Placeholder canvas

IPL 2022: रसी वन डर डुसेन पर मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने लगाई बोली, इस रकम में बिके

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज रसी वन डर डुसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) भी हिस्सा ले रहे थे. डुसेन ने अपना नाम 1 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो इससे पहले आईपीएल (IPL) में खेलते हुए नहीं नजर आए हैं. लेकिन इस बार मौजूदा फॉर्म के कारण वो खेलते हुए नजर आयेंगे.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी RASSIE VAN DER DUSSEN

rassie

 

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज रसी वन डर डुसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) ने अब तक आईपीएल (IPL) भी नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए 34 टी20 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 38.88 के शानदार औसत से 933 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 130.86 का रहा है. जहाँ पर उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाया है.

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रनों का रहा है. डुसेन 7 बार नाबाद लौटे हैं. उन्होंने 55 चौके और 40 छ्क्के भी लगाए हैं. हाल के समय में इस खिलाड़ी का कद और ज्यादा बढ़ गया है. टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) में उनका प्रदर्शन देखकर अब कई टीमों नें उन्हें अपने साथ जोड़ने को प्रयास किया था.

ALSO READ:IPL 2022: नाथन कुल्टर नाइल जैसे घातक गेंदबाज को इस टीम ने मात्र 2 करोड़ में किया टीम में शामिल

रसी वन डर डुसेन पर मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने लगाई बोली

RASSIE VAN DER DUSSEN

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में मध्यक्रम के बल्लेबाज रसी वन डर डुसेन (RASSIE VAN DER DUSSEN) को पहले कोई भी खरीददार नहीं मिला था. पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बहुत अच्छा रहा था. ऐसे में उनपर किसी भी टीम ने दांव ना खेलने का चौकाने वाला फैसला किया था. लेकिन बाद में उनपर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बोली लगाई और बेस प्राइज यानि 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया. अब वो आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जो बेहद रोमांचक होने वाला है.

ALSO READ: IPL 2022: नीलामी के बाद PUNJAB KINGS के पास आये सबसे ज्यादा धाकड़ खिलाड़ी, ऐसी है प्रीति जिंटा की टीम