भारत को दूसरे मैच में भी मात देने के लिए टेम्बा बवुमा ने बनाई रणनीति, इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका
भारत को दूसरे मैच में भी मात देने के लिए टेम्बा बवुमा ने बनाई रणनीति, इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम (IND vs SA) के बीच पांच टी20 मैच का दूसरा मैच आज शाम को खेला जाना है। ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम पहला टी20 मैच जीतकर 1-0 से आगे है, जिसके बाद अब दूसरे मैच में भी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पर मैच जीतकर दबाव बनाने के लिए शानदार खेल खेलना चाहेगी, जिसके लिए ये प्लेइंग इलेवन मैदान पर नजर आ सकती है।

इन 2 खिलाड़ियों पर है तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी

DAVID MILLER AND RASSIE VAN DEN DUSSEN

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम (Indian Cricket Team and South Africa Cricket Team) के बीच पहले मैच का मुकाबला काफी हाई वोल्टेज मैच था। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के 211 रन बनाने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में सलामी जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) 22 और टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) 10 पर ही आउट हो गए थे। जिसके बाद पारी की अच्छी शुरुआत के लिए दूसरे मैच में क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी मैच खत्म करने की जिम्मेदारी

SOUTH AFRICA CRICKET TEAM

मिडिल ऑर्डर में कप्तान टेम्बा बावुमा बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। जिसके साथ ही पिछले मैच के दक्षिण अफ्रीका पारी के दोनों नायक रस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर नजर आयेंगे। पिछले मैच में रस्सी वैन डेर डूसन ने 163 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के के साथ 75 रन की पारी खेली थी।

वहीं इस मैच में ड्वेन प्रीटोरियस भी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर जिन्होंने पिछले मैच में 206 के स्ट्राइक रेट से चार चौके के पांच छक्के के साथ 64 रन बनाए थे। उनके ऊपर मैच खतम करने की जिम्मेदारी होगी।

ALSO READ: Ind vs SA : साउथ अफ्रीका दौरे पर ऐसी होगी भारतीय टीम, आईपीएल से इस खिलाड़ी की वापसी हुई तय

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

KAGISO RABADA

दक्षिण अफ्रीका को दूसरे मैच में जीत दिलाने की जिम्मेदारीकैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे पर मुख्यता होगी। इसी के साथ ही ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी से भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद की जायेगी।

भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और एनरिक नॉर्टजे

दक्षिण अफ्रीका की फुल स्क्वाड :

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

Published on June 12, 2022 10:47 am