Placeholder canvas

शाहिद अफरीदी ने कहा था पाकिस्तान के पास इतने पैसे नहीं कि चोटिल खिलाड़ियों का खर्चा उठाए, अब पीसीबी ने दिया जवाब

शाहिद अफरीदी ने कहा था पाकिस्तान के पास इतने पैसे नहीं कि चोटिल खिलाड़ियों का खर्चा उठाए, अब पीसीबी ने दिया जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीते गुरुवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के किए गए दावे को नकार दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी  के रिहैबिलिटेशन का पूरा खर्चा पीसीबी देगी। नाकि खिलाड़ी खर्चे का वहन करेगा।

PCB ने कहा खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है हमारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान जारी करके इस बात को साफ किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा अपने खिलाड़ियों की मेडिकल केयर और रिहैबिलिटेशन की जिम्मेदारियों उठाने के लिए पीसीबी तैयार रहता है और आगे भी ऐसा ही करा रहेगा।

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बात करते हुए खुलासा किया था कि

“शाहीन अफरीदी इस समय इंग्लैंड में अपने खर्चे पर रह रहे हैं। उन्होंने अपनी जेब से टिकट लिया था। वे इंग्लैंड में भी सब अपने आप ही कर रहे हैं। मैंने उनके लिए डॉक्टर अरेंज किया और उन्होंने उससे कांटेक्ट किया। पीसीबी इस मामले में कुछ नहीं कर रहा है। डॉक्टर के कोआर्डिनेशन से लेकर शाहीन अपने रहने-खाने का सारा खर्चा खुद अपने आप उठा रहे हैं। जाकिर खान ने उनसे एक दो बार बात की है”।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान से आया भारत को चेतावनी, उन दोनों को जगह दो नहीं तो विश्व कप में भी वही हाल होगा जो एशिया कप में हुआ

फखर जमान भी उठाते हैं खर्चा

शाहिद अफरीदी में खुलासा में आगे कहा है कि

“शाहीन क्या, हम फखर जमान का भी खर्चा उठाएंगे”।

याद दिला दें, एशिया कप 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल मैच फखर जमान के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। जिसपर पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि

“जमान लंदन जाएंगे और अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे। एशिया कप फाइनल मैच के दौरान दुबई में फील्डिंग करते हुए फखर जमान ने अपने दाहिने घुटने को चोटिल कर लिया था। प्रोटोकॉल के मुताबिक पीसीबी ने स्पेशलिस्ट के साथ उनका मेडिकल अपॉइंटमेंट शेड्यूल किया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके रिहैबिलिटेशन के लिए बेस्ट मेडिकल केयर मिलती रहे”।

शाहीन शाह अफरीदी लंदन में इलाज करा रहे

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आगे बताया गया है कि लंदन में फखर जमान के रहने का सारा पीसीबी उठाएगी और पीसीबी के एडवाइजरी पैनल की निगरानी में रहेंगे। जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर इम्तियाज अहमद और डॉक्टर जफर इकबाल है, जोकि शाहीन शाह अफरीदी का भी इलाज कर रहे हैं। पीसीबी के अनुसार शाहीन शाह अफरीदी टी20 विश्व कप तक रिकवर कर लेंगे।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, टीम इंडिया को मिला नया उप कप्तान, तो लंबे समय बाद इन्हें मिला मौका

टी20 विश्व कप में बाबर आजम नहीं होंगे पाकिस्तान टीम के कप्तान, मिस्बाह उल हक ने बताया कौन होगा कप्तान

टी20 विश्व कप में बाबर आजम नहीं होंगे पाकिस्तान टीम के कप्तान, मिस्बाह उल हक ने बताया कौन होगा कप्तान

पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में करारी हार का सामना किया है. एशिया कप गंवाने के बाद से लगातार ही पाकिस्तान टीम को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सवालों में अब पूर्व पाकिस्तानी हेड कोच मिस्बाह उल हक़ (MISBAH UL HAQ) ने इशारों-इशारों में टीम का कप्तान बदलने की मांग कर दी है. मिस्बाह उल हक़ (MISBAH UL HAQ) ने टी20 फॉर्मेट में बाबर की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की मांग की है.

इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान

मिस्बाह उल हक़ (MISBAH UL HAQ) ने टी20 फॉर्मेट में बाबर आज़म(BABAR AZAM) की जगह तेज़ गेंदबाज़ शाहिन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) को कप्तान बनाने की मांग की है. मिस्बाह उल हक़ के मुताबिक शाहिन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) पाकिस्तान टीम के कप्तान बन सकते हैं. शाहीन अफरीदी ने पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी कर टीम को खिताब जितवाया है. शाहीन इस फॉर्मेट को अपनी कप्तानी में काफी आगे ले जा सकते हैं.

पीएसएल में था सबसे अच्छा कप्तान

मिस्बाह उल हक़(MISBAH UL HAQ) ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा,

“मुझे लगता था शाहीन को क्रिकेट की समझ की ज़रूरत है. वह जूझारू हैं. लेकिन कप्तान शायद जल्दबाज़ी है और खासकर टी20 में नहीं कर पाएगा, लेकिन जिस तरह से उसने पीएसएल में कप्तान की, मैं काफी हैरान था. वह बाकी सबसे बेहतर कप्तान था. यही वजह थी कि लाहौर कलंदर्स जीती थी.”

मिस्बाह ने आगे बात करते हुए कहा,

“बाएं हाथ के पेसर ने जिस तरह से टीम को प्रेरित किया और जिस तरह के फैसले लिए वह सामान्य कप्तानी से अलग थे. जिस तरह से उन्होंने टीम को प्रेरित किया, जिस तरह से रणनीतिक फैसले थे और अपने खिलाड़ियों को जिस तरह से इस्तेमाल किया. वह स्टीरियोटाइप कप्तानी नहीं थी कि कोच के साथ बैठकर फैसले कर लिए. उसने सबसे बड़ी सही तरह से इस्तेमाल किया.

ALSO READ: IND vs AUS 2022: भारत के लिए रवाना हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें पूरा शेड्यूल और जानिए कैसे FREE में देख सकते हैं LIVE

एशिया कप में बाबर रहे फेल

एशिया कप में 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पूरी तरह से नाकाम दिखाई दिए. उन्होंने एशिया कप के 6 मैचों में 11.33 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए. इसके अलावा पीएसएल में भी उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही थी.

ALSO READ: पाकिस्तान के एशिया कप हारने के बाद अब बेकाबू हुई पाकिस्तानी आंटी, कहा “पूरा सत्यानाश करके रख दिया”

‘इतने करोड़ में आईपीएल ऑक्शन में बिकता शाहीन अफरीदी’, आर अश्विन ने बताई पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की वास्तविक कीमत

‘इतने करोड़ में आईपीएल ऑक्शन में बिकता शाहीन अफरीदी’, आर अश्विन ने बताई पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की वास्तविक कीमत

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) एक सानदार बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है. शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) ने कुछ दिनों में ही वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है. एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) में शाहीन अफरीदी इंजरी के चलते अपनी टीम से बाहर हो गए हैं.

जैसा कि आपको पता कि पाकिस्तानी क्रिकेटर दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर आइपीएल का हिस्सा होते तो शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) को ऑक्शन में एक अच्छी कीमत मिल सकती थी. इस बारे में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R ASHWIN) ने बात की है.

अगर शाहीन नीलामी में होता तो क्या होता

Shaheen Afridi

आर अश्विन (R ASHWIN) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शाहीन अफरीदी के बारे में बात करते हुए कहा,

“पिछली बार जब हमनें पाकिस्तान का सामना किया था, तब शादाब खान और हारिस रऊफ ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी, लेकिन शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के ओपनिंग स्पेल ने हमें पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया था. मैंने बहुत सोचा कि अगर शाहीन नीलामी में होता तो क्या होता.”

इतने करोड़ में लगती बोली

Shaheen Afridi

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

“सेचिए लंबा बाएं हाथ का सीमर जो नई गेंद से खेल को सेट करता हो और डेथ ओवर्स में यॉर्कर्स भी डालता हो. अगर वो आईपीएल नीलामी में होता तो शायद 14-15 करोड़ में कम से कम उसे कोई टीम खरीदती.”

ALSO READ: Asia Cup 2022: जीत के बाद भी आईसीसी नियमों ने भारतीय टीम के लिए खड़ी की मुश्किलें, टीम इंडिया को हुआ ये बड़ा नुकसान

ऐसा है शाहीन अफरीदी का इंटरनेशनल करियर

शाहीन अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, कुल 32 वनडे मैचों में शाहीन ने कुल 62 विकेट अपने नाम किए हैं और उनकी इकॉनमी 5.51 की रही है. टी20 इंटरनेशनल के 40 मैचों में उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022: IND vs PAK: “5 क्या अगर बाबर पूरी टीम बाउंड्री पर लगा देता मै तब भी मारता”

Asia Cup 2022: “सोच रहा हूँ आपकी तरह एक हाथ से सिक्स लगाऊं” शाहीन अफरीदी के ऐसा कहने पर ऋषभ पंत ने बनाया मजाक, ट्रोल करते हुए दिया ये जवाब

"सोच रहा हूँ आपकी तरह एक हाथ से सिक्स लगाऊं" शाहीन अफरीदी के ऐसा कहने पर ऋषभ पंत ने बनाया मजाक, ट्रोल करते हुए दिया ये जवाब

Asia Cup 2022 ( Ind Vs Pak) : भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2022 का मैच रविवार को खेला जाना है। मैच में महज एक दिन का समय शेष रह गया हैं। दोनों टीम प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक दूसरे के संपर्क में भी आ चुकी है।

इसी समय का एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें पाक टीम के स्टार गेंदबाज भारतीय टीम को युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत से एक हाथ से छक्का लगाने की बात कर रहे हैं। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होकर टीम से बाहर है, लेकिन प्रैक्टिस सेशन में टीम के साथ मौजूद होते हैं।

पीसीबी ने शेयर किया वीडियो

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों ही टीम जोर शोर से प्रैक्टिस कर रहीं हैं। गुरुवार को टीम इंडिया कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आपस में प्रैक्टिस सेशन के दौरान बातचीत की। जिसमें युजवेंद्र चहल, केएल राहुल और विराट कोहली की तस्वीर भी काफी वायरल हुई।

लेकिन इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी जोकि चोटिल होकर एशिया कप 2022 से बाहर हैं। उनका और टीम इंडिया के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का वीडियो शेयर किया हैं।

इस वीडियो में गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ऋषभ पंत से कहते हैं

“सोच रहा हूं आपकी तरह बल्लेबाजी शुरू कर दूं और एक हाथ से छक्के लगाऊं”।

इस बात पर ऋषभ पंत मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं

“फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर। जरूरी है”।

बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्तर गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं है।

Also Read : Asia Cup 2022: एक नजर में देखें एशिया कप की सभी टीमें, स्क्वाड और शेड्यूल, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फ्री में लाइव

28 अगस्त को होगा महामुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम दोनों ही ग्रुप ए का हिस्सा हैं। 28 अगस्त को दोनों ही टीम आमने सामने होगी। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान दोनो ही सबसे मजबूत टीम और खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं।

टीम इंडिया अब तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप की ट्रॉफी उठा चुकी है। वहीं भारत और पाकिस्तान दोनो 14 बार आमने समाने आ चुके हैं। जिसमें भारत ने आठ बार जीत दर्ज की है।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs PAK: एशिया कप देखने के लिए नहीं है पैसे खर्च करने की जरूरत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव

ASIA CUP 2022: “हम दुआं करेंगे कि आप……” पीसीबी ने बताया शाहीन शाह अफरीदी और विराट कोहली के बीच क्या हुई थी बातचीत

"हम दुआं करेंगे कि आप......" पीसीबी ने बताया शाहीन शाह अफरीदी और विराट कोहली के बीच क्या हुई थी बातचीत

एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) से पहले भारत और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने आपस में अभ्यास के दौरान आईसीसी क्रिकेट अकेडमी में मुलाकात की. गुरुवार को तमाम भारतीय खिलाड़ी जैसे- विराट कोहली (VIRAT KOHLI), युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL), ऋषभ पंत (RISHAB PANT) और केएल राहुल (KL RAHUL) ने पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) से बातचीत की.

बता दें, शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) अपनी इंजरी के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इस मुलाकात के दौरान शाहीन अफरीदी ने  विराट कोहली से बड़ी बात बोल दी.

शाहीन अफरीदी ने विराट से कही बड़ी बात

बता दें, आईसीसी अकेडमी में जब शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) दोनों की मुलाकात हुई, तब दोनों ने कुछ बातचीत की, इसी दौरान शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से कहा, ‘आपको लिए दुआ कर रहे हैं. आप वासप फॉर्म में आएं.’

शाहीन अफरीदी और विराट कोहली की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस मुलाकात के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे हाथ मिलाया. इस मुलाकात के दौरान कोहली के चेहरे पर एक प्यार सी मुस्कान दिखाई दी. दोनों ने कुछ देर बात की और फिर अपने-अपने काम को चले गए. हालांकि, शाहीन अपनी इंजरी के चलते सिर्फ बैठे ही दिखाई दिए.

ALSO READ: The Hundred 2022: स्मृति मंधाना ने द हंड्रेड में उड़ाया गर्दा, 31 गेंदों में ही तोड़े कई रिकॉर्ड, सिर्फ चौके छक्के से बनाया 48 रन

लंबे वक़्त कोहली हैं आउट ऑफ फॉर्म

Virat Kohli

बता दें, विराट कोहली लंबे वक़्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार रनों में 3 नंबरों का आकड़ा छुआ था यानी शतक लगाया था. उसके बाद से हम सभी उनके 71वें शतक का इंतज़ार कर रहे हैं.

विराट कोहली टीम के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें वो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. अब एशिया कप में उनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि वो एक बार फिर फॉर्म में वापस लौटेंगे.

ALSO READ: BCCI ने नहीं दी श्रीसंत को टीम इंडिया में जगह, तो संन्यास लेकर अब इस विदेशी टीम के लिए खेलते आयेंगे एस श्रीसंत

Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा एक और झटका, शाहीन अफरीदी के बाद ये गेंदबाज भी हुआ चोटिल

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा एक और झटका, शाहीन अफरीदी के बाद ये गेंदबाज भी हुआ चोटिल

रविवार की रात इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एक्शन में दिखाई देंगी, जब मैदान पर दोनों टीम आमने-सामने होंगी. एशिया कप में दोनों टीमों की ये मुलाकात करीब 10 महीनें बाद होगी. इससे पहले दोनों का आमना-सामना टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां पाकिस्तान 10 विकटों से मैच अपने नाम किया था और एक रिकॉर्ड को तोड़ा था.

गौरतलब है, इस बड़े मैच से पहले ही पाकिस्तान को शाहीन शाह अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है. इसके बाद अब टीम को एक और  झटका  लग गया है.

शाहीन अफरीदी के बाद ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Mohammad Wasim

टीम शाहीन शाह अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के दुख से अभी उभर नहीं पायी थी कि टीम के लिए दूसरा झटका तैयार था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम (MOHAMMAD WASIM) इंजरी का शिकार हुए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें बैक में इंजरी हुई है. कुछ रिपोट्स में बताया गया है कि उन्हें MRI स्कैन के लिए हॉस्पिटल भी भेज दिया गया है.

मोहम्मद वसीम (MOHAMMAD WASIM) लिमिटेड ओवर्स में पाकिस्तान टीम के अभिन्न हिस्सा रहे हैं. इस साल खेली गई तमाम सीरीज़ों में वसीम टीम में शामिल रहे, फिर चाहें वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो, वेस्टइंडीज के खिलाफ हो या नीदरलैंड के खिलाफ हो. सभी सीरीज़ के सिर्फ एक मैच को छोड़ कर वसीम ने हर मैच में विकेट भी हासिल किए हैं.

ALSO READ: ASIA CUP 2022, IND vs PAK: एशिया कप देखने के लिए नहीं है पैसे खर्च करने की जरूरत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव

पिछले मैच में किया था शानदार परफॉर्म

Mohammad Wasim

नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में मोहम्मद वसीम ने टीम के लिए शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 36 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे और पाकिस्तान टीम को जीत दिलाने में मदद की थी.

ऐसे में एक और तेज़ गेंदबाज़ का बाहर होना पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा नहीं रहेगा. पाकिस्तान की तरफ से उम्मीद यही की जा रही है कि वो जल्द ठीक हो जाएं और 28 अगस्त को खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहें.

ALSO READ: AISA CUP 2022: एशिया कप के साथ ही खत्म समझो इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, चाहकर भी मौका नहीं दे पायेंगे रोहित शर्मा

Asia Cup 2022: स्पीड के मामले में शाहीन अफरीदी से भी खतरनाक हैं ये 3 गेंदबाज, एक भारत के सामने खड़ी कर देगा परेशानी

SHAHEEN SHAH AFRIDI AGAINST TEAM INDIA

Asia Cup 2022: 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप का आगाज होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त से करेगी। अभी एशिया कप शुरू भी नहीं हुआ है, कि पाकिस्तान को एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी दाएं घुटने की चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं।

हसन अली

अब प्रश्न उठता है कि आखिर एशिया कप से अफरीदी के बाहर होने पर उनके रिप्लेसमेंट को कैसे भरा जाएगा। इस बात पर चर्चा जारी है। इस रिप्लेसमेंट को पूरा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज हसन अली का सामने आ रहा है।

पाकिस्तान के लिए हसन अब तक 49 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें वह 60 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। हसन अली शाहीन के रिप्लेसमेंट को भरने के लिए एक सही चयन होंगे। लेकिन पाकिस्तान के पास एक ऐसा गेंदबाज मौजूद है जो शाहिद अफरीदी से भी गति के मामले में खतरनाक है।

मोहम्मद हसनैन

मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। वह शाहीन अफरीदी का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। साल 2019 में डेब्यू करने के साथ ही मोहम्मद हसनैन द्वारा 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के कारण वह सबकी नजरों में चढ़ गए थे।

वर्ल्ड कप 2019 में भी हसनैन पाकिस्तान का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसी स्थिति में एशिया कप के दौरान अफरीदी की तेज गेंदो के अतिरिक्त हसनैन की घातक गेंदबाजी भी देखी जा सकती है।

अगर हसनैन के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा पाकिस्तान के लिए अब तक 18 टी20 मैच खेले जा चुके हैं।, जिसमें वह 17 विकेट दर्ज करने में भी कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त हसनैन 8 वनडे मैचों में भी 12 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

हसनैन पाकिस्तान सुपर लीग के अतिरिक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं। बिग बैश में वह अपने पहले ही ओवर के दौरान बिना कोई रन दिए 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

ALSO READ: ASIA CUP 2022: रोहित शर्मा के सबसे बड़े हथियार थे ये 2 खिलाड़ी, एशिया कप में हिटमैन को खलेगी इनकी कमी

मार्कस स्टोइनिस

अभी कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के चलते हसनैन सुर्ख़ियों में छा गए थे। दरअसल द हंड्रेड लीग के एक मैच के दौरान हसनैन द्वारा स्टोइनिस को आउट किया गया था। जिसके बाद स्टोइनिस द्वारा पवेलियन जाते हुए गेंदबाज के एक्शन पर सवाल उठाए गए।

फरवरी से हसनैन का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था। जिसके उपरांत परीक्षण में फेल होने के बाद उन्हें बैन होना पड़ा था। जनवरी में बिग बैश लीग में उनके एक्शन को लेकर अंपायरों द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके बाद हसनैन द्वारा जून में अपने एक्शन में सुधार किया गया, एक बार फिर से उनका एक्शन सवालों के घेरे में आ गया।

Read Also:-Virat Kohli एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और हमेशा रहेंगे: एबी डिविलियर्स

ASIA CUP 2022: पाकिस्तान ने किया एशिया कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी के रिप्लेसमेंट की घोषणा, 22 साल का ये खिलाड़ी लेगा अफरीदी की जगह

पाकिस्तान ने किया एशिया कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी के रिप्लेसमेंट की घोषणा, 22 साल का ये खिलाड़ी लेगा अफरीदी की जगह

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) अपनी इंजरी के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के सामनें बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के बाहर होने के बाद से ही इस बात को लेकर अटकलें तेज़ हो गई थीं कि अब टीम में शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे शामिल किया जाएगा.

एक बार को हसन अली (HASAN ALI) को टीम में वापस लाने की मांग की गई थी, लेकिन पीसीबी की तरफ से ऐसा नहीं किया. उन्होंने शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस 22 साल के यंग तेज़ गेंदबाज़ को शामिल किया है.

इस खिलाड़ी को किया शामिल

Mohammad-Hasnain

बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में 22 साल के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन (MOHAMMAD HASNAIN) को शामिल किया गया है.

हसनैन (MOHAMMAD HASNAIN) ने साल 2019 में टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. हसनैन ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 18 टी20 मैच खेले हैं.

ALSO READ: चेन्नई सुपर किंग्स में हुई फाफ डु प्लेसिस की वापसी, CSK फैंस में ख़ुशी की लहर

इंटरनेशनल में ऐसे हैं आकड़ें

Mohammad-Hasnain

उल्लेखनिय है, मोहम्मद हसनैन ने अब तक पाकिस्तान टीम के लिए कुल 18 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.90 की इकॉनमी से रन खर्चते हुए 17 विकेट हासिल किए हैं. ये यंग तेज़ गेंदबाज़ पाकिस्तान के लिए एशिया कप में कैसा परफॉर्म करेगा ये देखने वाली बात होगी.

इंटरनेशनल क्रिकेटर के अलावा तमाम टी20 लीग में हिस्सा लेते हुए हसनैन ने कुल 82 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.06 की औसत से 100 विकेट अपनी झोली में गिराए हैं. इस मैचों में उनकी इकॉनमी 8.51 की रही है.

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड

बाबर आज़म(कप्तान), शादाब खान(उपकप्तान), आसिफ अली, फकर ज़मान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज़ धानी, उसमान क़ादिर.

ALSO READ: कभी रात में 10 पैग लगाकर सुबह जड़ दिया था शतक, आज पाई-पाई को मोहताज है ये भारतीय खिलाड़ी

‘मैंने तो पहले ही कहा था कि…’, दामाद शाहीन के Asia Cup से बाहर होने पर भड़के ससुर शाहिद अफरीदी

'मैंने तो पहले ही कहा था कि...', दामाद शाहीन के Asia Cup से बाहर होने पर भड़के ससुर शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान टीम को एशिया कप (ASIA CUP 2022) से पहले शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के रूप में एक बड़ा झटका लगा है. ऐसे में पाकिस्तान टीम काफी कमज़ोर दिखाई दे रही है. इंजरी के चलते शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) को एशिया कप से बाहर होना पड़ा है.

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और शाहीन अफरीदी के होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) उन पर भुरी तरह भड़के हुए दिखाई दिए हैं. बता दें, शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा की शादी शाहीन अफरीदी से होने वाली है. शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है.

शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट

बता दें ट्वीटर पर जब एक यूज़र ने शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) से कहा, ‘लाला शाहीन तो चोटिल है, अब आप ही रिटायरमेंट वापस ले लें.’

शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने इस यूज़र तो जवाब देते हुए लिखा, “मैंने उसको पहले भी मना किया था कि आप तेज गेंदबाज हो, डाइव मत लगाया करो, इंजरी हो सकती है, लेकिन बाद में सोचा कि वह भी तो अफरीदी ही है.”

पाकिस्तान के खिलाफ है मैच

IND vs PAK

एशिया कप के दूसरे मैच यानी 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान आमने सामनें दिखाई देंगे. ऐसे में पाकिस्तान टीम का शाहीन अफरीदी के बिन खेलना काफी मुश्किल भरा होगा. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय टीम के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल को चलता किया था.

ALSO READ: अपने पैसे पर जरा सा भी घमंड नहीं करते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक तो छोटी सी दुकान पर कटवा लेता है बाल

दोनों टीम के मेन गेंदबाज़ हैं बाहर

बता दें, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी जिस तरह से अभी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हुए हैं, वैसे ही एशिया कप से पहले ही भारतीय टीम के मेन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए थे.

बुमराह का भारतीय टीम में ना खेलना टीम के लिए काफी मुश्किल भरा होगा. ऐसे दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर? ऋतुराज गायकवाड़ के जवाब ने जीता सभी दिल, देखें वीडियो

शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने पर वकार युनिस ने कसा भारत पर तंज, भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब देकर बंद की बोलती

शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने पर वकार युनिस ने कसा भारत पर तंज, भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब देकर बंद की बोलती

एशिया कप (ASIA CUP 2022) 27 अगस्त से शुरु होना है और इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शाहीन अफरीदी (SAHEEN SHAH AFRIDI) के रूप में एक बड़ा झटका लगा है. शाहीन अफरीदी (SAHEEN SHAH AFRIDI) एशिया कप से पहले पूरे एशिया कप के लिए बाहर हो गए हैं.

बता दें, शाहीन अफरीदी (SAHEEN SHAH AFRIDI) अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए हैं. 28 अगस्त को पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच खेलना है, ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले साल इंडिया के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहरा पेश किया था.

ये खिलाड़ी लेगा शाहीन शाह अफरीदी की जगह

शाहीन शाह अफरीदी को चोटिल होने के बाद भी एशिया कप टीम में जगह दी गई थी, तो वहीं हसन अली को टीम से बाहर रखा गया था. अब जब शाहीन शाह अफरीदी बाहर हो गये हैं, तो उनकी जगह हसन अली को पाकिस्तान टीम में जगह मिल सकती है.

हालाँकि फैंस ने शाहीन शाह अफरीदी की जगह मोहम्मद आमिर को शामिल करने की मांग उठाई है. फैंस का कहना है कि शाहीन शाह अफरीदी की जगह मोहम्मद आमिर को मौका मिले, न कि हसन अली को.

वकार युनिस ने भारत पर कसा तंज मिला करारा जवाब

शाहीन शाह अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनिस अपना आपा खो बैठे और उन्होंने भारत के लिए बुरा भला बोलना शुरू कर दिया. वकार युनिस की इस हरकत से भारतीय फैंस में काफी नाराजगी दिखी और उन्होंने उनको जमकर फटकार लगाई.

वकार युनिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

“शाहीन शाह अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने चैन की साँस ली होगी, लेकिन दुर्भाग्यवश हम उसे एशिया कप में नहीं देख पायेंगे. भगवान करें वो जल्दी फिट होकर वापस लौटे.”

ALSO READ: PAK vs NED: विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम अंग्रेजी में निकले फिसड्डी, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें VIDEO

भारतीय फैंस ने ट्वीट के जरिये उन्हें जवाब दिया और उन्हें उनकी सही जगह दिखाई. आइये देखते हैं कैसे भारतीय फैंस ने उन्हें जवाब दिया.

ALSO READ: ASIA CUP 2022: वकार युनिस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बताया डरपोक भड़के इरफान पठान ने सिखाया सबक