6.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा, इस भूमिका में आयेंगे नजर

JONNY BAIRSTOW

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) भी हिस्सा ले रहे थे. बैरेस्टो ने अपना नाम 1.5 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी JONNY BAIRSTOW

JONNY BAIRSTOW

इंग्लैंड टीम (ENGLAND TEAM) के अनुभवी विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) ने अब तक आईपीएल में 28 मैच खेले हैं. जहाँ पर उन्होंने 41.52 के बेहद शानदार औसत से 1038 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 142.19 का रहा है. इस दौरान वो 3 बार नाबाद लौटे हैं.

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 99 चौके और 46 छक्के लगाए हैं. जॉनी बैरेस्टो ने अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल (IPL) में अपनी अलग छाप छोड़ी है. वहीं बतौर विकेटकीपर भी उनकी भूमिका बेहद अहम नजर आ रही है. जिसके कारण ही कई टीमों ने उनपर दांव खेला.

ALSO READ: IPL 2022: विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने करोड़ो की रकम में खरीदा, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

पंजाब किंग्स की टीम ने जॉनी बैरेस्टो को 6.75 करोड़ देकर खरीदा

Jonny-Bairstow

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) को अब पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 6.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी. जो सलामी बल्लेबाजी भी करते हुए तेजी से रन बना सके.

जिसके कारण ही बैरेस्टो पर इस टीम ने दांव खेला है. पंजाब के अलावा बैरेस्टो के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन पंजाब ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

ALSO READ: NICHOLAS POORAN के लिए अपना सब कुछ लुटाने को तैयार हैदराबाद और पंजाब, इतने करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी अंतिम बाजी