Placeholder canvas

ENG vs IRE: टेस्ट मैच के लिए पहले से ही किया गया प्लेइंग 11 का ऐलान, लंबे समय बाद इस दिग्गज की वापसी

आज यानि 1 जून से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा है. आप से बता दे कि यह टेस्ट चार दिवसीय होगा और इसका आयोजन इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ऐशेज की तैयारी के लिए कर रही है. इंग्लैंड ने मैच से पहले अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले सामने आ रहे हैं.

जाॅश टंग का डेब्यू, जाॅनी बेयरस्टो की वापसी

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जाॅश टंग इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं. जाॅश ने 47 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 162 विकेट झटके हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी के वजह से ही जाॅश टंग को इंग्लैंड के टेस्ट इलेवन में जगह मिली है.

वहीं पिछले साल से चोटिल चल रहे जाॅनी बेयरस्टो भी इस टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. जाॅनी बेयरस्टो ने गोल्फ खेलते हुए अपना पैर तुड़वा लिया था. अगर बेयरस्टो यहां बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे तो ऐशेज में अपना जगह मजबूत कर सकते है.

ओली राॅबिन्सन और एंडरसन रहेंगे बाहर

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस टेस्ट में खेलते नही दिखेंगे. एंडरसन के न होने का दो कारण हो सकता है. पहला यह कि वह युवा को मौका देना चाहते हैं और दूसरा कि वह एतिहासिक ऐशेज से पहल चोटिल नही होना चाहते हैं. वही उनके साथी तेज गेंदबाज ओली राॅबिन्सन भी इस प्लेइंग इलेवन में नही दिखेंगे.

आयरलैंड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, जैक क्राउले, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग और जैक लीच.

 इंग्लैंड टीम का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

ALSO READ:Urvashi Rautela को पागलों की तरह डांस करना पड़ा भारी, हो गईं ट्रोल, लोग बोले- अटेंशन लेने के लिए कुछ भी करेगी