RCB Faf Du Plessis

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. शिखर धवन और जॉनी बैरेस्टो ने टीम को विस्फोटक अंदाज में शुरुआत दिया. उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा.

मैच में हुआ रिकॉर्ड की बारिश

PBKS vs RCB TOSS REPORT

पंजाब किंग्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई. बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखा. ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और अंत में निर्धारित 20 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और पंजाब किंग्स ने ये मैच 54 रन से अपने नाम किया.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड पर:

1. IPL 2022 में पंजाब किंग्स का सर्वाधिक टोटल स्कोर

209-9 – आरसीबी (आज रात)

208-5 – आरसीबी

198-5 – एमआई

189-5 – आरआर 1

89-9 – जीटी

2. एक टी-20 मैच में हेजलवुड द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन:

64 बनाम पंजाब किंग्स, आज रात

54 बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021

3. आरसीबी ने टाइमआउट के तुरंत बाद ओवर में 14 विकेट लिए हैं.

PBKS vs RCB TOSS REPORT

4. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सर्वाधिक विकेट:

युजवेंद्र चहल 23

वनिन्दु हसरंगा 23

कगिसो रबाडा 18

कुलदीप यादव 18

5. आईपीएल में आरसीबी ने टाइमआउट (RCB vs PBKS Stats Review) के तुरंत बाद ओवर में 13 विकेट लिए हैं.

6. बेयरस्टो का आईपीएल में सबसे तेज 50 रन:

21 गेंद बनाम आरसीबी, आज रात

28 गेंद बनाम आरसीबी, 2019

28 गेंद बनाम केकेआर, 2019

28 गेंद बनाम पीबीकेएस, 2020 

7. ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

आरएचबी के विकेट – 10

एलएचबी के विकेट – 17

कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु
कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक छोटी सी गलती की वजह से RCB ने आज गंवा दिया प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानिए कहां हु

8. इस सीजन (IPL 2022) में सबसे ज्यादा 50 रन(RCB vs PBKS Stats Review) के ओपनिंग स्टैंड:

आरसीबी – 7

एमआई – 5

सीएसके और डीसी – 4

एसआरएच – 3

जीटी, केकेआर और पीबीकेएस -2 प्रत्येक

आरआर और एलएसजी – 1

ALSO READ:IPL 2022: हार के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने MI के खिलाड़ियों और स्टाफ को साइन जर्सी भेंट कर जीता दिल

9. पंजाब के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस का आखिरी 7 स्कोर:

54, 96, 87*, 48, 36*, 76, 88, आज रात: 10 (8)

10.पावरप्ले में आरसीबी के विकेट:

अंतिम 4 मैच: 24 ओवर में 3 विकेट

आज रात: 4.5 ओवर में 3

11. सबसे तेज 200 टी20 विकेट:

राशिद खान- 134 मैच

सईद अजमल- 139 मैच

कगिसो रबाडा** – 146 मैच

उमर गुल – 147 मैच

लसिथ मलिंगा – 149 मैच

ALSO READ: IPL 2022, PBKS vs RCB: “पुरानी RCB अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है…” पंजाब से मिले हार के बाद ट्रोल हुई RCB मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

Published on May 14, 2022 10:29 am