Placeholder canvas

19 छक्के, 17 चौके मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में मचाई तबाही, ठोके 264 रन

19 छक्के, 17 चौके मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में मचाई तबाही, ठोके 264 रन

आईपीएल (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की तरफ से खेलने वाल एक बल्लेबाज़ ने टी20 ब्लास्ट (T20 BLAST) में कमाल कर दिया है. बीते बुधवार टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर (YORKSHIRE) और लैंकशायर (LANCASHIRE) के बीच खेले जा रहे मैच में मानो तूफान सा आ गया, जब एक बल्लेबाज़ ने ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की चर्चा चारो तरफ हो रही है.

इस बल्लेबाज़ ने किया ये कारमाना

TIM DAVID mumbai indians

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड (TIM DAVID) जो आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की तरफ से खेल रहे थे, इन दिनों टी20 ब्लास्ट में अपने जौहर दिखा रहे हैं. बुधवार को लैंकशायर (LANCASHIRE) की तरफ से खेलते हुए टिम डेविड (TIM DAVID) ने 32 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलवाई.

लैंकशायर (LANCASHIRE) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाएं. लैंकशायर (LANCASHIRE) की इस पारी में टिम डेविड (TIM DAVID) का सबसे बड़ हाथ रहा. उन्होंने 32 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जेन्निंग्स ने 28 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, क्रॉफ्ट ने 24 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, डेन विलास ने 20 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. सभी के योगदान से टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया.

ALSO READ: IND vs SA, 2nd T20: भारत की हार के बाद भी भुवनेश्वर कुमार ने जीता सभी का दिल, लगातार 2 मैच में हार के बाद उठी इन 2 खिलाड़ियों के वापसी की मांग

टी20 ब्लास्ट में खूब बरसे टिम डेविड

TIM DAVID mumbai indians

लैंकशायर (LANCASHIRE) की तरफ से खेलने वाले टिम डेविड (TIM DAVID) ने अपनी टीम के लिए अब तक सबसे ज़्याद रन बनाएं हैं. उन्होंने टी20 ब्लास्ट में अब तक 44 की औसत और करीब 190 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाएं हैं. पूरे टूर्नामेंट में टिम डेविड (TIM DAVID) अब तक 19 छक्के और 17 चौके लगा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम डेविड बना सकते हैं जगह

अगर टिम डेविड (TIM DAVID) इसी तरह से खेलते रहे तो वो बहुत जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में नज़र आ सकते हैं. आस्ट्रेलियाई टी20 टीम (AUSTRALIA T20 TEAM) के कप्तान ऐरॉन फिंच (AARON FINCH) ने डेविड को टीम में लेने की बात कही थी, जिस तरह से वो खेल रहे हैं, उसे देखते हुए यह लगता है कि वो जल्द टीम में आ जाएंगे.

ALSO READ: IND vs SA: हेनरिक क्लासेन ने किया खुलासा मैच से पहले क्विंटन डी कॉक ने कही थी ये बात जिसके बाद भारत के खिलाफ खेली तूफानी पारी

जानिए कितने करोड़ की सम्पति के मालिक हैं David Miller, सिर्फ आईपीएल से ही कमा लिए हैं 58 करोड़

जानिए कितने करोड़ की सम्पति के मालिक हैं David Miller, सिर्फ आईपीएल से ही कमा लिए हैं 58 करोड़

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने 10 जून को अपना 33वां बर्थडे मनाया। डेविड मिलर (David Miller) ने साल 2010 में अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) की ओर से डेब्यू किया था। इसके बाद देखते ही देखते वह साउथ अफ्रीका के अहम सदस्य बन गए। 

वह इस समय वनडे और टी20 में अफ्रीकी टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। मिलर को मैदान पर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। डेविड मिलर उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिनका स्ट्राइक रेट वनडे और टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा है।

डेविड मिलर की कुल संपत्ति

DAVID MILLER

यदि मीडिया रिपोर्ट्स को देखा जाए तो डेविड मिलर की कुल संपत्ति 83.5 करोड़ रुपए है। यह उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए और कई अलग अलग ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाए है। आईपीएल में खेलते हुए मिलर ने 2011 से लेकर 2021 के बीच 58 करोड़ रुपए कमाए हैं। 

ALSO READ: IND vs SA: आज सीरीज बचाने के लिए कप्तान ऋषभ पंत को करने होंगे ये 3 बड़े सुधार, नहीं दोहरा सकते पहले मैच की ये गलती

डेविड मिलर की शानदार फॉर्म जारी

DAVID MILLER

डेविड मिलर ने इस साल आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया और अपनी अच्छी फॉर्म दोहराई। इन दिनों अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। डेविड मिलर ने 31 गेंदों पर 64 रन जड़े, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े।

आईपीएल 2022 में डेविड मिलर का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 16 मुकाबलों में 68.71  की औसत और 142.72 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए। गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने में मिलर का अहम योगदान रहा। उन्होंने टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। 105 आईपीएल मैच में वह 12 अर्धशतक और एक शतक के साथ 2,455 रन बना चुके हैं।

ALSO READ: SA vs IND 2nd T20: भारत को दूसरे मैच में भी मात देने के लिए टेम्बा बवुमा ने बनाई रणनीति, इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

IPL की सैलरी खर्च करने के बजाय तिलक वर्मा ने अपने पापा को दी, भावुक कर देगी इसके पीछे की असली वजह

IPL की सैलरी खर्च करने के बजाय तिलक वर्मा ने अपने पापा को दी, भावुक कर देगी इसके पीछे की असली वजह

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में लीग की सबसे सफल टीम रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद प्वाइंट टेबल (IPL 2002 Points Table) में सबसे नीचे रही। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का ये सीजन सभी तक खेले गए सभी सत्र में सबसे खराब गुजरा है। जिसके बाद भी इस साल मुंबई इंडियंस के खेमे से युवा खिलाड़ी का नाम क्रिकेट दिग्गजों की जुबान पर बना रहा है।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से तिलक वर्मा (Tilak Verma) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में अच्छी कमाई की, लेकिन उन्होंने अपने सभी पैसे खर्च करने के बजाय अपने पिता को दे दिए। जानिए क्या है पूरी बात..

युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने किया काफी संघर्ष

TILAK VERMA WITH HIS FAMILY

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है, जिसके बाद खिलाड़ी ने 2022 में दुनिया की सबसे बड़ी लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी की तरह से इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए।

तिलक वर्मा (Tilak Verma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेगा ऑक्शन में 1.70 करोड़ में खरीदा था। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में 398 रन बनाए हैं। जिसके बाद एक वेबसाइट से बातचीत में खिलाड़ी में अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा

“पारंपरिक करियर विकल्पों के बाहर सपने देखने की लग्जरी हमारे पास कभी नहीं थी। क्योंकि इसके लिए एक अच्छी नौकरी और निरंतर आय काफीमहत्वपूर्ण थी। मेरे पास अब जो कुछ भी है उसे पाने के लिए मुझे जो छोड़ना पड़ा उसे मैं उसे भी कभी नहीं भूलूंगा। मैंने उन सभी महत्वपूर्ण पारिवारिक समारोहों, एक करीबी बहन की शादी और अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम छोड़ा है”।

ALSO READ: IND vs SA: “ऋषभ पंत की जगह खतरे में है” कोच ने कहा अब दूसरे मैच में बदलो बल्लेबाजी क्रम, इस नंबर पर करो बल्लेबाजी

जब बस में किट ले जाने नही देते थे लेकिन अब पैसे दिए पापा को: तिलक वर्मा

तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने आगे कहा कि

“उनके लिए सबसे बुरी बात इस समय थी कि मेरी बड़े क्रिकेट किट को बस में ले जाने की अनुमति नहीं थी और जब भी मैं किट को अपने साथ ले आता था तब हमेशा ही हंगामा होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है मेरे पास अपनी खुद की कार खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे है। मैंने अंडर 16 टीम का नियमित सदस्य बनने के लिए बहुत कोशिश की थी। मैं सुबह जल्दी मैदान पर चला जाता था और देर शाम तक वहीं पर रुका रहता था। मैंने स्टेट कैंप में कभी एक भी दिन नहीं मिस किया था। मैं खाना और आराम करना छोड़ कर देता था। मैं पैसों को दिमाग को परेशान करने नहीं दे रहा हूं। मैने सबकुछ अपने पापा को से दिया और उनसे ये भी कहा है कि मुझे इन सब से दूर रखे क्योंकि मुझे पता है ध्यान भटकना बहुत आसान है”।

ALSO READ: IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को अगर इनकी फ्रेंचाइजी कर दे रिलीज तो अगले आईपीएल में मालामाल हो जायेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

IPL ही नही अब साउथ अफ्रीका में टी20 लीग खेलते नजर आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी, CSK ने खरीदी अपनी टीम

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे सीजन केवल चार मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई थी. मेगा ऑक्शन (IPL MEGA AUCTION) में चेन्नई ने कई खिलाड़ियों को छोड़ दिया था. अब चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) उन्हें अपनी टीम में दोबारा वापस लाने की कोशिश करेगी, क्योंकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) उनके लिए सबसे खराब सीजन रहा है.

आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल 2023 में एक बार फिर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

1. सुरेश रैना

suresh raina CSK

इस लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना (SURESH RAINA). आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में सुरेश रैना (SURESH RAINA) को कोई खरीदार नहीं मिला. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले सुरेश रैना (SURESH RAINA) का आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा है.

सुरेश रैना ने अब तक 205 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.52 की औसत से 5528 रन बनाएं हैं. रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में से एक रहें हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वो सिर्फ आईपीएल ही खेला करते थे.

2. फाफ डू प्लेसिस

FAF DU PLESSIS RCB

आईपीएल 2021 (IPL 2021) तक चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की तरफ से खेलने वाले फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (ROYAL CHALENGERS BENGLORE ) के कप्तान के तौर पर नज़र आए थे. हालांकि कप्तान बदलने के बाद आरसीबी(RCB) आईपीएल का कप अपने नाम नहीं कर पाई.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 468 रन बनाएं थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) एक बार फिर फाफ को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आईपीएल में कुछ  भी मुश्किल है, क्योंकि खबरों की माने तो वो आईपीएल 2023 से पहले रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को रिलीज कर सकते हैं ऐसे में उनके पास फाफ को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए एक बड़ा बजट होगा.

ALSO READ: IND vs SA: “ऋषभ पंत की जगह खतरे में है” कोच ने कहा अब दूसरे मैच में बदलो बल्लेबाजी क्रम, इस नंबर पर करो बल्लेबाजी

3. दीपक चाहर

DEEPAK CHAHAR CSK

साल 2016 में आईपीएल (IPL 2016) में डेब्यू करने वाले दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए हमेशा अच्छा परफॉर्म (PERFORM) किया है. इस बार भी मेगा ऑक्शन (IPL MEGA AUCTION) में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने उन पर 14 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया था. हालांकि अपनी इंजरी के चलते वो टीम से बाहर हो गए थे. अगले साल फिट हो जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर उन्हें टीम में देखना चाहेगी.

ALSO READ: IND vs SA: “बहुत हुआ मेरा लक्ष्य…..” आलोचकों पर भड़के हार्दिक पांड्या, आलोचना करने वालो को दिया करारा जवाब

IND vs SA: “बहुत हुआ मेरा लक्ष्य…..” आलोचकों पर भड़के हार्दिक पांड्या, आलोचना करने वालो को दिया करारा जवाब

"बहुत हुआ मेरा लक्ष्य....." आलोचकों पर भड़के हार्दिक पांड्या, आलोचना करने वालो को दिया करारा जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में लगभग छ महीने के बाद ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने वापसी की। पिछले छ महीने हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) के ऊपर काफी भारी पड़े। टी20 विश्व कप में हार के बाद उनकी इंजरी, फिटनेस, स्वभाव और कई तरह के सवाल उठाए गए। जिसका हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने सामने से जवाब नहीं दिया। लेकिन इस साल आईपीएल 2022 में बल्लेबाज, गेंदबाज और कैप्टन के तौर पर काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में वापसी के बाद एक वीडियो में अपने पिछले छ महीने के सफर के बारे ने बातचीत की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) ने वापसी की, जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी वेबसाइट पर साझा किया है।

हार्दिक पांड्या बोले आईपीएल से पहले काफी संघर्ष किया

Hardik-Pandya TEAM INDIA

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में वापसी करने के बाद हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने अपने पिछले महीनों तक किए संघर्ष के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि टीम में वापसी करना वाकई अच्छा अच्छा है। लेकिन पिछले समय खासतौर पर आईपीएल से पहले काफी संघर्ष किया।

हार्दिक पांड्या ने विश्व कप के बाद टीम से बाहर जाने के बाद अपनी दिनचर्या में काफी बदलाव किए। जिसको रिजल्ट को लेकर भी उन्होंने उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा कि आईपीएल से पहले उन्होंने काफी मेहनत की थी। जिसका रिज़ल्ट जब उन्हें मिला तब वो बहुत अच्छा था।

ALSO READ: IND vs SA: पहले टी20 मैच में खूब चला लात-घूंसा, स्टेडियम में भिड़े दर्शक ने किया खूब धुनाई, पुलिस की हुई एंट्री, देखें वीडियो

विश्व कप खेलना है इसलिए रिदम में रहना जरूरी है

Hardik-Pandya TEAM INDIA

हार्दिक पांड्या ने विडियो में कहा कि भारतीय टीम ने खेलना एक एलिमेट लक्ष्य रहता है। जिसके बाद आपको हर मैच के लिए रिदम में रहना होता हैं। उन्होंने कहा कि

“हर मैच आपकी जिंदगी में उतना ही जरूरी होता है। जितना कि आपका आखिरी मैच। इसलिए रिदम में रहना जरूरी होता है। विश्व कप खेलना आपका लक्ष्य है। वहीं आईपीएल से पहले जो लड़ाई मैने अपने साथ लड़ी। जब उनका रिजल्ट मुझे मिला तब वो बहुत संतोष दायक था।”

कठिन दिनचर्या का पालन किया हार्दिक पांड्या ने

Hardik Pandya IPL 2021

भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए हार्दिक पांड्या ने काफी त्याग कर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि टीम से बाहर हो जाने के बाद कई लोगों ने उनसे कई तरह की बातें कही। जिसपर हार्दिक पांड्या ने कहा कि जवाब देने के बजाय उन्होंने प्रकिया का पालन करना जरूरी समझा।

हार्दिक पांड्या ने कहा पांच बजे उठकर ट्रेनिंग करते थे और यह सुनिश्चित करते थे कि शाम चार बजे से ट्रेनिंग से पहले वो भरपूर आराम करें। चार महीनों तक वो रोज रात 9:30 बजे तक सो जाते थे। उन्होंने भारतीय में वापसी के लिए हर तरीके का त्याग किया।

ALSO READ: IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद ऋषभ पंत पर फूटा जहीर खान का गुस्सा, पंत के इस फैसले को माना हार का जिम्मेदार

IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को अगर इनकी फ्रेंचाइजी कर दे रिलीज तो अगले आईपीएल में मालामाल हो जायेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

शाहरुख खान

आईपीएल 2022(IPL 2022) में कई खिलाड़ियों पर महंगी बोलियां लगाई गई, लेकिन वो अपनी कीमत के मुताबिक काम नहीं कर पाए. महंगे खिलाड़ी खरीदने के बाद भी फ्रेंचाइची उनकी खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें अगले साल यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रिलीज कर सकती हैं.

हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर साल 2023 में ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया तो उन्हें दूसरी टीमें खरीद कर मालामाल कर सकती हैं. क्योंकि मेगा ऑक्शन 2022(MEGA AUCTION 2022) में भी उन्हें अच्छी कीमत देकर खरीदा गया था.

1. शाहरुख खान

Shahrukh Khan IPL
Shahrukh Khan IPL

आईपीएल 2022(IPL 2022) में पंजाब किंग्स(PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलने वाले शाहरूख खान(SHAHRUKH KHAN) को पंजाब ने मेगा ऑक्शन(MEGA AUCTION) में 9 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर खरीदा था. शाहरुख़ पंजाब के लिए आईपीएल 2022(IPL 2022) में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने टीम के लिए पूरे सीजन में सिर्फ 16.71 की औसत से 117 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी केवल 108.33 का रहा. उम्मीद की जा रही हैं कि अगले साल टीम उन्हें रिलीज कर सकती है.

शाहरुख़ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस साल वो नाकामयाब रहे, लेकिन अलगी साल अगर पंजाब ने उन्हें रिलीज किया तो कोई भी आसानी से उन पर मोटी बोली लगाकर टीम में शामिल कर लेगी.

2. अब्दुल समद

Abdul Samad

अब्दुल समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले ही 4 करोड़ देकर रिटेन कर लिया था. समद अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस सीजन उन्हें हैदराबाद की तरफ से सिर्फ 2 सीजन ही खेलने को मिले.

अब देखना होगा कि क्या टीम उन्हें रखती है या अगले साल 2023 में रिलीज कर देती है. अगर अब्दुल समद को रिलीज कर दिया जाता है तो कोई भी आसानी से उन पर मोटी बोली लगा सकती है.

ALSO READ: PAK vs WI: वेस्टइंडीज को पाकिस्तान बुला पाकिस्तानियों ने किया विंडीज के साथ धोखा, अंपायर की गलती से हारी निकोलस पूरन की टीम

3. कार्तिक त्यागी

KARTIK TYAGI

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कार्तिक त्यागी को 4 करोड़ रूपए देकर टीम में शामिल किया था. हालांकि, उन्हें हैदराबाद की तरफ से सिर्फ दो ही मुकाबले खेलने को मिले. साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कार्तिक एक शानदार गेंदबाज़ड के तौर पर उभरे थे, उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट हासिल किए थे. अगर टीम अगले साल उन्हें रिलीज करती है तो कोई भी दूसरी फ्रेंचाइजी उन्हें अच्छी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लेगी.

ALSO READ: PAK vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज को हराने के लिए बेईमानी पर उतरे बाबर आजम, चोरी पकड़ी गई तो अंपायर ने पूरी तो को दी ये सजा

रोहित शर्मा आईपीएल में करते रहे नजरअंदाज इंग्लैंड पहुंचते ही इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम 10 गेंदों में कूट डाले 52 रन

MUMBAI INDIANS

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी इस साल ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आई हैं। लेकिन आईपीएल के बाद मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एक तरह बीती रात भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोर्चा संभाला तो वहीं सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड ने 10 गेंदों कर 52 रन बना दिए। जिसमें छ छक्के भी शामिल है। टिम डेविड ने इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्टर में ऐसा प्रदर्शन किया है जानिए क्या है पूरी बात…

10 गेंद पर 52 रन ठोके टिम डेविड ने

TIM DAVID

मुंबई इंडियंस की तरह से खेलने आईपीएल खेलने वाले सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड इस समय इंग्लैंड में चल रही टी20 ब्लास्ट लीग का हिस्सा हैं। वो इस टूर्नामेंट में लंकाशायर टीम का हिस्सा है। टिम डेविड ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट (Vitality Blast 2022) टूर्नामेंट में लंकाशायर टीम कि तरफ से विरोधी टीम यॉर्कशायर के खिलाफ 32 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, भारत के लिए किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल

सिंगापुर के इस युवा क्रिकेटर टिम डेविड (Tim David) ने यॉर्कशायर के खिलाफ उनके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में कुल 4 चौके और 6 छक्के लगाए। इस लिहाज से टिम टिम केवल बाउंड्री से 10 गेंद पर 52 रन की पारी खेल ली है। सिंगापुर के इस खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) की अक्रामक पारी को देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है।

मुंबई इंडियंस ने करोड़ो में खरीदा था खिलाड़ी को

टीम डेविड

टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने इसी अक्रामक अंदाज में बैटिंग के कारण खरीदा था। मेगा ऑक्शन में टिम डेविड सबसे ज्यादा कीमत मिलने वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक बने। बिडिंग में मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ी को 8.25 करोड़ में जीतकर अपने साथ किया। जोकि उनके बेस प्राइज की कीमत से 20 गुना ज्यादा रकम थी। इस के साथ ही टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं।

Also Read : IPL 2022: घर पहुंचते ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मुंबई इंडियंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा रोहित शर्मा ने दिया कभी न भूलने वाला गम

IPL 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, एक में दिखती है एबी डिविलियर्स की झलक, जानिए कौन है कप्तान

IPL 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, एक में दिखती है एबी डिविलियर्स की झलक, जानिए कौन है कप्तान

आईपीएल 2022(IPL 2022) खत्म हो गया लेकिन उसमें खेलनें वाले खिलाड़ियों का ख़ुमार अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है. इस साल आईपीएल में डेब्यू(DEBUT) करने वाली टीम और खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा है. आईपीएल में डेब्यू(DEBUT) करने वाली गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) ने आईपीएल 2022(IPL 2022) का ख़िताब अपने नाम किया. आईपीएल के 15वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू(DEBUT) किया. हम आपको उन्हीं डेब्यू(DEBUT) खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन(PLAYING 11) बताने जा रहे हैं.

ये खिलाड़ी संभालेंगे ओपनिंग

Devon Conway

आईपीएल 2022(IPL 2022) में डेब्यू(DEBUT) करने वाले न्यूज़ीलैंड(NEWXELAND) के डेवोन कॉनवे(DEVON CONWAY) और श्रीलंका के राजपक्षे(RAJPAKSHE) इस टीम के ओपनर रहेंगे. डेवोन कॉनवे(DEVON CONWAY)  इस आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स(CHENNAI SUPER KINGS) की तरफ से और राजपक्षे(RAJPAKSHE) पंजाब किंग्स(PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने पूरे आईपीएल(IPL 2022) में अपने किरदार को बखूबी निभाया.

मिडिल ऑर्डर में दिखेंगे ये जांबाज़

Devald bevils

टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेबिस को नंबर तीन पर, नंबर चार पर मुंबई इंडियंस के ही खिलाड़ी तिलक वर्मा, नंबर पांच पर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले रोवमेन पॉवेल और नंबर 6 पर पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा को टीम में विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका दी गई है.

ये धाकड़ आलराउंडर आएंगे नज़र

sai kishore

इसके बाद बारी आती है टीम के ऑलराउंडर्स की. इस कड़ी में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल चुके साईं किशोर को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. उन्होंने पूरे सीजन अपने गेंद और बल्ले से कमाल किया है.

ALSO READ: “2021 में हर्षल पटेल ने मेरी बेईज्जती की थी मैंने तो बस अपना बदला लिया” रियान पराग ने बताया क्यों हुई थी हर्षल से लड़ाई

ये गेंदबाज़ होंगे टीम में शामिल

mohsin khan

इस आईपीएल में डेब्यू करने वाले मोहसिन ख़ान, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी रहे यश दयाल, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ मुकेश चौधरी और राजस्थान रॉयल्स के कुलदीप सेन को गेंदबाज़ी का ज़िम्मा दिया गया है. सभी ने अपने पहले ही सीजन अपनी गेंदबाज़ी से ख़ूब प्रभावित किया है.

ALSO READ: “वो अकेले भारत को टी20 विश्व कप जीता सकता है” जिसे टीम इंडिया ने रखा है बाहर उसे ही सबसे बड़ा मैच विनर मानते हैं डेनियल विटोरी

“2021 में हर्षल पटेल ने मेरी बेईज्जती की थी मैंने तो बस अपना बदला लिया” रियान पराग ने बताया क्यों हुई थी हर्षल से लड़ाई

Harshal Patel and Riyan Parag

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हमे कई हीट मूमेंट देखने को मिले, जिसमे से हर्षल पटेल (HARSAL PATEL) और रियान पराग (RIYAN PRAG) वाला सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहा. दोनों के बीच कुछ गहरी नोक झोंक देखने को मिली. इस नोक-झोंक का मामला एक साल पुराना यानी साल 2021 का था.

रियान पराग(RIYAN PRAG) ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले को लेकर सारी सच्चाई बताई है. जिस मैच में दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी, रियान पराग(RIYAN PRAG) उस मैच में ‘मैंन ऑफ द मैच’ रहे थे. उन्होंने 31 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली थी.

क्या था एक साल पुराना मामला

harsal patel and riyan parag

इस मामले को लेकर रियान पराग(RIYAN PRAG) ने पूरी सच्चाई बताई है. ज़ाहिर है रियान पराग की बताई हुई बात सिर्फ उनके हिस्से में होगी. इस मुद्दे को लेकर रियान ने कहा,

‘आईपीएल 2021 में जब मेरी राजस्थान की टीम बैंगलोर के खिलाफ खेल रही  थी तब हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया, आउट होने के उपरांत मै शांत भाव से पवेलियन वापिस चला गया, लेकिन जब मैंने होटल में रीप्ले में देखा तो बेहद गलत अंदाज़ में  हर्षल पटेल ने हाथ का इशारा करते हुए मैदान से निकलने के लिए कहा. मैदान पर मैं यह नहीं देख पाया , लेकिन जब मै होटल पंहुचा तो मैंने यह सारा प्रकरण रीप्ले में देखा जो कि मुझे ठीक नहीं लगी. यह प्रकरण मेरे दिमाग में घर कर गई. मैं ये भुला नहीं था.’

ALSO READ: “दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे अगर मैं होता तो…” Hardik Pandya की हरकत पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा!

मैंने तो बस पिछले साल का बदला लिया-रियान पराग

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,

‘इस आईपीएल सीजन (2022) के लीग मुकाबले में जब मैंने हर्षल की गेंद को छक्के मारा तो मैंने वही किया जो उन्होंने मेरे साथ किया था मैंने भी हाथ हिलाकर  वैसे ही इशारा किया जैसा उन्होंने पिछले साल किया था. ना ही मैंने कोई अपशब्द कहा ना ही कुछ बोला. जो उन्होंने मेरे साथ पिछले साल किया था बस वही दोहराया.’

इसके आगे उन्होंने कहा,

‘मैच में पारी की समाप्ति के बाद सिराज ने हर्षल का साथ देते हुए मुझसे यह कहा कि अभी बच्चा है बच्चे की तरह रह. फिर मैंने सिराज से कहा ‘भैया मैं तो आपको  कुछ बोल भी नहीं रहा हूं.’

 ALSO READ: PAK vs WI: बाबर आजम ने फिर जीता दिल शतक लगाने के बाद मैन ऑफ द मैच लेने से किया इनकार, कहा मै इसका सही हकदार नहीं

बीवी को छोड़ दूं क्या? नशे में डगमगाते नजर आए युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा के साथ हुई बहस, देखें वीडियो

बीवी को छोड़ दूं क्या? नशे में डगमगाते नजर आए Yuzvendra Chahal, आशीष नेहरा के साथ हुई बहस, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हुई, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा जोकि टीम की ताकत बने रहें वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी पूरे सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में दोनों के बीच भिड़त में आशीष नेहरा की जीत हुई थीं। जिसके बाद एक बार फिर मैदान के बाहर दोनो खिलाड़ी एक साथ नशे में नजर आए वहां पर भी आशीष नेहरा के आगे युजवेंद्र चहल की एक भी नहीं चली। जिसके बाद फैंस में वायरल वीडियो पर कमेन्ट कर रहे कि सब के सब टल्ली हैं।

युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा का वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Image 2022 06 10 at 4.26.41 PM e1654858649760

सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा का एक वीडियो काफी वायरल है। ये वीडियो आईपीएल में जीत के बाद आयोजित हुई पार्टी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा के साथ धनश्री भी नजर आ रहीं हैं। इस पार्टी के दौरान पहले धनश्री, युजवेंद्र चहल की पत्नी पहले कार में आकर बैठती हैं। जिसके बाद युजवेंद्र चहल भी कार की तरफ बढ़ते हैं। लेकिन आशीष नेहरा उन्हें जाने से रोकते हैं।

इस दौरान दोनों के बीच हुई बात कैमरे में कैद होने के बाद काफी वायरल हुई। आशीष नेहरा ने युजवेंद्र चहल से कहा, “अबे तू इधर बस में आ।” इस पर चहल ने जवाब दिया, “बस में नहीं जाना मुझे। बीवी को कहां छोड़ दूं मैं।” तो नेहरा जी ने कहा कि “बीवी भी आएगी हमारे साथ बस में।”

Also Read : IND vs SA: इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से पहले टी20 में जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, अगले मैच में नहीं मिलेगी जगह!

फैंस ने किया कमेंट कहा यूजी ड्रंक

WhatsApp Image 2022 06 10 at 4.26.19 PM e1654858690591

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही ये चारों तरह आग की तरह फैल गया। आईपीएल फाइनल की जीत के बाद हुए जश्न की इस पार्टी के बताए जा रहे वीडियो में युजवेंद्र चहल नशे में नजर आ रहें हैं। वहीं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी इस वीडियो में नजर आई थी। आशीष नेहरा युजवेंद्र चहल को कार से जाने से रोकते हैं।

yuzi chahal and ashish nehra drunk

इस वीडियो कर यूजर्स ने काफी कमेंट किए है। किसी ने लिखा सभी नशे में धुत है। तो एक अन्य यूजर ने युजवेंद्र चहल को निशाना बनाते हुए लिखा यूजी ड्रंक। बता दें इस आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने 17 मैच में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की है।

ये है वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Also Read : IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस