Placeholder canvas

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मुकेश अंबानी को दिया सलाह, इन 3 खिलाड़ियों को छोड़ सभी को करो टीम से बाहर

IPL 2021:  यूएई लीग में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हुई. आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया। हालांकि मुंबई इंडियंस ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 42 रनों से हराकर जीत हासिल की ।

2022 में आईपीएल की मेगा नीलामी होना तय है। इस नीलामी के पहले ही खिलाड़ियों के रिटेन की चर्चाएं जोरो पर हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने मुंबई इंडियंस टीम के तीन खिलाड़ियों के रिटेन को लेकर सलाह दी। उनके मुताबिक मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और इशान किशन को रिटेन करना चाहिए।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा इन 3 खिलाड़ियों

2

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,

‘अगर मझे मुंबई इंडियंस के लिए तीन खिलाड़ी रिटेन करने होंगे तो मैं जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और ईशान शर्मा को रिटेन करूंगा।’

ALSO READ: IPL 2021: आउट होने पर भड़के “कैप्टन कूल”, गुस्से में महेंद्र सिंह धोनी के मुँह से निकले ‘अपशब्द’ देखें वीडियो

हार्दिक पंड्या पर नहीं लगेगी महंगी बोली: वीरेंद्र सहवाग

जब सहवाग से इसका कारण पूछा गया, तो जबाव में उन्होंने कहा मुझे लगता है कि वो युवा खिलाड़ी होने के साथ लंबे रेस के घोड़े हैं और टीम के लिए लंबे संमय तक खेल सकते हैं। वहीं  हार्दिक पांड्या को लेकर वीरेंद्र ने कहा कि, आलराउंडर होने के बावजूद हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं करेंगे तो नीलामी में उतने महंगे भी नहीं जाएंगे। हार्दिक की इंजरी सभी टीमों के लिए एक चिंता का विषय है।

1

उन्होंने आगे कहा कि ईशान किशन ने जैसी पारी हैदराबाद के खिलाफ खेली है वो आने वाले समय में ऐसी कई पारियां खेलेंगे। उन्होंने इसकी वजह उनका टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होना बताया। दरअसल, शुक्रवार को ईशान किशन ने हैदराबाद के खिलाफ 32 बॉल पर, 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

ईशान ने इस दौरान 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस ईशान को वापस रिटेन कर सकती है. इस बार आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमें जुड़ने जा रही हैं, जिससे ये नीलामी ज्यादा मायने रखती है.

ALSO READ:IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट के अपमानजनक व्यवहार से टूट पड़े डेविड वार्नर, हमेशा के लिए छोड़ा टीम का साथ, फैंस के लिए लिखा भावुक मैसेज