रविचंद्रन अश्विन ने कहा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या रिजवान नहीं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भारी
रविचंद्रन अश्विन ने कहा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या रिजवान नहीं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भारी

23 अक्टूबर की तारीख, भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, मैदान होगा मेलबर्न का. यह मैच पूरे टी-ट्वेंटी विश्व कप का सबसे बड़ा मैच होने वाला है. सभी बड़े खिलाड़ी इस मैच पर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं. अब अश्विन ने भी इस पर अपना रूख साफ किया है. वर्तमान में भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं.

अश्विन स्पिनर के रूप में रोहित शर्मा की पहली पसंद तो नही हैं, लेकिन मौका मिलने पर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.

क्या कहा है अश्विन ने

टी20 क्रिकेट का ऐसा फॉर्मेट है, जहाँ अगर एक खिलाड़ी का दिन हो तो वह अकेले दम पर मैच जीता सकता है. कहा जाता है कि वर्तमान समय में हरफ़नमौला खिलाड़ी ही टी-ट्वेंटी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इस बात को अश्विन को भी मान रहे हैं. उन्होंने कहा है कि,

‘मोहम्मद नवाज का कद टी20 क्रिकेट में काफी बढ़ गया है. वह एक पावर प्लेयर हैं और बाएं हाथ के होने की वजह से उनमें वेरायटी भी है. आधुनिक समय के क्रिकेट में, बाएं हाथ के बल्लेबाज एक जरूरी चीज हैं. इसके अलावा, वे पाकिस्तान के लिए 4 ओवर करने वाले गेंदबाज भी हैं. वह टीम को लगातार फायदा पहुंचा रहे है और बल्ले के साथ भी वह अपना कमाल दिखा रहे हैं.’

ALSO READ: बाबर आजम और शाहीन ने खेल भावना से जीता दिल, अफरीदी की गेंद पर चोटिल हुए गुरबाज का हाल पूछने पहुंचे अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम

मोहम्मद नवाज में है कितना दम

अश्विन ने जिस मोहम्मद नवाज का नाम लिया है, आइए एक नजर उनके क्रिकेटिंग कैरियर पर भी डालते हैं. मोहम्मद नवाज ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 48 टी-ट्वेंटी मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए हैं साथ ही उनके नाम 354 रन भी शामिल है.

अगर बात करें एकदिवसीय मैचों की तो नवाज ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 22 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं. साथ ही एक अर्धशतक के साथ उन्होंने पाकिस्तान के लिए 253 महत्वपूर्ण रन भी बनाए हैं. रिकॉर्ड देखकर लगता है अश्विन की बात में वजन भरपूर है.

ALSO READ:अपनी ही धुन में दौड़ते-दौड़ते धड़ाम से गिरे जॉनसन चार्ल्स, देखकर आया रोवमैन पॉवेल को गुस्सा, देखें वीडियो

Published on October 20, 2022 12:04 pm