सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला
सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला

एशिया कप 2022(ASIA CUP 2022) में इंडिया पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त, रविवार एक मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर सभी लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इससे पहले दोनों टीमों का टकराव टी20 वर्ल्ड कप 2021(T20 WORLD CUP 2021) में हुआ था. अ

ब एक बार फिर दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमनें सामनें होंगी. पिछली बार पाकिस्तान ने 10 विकटों से बाज़ी मारी थी. इस बार कौन सी टीम बाज़ी मारेगी, इस बात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) ने अपनी राय रखी है.

शाहिद अफरीदी से पूछा गया सवाल

Shahid-Afridi

इस मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) ने दोनों टीमों की जीत को लेकर भविष्यवाणी की है. ट्वीटर पर शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) से विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और उनकी फॉर्म को लेकर सवाल जवाब किए जा रहे थे.

इसी बीच एक यूज़र ने उनसे एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछ लिया. यूज़र ने सवाल करते हुए पूछा, “पाकिस्तान बनाम भारत मैच में कौन सी मजबूत टीम है और आपको क्या लगता है कि कौन जीतेगा?”

शाहिद अफरीदी ने दिया ऐसा जवाब

अब आप भी सोच रहे होंगे कि शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं और ज़ाहिर तौर पाकिस्तान का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अफरीदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,

“यह निर्भर करता है कि कौन कंम से कम गलतियां करता है.”

ALSO READ:Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले ये खिलाड़ी बना भारत की सबसे बड़ी कमजोरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बढ़ी रोहित की परेशानी

एशिया कप में भारत पाकिस्तान का क्या है रिकॉर्ड

IND vs PAK

बता दें, अब तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 8 मैच अपने नाम किए और वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं. एशिया कप के पिछले 12 सालों में पाकिस्तान ने इंडिया से सिर्फ एक ही मैच साल 2014 में जीता था, मीरपुर में खेला गया था.

ALSO READ: शुभमन गिल की शानदार फॉर्म से इन 3 खिलाड़ियों पर लटक रहा करियर खत्म होने का खतरा, नंबर 2 मांग रहा दुआएं

Published on August 24, 2022 2:49 pm