चेन्नई सुपर किंग्स में हुई फाफ डु प्लेसिस की वापसी, CSK फैंस में ख़ुशी की लहर
चेन्नई सुपर किंग्स में हुई फाफ डु प्लेसिस की वापसी, CSK फैंस में ख़ुशी की लहर

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) इस साल आईपीएल 2022(IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने आरसीबी की कप्तानी भी की थी. इससे पहले साल 2011 से लेकर साल 2021 तक फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के साथ जुड़े रहे हैं. अब एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने अपनी फ्रेंचाइज़ी में शामिल कर लिया है.

इस लीग में चेन्नई का हिस्सा बने फाफ

FAF DU PLESSIS

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की फ्रेंचाइज़ी जोहानिसबर्ग ने बीते रविवार को फाफ डु प्लेसिस(FAF DU PLESSIS) की तारीफ करते हुए कहा कि वो सीएसए टी20 लीग में एक अहम खिलाड़ी की भूमिका अदा करेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा,

“फाफ डु प्लेसिस(FAF DU PLESSIS) पिछले 10 सालों में चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ रह चुके हैं. वह हमारी टीम के सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. हम पिछले आईपीएल की नीलामी में उन्हें खरीदने में भाग्यशाली नहीं रहे. लेकिन हम मौका ढूंढ रहे थे और यह सीएसए (दक्षिण अफ्रीका) टी20 लीग में मिल गया.”

ALSO READ: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन? कप्तान रोहित शर्मा इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका

फाफ की वापसी पर हुई खुशी

FAF DU PLESSIS

उन्होंने आगे कहा,

“हम खुश हैं कि फाफ सुपर किंग्स परिवार में फिर वापस आ गए हैं. फाफ के लिए वापसी के लिए यह बहुत अच्छा मौका होगा कि वह ऐसा ही अच्छा प्रदर्शन करें जैसा उन्होंने सीएसके के लिए किया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर परिस्थितियों को देखते हुए उनका अनुभव काफी अहम होगा. मुझे भरोसा है कि टीम में उनके आने से हमारा भविष्य अच्छा होगा.”

आईपीएल फ्रेंचाइज़ी ने सीएस में खरीदी टीमें

बता दें, सीएस टी20 लीग में कुल 6 टीमें होंगी और इन सारी टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के द्वारा खरीदा गया है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है. इस लीग की शुरुआत जनवरी-फरवरी 2023 में होगी.

ALSO READ: Virat Kohli vs Babar Azam: 2018 के बाद विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है किंग? आंकड़े इस खिलाड़ी को बता रहे बेस्ट

Published on August 22, 2022 1:55 pm