Placeholder canvas

पूरे IPL में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर हुआ फ्लॉप, तो घर पहुंचते लगा दिया आरोप, कहा- भारत में मुझे किसी ने श्राप दे दिया

Delhi Capitals IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में विश्वभर के बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल होते हैं। दुनियाभर के महान खिलाड़ियों को संजोए सबसे बड़ी लीग के दबाव के बीच कई रोमांचक मैच समाने आते हैं। दुनियाभर के खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की संख्या अन्य देश से अधिक कही जा सकती है। लेकिन हाल में एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने आईपीएल में प्रदर्शन ना कर पाने के बाद अब एक अचंभित करने वाला बयान दिया है। खिलाड़ी में कहा कि उन्हें लगता है भारत में उन्हें श्राप लग गया था। दरअसल खिलाड़ी में इस लीग में आठ मैच खेलकर 251 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन वो इंजर्ड होकर लीग से बाहर हो गए थे, बाद में वापसी के बाद मात्र एक मैच खेलने के लिए मिला था।

मार्श बोले मुझे किसी ने  श्राप दे दिया था

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने हाल ने संपन्न हुए आईपीएल में मात्र आठ मैच खेले हैं। जिसमें वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकें हैं। जिसके बाद वो इंजर्ड हो गए थे। साथ ही आखिर के सीजन के लिए लीग से बाहर हो गए थे। उसके बाद खिलाड़ी को Covid हो गया था। जिसके बाद अब उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे किसी में उन्हें श्राप दे दिया है।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, IPL में अकेले दम पर पलटता था मैच

ऑल राउंडर मिचेल मार्श ने कहा,

” वहां ( आईपीएल) में कुछ हफ्ते बिताने के बाद मुझे लगा कि किसी ने मुझे श्राप दे दिया है। शुरुआत में जो चोट मुझे लगी थी वो छोटी थी। इसके बाद मैने एक मैच खेला और फिर मुझे Covid हो गया। मुझे ये अच्छी शुरुआत नहीं लगी। लेकिन जब एक बार मैने लय पकड़ ली। तब निरंतर प्रदर्शन करना मुझे अच्छा लगा”।

 

कप्तान की तरीफ की

DELHI CAPITALS

ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान ऋषभ पंत की काफी जमकर तारीफ की। मिचेल मार्श ने रिकी पोंटिंग के विषय में कहा,

“काफी लोग उनके बारे में काफी कुछ बोलते हैं। उनके नाम कर इस खेल में जो उपलब्धियां हैं वो शानदार हैं। लेकिन अब मुझे असलियत का पता चला है कि वो अपने खिलाड़ियों की असल में कितनी चिंता करते हैं। मुझे लगता है कि किसी कप्तान या कोच को ऐसा ही होना चाहिए। उन्होंने मुझे ऐसा फील कराया है कि मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम का एक अहम हिस्सा हूं। जब कोई लीडर आपके ऊपर इस तरह विश्वास करता है तब इससे आत्मविश्वास जागता है”।

Also Read : IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, अगले आईपीएल से पहले इन 3 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं शाहरुख खान

सचिन, सहवाग या धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या मानते हैं अपना आदर्श, पहली बार बताया नाम

हार्दिक पांड्या

IPL  में गुजरात टाइटंस (GT) को पहली बार में ही ट्राफी जिताने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  का नाम इस समय लगी सुर्खियों में है। उन्होंने जिस धमाकेदार अंदाज में वापसी की हैं। वो सराहना करने योग्य है ऐसा कई क्रिकेट दिग्गज मानते है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल ट्राफी जीतने के साथ ही भारतीय टीम में अपनी वापसी कर ली हैं। लेकिन हाल में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया है कि वो बचपन में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग या सौरव गांगुली को नहीं बल्कि इस दिग्गज को देखकर उनकी तरह खेलने की कोशिश करते थे।

मेरे पसंदीदा वसीम जाफर थे: हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पॉडकास्ट के दौरान बताया है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी वसीम जाफर थे। हार्दिक पांड्या ने कहा,

“सभी खिलाड़ियों की तरह ही मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं। मुझे जैक कैलिस, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सर काफी पसंद हैं। बहुत सारे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें आप पिक नहीं कर सकते हैं। लेकिन असल में मेरे पसंदीदा क्रिकेटर वसीम जाफर रहे हैं। मैं उनकी बल्लेबाज़ी को काफी पसंद करता था। मैं उन्हें दूसरे लीजेंड खिलाड़ियों से ऊपर रखा है। मैं शुरुआत में उनकी बल्लेबाज़ी को कॉपी करने की कोशिश करता था, लेकिन मैं कभी भी उनकी तरह की क्लास को प्राप्त नहीं कर सका”।

Also Read : जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

बता दें, वसीम जाफर ने टेस्ट क्रिकेट में 31 मैच में 1944 रन तो वहीं वनडे क्रिकेट में उन्हें सिर्फ 2 ही मुकाबलों में भारत की जर्सी पहनने का खिलाड़ी को मौका मिला। जिसमें उन्होंने 10 रन ही बनाए हैं। हालांकि वसीम जाफर घरेलु क्रिकेट के एक लीजेंड खिलाड़ी कहा जाता हैं

पांड्या ब्रदर्स में प्रतियोगिता न होने का ये कारण बताया हार्दिक ने

हार्दिक पांड्या अपने भाई कृणाल पांड्या को अपनी ताकत मानते हैं। ऐसा आईपीएल में जीत के न हार्दिक ने बताया था। लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है, ऐसा देखकर फैंस के मन में उठने वाले सवाल का जवाब हार्दिक पांड्या ने दिया है और बताया कि दोनों भाइयों के खेलने का तरीका अलग है। शुरुआत से ही दोनों के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं हुई। क्रुणाल बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करते थे तो वहीं छोटे भाई हार्दिक दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और लेग स्पिन गेंदबाज़ी किया करते थे। क्रुणाल पांड्या 4-5 नंबर के बल्लेबाज़ हैं और हार्दिक नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं।

Also Read : IND vs SA: 22 साल के इस युवा तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दी चेतावनी, कहा- ‘मैं तुम्हारा रिकॉर्ड तोड़ दूंगा.’

IND vs SA: अपने करीबी दोस्त Hardik Pandya को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मौका देंगे कप्तान केएल राहुल

Hardik Pandya

इंडिया और साउथ अफ्रीका(INDIA vs SAOUTH AFRICA) के खिलाफ होने वाली सीरीज में बस कुछ दिन और फिर 9 जून को हमे सीरीज का पहला मैच देखने को मिलेगा. इस सीरीज को लेकर सभी में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम(DELHI’S ARUN JETLY STADIUM) में खेला जाएगा.

इंडिया टीम ने सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए अभ्यास (PRACTICE) शुरु कर दिया है. टीम में बात जब ऑलराउंडर(ALL-ROUNDER) की आएगी तो सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) का सामने आएगा. लेकिन ऐसा नहीं हैं. कप्तान राहुल(CAPTAIN RAHUL) हार्दिक से पहले इस ऑलराउंडर(ALL-ROUNDER) को देंगे मौका.

यह खिलाड़ी होगा हार्दिक पांड्या से आगे

Deepak Hooda

अफ्रीका के खिलाफ(IND vs SA) होने वाली इस सीरीज में टीम की कमान केएल राहुल(KL RAHUL) को दी गई है. अब देखना ये होगा कि राहुल अपनी कप्तानी में किस तरह की प्लेइंग इलेवन(PLAYING 11) मैदान पर उतारेंगे. राहुल अपनी इस टीम में ऑलराउंडर(ALL-ROUNDER) के तौर पर दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) को शामिल कर सकते हैं. बीते कुछ सालों से दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इसके चलते कप्तान राहुल उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

ALSO READ: 36 साल के दिनेश कार्तिक के साथ टी20 में डेब्यू किये थे ये खिलाड़ी, अब कार्तिक के अलावा सब कर चुके हैं संन्यास का ऐलान

आईपीएल में मचाया था कहर

Deepak Hooda

आईपीएल 2022(IPL 2022) में दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपर जायंट्स(LUCKNOW SUPER GAINTS) की तरफ से 15 मैचों में 32.21 और 136.37 के औसक से 451 रन बनाएं हैं. आईपीएल की इन पारियों में दीपक के नाम 4 अर्धशतक भी शामिल रहे.

बता दें, दीपक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी में भी महारत रखते हैं. मिलिड ऑर्डर में वो टीम के लिए एक अच्छे बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं. वहीं, दीपक के अलावा हार्दिक पांड्या की बात करें तो, हार्दिक इंडिया टीम को कई बार मुश्किलों से निकाल चुके हैं. वो टीम के एक जाने-माने ऑलराइउंडर हैं. अब देखना होगा किसको टीम में जगह मिलेगी.

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी नहीं इस दिग्गज से प्रेरणा लेकर ऋषभ पंत बने विकेटकीपर, बचपन से मानते हैं अपना आदर्श

धनश्री वर्मा का पहली बार छल्का दर्द कहा मै नहीं बल्कि ये है युजवेंद्र चहल का पहला प्यार

धनश्री वर्मा का पहली बार छल्का दर्द कहा मै नहीं बल्कि ये है युजवेंद्र चहल का पहला प्यार

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन काफी शानदार रहा। राजस्थान की ओर से खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट अपने नाम करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। 

चहल के इस शानदार प्रदर्शन के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक का सफर तय कर पाई लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। क्रिकेट के मैदान पर परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन चहल अपने मजाकिया अंदाज को बरकरार रखते हैं। 

मैदान के बाहर भी चहल काफी कूल रहते हैं। इसी बीच चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने अपने हसबैंड को लेके एक बड़ी बात का खुलासा किया। 

इस वजह से रहते हैं बेहद शांत

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल

धनश्री वर्मा से युजवेंद्र चहल के शांत स्वभाव के बारे में पूछा गया। चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के पॉडकास्ट में कहा,

“वह बहुत ईमानदार है और वह क्रिकेट से प्यार करता है। उनका पहला प्यार क्रिकेट है, इसलिए उनके साथी साथियों के आसपास इस माहौल में रहना उनके हमेशा मुस्कुराते रहने और एक सुंदर मुस्कान रखने का कारण है।”

धनश्री वर्मा ने आगे बताया कि चहल का पहला प्यार वह खुद नही बल्कि क्रिकेट है। साथ ही क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी और उनके परिवार से जुड़ा तनाव, इसको लेके भी धनश्री ने बात कही। उन्होंने कहा,

“अब तक हर कोई यह जानता है कि मैं ज्यादा एक्सप्रेसिव हूं। जब लोग आईपीएल, टेस्ट या वनडे जैसे किसी भी खेल को देखने आते हैं, तो उन्हें तनाव होता है क्योंकि वे एक टीम का समर्थन करते हैं। आप स्पष्ट रूप से चाहते हैं कि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करे। यह अब हमारी लाइफ है और हमें इसे इस तरह से प्रोटेक्ट करना होगा कि यह उतना तनावपूर्ण न हो जितना दिखता है।”

ALSO READ: 3 साल से कातिलाना प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में 1 मैच खेलने को तरस रहा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित से भी है खतरनाक

युजवेंद्र चहल का लाजवाब आईपीएल सीजन

YUZVENDRA CHAHAL RAJSTHAN ROYALS

चहल के लिए यह IPL सीजन शानदार रहा। IPL 2022 की इकलौती हैट्रिक युजवेंद्र चहल ने ही केकेआर के खिलाफ ली थी। पूरे सीजन में चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी बढि़या गेंदबाजी की वजह से टीम कई मैच जीती। चहल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बने। पूरे सीजन में उनकी पत्‍नी धनश्री वर्मा उनका हौसला बढ़ाती नजर आईं। 

ALSO READ: दीपक चाहर की रिसेप्शन में शामिल हुआ था ये पाकिस्तानी तेज गेंदबाज? जानिए क्या है दीपक से इस खिलाड़ी का रिश्ता

अश्विन के साथ रनआउट विवाद पर पहली बार बोले रियान पराग, कहा- ‘मैंने तो उनको सिर्फ घूरा था..’

अश्विन के साथ रनआउट विवाद पर पहली बार बोले रियान पराग, कहा- 'मैंने तो उनको सिर्फ घूरा था..'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वा सीजन खत्म हो चुका है। इसी साल आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर खिताब भी जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag)  इस साल अपने खेल के लिए नहीं बल्कि विवाद के लिए सुर्खियों में बने रहें।

रियान पराग का हर्षल पटेल (Harshal Patel) के साथ विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। इसी के साथ अपनी टीम के खिलाड़ी आर अश्विन के साथ रनआउट को लेकर काफी गुस्सा दिखाया था। अब युवा खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन के साथ हुआ रनआउट में अपने गुस्से में शब्दों में बदल दिया है। जानिए क्या है पूरी बात..

रियान पराग ने अपने सीनियर खिलाड़ी अश्विन पर दिखाया गुस्सा

राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग ने इस साल आईपीएल में मात्र एक अर्धशतक लगाया है। लेकिन इसके अलावा वो अपने विवादों को लेकर चर्चाएं रहें। जिसपर फैंस ने उन्हें ट्रॉल भी किया है। रियान पराग के साथ हर्षल पटेल का विवाद काफी चर्चा में रहा था। जिसके बाद अपने ही टीम के सीनियर खिलाड़ी दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के ऊपर एक मैच में रनआउट होने के बाद गुस्से में मैदान से बाहर उन्हें घूरते हुए आय थे। इसी मैच में फील्डिंग के दौरान साथी युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल पर भी चिल्लाते हुए नजर आय थे।

Also Read : ‘अभी तुम बच्चे हो बच्चे की तरह रहो..’ इस वजह से हर्षल पटेल और रियान पराग में मारपीट की आ गयी थी नौबत, सिराज ने लगाया था झगड़ा

अब रियान पराग ने रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए रनआउट में अपना गुस्सा शब्दों से  प्रकट किया है। रियान पराग ने जिक्र किया कि अगर रनआउट की जगह पर कोई पुछल्ला बल्लेबाज होता तब शायद समझ आता लेकिन वो दौड़े नहीं। जिसके बाद रियान पराग रनआउट हो गए थे। रियान पराग ने कहा,

“अगर रविचंद्रन अश्विन किसी पुछल्ले बल्लेबाज के साथ उस समय बैटिंग कर रहे होते और तब ऐसा करते, तो मुझे इस बारे में कुछ समझ में भी आता। उन्हें वहां दौड़ना चाहिए था अगर उस समय मैं दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहा था। मैं उस समय बिल्कुल हैरान था, मैंने उन्हें बस उन्हें एक बार घूर कर देखा और वापस डग आउट लौट आया”।

अश्विन ने रियान पराग को बोला SORRY

RaviChandran-Ashwin-PC

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद जेंटलमैन गेम में एक उदाहरण प्रस्तुत किया। रियान पराग ने बताया कि मैच के बाद अश्विन ने उन्हें सारी बोला था। रियान पराग ने कहा,

” रविचंद्रन अश्विन मैच के बाद में मेरे पास आए थे उन्होंने रनआउट के लिए मुझसे सॉरी कहा क्योंकि वह उस ( रनआउट) समय कुछ सोच रहे थे और इसी वजह के चलते नहीं दौड़े थे। सभी ने उन्हें कुछ ऐसे बना दिया कि मैंने अश्विन को डेथ स्ट्रेस दिया”।

Also Read : IND vs SA: रवि शास्त्री ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

DINESH KARTHIK की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 भारतीय विकेटकीपरों का करियर, एक तो है आईपीएल टीम का कप्तान

DINESH KARTHIK की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 भारतीय विकेटकीपरों का करियर, एक तो है आईपीएल टीम का कप्तान

क्रिकेट (CRICKET) में कई बार ऐसा होता है कि किसी के आ जाने किसी जगह घिर जाती है. सीनियर खिलाड़ी के चलते जूनियर्स को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है. भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) को अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (TEAM INDIA) में वापस लाया गया है. दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) बीते करीब 3 सालों से अपनी ख़राब फॉर्म को लेकर टीम से बाहर चल रहे थे.

इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) जिस अंदाज़ में दिखे हैं, उसे देखकर सिलेक्टर्स (SELECTORS) भी उन्हें टीम में सिलेक्ट करने के लिए मजबूर हो गए. आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने फिनिशर की भूमिका निभाई है. हम आपको ऐसे खिलाड़ियों या विकेटकीपरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से इंडियन टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में नहीं बना पाए जगह.

1. संजू सैमसन

sanju samson

आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के कप्तान (CAPTAIN) रहे संजू सैमसन (SANJU SAMSUN) को अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया (TEAM INDIA) में नहीं चुना गया. इस बार संजू सैमसन (SANJU SAMSON) की टीम आईपीएल फाइनल( IPL 2022 FINAL) तक पहुंची.

उन्होंने पूरे आईपीएल में 458 रन बनाए थे. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में संजू इंडियन टीम का हिस्सा थे. संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक कुल 13 टी20 मैचों में 174 रन बनाए हैं. हालांकि दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से टीम इंडिया में उन्हें बैकअप के रूप में भी जगह नहीं मिल पा रही है.

2. अनुज रावत

Anuj Rawat

उत्तराखंड से आने वाला यह 22 वर्षीय खिलाड़ी साल 2022 के आईपीएल में आरसीबी की तरफ से बतौर ओपनर खेलता दिखा था. अनुज बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक विकेटकीपर भी हैं. अनुज ने आईपीएल 2022 में 8 मैचों में 129 रन बनाएं हैं. हालांकि दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से टीम इंडिया में उन्हें बैकअप के रूप में भी जगह नहीं मिल पा रही है.

ALSO READ: मात्र 20 लाख में खरीदे गए इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में मचाया कोहराम, लाखों में दिखाया करोड़ो का प्रदर्शन

3. जितेश शर्मा

JITESH SHARMA

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखे जितेश शर्मा ने इस साल अपनी बल्लेबाज़ी और कीपिंग से सभी को खूब प्रभावित किया है. जितेश ने आईपीएल 2022 के 12 मैचों में 234 रन बनाएं हैं. उनका स्ट्राइक रेट 163 का रहा है. उम्मीद की जा रही थी कि अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें इंडिया टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. हालांकि दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से टीम इंडिया में उन्हें बैकअप के रूप में भी जगह नहीं मिल पा रही है.

ALSO READ: इस घातक स्पिनर का टीम इंडिया से हमेशा के लिए कटा पत्ता, चयनकर्ता अब गलती से भी नहीं देंगे टीम में मौका

IPL 2022 में बिना 1 मैच खेले करोड़पति बने ये 3 खिलाड़ी, पहले नंबर वाले पर छप्पर फाड़ के बरसा पैसा

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, 5 महीने बाद धोनी के शागिर्द ने की वापसी, शेयर किया वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली लीग कहा जाता है। दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग से खिलाड़ियों को जेब काफी भारी हो जाती है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छे प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ियों को दाम भी अच्छे मिलते हैं। जिसके बाद खिलाड़ी कम उम्र में ही करोड़पति बन जातें हैं। ऐसे ही इस साल के तीन खिलाड़ी जिसमें एक की उम्र महज 19 साल है। इन खिलाड़ियों को बिना IPL  खेले करोड़पति का टैग मिल गया हैं। जानिए कौन है वो तीन खिलाड़ी जिन्होंने करोड़ो की रकम मिलने के बाद एक मैच भी नहीं खेला लेकिन करोड़पति बन गए।

1- राजवर्धन हंगरेगकर – 1.5 करोड़ (चेन्नई सुपर किंग्स )

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड से खेलने वाले तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरेगकर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होड़ लगी। जिसके बाद 30 लाख की बेस प्राइस के साथ इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया। लेकिन उन्हें एक भी मैच आईपीएल में खेलने को नहीं मिला था। जिसके बाद राजवर्धन हंगरेगकर को बिना मैच खेले 1.5 करोड़ की कीमत मिली और वो करोड़पति बन गए।

Also Read : IPL Controversy 2022: आईपीएल 2022 में हुए 3 बड़े विवाद, एक में तो आ गई थी मारपीट की नौबत

2- जयंत यादव- 1.7 करोड़ (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जयंत यादव का बेस प्राइस एक करोड़ था। जिसके बाद जयंत यादव को गुजरात टाइटंस की टीम ने 1.7 करोड़ में बिडिंग में जीतकर अपने साथ शामिल कर लिया। लेकिन खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। जिसके बाद खिलाड़ी 1.7 करोड़ की कीमत के साथ बिना मैच खेले करोड़पति बन गया है। हालांकि गुजरात टाइटंस की तरफ से अंतिम लीग मैचों के दौरान जब टीम क्वालीफाई कर गई थी, तब खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जयंत यादव को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।

3 – डोमिनिक ड्रेक्स- 1.1 करोड़ (गुजरात टाइटंस)

गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में डोमिनिक ड्रेक्स को जीतकर टीम में 1.1 करोड़ के साथ शामिल किया था। लेकिन खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। तो वहीं पिछले साल आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सैम करन के रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी सीएसके में शामिल था।

Also Read : IPL 2023 में MS DHONI को रिप्लेस कर देंगे ये 3 खिलाड़ी, बन जायेंगे CSK के कप्तान !

‘अभी तुम बच्चे हो बच्चे की तरह रहो..’ इस वजह से हर्षल पटेल और रियान पराग में मारपीट की आ गयी थी नौबत, सिराज ने लगाया था झगड़ा

रियान पराग हर्षल पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच हुआ था। जिसमें इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जोकि सभी फैंस के लिए एक विवाद बनकर रह गया। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ लीग मैच में हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) और रियान पराग (RIYAN PARAG) के बीच बहस हो गई थी।

जोकि IPL 2022 के विवाद में शामिल है। रियान पराग और हर्षल पटेल दोनों ही अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिसके बाद दोनों जब एक दूसरे के आमने सामने आए। तब विवाद भी हो गया। जानिए क्या है पूरा मामला…

रियान पराग ने 2022 में छोड़ी छाप

Riyan Parag RR IPL 2022

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स से अपने शुरुआती आईपीएल कैरियर से जुड़े हुए हैं। रियान पराग ने इस सीजन टीम लिए कई अच्छे मैच खेले हैं। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कई खिलाड़ियों के टीम वर्क के कारण टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में एक आसान टक्कर के बीच मैच और खिताब हार गई थी।

लेकिन फाइनल तक ले जाने ने टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया है। उसी में एक रियान पराग भी है। असम के ऑल राउंडर खिलाड़ी युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम में जितने मौके मिले उसमें उन्होंने 17 कैच लपके हैं। रियान पराग ने आईपीएल में 14 पारियों में 183 रन बनाए है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर अंतिम ओवर्स में टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read : IPL 2022: आईपीएल 2022 के वो पांच विवाद जिनकी वजह से शर्मसार हुआ जेंटलमैन गेम, 2 में तो पार हुईं सारी हदें

RCB के खिलाफ हुआ था विवाद

रियान पराग हर्षल पटेल

 

इसी मुकाबले में हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच तू तू मैं मैं भी हुई थी। दरअसल अंतिम ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरह से हर्षल पटेल और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग आमने सामने थे। जिसके बाद अंतिम ओवर में रियान पराग ने गेंदबाज के खिलाफ लगातार शॉट लगाए, जिसके बाद टीम का स्कोर और गेंदबाज का रनरेट भी बढ़ गया। जिसके बाद पवेलियन की तरफ लौट रहे रियान पराग को हर्षल पटेल ने अपशब्द कहे और तब रियान पराग भी पीछे की तरफ आए। खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच बचाव किया।

रियान पराग ने बताया क्या है पूरी बात

रियान पराग

रियान पराग ने हर्षल पटेल के साथ विवाद पर पूरी सफाई दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,

पिछले साल, जब हम आरसीबी के खिलाफ खेल रहे थे, तब हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया था। मैं वापस जा रहा था। फिर, उसने हाथ का इशारा करते हुए मुझे जाने के लिए कहा। मैंने इसे मौके पर नहीं देखा। मैंने होटल वापस आने के बाद रिप्ले में ये सब देखा। यह मेरे दिमाग में तब से अटका रहा। अब, जब मैंने उसे ( हर्षल पटेल) आखिरी ओवर में (आईपीएल 2022 में आरसीबी के खिलाफ) मारा, तो मैंने वही इशारा किया।

आगे उन्होंने कहा कि,

मैंने कुछ नहीं कहा, मैंने गाली नहीं दी। लेकिन फिर, सिराज ने मुझे बुलाया। हर्षल ने कुछ नहीं कहा। जब पारी खत्म हुई, सिराज ने बुलाया और कहा, “अरे, यहां आओ, यहां आओ’। उन्होंने कहा, ‘तुम एक बच्चे हो, एक बच्चे की तरह व्यवहार करो’। मैंने उससे कहा, ‘भैया, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं आप के लिए’। तब तक, दोनों टीमों के खिलाड़ी आए और यह वहीं समाप्त हो गया। बाद में, हर्षल ने मेरे से हाथ नहीं हिलाया। जो मुझे लगा कि मैं थोड़ा अपरिपक्व था”।

Also Read : IPL 2022: Ravi Shastri ने बघारी शेखी, आईपीएल में धोनी से भी ज्यादा बताई अपनी कीमत, यही नही रुके पूर्व कोच

इन 3 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया में हो रहा सौतेला व्यवहार, शानदार प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच दिल्ली (DELHI) के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है. कई यंग खिलाड़ियों को उनके आईपीएल (IPL) परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में शामिल किया गया है. वहीं, कई पुराने खिलाड़ियों जैसे हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) को एक बार फिर टीम का हिस्सा बनाया गया है.

आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टीम में किया जाना चाहिए था शामिल, लेकिन चयनकर्ताओं ने कर दिया नज़रअंदाज़.

1. संजू सैमसन (SANJU SAMSON)

Sanju Samson

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की कप्तानी करने वाले विकेटकीपर और बल्लेबाज़ संजू सैमसन (SANJU SAMSON) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस आईपीएल (IPL 2022) उनकी टीम फाइनल (FINAL) तक पहुंची थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वो फाइनल नहीं जीत पायी. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) 16 मैचों में 444 रन बनाए थे. अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पायी.

2. टी नटराजन (T. NATARAJAN)

T. NATARAJAN

इस आईपीएल अपनी यॉर्कर्स को लेकर चर्चाओं में रहे टी नजराजन (T. NATRAJAN) को इंडिया टीम (TEAM INDIA) में शामिल किया जाएगा, ऐसी हवाएं चलने लगी थी. हालांकि, ऐसा हो न सका, चयनकर्ताओं ने टी नटराजन (T. NATRAJAN) को तवज्जो नहीं दी. इस आईपीएल (IPL 2022) उन्होंने 11 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए जबकि इकॉनमी में वो महंगे साबित हुए. उन्होंने 9.44 की इकॉनमी से रन लुटाए.

ALSO READ: 100 करोड़ से ज़्यादा कीमत बनी आईपीएल 2022 की ‘बर्बाद प्लेइंग इलेवन’, विराट कोहली से लेकर कई बड़े नाम हैं शामिल

3. राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI)

rahul tripathi

इस यंग खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, ये तो लगभग पक्का हो गया था. लेकिन टीम चयनकर्ताओं की कमेटी उन पर खास ध्यान नहीं दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERES HYDERABAD) की तरफ से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने इस सीजन 14 मैचों में ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 413 रन बनाए. उन्होंने सीजन में 3 अर्द्धशतक भी लगाए. इतने अच्छे परफॉर्मेंस के बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल करना ठीक नहीं समझा.

ALSO READ: IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले ही डरे साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा, कहा विराट और रोहित नहीं हैं तो क्या….

100 करोड़ से ज़्यादा कीमत बनी आईपीएल 2022 की ‘बर्बाद प्लेइंग इलेवन’, विराट कोहली से लेकर कई बड़े नाम हैं शामिल

100 करोड़ से ज़्यादा कीमत बनी आईपीएल 2022 की ‘बर्बाद प्लेइंग इलेवन’, विराट कोहली से लेकर कई बड़े नाम हैं शामिल

‘नाम बड़े दर्शन छोटे’ ये मुहावरा आईपीएल के 15वें सीजन(IPL2022) में बिल्कुल फिट बैठा. इस बार के सीजन में कई ऐसे बड़े और मशहूर खिलाड़ी देखने को मिले जिनके सिर्फ नाम ही बड़े रहे, उन्होंने अपने नाम के हिसाब से कोई काम नहीं किया. आईपीएल(IPL) के महंगे खिलाड़ियों से लेकर तमाम खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में बहुत महंगे बिके थे वो पूरे आईपीएल(IPL) कुछ कर नहीं पाए. हम आपको ऐसे ही 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ से ज़्यादा रही.

ओपनिंग में शामिल हुए ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा

आईपीएल को सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) सबसे पहले आते हैं. इसके बाद केन विलियमसन(KANE WILLIAMSON) का नंबर आता है. दोनों ही अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं इस आईपीएल सीजन(IPL 2022) दोनों ही खिलाड़िंयों का परफॉर्मेंस(PERFORMANCE) बेकार रहा.

रोहित (ROHIT SHARMA) ने 14 मैचों में 268 जबकि केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने 13 मैचों में अपनी टीम के लिए 216 रन बनाए. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) ने 16 करोड़ में रिटेन (RETAIN) किया था और केन विलियमसन को 14 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HAYDRABAD) ने रखा था.

मिडिल ऑर्डर

VIRAT KOHLI RCB IPL 2022

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली(VIRAT KOHLI), मैथ्यू वेड(MATTHEW WADE), और शाहरूख़ खान(SHAHRUKH KHAN) जैसे खिलाड़ी शामिल रहे. विराट कोहली हर बार की तरह आरसीबी(RCB) से खेलते हुए दिखाई दिए. उन्हें आरसीबी ने 15 करोड़ रूपए में रिटेन किया था.

विराट कोहली साल 2019 से अपनी खराब फॉर्म को लेकर परेशान हैं. मैथ्यू वेड गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 157 रन बनाए, उन्हे गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) ने 2.4 करोड़ में खरीदा था. पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलने वाले शाहरूख खान को इस आईपीएल 9 करोड़ में खरीदा गया था. उन्होंने इस सीजन 8 मैचों में 117 रन बनाए.

ऑलराउंडर्स

kieron pollard

टीम में रविंद्र जडेजा और कायरन पोलार्ड ऑरलाउंडर्स की भूमिका निभाते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले रविंद्र जडेजा को इस साल चेन्नई ने 16 करोड़ की भारी रकम देकर टीम में रिटेन किया था. जड़ेजा ने पूरे सीजन 10 मैचों में 116 रन बनाएं और 5 विकेट अपने नाम किए.

कायरन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने इस साल 6 करोड़ की कीमत देकर टीम में रिटेन किया था. इस बार पोलार्ड वो नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. पोलार्ड ने पूरे सीजन में 11 मैचों में 144 रन बनाए और महज़ 7 विकेट अपने नाम पर दर्ज किए.

ALSO READ: जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

गेंदबाज़ों में इन्हें किया गया शामिल

मोहमम्द सिराज

इस टीम में गेंदबाज़ी की ज़िम्मा पेट कमिंस, शार्दुल ठाकुर, वरूण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज के हाथ में दिया गया. पेट कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ रूपए में खरीदा था, उन्होंने 14 गेंदों में अर्धशकत ज़रूर लगाया लेकिन वो गेंदबाज़ी में बिल्कुल नाकाम रहे.

शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ की कीमत में खरीदा था, उन्होंने दिल्ली के लिए 15 विकेट अपने नाम किए लेकिन उनका इकॉनमी बहुत खराब रहा. मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 7 करोड़ में रिटेन किया था, उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए. वरूण चक्रवर्ती केकेआर की तरफ से खेलने वाले वरूण चक्रवर्ती इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रहे.

ALSO READ: टी20 के 3 स्टार खिलाड़ी जो IPL में राजस्थान रॉयल्स में कदम रखते ही हुए फ्लॉप, टीम के लिए बन गए नासूर