IPL 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, एक में दिखती है एबी डिविलियर्स की झलक, जानिए कौन है कप्तान
IPL 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, एक में दिखती है एबी डिविलियर्स की झलक, जानिए कौन है कप्तान

आईपीएल 2022(IPL 2022) खत्म हो गया लेकिन उसमें खेलनें वाले खिलाड़ियों का ख़ुमार अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है. इस साल आईपीएल में डेब्यू(DEBUT) करने वाली टीम और खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा है. आईपीएल में डेब्यू(DEBUT) करने वाली गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) ने आईपीएल 2022(IPL 2022) का ख़िताब अपने नाम किया. आईपीएल के 15वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू(DEBUT) किया. हम आपको उन्हीं डेब्यू(DEBUT) खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन(PLAYING 11) बताने जा रहे हैं.

ये खिलाड़ी संभालेंगे ओपनिंग

Devon Conway

आईपीएल 2022(IPL 2022) में डेब्यू(DEBUT) करने वाले न्यूज़ीलैंड(NEWXELAND) के डेवोन कॉनवे(DEVON CONWAY) और श्रीलंका के राजपक्षे(RAJPAKSHE) इस टीम के ओपनर रहेंगे. डेवोन कॉनवे(DEVON CONWAY)  इस आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स(CHENNAI SUPER KINGS) की तरफ से और राजपक्षे(RAJPAKSHE) पंजाब किंग्स(PUNJAB KINGS) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने पूरे आईपीएल(IPL 2022) में अपने किरदार को बखूबी निभाया.

मिडिल ऑर्डर में दिखेंगे ये जांबाज़

Devald bevils

टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेबिस को नंबर तीन पर, नंबर चार पर मुंबई इंडियंस के ही खिलाड़ी तिलक वर्मा, नंबर पांच पर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले रोवमेन पॉवेल और नंबर 6 पर पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा को टीम में विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका दी गई है.

ये धाकड़ आलराउंडर आएंगे नज़र

sai kishore

इसके बाद बारी आती है टीम के ऑलराउंडर्स की. इस कड़ी में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल चुके साईं किशोर को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. उन्होंने पूरे सीजन अपने गेंद और बल्ले से कमाल किया है.

ALSO READ: “2021 में हर्षल पटेल ने मेरी बेईज्जती की थी मैंने तो बस अपना बदला लिया” रियान पराग ने बताया क्यों हुई थी हर्षल से लड़ाई

ये गेंदबाज़ होंगे टीम में शामिल

mohsin khan

इस आईपीएल में डेब्यू करने वाले मोहसिन ख़ान, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी रहे यश दयाल, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ मुकेश चौधरी और राजस्थान रॉयल्स के कुलदीप सेन को गेंदबाज़ी का ज़िम्मा दिया गया है. सभी ने अपने पहले ही सीजन अपनी गेंदबाज़ी से ख़ूब प्रभावित किया है.

ALSO READ: “वो अकेले भारत को टी20 विश्व कप जीता सकता है” जिसे टीम इंडिया ने रखा है बाहर उसे ही सबसे बड़ा मैच विनर मानते हैं डेनियल विटोरी

Published on June 10, 2022 10:32 pm