36 साल के दिनेश कार्तिक के साथ टी20 में डेब्यू किये थे ये खिलाड़ी, अब कार्तिक के अलावा सब कर चुके हैं संन्यास का ऐलान
दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम में इस दिनेश कार्तिक अपनी फिनिशिंग को लेकर काफी चर्चा में है। आगमी टी20 विश्वकप के लिए क्रिकेट पंडितो का मानना है कि दिनेश कार्तिक एक एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। तो वहीं दिनेश कार्तिक को अगर टीम में जगह दी जाती है। तब ऋषभ पंत यानी प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ियों के होने पर सवाल उठ रहे है?

हाले आईपीएल दिनेश कार्तिक ने अपनी क्षमता का सबूत पेश किया है तो ऋषभ पंत भटके हुए नजर आए है। 9 जून से दक्षिण अफ्रीका की घरेलू महत्वपूर्ण सीरीज शुरू होने वाली है। जिससे चयनकर्ता के लिए आगामी विश्वकप में दिनेश कार्तिक को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते है दिनेश कार्तिक ने जब पहला टी20 मैच खेला था, उस समय टीम में मौजूद खिलाड़ियों में सभी में सन्यास ले लिया है।

2006 में खेला था पहला टी20 मैच दिनेश कार्तिक ने

WhatsApp Image 2022 06 07 at 10.28.40 AM

दिनेश कार्तिक ने 1 दिसंबर 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम से पहला टी20 मैच खेला था। ये मैच दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में दिनेश कार्ट8के में 28 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका में मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस रोमांचक मैच में दिनेश कार्तिक ने 28 रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

Also Read  : 3 साल बाद मिला टीम इंडिया में जगह तो भावुक हुए Dinesh Kartik, कह दी ये दिल छू जाने वाली बात

टीम में शामिल सभी ले चुके सन्यास

 

WhatsApp Image 2022 06 07 at 10.30.52 AM 1 e1654578598806

दिनेश कार्तिक के साथ जोहनिशबर्ग के मैदान कर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम में उनके साथ प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, अजीत आगरकर, इरफान पठान और एमएस धोनी शामिल थे। साथ ही साउथ अफ्रीका की तरफ से ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स और एल्बी मोर्केल भी थे। ये सभी खिलाड़ी अब क्रिकेट से सन्यास ले चुके है।

मात्र 29 मैच खेले दिनेश कार्तिक ने

n26k9p7o dinesh karthik afp 625x300 05 July 19 2

अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 2006 में खेलने वाले दिनेश कार्तिक आगमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेलकर 399 रन बना सके है। जिसमें वो 14 बार नाबाद पवेलियन लौटे है। दिनेश कार्तिक एक विकेटकीपर खिलाड़ी है। इसलिए महेंद्र सिंह धोनी के रहते उन्हें कम ही मौके मिले और अब ऋषभ पंत टीम के नियमित खिलाड़ी बनकर समाने आए है।

Also Read : IND vs SA: मेहनत करो..अच्छा खेलो..लेकिन अपने हद में रहो, इस वजह से RISHABH PANT पर भड़का ये अफ्रीकी खिलाड़ी

Published on June 7, 2022 5:14 pm