Placeholder canvas

IPL 2022: ख़त्म हो रहा पुराना करार, आईपीएल के लाइव प्रसारण के लिए लगेगी बोली, अंबानी भी रेस में

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ी खबर मिल चुकी है। यह लीग इस बार 26 मार्च से शुरू हो रही है, जो 29 मई तक मुंबई और पुणे के कुल 4 मैदानों पर खेली जाएगी। फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियमों में आने की छूट दी गई है।

ipl

साथ ही देश में लोग इसका लाइव प्रसारण भी देखेंगे लेकिन कहा यह अभी तय होना बाकी है। मौजूदा प्रसारणकर्ता डिज्नी स्टार का मौजूदा करार खत्म हो रहा है। बीसीसीआई 2023-27 के लिए IPL मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर जल्द ही जारी करने जा रहा है। इस लीग के शुरुआती 10 सालों तक प्रसारण कर चुके सोनी पिक्चर्स एक बार फिर इसमें बोली लगाने को तैयार है। 

अंबानी भी रेस में आगे

media rights

स्टार इंडिया ने मौजूदा 2018-22 (5 सीजन) के लिए 16,347.5 करोड़ रुपये में IPL के मीडिया अधिकार खरीदे थे। हालांकि, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया (SPNI), जिसने 8,200 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद 10 वर्षों (सीजन 1 से 10 तक) के मीडिया अधिकारों का आयोजन किया, वह उस अधिकार को वापस पाने के लिए उत्सुक है।

ALSO READ:IPL 2022: दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें, CSK और Mumbai Indians नहीं है एक ग्रुप में, जानिए आईपीएल 2022 का शेडयूल

इस बार Amazon भी रेस में

ipl 2

हालांकि, उनके लिए सफलता की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि कई अन्य नाम भी मैदान में हैं। डिज्नी के अलावा, रिलायंस-वायाकॉम18 और एमेजॉन जैसे अन्य बड़े खिलाड़ी रेस में शामिल हैं और मीडिया के अधिकारों को हथियाने के लिए हम सबको एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

खबर के अनुसार, 2023 से 2027 के बीच के IPL प्रसारण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये तक खर्च किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि मीडिया राइट्स अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिल सकता है। 

ALSO READ:IPL 2022 : PUNJAB KINGS ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना नया कप्तान, पहली बार आईपीएल ख़िताब जीत रचेगा इतिहास

हो गया ऐलान इस तारीख को को खेला जायेगा IPL 2022, जानिए पूरी डिटेल्स

328566.6

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) हाल में ही पूरा हुआ है. बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को सभी फ्रेंचाइजियो ने मजबूत टीम बना ली है. अब फैंस को आईपीएल 2022 के शुरू होने का इंतजार है. अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज किस दिन से होगा, इसकी रिपोर्टस आ रही है. इसके साथ ही कहाँ पर ये सीजन खेला जाएगा, ये भी साफ हो रहा है.

इस दिन से होगा IPL 2022 का होगा आगाज

IPL 2022

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के बाद अब सभी 10 टीमें सीजन का इंतजार कर रही है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. जिसके कारण ही इस बार मैचों की संख्या बढ़ गई है. लेकिन फैंस को इंतजार है कि कब इस सीजन की शुरूआत होगी. अब इस सीजन की शुरूआत 26 और 27 मार्च से शुरू होना है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

लेकिन मार्च के अंत में टूर्नामेंट की शुरूआत तय मानी जा रही है. सभी मुकाबले मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेले जाने हैं. लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जायेंगे. जबकि अहमदाबाद में प्लेऑफ के सभी मैच खेले जाने वाले हैं. इस दौरान कुछ फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दिया जा सकता है. हालांकि इस पर अभी बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ साफ नहीं किया है.

सभी स्टेडियम में किया जा रहा है तैयार

IPL 2022

मुंबई में खेले जाने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े (Wankhede Stadium), ब्रेबोर्न (Braboure Stadium), डॉ डीवाई पाटिल और रिलायंस जियो स्टेडियम (Reliance Jio Stadium) में खेले जाने की संभावना है. इसके साथ ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पुणे के 2 स्टेडियम में खेले जा सकते हैं. इन सभी 6 स्टेडियमों में अभी तैयारी शुरू होने वाली है. BCCI फरवरी के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है. जिससे फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा, हालांकि इसका फाइनल मई के अंत में हो सकता है.

ALSO READ:IPL 2022: अनसोल्ड होने के बाद सुरेश रैना का वीडियो हुआ वायरल, BCCI से की ये अंतिम अपील

IPL 2022: इन 2 टीमों ने जल्दबाजी में की है कप्तान का एलान, बीच सीजन में ही बदलने होंगे कप्तान

IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को हुआ था. जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजियो ने एक मजबूत टीम बना ली है. इस दौरान 7 टीमों के पास नीलामी से पहले कप्तान था. जबकि नीलामी के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को अपना कप्तान बनाया है.

वहीं पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) को अभी भी कप्तान की तलाश है. लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो बाद सीजन के बीच में बड़ा बदलाव कर सकती है. ऐसी ही 2 टीमें हैं जो बीच सीजन नए कप्तानों की तलाश करती हुई नजर आ सकती है.

IPL 2022 में ये 2 टीमें बीच सीजन बदल सकती है अपना कप्तान

1. गुजरात टाइटंस

Hardik-Pandya

इस सीजन फैंस को 2 नई टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट और गुजरात टाइटंस की टीम होने वाली है. लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए केएल राहुल (KL RAHUL) को अपना कप्तान बनाया है. वहीं गुजरात ने तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) का अपना कप्तान नियुक्त किया है.

आपको बता दें कि हार्दिक पांडया ने अब तक किसी भी स्तर पर कप्तानी नहीं की है. ऐसे में से फैसला टीम पर भारी भी पड़ सकता है. वहीं पांडया की फिटनेस भी लंबे समय से खराब चल रही है. ऐसे में अगर उनकी चोट उबर गई तो टीम को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ेगी. जिसके लिए टीम एक और युवा नाम शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) के तरफ देख सकती है.

Read more

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में चारू शर्मा ने कर दी थी बड़ी गलती, दिल्ली कैपिटल्स को दिया मुंबई का खरीदा हुआ प्लेयर, देखें वीडियो

CHARU SHARMA IN MEGA AUCTION

आईपीएल 2022 (IPL 2022)  का मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को आय़ोजित कराया गया था. जहाँ पर ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स के साथ अनहोनी हुई, जिसके कारण चारू शर्मा (CHARU SHARMA) को उनकी जगह मेगा ऑक्शन का ऑक्शनर बनना पड़ा. वहाँ पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी दे दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

MEGA AUCTION में चारू शर्मा की गलती का वीडियो हुआ वायरल

IPL 2022

बैंगलोर में मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) चल रहा था, जहाँ पर ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स बेहोश होकर गिर पड़े. ऐसे में अचानक बीसीसीआई (BCCI) को उनका विकल्प खोजना पड़ा. ऐसे में बीसीसीआई ने चारू शर्मा (CHARU SHARMA) को उनके विकल्प के रूप में बुलाया. जहाँ पर उन्होंने आकर फौरन स्तिथि को संभाला. ऐसे में उनसे एक बड़ी गलती हो गई. दरअसल बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (KHALEEL AHMED) के लिए बोली लगाई जा रही थी.

उस समय मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) ने 5.25 करोड़ की बोली लगाई. जिसके जवाब में पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 5.50 करोड़ की बोली जरूर लगाई लेकिन बाद में सिर हिलाकर समय मांग लिया. उस समय चारू शर्मा से गलती हुई और उन्होंने 5.25 करोड़ में ही दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को खलील अहमद को दे दिया. जिसपर किसी ने सवाल भी खड़ा नहीं किया.

यहाँ पर देखें वीडियो

https://twitter.com/addicric/status/1493204701881323526?s=20&t=CZLvSAkUUiZA0ULzCjarvw

मजबूत नजर आ रही हैं सभी टीमें

IPL AUCTION 2022

बात अगर मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) की करें तो कई बड़े फैसले देखने को मिले. मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ की रकम देकर ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को खरीदा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने भी 14 करोड़ की रकम देकर दीपक चाहर को अपने साथ जोड़ा. वहीं सुरेश रैना (SURESH RAINA) जैसे दिग्गज पर किसी भी टीम ने बोली नही लगाई. जिससे फैंस चकित और नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीद कर कोलकाता की टीम ने उन्हें अपना नया कप्तान बनाया है.

ALSO READ:IPL 2022: मंंयक अग्रवाल नहीं इस खिलाड़ी को PUNJAB KINGS बनाएगी कप्तान, भारतीय टीम का भी कर चुका है नेतृत्व

IPL FACT: नीलामी में भले करोड़ो की बोली लगे लेकिन नहीं मिलती पूरी रकम, जानें क्या है वजह

IPL 2022 auction

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2022 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी पूरी हो चुकी है। इस मेगा ऑक्शन में बहुत से खिलाड़ी पर करोडों रुपये की बोली लगाई गई। बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को दुनियाभर के क्रिकेटर्स पर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने ताबड़तोड़ बोलियां लगाई। इस साल कई खिलाड़ियों को ऊंची ऊंची रकम पर खरीदा गया है, तो कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी ही नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए।

खिलाड़ी नही ले जा पाते पूरी रकम

IPL auction

IPL नीलामी में करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ियों को आखिर कितने पैसे में खरीदा जाता है यह सब खबरों में पढ़ लेते हैं लेकिन क्या जितने अमाउंट पर वह ऑक्शन में बिकते हैं उन्हें उतने ही पैसे दिए जाते हैं, यह ज्यादा लोग नही जानते होंगे। हम आपको इसका जवाब बताते हैं। 

दरअसल, IPL नीलामी के दौरान जिस बोली पे खिलाड़ियों को खरीदा जाता है, उतने पैसे खिलाड़ी को नही मिलते। असल में असली रकम में फर्क होता है। किसी भी खिलाड़ी जिस रकम में खरीदा जाता है उतनी रकम अदा नहीं की जाती है। इसकी असली वजह है इनकम टैक्स। 

ALSO READ:IPL 2022: 9 साल इंतेजार के बाद S. Sreesanth का नीलामी में आया नाम, जानिए किस टीम ने लगायी बोली या रहे अनसोल्ड

करना होता है टैक्स का भुगतान 

ipl 9

भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो नीलामी में बिकने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी में से दस प्रतिशत टीडीएस काटा जाता है। इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक टीम खिलाड़ियों को पैसे देने से पहले टीडीएस काटती है। भारतीय खिलाड़ियों से कुल बोली राशि का 10% टीडीएस लिया जाता है। इसके बाद प्लेयर्स को आईटीआर फाइल करना होता है। टीडीएस के बाद, खिलाड़ियों को शुद्ध आय के आधार पर कर का भुगतान करना पड़ता है।

वही, भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों में केवल इतना अंतर है कि विदेशी खिलाड़ियों को राशि पर 20% टीडीएस देना होता है। टीडीएस की कटौती के बाद, वे राशि को अपने घर यानी देश ले जाते हैं। साथ ही, एक खिलाड़ी कितनी राशि घर ले जाता है, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। 

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS टीम को मिला कप्तान, ये खिलाड़ी पहली बार दिला सकता है प्रीति जिंटा को ट्रॉफी !

IPL 2022: पहली बार अनसोल्ड रहे कई खिलाड़ियों पर दुबारा नाम बोला गया, सुरेश रैना का नाम दुबारा क्यों नहीं लाया गया, ये रही वजह

IPL 10

IPL मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है और सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी अपनी टीम तैयार कर ली है। इस बीच धुरंधर बल्लेबाज Suresh Raina के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा जब इस खिलाड़ी को IPL के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। इसके साथ ही माना जा रहा है कि कभी मिस्टर IPL कहे जाने वाले रैना का IPL करियर भी खत्म हो गया है। 

पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे Suresh Raina को टीम ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद से धोनी और रैना की जोड़ी टूटने की बातें कही जाने लगी थीं। हालांकि, माना जा रहा था कि CSK रैना को खरीदने के लिए दांव लगा सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

एक वक्त रैना फ्रेंचाइजी के भविष्य के कप्तान माने जाते थे। कहा जाता था कि अगर धोनी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेते हैं तो उनके उत्तराधिकारी सुरेश रैना ही होंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होते नहीं दिख रहा है।

दूसरे राउंड में क्यों नही आया नाम

raina

जब पहली बार ऑक्शन में Suresh Raina का नाम आया तो वो अनसोल्ड थे। अब दुबारा किसी अनसोल्ड प्लेयर को अगर नीलामी में आना होता है तो टीमों की तरफ से प्लेयर के लिए एप्लीकेशन देनी होती है। अगर कोई टीम उस खिलाड़ी को लेना चाहती है तो वो आगे यह प्रोसेस उस प्लेयर के लिए करती है। लेकिन ऐसा Suresh Raina के लिए नही हुआ जिसका मतलब साफ है कि कोई टीम उन्हे खरीदना नही चाहती थी। 

ALSO READ:IPL 2022: PUNJAB KINGS टीम को मिला कप्तान, ये खिलाड़ी पहली बार दिला सकता है प्रीति जिंटा को ट्रॉफी !

सुरेश रैना के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.73 के स्ट्राइकरेट से 5528 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है। वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा उनकी चुस्त दुरुस्त फील्डिंग की वजह से उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिना जाता रहा है।

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में नहीं बिके S. Sreesanth, फिर भी खेलेंगे श्रीसंत अब इस टीम ने दिया मौका

IPL 2022: भारत के तेज गेंदबाज UMESH YADAV की इस आईपीएल टीम ने बचाई लाज, दूसरी बार में खरीद टीम में किया शामिल

UMESH YADAV

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (UMESH YADAV) भी हिस्सा ले रहे थे. चहल ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं UMESH YADAV

UMESH YADAV

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (UMESH YADAV) ने अब तक IPL में 121 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.08 के औसत से 119 विकेट अपने नाम किया है. इस बीच उमेश की इकॉनमी रेट 8.51 की रही है. वहीं उनका स्टॉइक रेट 21.19 का रहा है. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.

उमेश मौका आने पर निचले क्रम में बड़े शॉट खेल सकते हैं. पॉवरप्ले में वो विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. इसके साथ ही वो बीच के ओवरों में भी विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. इसी वजह से इस गेंदबाज पर कई टीमों ने बोली लगाई. इस गेंदबाज के पास गति है जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है.

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली का मास्टर प्लान मात्र 2 करोड़ में खरीद डाले विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज

उमेश यादव पर कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने लगाई बोली

UMESH YADAV

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (UMESH YADAV) को पहले किसी भी टीम ने अपने साथ जोड़ने का प्रयास नहीं किया. 2 करोड़ के बेस प्राइज में अपना नाम देकर वो अनसोल्ड रह गए थे. उनमें पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है. लेकिन उसके बाद भी उनपर किसी फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ भी खर्च नहीं किया था. कई टीमें अब युवा खिलाड़ियो पर पैसे लगाती हुई नजर आ रही है. लेकिन बाद में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 2 करोड़ की रकम देकर खरीदा.

ALSO READ:IPL 2022: मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर को दूसरी बार में मिला खरीददार, कोलकाता टीम का बने हिस्सा

IPL 2022: विराट कोहली का मास्टर प्लान मात्र 2 करोड़ में खरीद डाले विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज

विराट कोहली

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर डेविड विली (DAVID WILLEY) भी हिस्सा ले रहे थे. विली ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं DAVID WILLEY

DAVID WILLEY

इंग्लैंड टीम (ENGLAND TEAM) के तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर डेविड विली (DAVID WILLEY) ने अब तक आईपीएल (IPL) में मात्र 3 मैच खेला है. जिसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई है, जबकि गेंद के साथ उन्होंने 2 विकेट लिया है. वहीं इंग्लैंड के लिए उन्होंने 32 टी20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 132.85 के स्टॉइक रेट से रन बनाए हैं.

वहीं गेंद के साथ उन्होंने 22.47 के औसत से 38 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.99 का रहा है. बेन स्टोक्स (BEN STOKES) इस सीजन में नहीं खेलेंगे और ऊपर से 2 नई टीमें भी इस सीजन में खेलती हुई नजर आयेंगी. ऐसे में इस खिलाड़ी पर टीमें बड़ा दांव लगाती हुई नजर आई. इस खिलाड़ी के लिए ये सीजन बेहद अहम साबित हो सकता है.

डेविड विली पर नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

DAVID WILLEY

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर डेविड विली (DAVID WILLEY) को पहले कोई भी खरीददार नहीं मिला था. पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में पहले उनपर किसी भी टीम ने दांव ना खेलने का अहम फैसला किया था. जिसके कारण इस खिलाड़ी पर बोली लगाने से सभी 10 टीमों ने इनकार कर दिया था. भारत में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. लेकिन बाद में बैंगलोर की टीम ने उन्हें 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

IPL 2022: मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर को दूसरी बार में मिला खरीददार, कोलकाता टीम का बने हिस्सा

MOHAMMAD NABI

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर अफगानिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर मोहम्मद नबी (MOHAMMAD NABI) भी हिस्सा ले रहे थे. नबी ने अपना नाम 1 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी MOHAMMAD NABI

MOHAMMAD NABI

अफगानिस्तान टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर मोहम्मद नबी (MOHAMMAD NABI) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 17 मैच खेले हैं. जहाँ पर उन्होंने 15 के औसत से 180 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 151.26 के स्ट्रॉइक रेट से रन बनाए हैं. इस दौरान वो फिनिशर की भूमिका में नजर आए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 31.38 औसत से 13 विकेट अपने नाम किया है.

इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.14 का रहा है. वहीं इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 26.38 का रहा है. जहाँ पर 11 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. नबी ने हाल के समय में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही सबकी नजरें उनपर टिकी हुई हैं. इसी वजह से उन पर कई टीमों ने दांव खेलने का प्रयास किया.

ALSO READ: IPL 2022: खत्म हुआ टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का करियर, आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर को दूसरी बार में मिला खरीददार

MOHAMMAD NABI

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर मोहम्मद नबी (MOHAMMAD NABI) को पहले किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. वहीं वो 2 करोड़ का बेस प्राइज लेकर अनसोल्ड रहे थे.

कई टीमों को एक दिग्गज और अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी. जो मध्यक्रम में खेलने के अलावा ऑफ स्पिन भी कर सके. जिसके कारण ही पहले नबी के साथ हर टीम जुड़ना चाहती थी. लेकिन अब उनपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. लेकिन बाद में उन्हें 1 करोड़ में कोलकाता ने खरीद लिया.

ALSO READ: IPL 2022: रसी वन डर डुसेन पर मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने लगाई बोली, इस रकम में बिके

IPL 2022: रसी वन डर डुसेन पर मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने लगाई बोली, इस रकम में बिके

RASSIE VAN DER DUSSEN

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज रसी वन डर डुसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) भी हिस्सा ले रहे थे. डुसेन ने अपना नाम 1 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो इससे पहले आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नहीं नजर आए हैं. लेकिन इस बार मौजूदा फॉर्म के कारण वो खेलते हुए नजर आयेंगे.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी RASSIE VAN DER DUSSEN

rassie

 

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज रसी वन डर डुसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) ने अब तक आईपीएल (IPL) भी नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए 34 टी20 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 38.88 के शानदार औसत से 933 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 130.86 का रहा है. जहाँ पर उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाया है.

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रनों का रहा है. डुसेन 7 बार नाबाद लौटे हैं. उन्होंने 55 चौके और 40 छ्क्के भी लगाए हैं. हाल के समय में इस खिलाड़ी का कद और ज्यादा बढ़ गया है. टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) में उनका प्रदर्शन देखकर अब कई टीमों नें उन्हें अपने साथ जोड़ने को प्रयास किया था.

ALSO READ:IPL 2022: नाथन कुल्टर नाइल जैसे घातक गेंदबाज को इस टीम ने मात्र 2 करोड़ में किया टीम में शामिल

रसी वन डर डुसेन पर मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने लगाई बोली

RASSIE VAN DER DUSSEN

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में मध्यक्रम के बल्लेबाज रसी वन डर डुसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) को पहले कोई भी खरीददार नहीं मिला था. पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बहुत अच्छा रहा था. ऐसे में उनपर किसी भी टीम ने दांव ना खेलने का चौकाने वाला फैसला किया था. लेकिन बाद में उनपर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बोली लगाई और बेस प्राइज यानि 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया. अब वो आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जो बेहद रोमांचक होने वाला है.

ALSO READ: IPL 2022: नीलामी के बाद PUNJAB KINGS के पास आये सबसे ज्यादा धाकड़ खिलाड़ी, ऐसी है प्रीति जिंटा की टीम