Placeholder canvas

शाहिद अफरीदी ने कहा था पाकिस्तान के पास इतने पैसे नहीं कि चोटिल खिलाड़ियों का खर्चा उठाए, अब पीसीबी ने दिया जवाब

शाहिद अफरीदी ने कहा था पाकिस्तान के पास इतने पैसे नहीं कि चोटिल खिलाड़ियों का खर्चा उठाए, अब पीसीबी ने दिया जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीते गुरुवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के किए गए दावे को नकार दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी  के रिहैबिलिटेशन का पूरा खर्चा पीसीबी देगी। नाकि खिलाड़ी खर्चे का वहन करेगा।

PCB ने कहा खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है हमारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान जारी करके इस बात को साफ किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा अपने खिलाड़ियों की मेडिकल केयर और रिहैबिलिटेशन की जिम्मेदारियों उठाने के लिए पीसीबी तैयार रहता है और आगे भी ऐसा ही करा रहेगा।

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बात करते हुए खुलासा किया था कि

“शाहीन अफरीदी इस समय इंग्लैंड में अपने खर्चे पर रह रहे हैं। उन्होंने अपनी जेब से टिकट लिया था। वे इंग्लैंड में भी सब अपने आप ही कर रहे हैं। मैंने उनके लिए डॉक्टर अरेंज किया और उन्होंने उससे कांटेक्ट किया। पीसीबी इस मामले में कुछ नहीं कर रहा है। डॉक्टर के कोआर्डिनेशन से लेकर शाहीन अपने रहने-खाने का सारा खर्चा खुद अपने आप उठा रहे हैं। जाकिर खान ने उनसे एक दो बार बात की है”।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान से आया भारत को चेतावनी, उन दोनों को जगह दो नहीं तो विश्व कप में भी वही हाल होगा जो एशिया कप में हुआ

फखर जमान भी उठाते हैं खर्चा

शाहिद अफरीदी में खुलासा में आगे कहा है कि

“शाहीन क्या, हम फखर जमान का भी खर्चा उठाएंगे”।

याद दिला दें, एशिया कप 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल मैच फखर जमान के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। जिसपर पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि

“जमान लंदन जाएंगे और अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे। एशिया कप फाइनल मैच के दौरान दुबई में फील्डिंग करते हुए फखर जमान ने अपने दाहिने घुटने को चोटिल कर लिया था। प्रोटोकॉल के मुताबिक पीसीबी ने स्पेशलिस्ट के साथ उनका मेडिकल अपॉइंटमेंट शेड्यूल किया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके रिहैबिलिटेशन के लिए बेस्ट मेडिकल केयर मिलती रहे”।

शाहीन शाह अफरीदी लंदन में इलाज करा रहे

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आगे बताया गया है कि लंदन में फखर जमान के रहने का सारा पीसीबी उठाएगी और पीसीबी के एडवाइजरी पैनल की निगरानी में रहेंगे। जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर इम्तियाज अहमद और डॉक्टर जफर इकबाल है, जोकि शाहीन शाह अफरीदी का भी इलाज कर रहे हैं। पीसीबी के अनुसार शाहीन शाह अफरीदी टी20 विश्व कप तक रिकवर कर लेंगे।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, टीम इंडिया को मिला नया उप कप्तान, तो लंबे समय बाद इन्हें मिला मौका

‘लड़को को इंजेक्शन और दवाईयां देकर क्यों खिला रहे हो’ अपनी ही टीम पर भड़के शाहिद अफरीदी, कोच को लगाई फटकार

‘लड़को को इंजेक्शन और दवाईयां देकर क्यों खिला रहे हो’ अपनी ही टीम पर भड़के शाहिद अफरीदी, कोच को लगाई फटकार

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान टीम को श्रीलंका के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद से ही पाकिस्तान टीम के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपने-अपने बयान दिए हैं. फाइनल मैच में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी चोटिल होने के बाद भी टीम में खेलते हुए दिखाई दिए थे. इस घटना के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) टीम पर गुस्साते हुए दिखाई दिए.

सकलैन मुस्ताक के इस बयान पर गुस्साए शाहिद अफरीदी

बता दें, मैच के बाद शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने सकलैन मुस्ताक (SAQLAIN MUSHTAQ) के एक बयान के उपर टीम मैनेजमेंट को काफी लताड़ लगाई. सकलैन मुस्ताक ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,

“आसिफ का हाथ कटा हुआ था. उसके चार टांके लगे हुए हैं. शादाब के कान से खून निकल रहा था. कंकशन में था फिर भी बैटिंग करने गया. बाहर के लोगों को अंदर की सिचुएशन का पता नहीं होता है वो बाहर की चीज़ों को देखकर अपना कमेंट कर देते हैं. जब वो लोग अंदर आएंगे, तब उन्हें पता लगेगा. बाहर से तो कोई भी कमेंट दे देता है.”

ALSO READ: IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार्क समेत चोटिल हुए ये 3 खिलाड़ी, बेहद कमजोर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

प्लेयर्स को इंजेक्शन और दवाईयां देकर क्यों खिला रहे हो

शाहिद अफरीदी ने सकलैन मुस्ताक के इस बयान का जवाब देते हुए कहा,

“क्रिकेट के अंदर बहाने नहीं होते और न ही होने चाहिए. आप उतनी जीत से नहीं सीख सकते, जितना आप हार से सीखते हो. बाकी अगर आपके प्लेयर चोटिल हैं तो आप उन्हें क्यों खिला रहे हो. आप प्लेयर्स को इंजेक्शन और दवाईयां देकर खिला रहे हो. क्या हम चहाते हैं कि वो टाइम से पहले ही रिटायर हो जाएं.”

शाहिद अफरीदी ने आगे बात करते हुए कहा,

“आपके 15 लड़के जो गए हैं वो बेस्ट प्लेयर्स हैं. अगर हम पुराने खिलाडियों की बात करें तो जब वो परफॉर्म नहीं कर पाते थे तो हम कहते थे कि नए लड़के लाओ अब ये परफॉर्म नहीं कर रहे हैं. आप कहे सकत हैं कि उस नंबर पर शोएब मलिक की कमी महसूस हुई है. तो ये कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब हमारे सिलेक्टर्स को ढूंढने होंगे.”

ALSO READ: T20 World Cup 2022: इन 3 खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी नहीं तो टी20 विश्व कप 2022 में भी भारत को करना होगा शर्मनाक हार का सामना

शाहिद अफरीदी ने बताया क्यों उनकी बेटी ने पाकिस्तान छोड़ फहराया भारत का झंडा

शाहिद अफरीदी ने बताया क्यों उनकी बेटी ने पाकिस्तान छोड़ फहराया भारत का झंडा

भारत (India) और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के राउंड -2 मुकाबले के दौरान पाकिस्तान द्वारा भारत को 5 विकेट से हराया गया है। पाकिस्तान को मिली इस जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा इस मैच पर अपने विचार व्यक्त किए गए हैं।

स्टेडियम में आखिर कैसा माहौल था, अफरीदी ने यहां तक बताया, उन्होंने कहा कि उनके पास एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें उनकी बेटी भारत का झंडा पकड़े हुए नजर आ रही है।

मैदान पर था शाहिद अफरीदी का परिवार

इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान एंकरो द्वारा शाहिद अफरीदी से कहा गया जिस तरह स्टेडियम में शोर मच रहा था और लोगों की भीड़ नजर आ रही थी, वहां पर अधिकतर फैंस भारत के ही थे। शाहिद अफरीदी द्वारा जिस पर कहा गया कि मेरी फैमिली बैठी हुई थी, और वहां से मुझे मेरे बच्चों की वीडियो भी भिजवाई जा रही थी। मेरी पत्नी द्वारा मुझे बताया जा रहा था कि यहां पर मात्र पाकिस्तानी फैंस 10% ही है, बाकी 90% इंडियन ही मौजूद हैं।

शाहिद अफरीदी हुए कंफ्यूज

आगे हंसते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, कि

“वहां पर पाकिस्तानी झंडा ना मिल पाने के कारण मेरी छोटी सी बेटी द्वारा इंडिया का झंडा ही हाथ में उठाया गया‌, मेरे पास मेरी बेटी का जो भी वीडियो आया है, उसमें वह भारत का झंडा ही हाथ में पकड़े हुए है। मैं बहुत कन्फ्यूजन में हूं, कि आखिर मैं उस वीडियो को ट्वीट करूं अन्यथा ना करूं यही सोच रहा हूं मैं।”

ALSO READ: IPL में धमाल मचा चुके ये 3 खिलाड़ी केएल राहुल की जगह बन सकते हैं भारतीय टीम के उप कप्तान

पाकिस्तानी एंकर को हुई हैरानी

पाकिस्तानी एंकर द्वारा कहा गया कि

“पाकिस्तानी लोग इस में बहुत ही खुश होंगे। और इसको बहुत अच्छे से देखेंगे भी। लेकिन विचार करिए कि कहीं अगर इसका उल्टा हो जाता है। मतलब किसी इंडियन द्वारा अगर कहीं पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया जाए। और उस चीज को सामने प्रत्यक्ष दिखा भी दिया जाए, तो भारत में जो माहौल होगा उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।”

Read Also:-भारतीय टीम को अपनाने होंगे ये तीन बदलाव नहीं तो T20 विश्व कप में भी बाहर होकर होना पड़ेगा शर्मिंदा

शाहीद अफरीदी ने एक बार गौतम गंभीर के लिए उगला ज़हर, हरभजन ने हंसकर की गलती, लोगों ने लगाई क्लास

गौतम गंभीर ऐसा कैरेक्टर है, जिसे इंडियन टीम में भी कोई पसंद नहीं करता है.”

एशिया कप 2022 में इंडिया पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकटों से धूल चटा दी. इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) एक भारतीय न्यूज़ चैनल पर आए और उनके साथ हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) दुबई से जुड़े थे. शाहीद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) और गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) के बीच हमेशा से ही रिशते ही कुछ ठीक नहीं रहे.

मैदान पर भी दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हमेशा कुछ न कुछ न कहा सुनी देखने को मिलती रही है. अब फील्ड के बाहर दोनों सोशल मीडिया के ज़रिए एक दूसरे को तंज़ करते रहते हैं. शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने एक बार फिर गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) को लेकर बड़ी बात बोल दी है.

गौतम गंभीर के लिए उगला ज़हर

एक न्यूज़ चैनल पर शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) के बारे में बात करते हुए कहा,

“ऐसा नहीं है कि मेरी किसी भारतीय खिलाड़ी से लड़ाई रही है. हां, कुछ मौकों पर गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) के साथ मेरी बहस हुई है सोशल मीडिया पर. और मुझे ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर ऐसा कैरेक्टर है, जिसे इंडियन टीम में भी कोई पसंद नहीं करता है.”

ALSO READ: ASIA CUP 2022, IND vs PAK: केएल राहुल को पहली ही गेंद पर आउट करने वाले नसीम शाह की फिटनेस पर आया अपडेट, कप्तान बाबर आजम ने बताया कब तक करेंगे वापसी

हरभजन ने हंस कर की गलती

उल्लेखनिय है, शाहिद अफरीदी के साथ इस न्यूज़ चैनल पर हरभजन सिंह और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता भी मौजूद थे. शाहिद अफरीदी की गौतम गंभीर की बात पर हरभजन सिंह और उनके साथ मौजूद विक्रांत गुप्ता हंस दिए.

लोगों को हरभजन सिंह की ये हंसी बिल्कुल पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें लताड़ लगानी शुरु कर दी है. एक यूज़र ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा,

‘अफरीदी ऐसी बात करता है समझ आता है, लेकिन विक्रांत गुप्ता और हरभजन सिंह बचाव करने की जगह हंस रहे हैं.’

ALSO READ: ‘इतने करोड़ में आईपीएल ऑक्शन में बिकता शाहीन अफरीदी’, आर अश्विन ने बताई पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की वास्तविक कीमत

IND vs PAK: जब बीच मैदान पर छिड़ गई भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच जंग, लाइव मैच में सरेआम हुई गाली गलौज

जब बीच मैदान पर छिड़ गई भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच जंग, लाइव मैच में सरेआम हुई गाली गलौज

भारत बनाम पाकिस्तान ( Ind Vs Pak) : भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर 28 अगस्त रविवार को आमने समाने आने वाली है। पिछली बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया 10 विकेट से हार का समाना कर चुकी है। आज हम आपको टीम इंडिया और पाक टीम के बीच हुई कुछ बहसबाजी के किस्से बताने जा रहे हैं। जोकि न सिर्फ लाइव मैच में कई सुर्खियां बटोर चुके हैं बल्कि आज भी खिलाड़ियों और फैंस के बीच तरोताजा हैं…

1-हरभजन सिंह और शोएब अख्‍तर

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान हमेशा से ही मजबूत टीम बनकर समाने आती है। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के बीच का सिर्फ बैट और गेंद से बल्कि जुबानी बहसबाजी भी काफी देखने को मिलती है। एशिया कप 2010 में पाक टीम के रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्‍तर और भारतीय टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह के बीच एक अच्छी खासी बहस देखने को मिली थी।

मैच में शोएब अख्तर अपनी तीखी तेज गेंद से हरभजन सिंह को मुश्किल में डालना चाहते थे। टीम इंडिया को तब 7 गेंद पर 7 रन के तरकार थी। तब हरभजन सिंह ने छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। जिसके बाद शोएब अख्तर ने भज्जी की तरफ उंगली दिखाते खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाने को कहा था

Also Read : Asia Cup 2022: एक नजर में देखें एशिया कप की सभी टीमें, स्क्वाड और शेड्यूल, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फ्री में लाइव

2- गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर और पाक टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के बीच 2007 के दौरान हुई लड़ाई काफी चर्चित है। 2007 में जब पाकिस्तान की टीम दौरे पर आई थी। तब कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शहीद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई देखने को पाकिस्तान की टीम साल 2007 में भारत दौरे पर आई थी।

इस दौरे पर एक मैच के दौरान गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच मैदान पर लड़ाई देखने को मिली थी। मैच में गौतम गंभीर ने गेंद को लेग साइड में खेलकर सिंगल सिंगल के लिए दौरे। इस दौरान गंभीर का कंधा अफरीदी से टकरा गया। जिसके बाद दोनों जमकर बहसबाजी हुई और दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को खूब गालियां भी दी। अंपायर में बीच बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया था।

3- ईशांत शर्मा और कामरान अकमल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा और पाक टीम के खिलाड़ी कामरान अकमल के बीच भी 2012 में टी-20 मैच के दौरान बहसबाजी हुई थी। दरअसल मैच में ईशांत शर्मा की गेंद पर कामरान अकमल को महेंद्र सिंह धोनी ने कैच आउट किया।

जोकि नो बॉल होने की वजह से अकमल मैदान बच गए। लेकिन इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर चिल्लाने लगे और इस मामला को बढ़ता देखकर अंपायर ने आकार बीच बचाव किया।

4 – वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्‍तर

पूर्व भारतीय विस्फोटक क्रिकेटर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के खिलाफ पाक टीम के खिलाफ अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं। 2003 में वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच एक मैच में काफी नोक-झोंक देखने हुई।

शोएब अख्तर खिलाड़ी को लगातार बाउंसर डालकर शॉट खेलने के लिए उकसा रहे थे। जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्‍तर के पास गए और बोले हिम्मत है तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर सचिन को बाउंसर डालकर दिखा।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की बाउंसर गेंद कर पर छक्‍के जड़े जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग बोले “बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है”। शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग की ये बहस अब भी किसी शो या फिर ट्विटर पर नजर आती रहती है।

Also Read : ICC ने 2027 तक किया क्रिकेट ग्लोबल इवेंट्स का ऐलान, इस देश को मिली विश्व कप 2025 की मेजबानी

5 – किरन मोरे और जावेद मियांदाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरन मोरे के बीच साल 1992 विश्व कप के दौरान बहसबाजी देखने को मिली। जावेद मियांदाद के बल्लेबाजी के समय मोरे काफी जोर-जोर से अपील कर रहे थे। जिससे परेशान होने हो जाने के बाद जावेद मियांदाद ने किरन मोरे से कहा कि वो आवाज न निकालें।

लेकिन मोरे नही माने जिसके बाद एक रन लेने के दौरान मोरे ने खिलाड़ी को रन आउट करने की कोशिश की। लेकिन वो नॉट आउट रहे। किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए जावेद क्रीज के भीतर की कूदने लगे। ये मामला काफी चर्चा में था।

Also Read : ICC World Cup 2023: वेस्टइंडीज का विश्व कप 2023 खेलने का टूट सकता है सपना, आयरलैंड के पास है टॉप 8 में पहुंचने का मौका

Asia Cup 2022: शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, सभी को चौकातें हुए इस टीम को बताया भारत-पाकिस्तान मैच का विजेता

सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला

एशिया कप 2022(ASIA CUP 2022) में इंडिया पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त, रविवार एक मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर सभी लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इससे पहले दोनों टीमों का टकराव टी20 वर्ल्ड कप 2021(T20 WORLD CUP 2021) में हुआ था. अ

ब एक बार फिर दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमनें सामनें होंगी. पिछली बार पाकिस्तान ने 10 विकटों से बाज़ी मारी थी. इस बार कौन सी टीम बाज़ी मारेगी, इस बात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) ने अपनी राय रखी है.

शाहिद अफरीदी से पूछा गया सवाल

Shahid-Afridi

इस मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) ने दोनों टीमों की जीत को लेकर भविष्यवाणी की है. ट्वीटर पर शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) से विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और उनकी फॉर्म को लेकर सवाल जवाब किए जा रहे थे.

इसी बीच एक यूज़र ने उनसे एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछ लिया. यूज़र ने सवाल करते हुए पूछा, “पाकिस्तान बनाम भारत मैच में कौन सी मजबूत टीम है और आपको क्या लगता है कि कौन जीतेगा?”

शाहिद अफरीदी ने दिया ऐसा जवाब

अब आप भी सोच रहे होंगे कि शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं और ज़ाहिर तौर पाकिस्तान का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अफरीदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,

“यह निर्भर करता है कि कौन कंम से कम गलतियां करता है.”

ALSO READ:Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले ये खिलाड़ी बना भारत की सबसे बड़ी कमजोरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बढ़ी रोहित की परेशानी

एशिया कप में भारत पाकिस्तान का क्या है रिकॉर्ड

IND vs PAK

बता दें, अब तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 8 मैच अपने नाम किए और वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं. एशिया कप के पिछले 12 सालों में पाकिस्तान ने इंडिया से सिर्फ एक ही मैच साल 2014 में जीता था, मीरपुर में खेला गया था.

ALSO READ: शुभमन गिल की शानदार फॉर्म से इन 3 खिलाड़ियों पर लटक रहा करियर खत्म होने का खतरा, नंबर 2 मांग रहा दुआएं

Asia Cup 2022 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये ऐसे मुकाबले जिन्हें चाहकर भी नहीं भुला सकते हैं भारतीय फैंस

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये ऐसे मुकाबले जिन्हें चाहकर भी नहीं भुला सकते हैं भारतीय फैंस

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली है। भारतीय टीम द्वारा अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ इसके अगले दिन 28 अगस्त से किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की सबसे सफलतम टीमों मे भारतीय टीम का नाम शामिल है, ऐसी स्थिति में फैंस द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है, कि इस बार का खिताब भारतीय टीम अपने नाम कर सकेगी। वहीं भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम भी पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है।

द्विपक्षीय सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच बंद होने के पश्चात एशिया कप और आईसीसी एवेंट्स जैसे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का ही भारतीय फैंस को तेजी से इंतजार रहता है। दोनों देशों के बीच एशिया कप के दौरान कई यादगार और ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मुकाबलों के बारे में जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

हरभजन और अख्तर के बीच हुई लड़ाई

एशिया कप 2010 के एक मैच में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच काफी बहस देखने को मिली। दांबुला में खेले गए इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए गए। पाकिस्तान के लिए खब्बू बल्लेबाज सलमान बट्ट द्वारा 74 रनों की शानदार पारी खेली गई। जिसके जवाब में भारत द्वारा इस स्कोर को 1 गेंद रहते ही चेस कर लिया गया।

रन चेंज के दौरान भी अख्तर और हरभजन में जुबानी जंग सामने आई। अंतिम ओवरों में जीत के लिए 7 रनों की आवश्यकता थी। हरभजन द्वारा आमिर के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया गया। इसके बाद भज्जी, अख्तर पर नाराज हो रहे थे, वहीं अख्तर द्वारा भी हरभजन को जाने के लिए बोला गया था।

मैच के दौरान कोहली की तूफानी पारी

एशिया कप 2012 के दौरान ही भारतीय टीम द्वारा सचिन तेंदुलकर को अलविदा कहते हुए इस टीम में एक नए स्टार का आगाज हुआ था। यह टूर्नामेंट विराट कोहली के लिए बेहद खास टूर्नामेंट रहा। मीरपुर में खेले गए इस मैच के दौरान पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 329 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे।

ALSO READ: ASIA CUP 2022: पाकिस्तान ने किया एशिया कप के लिए शाहीन शाह अफरीदी के रिप्लेसमेंट की घोषणा, 22 साल का ये खिलाड़ी लेगा अफरीदी की जगह

पाकिस्तान के लिए नासिर जमशेद द्वारा 112 और मोहम्मद हफीज द्वारा 105 रनों की पारी खेली गई थी। जवाब में भारत द्वारा विराट कोहली की तूफानी 183 रनों की पारी की मदद से 6 विकेट सेे मैच जीतने में कामयाब रहे हैं। यह वनडे करियर उनके अब तक के करियर का सबसे बड़ा स्कोर हुआ।

शाहिद अफरीदी की एशिया कप के दौरान तूफानी बल्लेबाजी

एशिया कप 2016 एक ऐसा मुकाबला रहा। जिसे भारतीय फैंस कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे। क्योंकि इसी मुकाबले के दौरान मीरपुर में खेले गए एक मैच में भारत और पाकिस्तान के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत द्वारा पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 245 रन बनाए गए थे। जवाब में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी द्वारा दो छक्कों की मदद से इस मैच को आसानी से जीत लिया गया।

ALSO READ: ASIA CUP 2022: एशिया कप में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

‘मैंने तो पहले ही कहा था कि…’, दामाद शाहीन के Asia Cup से बाहर होने पर भड़के ससुर शाहिद अफरीदी

'मैंने तो पहले ही कहा था कि...', दामाद शाहीन के Asia Cup से बाहर होने पर भड़के ससुर शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान टीम को एशिया कप (ASIA CUP 2022) से पहले शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के रूप में एक बड़ा झटका लगा है. ऐसे में पाकिस्तान टीम काफी कमज़ोर दिखाई दे रही है. इंजरी के चलते शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) को एशिया कप से बाहर होना पड़ा है.

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और शाहीन अफरीदी के होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) उन पर भुरी तरह भड़के हुए दिखाई दिए हैं. बता दें, शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा की शादी शाहीन अफरीदी से होने वाली है. शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है.

शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट

बता दें ट्वीटर पर जब एक यूज़र ने शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) से कहा, ‘लाला शाहीन तो चोटिल है, अब आप ही रिटायरमेंट वापस ले लें.’

शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने इस यूज़र तो जवाब देते हुए लिखा, “मैंने उसको पहले भी मना किया था कि आप तेज गेंदबाज हो, डाइव मत लगाया करो, इंजरी हो सकती है, लेकिन बाद में सोचा कि वह भी तो अफरीदी ही है.”

पाकिस्तान के खिलाफ है मैच

IND vs PAK

एशिया कप के दूसरे मैच यानी 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान आमने सामनें दिखाई देंगे. ऐसे में पाकिस्तान टीम का शाहीन अफरीदी के बिन खेलना काफी मुश्किल भरा होगा. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय टीम के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल को चलता किया था.

ALSO READ: अपने पैसे पर जरा सा भी घमंड नहीं करते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक तो छोटी सी दुकान पर कटवा लेता है बाल

दोनों टीम के मेन गेंदबाज़ हैं बाहर

बता दें, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी जिस तरह से अभी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हुए हैं, वैसे ही एशिया कप से पहले ही भारतीय टीम के मेन तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए थे.

बुमराह का भारतीय टीम में ना खेलना टीम के लिए काफी मुश्किल भरा होगा. ऐसे दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर? ऋतुराज गायकवाड़ के जवाब ने जीता सभी दिल, देखें वीडियो

वीरेंद्र सहवाग ने बयां की साल 2003 वर्ल्ड कप की कहानी, बताया अख्तर की धमकी और अफरीदी की गाली का कैसे दिया जवाब

वीरेंद्र सहवाग को नहीं भाया टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाया खुद के जैसा बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज का नाम

इंडिया, पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच(IND vs PAK) में हमेशा एक उत्साह दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में न सिर्फ फैंस बल्कि मैदान पर काफी गर्मा-गर्मी का माहौल दिखाई देता है. जल्द ही इंडिया पाकिस्तान एशिया कप में आपस में भिड़ती हुई नज़र आएंगी.

इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (VIRENDRA SEHWAG) ने साल 2003 वर्ल्ड में खेले गए इंडिया पाकिस्तान मैच की कुछ बातें सांझा की है. उन्होंने अपनी बातों के ज़रिए बताया कि दोनों टीमों के बीच मैदान पर रोमांच काफी बढ़ जाता है.

शोएब अख्तर ने दिया था बड़ा बयान-वीडियो

बता दें, वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) ने साल 2003 में खेले गए मैच के बारे में बात करते हुए बताया कि उस साल दोनों टीमें सेंचुरियन में एक दूसरे के आमने-सामने थीं.

सहवाग ने बताया कि मुझे याद कि उस वक़्त शोएब अख्तर(SHOIB AKHTAR) की तरफ से एक बयान दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि वो भारतीय शीर्ष क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर देंगे. उन्होंने बताया कि उस वक़्त मैंने उस बयान को सुना नहीं था क्योंकि तब हमारे पास टीवी देखने या अखबार पढ़ने का मौका नहीं मिला करता था.

अफरीदी ने गालियों से ध्यान भटकानें की थी कोशिश

shahid afridi

सहवाग ने बताया कि उस मैच क पहले ही ओवर में सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) ने शोएब अख्तर(SHOAIB AKHTAR) के पहले ओवर में 18 रन ले लिए थे. इसके बाद फील्ड पर मौजूद शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने गालियां देकर सचिन के ध्यान को भटकाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन सचिन अपनी समझदारी से क्रीज़ पर खड़े रहे.

सचिन जनाते थे कि उस वक़्त उनका परफॉर्मेंस टीम के लिए क्या माएने रखता है. सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में टीम के लिए मह्तवपूर्ण पारी खेली, जिससे टीम को जितने में काफी मदद मिली.

ALSO READ: ट्रोलिंग के बाद क्या होती है इंसान की फीलिंग, जानिए क्यों हो रहे हैं युजवेंद्र चहल ट्रोल?

क्या था मैच का हाल

बता दें, उस मैच में पाकिस्तान ने  पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था. बाद में बल्लेबाज़ी करने भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 26 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था. इस मैच में सचिन ने 98 रनों की शानदार पारी खेली थी.

ALSO READ: ICC ODI Ranking: Shikhar Dhawan आईसीसी रैंकिंग में चमके, विराट कोहली और शिखर धवन को लगा बड़ा झटका

भाई-बहन के रिश्तो को दरकिनार कर इन 4 Cricketers ने रचाए अपनी ही बहन से शादी, एक की तो 5 बेटियां भी

भाई-बहन के रिश्तो को दरकिनार कर इन 4 Cricketers ने रचाए अपनी ही बहन से शादी, एक की तो 5 बेटियां भी

आजकल फैंस किसी क्रिकेटर (Cricketers) के लव अफेयर्स और शादी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। इनमें कई क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा एक अनोखी तरह की शादी रचाई गई है। क्योंकि वह अपनी ही कजिन बहन से शादी कर उन्हें अपनी दुल्हन बना बैठे। इनमें से चार क्रिकेटर्स तो ऐसे हैं जिन्हें अपने प्यार के आगे रिश्तेदारी भी नजर नहीं आई, और अपनी कजिन बहन से ही शादी कर वैवाहिक बंधन में बंध गए। इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम भी शामिल है, आइए इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो अपनी ही कजिन बहन से शादी रचा बैठे।

शाहिद और नादिया

1 286

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा 20 साल की उम्र में अपने मामा की बेटी नादिया के साथ निकाह किया गया था। तब से वह करीब लगभग 19 वर्षों से एक साथ रह रहे हैं। बहुत ही रिर्जव्ड नेचर वाली नदिया को कभी भी मैच के दौरान शाहिद के साथ नहीं देखा गया। साल 22 अक्टूबर 2000 में शाहिद अफरीदी द्वारा रिश्ते में ममेरी बहन लगने वाली नादिया से शादी की गई थी। जी हां शाहिद अफरीदी के सगे मामा की बेटी है नादिया। शाहिद और नादिया 5 बेटियों के अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा के माता-पिता है।

मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन

1 287

अपनी चचेरी बहन सामिया परवीन शिमू से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी शादी कर बैठे। सामिया मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं। साल 2019 में मार्च महीने में उनका विवाह हुआ था।

मोसाद्देक हुसैन और शरमीन समीरा

1 288

साल 2012 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर मोसाद्देक हुसैन द्वारा अपनी चचेरी बहन शरमीन समीरा से विवाह कर लिया गया। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मोसद्देक हुसैन काफी सुर्खियों में छाए रहे। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का उन पर आरोप था इसके चलते मोसद्देक टीम से अपना स्थान गंवा बैठे।

सईद अनवर और लुबना

1 289
1996 में पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर द्वारा अपनी चचेरी बहन लुबना से शादी रचाई गई थी, जो कि पेशे से एक डॉक्टर है। संयोगवश यह वही साल था जब टेस्ट क्रिकेट मैदान में सईद अपना बेहतर खेल दिखा रहे थे। वहीं अनवर द्वारा अपनी जिंदगी में खुशी के पलों का आनंद लिया जा रहा था।कि अचानक से आसमयिक 2001 में उनकी बेटी की मौत हो गई। इस घटना के बाद यह खिलाड़ी बुरी तरह से टूट गए। और 2003 वर्ल्ड कप के बाद‌ टीम से रिटायर हो गया।

Read Also:-MS Dhoni ने नहीं दिखाय तरस, गरीबी में ज़िन्दगी काटने को मजबूर हुआ CSK का पूर्व खिलाड़ी, 2 वक्त रोटी के लिए चला रहा बस