Placeholder canvas

डेल स्टेन ने चुने टी20 विश्व कप के 5 सबसे बेस्ट गेंदबाज, भारत के किसी खिलाड़ी को नहीं दी जगह

Dale Steyn

दुनिया के सबसे ख़तरनाक गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन ने टी20 2022 से अपने पांच बेस्ट गेंदबाजों को चुना है. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में एक भी गेंदबाज भारत से नही है. डेल स्टेन ने दो गेंदबाज स्वदेश से यानी दक्षिण अफ्रीका से, एक गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से एक इंग्लैंड से और एक गेंदबाज भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से चुना है. आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में विस्तार से

रबाडा और नॉर्खिया

पहले दो गेंदबाज के रूप में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को चुना है. स्टेन ने कहा है कि,

‘रबाडा साउथ अफ्रीका के पेस अटैक के लीडर हैं. मुझे उम्मीद है कि इस साल साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा. मेरा मानना है कि रबाडा और नॉर्खिया की जोड़ी जबरदस्त हैं. उनके पास पेस है और स्किल्स भी है. ऑस्ट्रेलिया में रबाडा का लेवल ऊपर उठ जाता है. यह दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप जितवाने में मदद कर सकते हैं.’

मार्क वुड

तीसरे गेंदबाज के रूप में डेल स्टेन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को चुना है. मार्क वुड को चुनते हुए उन्होंने कहा है कि,

‘वह इंग्लैंड टीम से मेरे सबसे फेवरेट गेंदबाज़ हैं. मुझे लगता है कि वह ऐसे पहले गेंदबाज़ हैं जो अपने 4 ओवर के स्पेल में सभी 24 गेंद 140 किलोमीटर की रफ्तार से ऊपर फेंक सकते हैं.’

मार्क वुड ने अभी तक 25 टी-ट्वेंटी मैच में 40 विकेट अपने नाम किया है.

मिचेल स्टार्क

डेल स्टेन ने चौथे गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क को चुना है. वैसे तो स्टार्क अपने पुराने फार्म में नही हैं, लेकिन स्टेन का मानना है कि स्टार्क अपने तेज गति के बाउंसर से किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन भेज सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने भी तक 57 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमे उनके नाम 71 विकेट है.

ALSO READ:T20 WORLD CUP: सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 4 टीमों का SEMIFINALS में पहुंचना हुआ तय!

शाहीन शाह अफरीदी

पांचवे और अंतिम गेंदबाज के रूप में डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को चुना है. डेल स्टेन ने अफरीदी के बारे में कहा है कि,

‘हमने पिछले वर्ल्ड कप में अफरीदी को देखा और वह काफी शानदार थे. अफरीदी के पास बेहतरीन स्किल्स है. वह गेंद को स्विंग करवाते हैं, स्लोअर बॉल भी डालते हैं और उनके पास तेज बाउंसर भी है.’

ALSO READ: उपकप्तान केएल राहुल की जगह अक्षर पटेल को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी, रोहित शर्मा की है पूरी तैयारी

“अंतिम गेंद पर बेईमानी भी नही दिला सकी पाकिस्तान को जीत” ब्रैड हॉग ने शेयर की पाकिस्तान के बेईमानी की वीडियो

PAK vs ZIM

एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट खेलने के बाद न्यूजीलैंड में शानदार तरीके से त्रिकोणीय सीरीज जीतने वाली पाकिस्तान टीम को T20 वर्ल्ड कप की एक स्ट्रांग टीम माना जा रहा था, लेकिन जिस तरीके से पाकिस्तान टीम को जिम्बाब्वे ने कल के मैच के दौरान हराया है। उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान टीम अगर सेमीफाइनल तक का सफर भी तय करती है। तो यह इस टीम के लिए बेहद बड़ी बात है।

हालांकि गुरुवार को हुए पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के दौरान जहां जिम्बाब्वे की टीम ने एक 130 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान टीम को दिया तो, वहीं पाकिस्तान टीम महज 129 रन ही बना पाए और 1 रन से हार गई। हालांकि आखिरी ओवर में मिली शर्मनाक हार से बचने के लिए पाकिस्तान टीम बेईमानी करने पर भी उतर आई, लेकिन इसके बाद भी टीम को जीत हासिल नहीं हुई।

बेईमानी पर भी उतर आई पाकिस्तान की टीम

जब पाकिस्तान की टीम को आखिरी गेंद पर 3 रनों की दरकार थी, तो शाहीन शाह अफरीदी 1 रन पूरा कर चुके थे। दूसरा रन लेने के लिए स्कोर बराबर करने की वह लगातार कोशिश कर रहे थे। लेकिन दूसरा रन वह पूरा कर पाते। इससे पहले ही विकेटकीपर ने इस खिलाड़ी को रन आउट कर दिया।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने जीत के लिए बेईमानी की, लेकिन फिर भी इस टीम को जीत हासिल नहीं हो पाई। पाकिस्तान की बेईमानी का सबूत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसके बाद चारों तरफ पाकिस्तान टीम की काफी ज्यादा आलोचना भी की जा रही है।

मैदान पर मौजूद थे यह दो बल्लेबाज

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर मैदान पर मौजूद थे। अफरीदी स्ट्राइक रेट पर थे, तो वहीं दूसरी तरफ वसीम ने कमान संभाल रखी थी। आखिरी गेंद करने आए जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ इवांस ने गेंद डाली जिस पर वसीम ने मिड ऑन पर शॉट लगाया और रन लेने के लिए तुरंत भाग पड़े।

ALSO READ:टीम इंडिया पर बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

क्रीज से पहले ही बाहर निकल आया था यह खिलाड़ी

ब्राड हॉग ने आखिरी बॉल की तस्वीर को शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि किस तरीके से इवांस के गेंद डालने से पहले ही वसीम क्रीज से बाहर आ गए थे और उन्हें सजा की मांग करते हुए लिखा है कि क्यों गेंद खेलने से पहले ही ये खिलाड़ी बाहर आ गया। इसे पेनल्टी लगनी चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पाकिस्तान की हार के बाद उसे खूब खरी-खोटी सुनाई है।

ALSO READ: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पहले ही कर दी थी पाकिस्तान के हार की भविष्यवाणी, अपने ही देश की टीम को बताया था घटिया

IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर ने खोजा रास्ता बताया कैसे शाहीन शाह अफरीदी से निपट सकते हैं भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर ने खोजा रास्ता बताया कैसे शाहीन शाह अफरीदी से निपट सकते हैं भारतीय बल्लेबाज

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) में भारत बनाम पाकिस्तान ( IND VS PAK) के बीच महामुकाबला आज 23 अक्टूबर 2022 को खेला जाना है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया के समर्थको का उत्साह आसमान पर है।

मैदान पर कुछ समय पहले तक बारिश हुई है, लेकिन मैच के दिन यानी आज बारिश नहीं हुई है। इसलिए फैंस के लिए ये काफी अच्छी खबर है। टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टक्कर के लिए तैयार हैं। अब सचिन तेंदुलकर ने मैच के लिए एक खास बात की है।

शाहीन शाह अफरीदी से निपटते की दी सलाह

भारत बनाम पाकिस्तान ( IND VS PAK) मैच में आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 में शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन काफी खतरनाक रहा था। जिसके बाद इस बार भी टीम इंडिया को शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी का समाना करना है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शाहीन अफरीदी का तोड़ भारतीय बल्लेबाजों को बताया था। सचिन तेंदुलकर के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सीधे बल्ले और वी आकार में खेलने की सलाह दी है।

शाहीन शाह अफरीदी के लिए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि

”शाहीन शाह अफरीदी एक आक्रामक गेंदबाज़ हैं और वे नई गेंद से विकेट लेना चाहते हैं। वे गेंद को ऊपर उठाकर उसे स्विंग कराने की कोशिश करते हैं। उनमें बल्लेबाज़ों को वे हवा में और पिच के बाहर अपनी गति से छकाने की क्षमता है। इसलिए भारतीय बल्लेबाजों को उनके गेंदों को सीधे बल्ले से और ‘V’ एरिया के भीतर खेलना चाहिए”।

Also Read : टी20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा होते ये 3 अनुभवी खिलाड़ी तो इतनी जल्दी वर्ल्ड कप से बाहर नही होती विंडीज

2021 में शाहीन का स्पैल था शानदार

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने पटखनी दी थी। पिछले साल टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से शिकस्त दी थी।

शाहीन शाह अफरीदी ने जिन्होंने अपने स्पेल में टीम इंडिया की तिकड़ी रोहित, राहुल और कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। शाहीन शाह अफरीदी ने अपने इस स्पैल से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Also Read : टी20 विश्व कप में आज तक नहीं टूटे ये 4 विश्व रिकॉर्ड, 2 पर भारत और भारतीय खिलाड़ियों का है कब्जा

IND vs PAK: भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन आई सामने, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे बाबर आजम

भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन आई सामने, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम (MCG STADIUM) में भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) आपस में दोपहर 1ः30 बजे से टकराती दिखेगी। पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था, साथ ही एशिया कप में भी भारत के ऊपर जीत के बाद पाकिस्तान आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही होगी।

पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज भी अपने नाम की हैं। पाकिस्तान इस बार भी भारत के ऊपर दबदबा बनाने के इरादे से उतरती हुई नजर आएगी। आइए जानते हैं कि भारत के खिलाफ ओपनिंग मैच में बाबर आजम किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करते नजर आएंगे।

पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर है खतरनाक

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) कप्तान होने के साथ-साथ ओपनिंग में भी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। पाक के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN)  ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। दोनो की ही जोड़ी शानदार है। मोहम्मद रिजवान इस वक्त टी20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं वह अपने पायदान को और मजबूत बनाते हुए नजर आएंगे।

बाबर आजम का बल्ला एशिया कप में भारत के खिलाफ नहीं चला था, लेकिन इस बार मैदान भी अलग होगा, तो बाबर का जलवा भी देखने को मिल सकता हैं। तीन नंबर पर फखर जमन (FAKHAR AHMED) नजर आएंगे जो भारत के लिए इस वक्त सबसे बड़े दुश्मन नजर आ रहे हैं। फखर जमां ने हाल ही में चोट से वापसी की है, लेकिन वह टीम में योगदान देने के लिए जान झोंकते हुए नजर आएंगे।

पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर

पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर ताकतवर और विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हुई हैं। नेबर-4 पर मोहम्मद नवाज (MOH. NAWAZ), नंबर-5 पर इफ्तिकार अहमद (IFTIKHAR AHMED), नंबर-6 पर शान मसूद (SHAN MASOOD), नंबर-7 पर असिफ अली (ASIF ALI) और नंबर-8 पर शादाब खान (SHADAB KHAN) नजर आएंगे।

ये सारे बल्लेबाज टीम के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आएंगे। शान मसूद और असिफ अली पाकिस्तान को शानदार फिनिश देकर मैच विनिंग पारी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

शाहीन अफरीदी के कंधे पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

शाहीन शाह अफरीदी (SHAHEEN SHAH AFRIDI) जिन्होने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत की नैया की डूबो दी थी, चोट से लड़कर शाहीन अफरीदी वापसी कर चुके हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप से पहले वॉर्मअप मुकाबले में उनका जलवा देखने को मिला।

कप्तान बाबर आजम शाहीन अफरीदी के ऊपर गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी रखते हुए नजर आएंगे। साथ ही नसीम शाह (NASEEM SHAH), शादाब खान (SHADAB KHAN), हरिस रौफ (HARIS RAUF) और मोहम्मद नवाज (MOH. NAWAZ) गेंदबाजी क्रम को मजबूत बनाते हुए नजर आएंगे।

ALSO READ:टीम इंडिया का ग्रुप है काफी हल्का, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं ये 4 टीमें

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमन, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, असिफ अली, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरिस रौफ।

ALSO READ: हर्षा भोगले ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, भारत से इस खिलाड़ी को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

रविचंद्रन अश्विन ने कहा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या रिजवान नहीं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भारी

रविचंद्रन अश्विन ने कहा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या रिजवान नहीं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भारी

23 अक्टूबर की तारीख, भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, मैदान होगा मेलबर्न का. यह मैच पूरे टी-ट्वेंटी विश्व कप का सबसे बड़ा मैच होने वाला है. सभी बड़े खिलाड़ी इस मैच पर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं. अब अश्विन ने भी इस पर अपना रूख साफ किया है. वर्तमान में भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं.

अश्विन स्पिनर के रूप में रोहित शर्मा की पहली पसंद तो नही हैं, लेकिन मौका मिलने पर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.

क्या कहा है अश्विन ने

टी20 क्रिकेट का ऐसा फॉर्मेट है, जहाँ अगर एक खिलाड़ी का दिन हो तो वह अकेले दम पर मैच जीता सकता है. कहा जाता है कि वर्तमान समय में हरफ़नमौला खिलाड़ी ही टी-ट्वेंटी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इस बात को अश्विन को भी मान रहे हैं. उन्होंने कहा है कि,

‘मोहम्मद नवाज का कद टी20 क्रिकेट में काफी बढ़ गया है. वह एक पावर प्लेयर हैं और बाएं हाथ के होने की वजह से उनमें वेरायटी भी है. आधुनिक समय के क्रिकेट में, बाएं हाथ के बल्लेबाज एक जरूरी चीज हैं. इसके अलावा, वे पाकिस्तान के लिए 4 ओवर करने वाले गेंदबाज भी हैं. वह टीम को लगातार फायदा पहुंचा रहे है और बल्ले के साथ भी वह अपना कमाल दिखा रहे हैं.’

ALSO READ: बाबर आजम और शाहीन ने खेल भावना से जीता दिल, अफरीदी की गेंद पर चोटिल हुए गुरबाज का हाल पूछने पहुंचे अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम

मोहम्मद नवाज में है कितना दम

अश्विन ने जिस मोहम्मद नवाज का नाम लिया है, आइए एक नजर उनके क्रिकेटिंग कैरियर पर भी डालते हैं. मोहम्मद नवाज ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 48 टी-ट्वेंटी मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए हैं साथ ही उनके नाम 354 रन भी शामिल है.

अगर बात करें एकदिवसीय मैचों की तो नवाज ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 22 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं. साथ ही एक अर्धशतक के साथ उन्होंने पाकिस्तान के लिए 253 महत्वपूर्ण रन भी बनाए हैं. रिकॉर्ड देखकर लगता है अश्विन की बात में वजन भरपूर है.

ALSO READ:अपनी ही धुन में दौड़ते-दौड़ते धड़ाम से गिरे जॉनसन चार्ल्स, देखकर आया रोवमैन पॉवेल को गुस्सा, देखें वीडियो

बाबर आजम और शाहीन ने खेल भावना से जीता दिल, अफरीदी की गेंद पर चोटिल हुए गुरबाज का हाल पूछने पहुंचे अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम

बाबर आजम और शाहीन ने खेल भावना से जीता दिल, अफरीदी की गेंद पर चोटिल हुए गुरबाज का हाल पूछने पहुंचे अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम

Babar Azam And Shaheen Afridi : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। लेकिन इसके पहले पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के साथ वार्मअप मैच खेलना था। जोकि एक पारी के बाद बारिश के कारण पूरी तरह रद्द हो गया।

इस वॉर्म अप मैच में अफगानिस्तान ही बैटिंग कर सकी। पहली पारी में टीम ने 154 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान टीम को महज फील्डिंग का मौका ही मिल सका। जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए। तो वहीं अफगान बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को अपनी शानदार यॉर्कर से चोटिल कर दिया। इस यॉर्कर से खिलाड़ी का पैर चोटिल हो गया।

शाहीन की गेंद से बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज चोटिल

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। शाहीन शाह अफरीदी ने अपने स्पैल के पहले ओवर की चौथी गेंए बेहद घातक यॉर्कर गेंद फेकी थी। जिस पर मां सिर्फ अफगान बल्लेबाज गुरबाज आउट हुए बल्कि उनके पैर में चोट भी लग गई थी।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आउट होने के बाद इतनी दिक्कत में दिखे थे, कि वो पवेलियन वापस चलकर बाहर जाने लायक नहीं थे, जिसके बाद उनकी टीम एक साथी खिलाड़ी ने उन्हें कंधे पर लादकर मैदान के बाहर पहुंचाया।

Also Read : T20 World Cup 2022: हो गई भविष्यवाणी विराट, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी लगाएगा टी20 विश्व कप में शतक

बाबर आजम और शाहीन अफरीद ने दिया खेल भावना का परिचय

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीद ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। दोनों खिलाड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाज गुरबाज का हालचाल जानने को लिए विरोधी टीम के ड्रेसिंग रूम जा पहुंचे।

पाक खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी और कप्तान बाबर आज़म ने अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जाकर रहमुनल्लाह गुरबाज से उनका हालचाल पूछा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस बाबर आज़म और शाहीन शाह अफरीदी के इस व्यवहार को काफी तारीफ कर रहे है।

खिलाड़ी को चोट के अपडेट

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चोटिल बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की चोट पार अफगान क्रिकेट बोर्ड ने अपडेट करते हुए कहा पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मुकाबले के दौरान बाएं पैर में चोट लगने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज को स्कैन के लिए भेजा गया था। जिसमे टीम डॉक्टर ने बताया है कि फ्रैक्चर नहीं है और रिजल्ट क्लियर है। खिलाड़ी की चोट को अगले दो दिनों में परखी जाएगी और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Also Read : टी20 विश्व कप में भारत के कार्तिक ने हैट्रिक लेकर रच दिया इतिहास, तोड़ दी श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की कमर

शाहीन अफरीदी की कातिलाना यॉर्कर, अफगान बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज पहुंच गया हॉस्पिटल, देखें दर्दनाक घटना का वीडियो

शाहीन अफरीदी की कातिलाना यॉर्कर, अफगान बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज पहुंच गया हॉस्पिटल, देखें दर्दनाक घटना का वीडियो

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह का कहर टी20 विश्व कप के वार्म-अप मैच में देखने को मिल रहा है. हालांकि शाहीन शाह अफरीदी एक लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. दूसरे वार्म-अप मैच में तेज गेंदबाज का कहर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज पर बरपा है.

कैसा रहा शाहीन शाह का यॉर्कर

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज अपने पारी की पहली गेंद खेल रहे थे और गेंदबाजी कर रहे थे शाहीन शाह अफरीदी. शाहीन ने गुरबाज को ऐसा यॉर्कर मारा कि गुरबाज जमीन पर गिर गए. यह बात अच्छी लगी कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने गुरबाज का हाल पूछा और उसके बाद फिजियो को आना पड़ा.

गुरबाज को साथी प्लेयर्स ने कंधे का सहारा देकर मैदान के बाहर पहुंचाया. उसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज को अस्पताल भेजा गया. यह देखने वाली बात होगी कि गुरबाज कब तक इस चोट से उभर पाते हैं.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए वार्म-अप मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान के तरफ से कप्तान मोहम्मद नबी ने 37 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली.

नबी की पारी की मदद से अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन स्कोरबोर्ड पर लगा लिया था. पाकिस्तान के तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और हरिस रऊफ ने 2-2 सफलताएं प्राप्त की.

ALSO READ: “खाने पर नहीं है कंट्रोल निकले हुए हैं सभी के पेट” मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिखाया आईना

शाहीन शाह लौटे हैं पुराने फार्म में

पहले वार्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी को सिर्फ 2 ही ओवर फेंकने को मिला था. 12 गेंदो में शाहीन शाह ने सिर्फ 8 रन दिया. उनको कोई विकेट तो नही मिला लेकिन उनकी गेंदबाजी में वह पुरानी लय दिख रही थी जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

पिछले विश्व कप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में उनका अहम रोल था. पाकिस्तान इस बार भी शाहीन शाह से यही उम्मीद कर रहा होगा.

ALSO READ: ‘भारत के बिना बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट’, WC बॉयकॉट की धमकी के बीच रमीज रजा का वीडियो वायरल

भारत के सामने बेबस नजर आयेंगे शाहीन शाह अफरीदी, भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा लय में नहीं है अफरीदी

भारत के सामने बेबस नजर आयेंगे शाहीन शाह अफरीदी, भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा लय में नहीं है अफरीदी

टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है, जहां पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे बड़े हथियार माने जाते हैं, जिनकी खतरनाक गेंदबाजी कई बार टीम इंडिया पर भारी पड़ चुकी है, लेकिन इस बार टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच संजय बांगर ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस बार टीम इंडिया को उनसे डरने की जरूरत नहीं है.

अपने पुराने रंग में नहीं हैं शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस बार चोट से वापसी कर रहे हैं जो एशिया कप में भी अपनी चोट की वजह से पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए थे. अभ्यास मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जहां इसी बीच संजय बांगर का मानना है कि

“मुझे नहीं लगता कि शाहीन अफरीदी की वापसी मोहम्मद शमी की तरह अच्छी थी. खास बात यह रही कि उन्होंने एक भी इनकमिंग गेंद नहीं फेंकी. उनकी सभी गेंद बल्लेबाज से दूर जा रही थी, जिसका मतलब है कि वह अभी तक क्रीज पर अपनी स्थिति के बारे में पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं जो उनकी ताकत रही है.”

भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर संजय बांगर का मानना है कि

“चोट के बाद उनकी तकनीक में बदलाव आया है. अगर उन्होंने इस स्टेज पर बदलाव किया है खासकर जिस तरह से वह गेंद को रिलीज कर रहे हैं तो यह पाकिस्तान के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इसके अलावा यह भारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के लिए राहत की बात है. जहां इस बार टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंदबाजी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ज्यादा परेशान नहीं करने वाली है.”

ALSO READ:IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, सिर्फ पानी पिलाते ही आएगा नजर

टीम इंडिया के इस गेंदबाज की शानदार रही वापसी

23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 2 ओवर में गेंदबाजी की और उन्होंने केवल 7 रन खर्च किए. इसके बावजूद भी टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच संजय बांगर का यह मानना है कि इस वक्त शाहीन अफरीदी अपने पुराने लय में नहीं हैं.

वहीं दूसरी ओर अगर टीम इंडिया की बात करें तो कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी की वापसी बिल्कुल शानदार रही, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में केवल 1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए जिस वजह से टीम इंडिया को जीत मिली.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में भारत के कार्तिक ने हैट्रिक लेकर रच दिया इतिहास, तोड़ दी श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम की कमर

क्या शाहीन शाह अफरीदी नहीं होंगे भारत-पाकिस्तान मैच का हिस्सा? बाबर आजम के बयान ने फैंस को किया कन्फ्यूज

क्या शाहीन शाह अफरीदी नहीं होंगे भारत-पाकिस्तान मैच का हिस्सा? बाबर आजम के बयान ने फैंस को किया कन्फ्यूज

शाहीन अफरीदीः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 कल 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में शुरू होने जा रहा है। पाकिस्तान (PAKISTAN) ने हाल ही में न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) में ट्राई सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप में पहुंची है। पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) अब पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ चुके हैं। चोट के चलते शाहीन अफरीदी एशिया कप, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में खेले गए ट्राई सीरीज से बाहर थे।

शाहीन अफरीदी पिछले वर्ल्ड कप में भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को एक झटके में तोड़ते हुए नजर आए थे, अब जब पाक टीम में उनकी वापसी हो चुकी है, तो पाकिस्तान आत्मविश्वास से लबलबा होगी। हाल ही में कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) ने शाहीन अफरीदी की वापसी और उनके खेलने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी पर दिया बड़ा अपडेट

पाकिस्तानी खिलाड़ी जब एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके थे, पाकिस्तान की उम्मीद ही पूरी तरह से टूट चुकी थी, लेकिन उनके बिना भी पाक ने अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन मजबूत खिलाड़ी की वापसी हमेशा विरोधियों के लिए खतरा रहती है। भारत का सबसे बड़ा खतरा इस वक्त शाहीन शाह अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) हैं।

शाहीन अफरीदी ने पिछले वर्ल्ड कप में भारत की नईया को डूबो दिया था। शाहीन अफरीदी अब चोट से उबरने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी करते हुए दिखने वाले हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) ने हाल ही में शाहीन शाह अफरीदी के ऊपर एक बड़ा अपडेट दिया है। बाबर आजम ने कहा है-

“निश्चित रूप से। शाहीन अफरीदी और फखर जमां वापस आ गए हैं। हमारे पास पहले मैच के लिए छह दिन हैं, इसलिए हम इन अभ्यास मैचों का उपयोग करेंगे। शाहीन शाह अफरीदी अब पूरी तरह से फिट हैं और अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं। इसलिए हम उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।”

ALSO READ: “मारी छोरियां छोरों से बढ़कर हैं”- भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार एशिया कप जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

वॉर्मअप मैचों में नजर आएंगे शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) जुलाई के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। क्रिकेट से चोट के चलते बाहर होना खिलाड़ियों के खेल पर असर डालता हुआ नजर आता है। शाहीन शाह अफरीदी 17 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड कप से पहले वॉर्मअप मैच का हिस्सा बनते नजर आ सकते हैं। क्योंकि अब तक वह मैदान से दूर हैं, तो यह फॉर्म में वापसी करने का एक अच्छा तरीका होगा।

शाहीन शाह अफरीदी फिट तो बताए जा रहे हैं, लेकिन भारत के खिलाफ वो मैच का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर सवाल उठते हुए नजर आ रहे हैं।

ALSO READ: ASIA CUP 2022: स्मृति मंधाना और रेणुका के चक्रव्यूह में फंसी श्रीलंका, भारत ने 8 विकटों से एशिया कप कर लिया अपने नाम

ICC T20 WORLD CUP 2022: टी20 विश्व कप के पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, फिट हुआ भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन

टी20 विश्व कप के पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, फिट हुआ भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन

इस बार का टी20 विश्व कप, टीम इंडिया (Team India) के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि कदम- कदम पर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी होती जा रही हैं. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले यह खबर सामने आई है कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन माने जाने वाला पाकिस्तान का स्टार गेंदबाज पूरी तरह स्वस्थ होकर टी20 विश्व कप में खेलने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान से आई ये खबर टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि यह खिलाड़ी अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बार भारतीय बल्लेबाजों को अपना निशाना बना चुके हैं.

भारत के लिए काल बनेगा ये खिलाड़ी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं, जो एशिया कप से पहले चोटिल हो चुके थे लेकिन अब पूरी तरह फिट है. जब भी इस खिलाड़ी का नाम लिया जाता है, तो पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में इनके प्रदर्शन को याद करके हर भारतीय के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जिसने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर बल्लेबाजों को आउट किया था.

ऐसे में इस खिलाड़ी का पूरी तरह स्वस्थ होना पाकिस्तान के लिए एक बहुत बड़े हथियार की तरह काम कर सकता है.

घुटने की चोट के कारण एशिया कप से रहे गायब

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वह एशिया कप से बाहर हो चुके थे और रिहैब के लिए लंदन गए थे.

अब टी20 विश्व कप में खेलने के लिए यह खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है.

ALSO READ: IND vs SA: दूसरे वनडे से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, चोटिल होकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी

टी20 विश्व कप के लिए Team India का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. वहीं स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर है.

ALSO READ: T20 टीम में अजिंक्य रहाणे को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को भी मिला मौका