Placeholder canvas

‘इतने करोड़ में आईपीएल ऑक्शन में बिकता शाहीन अफरीदी’, आर अश्विन ने बताई पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की वास्तविक कीमत

‘इतने करोड़ में आईपीएल ऑक्शन में बिकता शाहीन अफरीदी’, आर अश्विन ने बताई पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की वास्तविक कीमत

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) एक सानदार बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है. शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) ने कुछ दिनों में ही वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है. एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) में शाहीन अफरीदी इंजरी के चलते अपनी टीम से बाहर हो गए हैं.

जैसा कि आपको पता कि पाकिस्तानी क्रिकेटर दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर आइपीएल का हिस्सा होते तो शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) को ऑक्शन में एक अच्छी कीमत मिल सकती थी. इस बारे में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R ASHWIN) ने बात की है.

अगर शाहीन नीलामी में होता तो क्या होता

Shaheen Afridi

आर अश्विन (R ASHWIN) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शाहीन अफरीदी के बारे में बात करते हुए कहा,

“पिछली बार जब हमनें पाकिस्तान का सामना किया था, तब शादाब खान और हारिस रऊफ ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी, लेकिन शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) के ओपनिंग स्पेल ने हमें पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया था. मैंने बहुत सोचा कि अगर शाहीन नीलामी में होता तो क्या होता.”

इतने करोड़ में लगती बोली

Shaheen Afridi

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

“सेचिए लंबा बाएं हाथ का सीमर जो नई गेंद से खेल को सेट करता हो और डेथ ओवर्स में यॉर्कर्स भी डालता हो. अगर वो आईपीएल नीलामी में होता तो शायद 14-15 करोड़ में कम से कम उसे कोई टीम खरीदती.”

ALSO READ: Asia Cup 2022: जीत के बाद भी आईसीसी नियमों ने भारतीय टीम के लिए खड़ी की मुश्किलें, टीम इंडिया को हुआ ये बड़ा नुकसान

ऐसा है शाहीन अफरीदी का इंटरनेशनल करियर

शाहीन अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, कुल 32 वनडे मैचों में शाहीन ने कुल 62 विकेट अपने नाम किए हैं और उनकी इकॉनमी 5.51 की रही है. टी20 इंटरनेशनल के 40 मैचों में उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022: IND vs PAK: “5 क्या अगर बाबर पूरी टीम बाउंड्री पर लगा देता मै तब भी मारता”

मैच से पहले पाकिस्तानी कोच ने खेला माइंड गेम, कहा “इस खिलाड़ी ने भारत के लिए क्या कुछ नहीं किया फिर भी बीसीसीआई उसे कर रही बर्बाद”

मैच से पहले पाकिस्तानी कोच ने खेला माइंड गेम, कहा "इस खिलाड़ी ने भारत के लिए क्या कुछ नहीं किया फिर भी बीसीसीआई उसे कर रही बर्बाद"

इंडिया पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक दूसरे से मुलाकात और बातचीत की. न सिर्फ खिलाड़ियों को ने बल्कि दोनों टीम के कोच ने भी एक दूसरे से मुलाकात की. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक(SAQLAIN MUSHTAQ) ने इस भारतीय स्पिनर को लेकर एक बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा कि उनसे भारत के लिए क्या कुछ नहीं किया, फिर भी उसकी सालें बर्बाद की गईं.

इस खिलाड़ी के लिए लगता है बुरा

Ravichandran Ashwin

सकलैन मुश्ताक(SAQLAIN MUSHTAQ) ने किसी और भारतीय खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन(R ASHWIN) को लेकर ये बात कही. उन्होंने अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा,

“मुझे अश्विन(R ASHWIN) के लिए बुरा लगता है. मुझे समझ नहीं आता है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से क्यों हटाया गया. वह एक पूर्ण खिलाड़ी हैं, क्योंकि वो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. अश्विन उस तरह के क्रिकेटर हैं, जो किफायती के साथ-साथ विकटों के लिए जाल बिछा सकते हैं.”

क्या पाकिस्तान के खिलाफ होंगे टीम का हिस्सा

Ravichandran Ashwin

सकलैन मुश्ताक(SAQLAIN MUSHTAQ) ने आगे बात करते हुए कहा,

“अश्विन(R ASHWIN) को छोड़ना भारत के साथ खिलाड़ी के लिए भी अनुचित था. लेकिन मुझे लगता है कि कोच राहुल और कप्तान रोहित ने उन्हें वापस टीम में लाने में अपनी भूमिका निभाई होगी और यह एक शानदार रणनीति है.”

इंडिया टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में आर अश्विन को जगह मिलेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

ALSO READ: विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी खुद ही दे दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब, कहा खेल में आई ये कमी जिसकी वजह से हो गया आउट ऑफ फॉर्म

टीम में आना जाना है बरकरार

बता दें, पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद आर अश्विन का टीम में आना जाना लगा हुआ है. उन्हें हालही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में वापस टीम में लाया गया था. अश्विन को लिमिटेड ओवर्स के गेम में खेलते हुए कम ही देखा जाता है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में वो अभी भी टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.

ALSO READ: BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का चुकाना पड़ सकता है खामियाजा

2016 वाला विराट कोहली आया वापस, अब पाकिस्तान की खैर नहीं, नेट में चहल से लेकर अश्विन तक की उड़ाईं धज्जियां, देखें वीडियो

2016 वाला विराट कोहली आया वापस, अब पाकिस्तान की खैर नहीं, नेट में चहल से लेकर अश्विन तक की उड़ाईं धज्जियां, देखें वीडियो

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) न सिर्फ अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, बल्कि इसके चलते उन्हें मानसिक रूप से भी काफी दवाब झेलना पड़ रहा है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था कि वो मानसिक रुप से कुछ असहज महसूस कर रहे हैं.

भारतीय टीम एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए दुबई पहुंच गई है और टीम ने कड़ा अभ्यास करना शुरु कर दिया है. अभ्यास के दौरान सभी ने पुराना यानी साल 2016 वाला विराट कोहली(VIRAT KOHLI) देखा. जिस तरह से विराट कोहली(VIRAT KOHLI) नेट में खेल रहे थे, वो बाकी टीमों की खतरे की घंटी दिख रही है.

अश्विन-चहल पर बरसे कोहली

Virat Kohli

बता दें, बीते बुधवार को भारतीय टीम में नेट्स में प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही थी. इस दौरान विराट कोहली(VIRAT KOHLI) को नेट्स में बल्लेबाज़ी करते हुए देखा. लंबे वक्त से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने इस अभ्यास सत्र के दौरान आर अश्विन(R ASHWIN) और युजवेंद्र चहल(VIRAT KOHLI) की जमकर धुनाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्टेडियम के बाहर गिराई गेंदें

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो स्पिनर्स के खिलाफ किस आक्रम ढंग से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने स्पिनर्स को रिमांड पर लेते हुए लगभाग सारी गेंदों को स्टेडियम के बाहर मारा. उनकी इस बल्लेबाज़ी को देखकर यही लग रहा है कि आने वाले मैचों में विरोधी टीमों की खैर नहीं.

ALSO READ: बालाजी ने बताया उस युवा खिलाड़ी का नाम जो ले सकता है मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जगह

फॉर्म में होगी वापसी

Virat Kohli

विराट लंबे वक़्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, इस बात का गवाह पूरी क्रिकेट वर्ल्ड है. एशिया कप में विराट कोहली अपनी फॉर्म वापस लाएंगे, इसकी उम्मीद सभी लगा रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली का जो रूप सामनें निकलकर आया है, उसे देख यही प्रतीत हो रहा है कि अब हमें हमरा पुराना विराट कोहली वापस मिल जाएगा.

ALSO READ: बीसीसीआई देती है मात्र 30 हजार महीना, आर्थिक तंगी से जूझ रहे विनोद कांबली को मिला 1 लाख रूपये की नौकरी

ASIA CUP 2022: रोहित और विराट तो दूर ये 3 भारतीय खिलाड़ी ही टीम इंडिया को जीता देंगे एशिया कप ट्रॉफी

रोहित और विराट तो दूर ये 3 भारतीय खिलाड़ी ही टीम इंडिया को जीता देंगे एशिया कप ट्रॉफी

Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) जिस भी प्रतियोगिता में भाग लेगी, वहां पर खिताब जीत की प्रबल दावेदार होगी। ऐसा ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का कहना है। जोकि सही भी है। इसके पीछे का कारण भारत की टीम की बेंच स्ट्रेंथ है।

भारतीय क्रिकेट टीम अब कुछ ही दिन के बाद से एशिया कप 2022 के लिए मैच में भाग लेने वाली है। साथ ही इस प्रतियोगिता को जीतने की प्रबल दावेदार भी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 2018 के बाद अब एशिया कप 2022 में जेट हासिल कर सकती है। बीसीसीआई द्वारा घोषित की है स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल शामिल नहीं है, फिर भी टीम के ये मैच विनर खिलाड़ी विरोधी टीम को धराशाई कर देंगे। जानिए कौन है ये मैच विनर खिलाड़ी…

1- रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin)

भारतीय स्क्वाड में शामिल रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) टीम इंडिया के अनुभवी और मैच विनर खिलाड़ी है। रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया का साथ 2011 और 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप में निभाया है। इसके अलावा 2012, 2014, 2016 और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव भी खिलाड़ी के पास है।

रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए 2013 और 2017 के ICC चैम्पियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन लगभग सभी आईसीसी टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं। जिसके बाद खिलाड़ी दबाव और अनुभव दोनों का इस्तेमाल करना जानता है जोकि टीम इंडिया के लिए काफी मददगार हो सकता है।

2 – हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya)

भारतीय क्रिकेट टीम के मैच विनर ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जिन्होंने 2022 में अपने नाम के आगे कई शानदार रिकॉर्ड शामिल किए हैं। एशिया कप 2022 में हार्दिक पांड्या बड़ी अच्छी भूमिका अदा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में जीत के लिए जुझारू खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा दरकार होती है। जो अंत तक हार न माने और बड़ा टूर्नामेंट जीतने में मददगार हो।

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या इस समय इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक एक समय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही जीत साबित हो रहें हैं।

Also Read : Asia Cup 2022: एशिया कप की खूबसूरत ट्रॉफी आई सामने देखें वीडियो, टूर्नामेंट के बारे में ये बातें आज तक नहीं जानते होंगे आप

3- सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav)

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सूर्यकुमार यादव एक शानदार और विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जोकि मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों की बरसात का हुनर रखते हैं।

खिलाड़ी का ये हुनर टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2022 के जरूरी खिलाड़ी बनाता है। मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ी काफी तेजी से रन बना सकता है तो वहीं जरूरत के अनुसार सलामी बल्लेबाजी भी कर सकता है। इस प्रतियोगिता में सूर्यकुमार यादव एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Also Read : Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ एशिया कप से बाहर, हर बार भारत के खिलाफ मचाता था तबाही

एशिया कप के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

एशिया कप के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

27 अगस्त 2022 से एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होना है। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों द्वारा इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम को अलविदा कहा जा सकता है। इसके साथ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

सबकी नजरें एशिया कप के दौरान विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि पिछले 1 साल से विराट कोहली रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पिछले 3 सालों के दौरान उनके द्वारा एक भी शतक नहीं लगाया गया है। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम शानदार प्रतीत हो रही है। लेकिन अगर कुछ खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शन नहीं किया गया, तो भी रोहित द्वारा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। आइए आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एशिया कप के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

विराट कोहली

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का शामिल है, अभी तक विराट का करियर काफी शानदार रहा है। हालांकि उनके लिए यह साल अभी तक बहुत खराब गुजरा है। उनका बल्ला रन बनाने में एकदम असमर्थ रहा।

अगर एशिया कप के दौरान विराट कोहली फ्लॉप होते हैं, तो फिर उनके द्वारा टी20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके बाद विराट कोहली द्वारा टेस्ट और वनडे के बारे में सोचा जा सकेगा। कई दिग्गजों द्वारा उन्हें इस बात की सलाह भी दी जा चुकी है।

मोहम्मद शमी

शमी इस बात को बहुत ही अच्छे से समझते हैं, कि अब उन्हें टी20 के दौरान तरहीज नहीं दी जा रही है। शमी का प्रदर्शन टेस्ट और वनडे के दौरान अच्छा रहता है, लेकिन शमीं को टी20 में शामिल करने की फैंस की मांग बनी रहती है।

शमी द्वारा कुछ समय पहले सेलेक्टर्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह बात कही गई थी, अगर एशिया कप के बाद उनका आगे टी20 में चयन नहीं हो पाता है, तो फिर टी20 से शमी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं, या फिर ऐसा भी सामने आ सकता है कि उनके द्वारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से रिटायरमेंट ले लिया जाए।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2022 में ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए पारी की शुरुआत, नंबर 3 है रोहित शर्मा का पसंदीदा

आर अश्विन

बार-बार टी-20 टीम में अश्विन की वापसी कराई जा रही है। उन्हें एशिया कप के लिए भी चयनित किया गया है। इसके चलते कई लोगों में काफी नाराजगी भी देखी गई। वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है, लेकिन अपनी क्षमता के मुताबिक अश्विन टी-20 में खेलने में नाकाम रहते हैं।

उनके द्वारा एशिया कप के दौरान अगर इस बार अच्छी गेंदबाजी नहीं की गई तो फिर टी20 फॉर्मेट से वह रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

ALSO READ:-IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर 1 है सबसे बड़ा दावेदार

Asia Cup 2022: इन 3 खिलाड़ियों की एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं बनती थी जगह! सेलेक्टर्स के रहम पर मिला मौका

3 युवा खिलाड़ी जो पहली बार एशिया कप में बनेंगे भारतीय टीम का हिस्सा, नंबर एक वाला बना है कोहली के लिए मुसीबत

एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए भारतीय टीम ऐलान होने के बाद चारो तरफ खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. हर कोई अपनी राय पेश कर रहा है कि इस खिलाड़ी को टीम में चुना जाना चाहिए था और इसको टीम से बाहर कर देना चाहिए था. वहीं, कुछ लोगों को एशिया कप की टीम काफी पसंद आई है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, जिन पर चयनकर्ताओं को रहम आ गया. आइए जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में.

1. आवेश खान

Avesh Khan

भारतीय टीम के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान(AVESH KHAN) को एशिया कप(ASIA CUP 2022) की टीम में शामिल किया गया है. पहली बात को आवेश को अभी इतना अनुभव नहीं है कि वो एशिया कप जैसा टूर्नामेंट खेल सकें.

उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी सिर्फ 13 टी20 इंटरनेशन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 से ज़्यादा की इकॉनमी से रन लुटाते हुए सिर्फ 11 विकेट अपने नाम किए हैं. आवेश कोई भी बल्लेबाज़ आसानी से अपना शिकार बना लेता है. आवेश को टीम में शामिल करना किसी रहम से कम नहीं हैं. उम्मीद है कि वो इसमें अच्छा करेंगे.

ALSO READ:एशिया कप 2022 में फ्लॉप हुए विराट कोहली, तो सिर्फ ये खिलाड़ी बनेगा भारत का खेवनहार, अकेले विरोधियों करेगा तहस नहस

2 दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

कहने को  तो दिनेश कार्तिक(DINESH KARTHIK) टीम के फिनिशर हैं, लेकिन क्या टीम में दिनेश कार्तिक के अलावा और कोई यंग खिलाड़ी मौजूद नहीं था? दिनेशा कार्तिक(DINESH KARTHIK) को टीम में शामिल करना टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कार्तिक की जगह टीम में किसी यंग खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. कार्तिक को टीम में जगह देना चयनकर्ताओं का रहम ही समझिए.

ALSO READ:सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल कौन होगा एशिया कप में भारतीय टीम का ओपनर, नाम हुआ फाइनल! इस जोड़ी पर लगेगी मुहर

3 आर अश्विन

R Ashwin

लंबे समय से टीम से बाहर चलने वाल आर अश्विन(R ASHWIN) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ में शामिल किया जाता है और फिर एशिया कप के लिए उनका चयन हो जाता है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट के शानदार गेंदबाज़ हैं, लेकिन टी20 में उनका सिक्का चल नहीं पाएगा. उन्हें टीम में शामिल किया जाना किसी रहम और करम से कम नहीं है.

ALSO READ:कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सलामी बल्लेबाज, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम, कोहली-रोहित की जोड़ी पर दिया ये जवाब

IND vs WI: जीत के बाद बीच मैदान में रोहित शर्मा ने किया स्टंट, बने टीम इंडिया के ड्राईवर खूब वायरल हो रहा वीडियो

IND vs WI: जीत के बाद बीच मैदान में रोहित शर्मा ने किया स्टंट, बने टीम इंडिया के ड्राईवर खूब वायरल हो रहा वीडियो

भारत बनाम वेस्टइंडीज पांच मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अंतिम मैच की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4-1 से इस सीरीज को भी अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में रविवार को खेला गया।

भारतीय टीम ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 100 रन पर ऑल आउट कर दिया और 88 रनों से एक तरफा जीत अपने नाम कर ली। इस आखिरी मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में थी, लेकिन आखिर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के ड्राइवर बने। जानिए क्या है पूरी बात…

रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। आखिर मैच की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने संभाली थी लेकिन मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा बिलकुल अलग अंदाज में पहुंचे। मैदान पर मौजूद गोल्फ कार से रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) मैच प्रेजेंटेशन में पहुंचे।

वहीं टीम के खिलाड़ी आर अश्विन, दिनेश कार्तिक भी इस कार में मौजूद थे। टीम इंडिया के इस वीडियो को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) इस वीडियो में ड्राइवर बने नजर आ रहे हैं। इस समय उनकी ड्राइवरी का मजा दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन के साथ ऋषभ पंत, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और रवि बिश्नोई भी ले रहें हैं।

टीम इंडिया कर सकती है अर्शदीप सिंह को एशिया कप स्क्वाड में शामिल

Ind Vs WI: 'मैं कुछ नहीं था आज जो हूं द्रविड़ सर की वजह से', 'मैन ऑफ द सीरीज' लेते हुए अर्शदीप सिंह ने द्रविड़ को दिया सारा श्रेय

भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही टीम इंडिया स्क्वाड का ऐलान एशिया कप 2022 के लिए किया जाने वाला है। इसके लिए अर्शदीप सिंह का नाम स्क्वाड में रखा जा सकता है। अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पांच मैच की टी20 सीरीज के दौरान प्लेयर ऑफ द सीरीज ( Player Of The Series) चुने गए है।

इसके हिसाब से उन्हें एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का दौरा सफल रहा है। पहले शिखर धवन की कप्तानी में वन डे सीरीज जीती और बाद में पांच मैच की टी20 सीरीज जीत ली।

Also Read : Ind vs WI: WWWW रवि विश्नोई ने मचाया कहर, 88 रन की बम्पर जीत के साथ अमेरिका में लहराया तिरंगा, पहली बार स्पिनर ने रचा ये इतिहास

भारत को एशिया कप दिलाने का मादा रखने वाले इन 3 खिलाड़ियों को चयनकर्ता किसी भी कीमत पर नहीं देंगे मौका

भारत को एशिया कप दिलाने का मादा रखने वाले इन 3 खिलाड़ियों को चयनकर्ता किसी भी कीमत पर नहीं देंगे मौका

एशिया कप 2022(ASIA CUP 2022) के लिए भारतीय टीम पर सभी की नज़रे टिकी हुई हैं. हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि एशिया कप 2022 के लिए टीम में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा और किसे टीम से दूर रखा जाएगा. एशिया कप में आपको सबस पहले तो टीम में टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (VIRAT KOHLI) वापसी करते हुए दिखाई देंगे.

उनके अलावा टीम में कई और खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. कुछ यंग खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जाएगा. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) फिलहाल टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ वनडे टीम में ही शामिल किया जा रहा है. टी20 टीम से उन्हें काफी दूर रखा जा रहा है. वनडे टीम में उन्हें कप्तानी तक दी गई है. इसे देखते हुए मुश्किल दिखाई दे रहा है कि उन्हें इस बार एशिया कप (ASIA CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया जाएगा.

2. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

कई मौकों पर टीम में नंबर तीन पर विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की जगह खेलने वाले श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) को टीम में ज़्यादातर एकदिवसिय मैचों के लिए शामिल किया जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ में अय्यर को शुरु के कुछ मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन खराब परफॉर्मेंस के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह टीम में दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) को मौका दिया गया.

ALSO READ:अपने जिगरी यार के ही सबसे बड़े दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव, मात्र एक पारी से खत्म किया करियर!

3. रविचंद्रन अश्विन

Ashwin

टीम के दिग्गज स्पिनर्स में एक रविचंद्रन अश्विन(RAVICHANDRAN ASHWIN) को काफी समय बाद टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ के लिए वापस किया गया है. हालांकि, खुद अश्विन को इस वापसी की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें टीम में वापस लिया जाएगा. बीते कई दिनों से वो टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कम ही उम्मीद ही कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. अश्विन की जगह टीम में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई जैसे फिरकीबाज़ों को तरजीह दी जाएगी.

ALSO READ:IND vs WI: आतिशी पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- ‘रोहित के रिटायर्डहर्ट होते लगा अब..’

“अश्विन टीम में क्यों है, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह देने का सवाल ही नहीं उठता” रोहित पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी

"अश्विन टीम में क्यों है, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह देने का सवाल ही नहीं उठता" रोहित पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही सीरीज के तीनों मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन इसके पहले इंग्लैंड सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया था? साथ ही उनको टीम से बाहर क्यों किया गया था? इन सभी सवालों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने इस तरह के सवाल किए हैं और इसे काफी कंफ्यूजिंग कहा है।

अश्विन को लेकर पूरी तरह से कन्फ्यूज हूं : कृष्णम्माचारी श्रीकांत

ashwin-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने रविचंद्रन अश्विन की टीम इंडिया में भूमिका को लेकर काफी भ्रमित बताया है। रविचंद्रन अश्विन ने कहा

“यह बहुत बड़ा सवाल है। मैं तो अश्विन को लेकर पूरी तरह से कन्फ्यूज हूं। उनको बाहर क्यों किया गया था टीम से, फिर टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे, वो इंग्लैंड में टी20 सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे थे। अब उनको अचानक से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा क्यों बनाया गया। यह हम सभी के लिए ही काफी ज्यादा कन्फयूज करने वाली बात है”।

Also Read : T20 World Cup 2022: “उसकी जगह पक्की है, अब दिनेश कार्तिक को टी20 विश्व कप खेलने से कोई नहीं रोक सकता” भारतीय चयनकर्ता भी हुए DINESH KARTHIK के मुरीद

अश्विन टीम में क्यों है मुझे समझ नहीं आता है : श्रीकांत

Krishnamachari Srikkanth

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय मुख्य रूप से युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन या फिर रविंद्र जडेजा नजर आ रहे है। इस पर रविचंद्रन अश्विन टीम में क्यों शामिल हैं या उनकी भूमिका क्या है। पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा

“आपके स्पिनर जडेजा हैं, दूसरे स्पिनर चहल या अक्षर पटेल या अश्विन या तो फिर कोई रिजर्व स्पिनर होगा। इन चार स्पिनर में से कोई दो ही टीम के साथ होगा। सामान्य तौर से तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा अश्विन क्यों, हो सकता है कि वो आलराउंडर है इसकी वजह से जगह मिली हो लेकिन मेरी पहली पसंद स्पिनर के तौर पर चहल ही होंगे क्योंकि वह कलाई के स्पिनर हैं”।

Also Read : IND vs WI: 6,6,6,6,4,4,4,4 और सूर्या ने ठोक दिए 12 गेंद में 56 रन, वीडियो में देखें सूर्यकुमार यादव की विनाशकारी पारी

ऐसे 3 खिलाड़ी जो इस बार भारत के लिए अंतिम बार खेलेंगे एशिया कप, फिर टीम इंडिया में नहीं आयेंगे नजर

टीम इंडिया कब एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इंडिया टीम के पास इस वक़्त इतने खिलाड़ी हैं

टीम इंडिया कब एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इंडिया टीम के पास इस वक़्त इतने खिलाड़ी हैं कि लोग अभी समझ नहीं पा रहे हैं कि बीसीसीआई में बैठे चयनकर्ता किन खिलाड़ियों एशिया कप की ज़िम्मेदार सौंपेगें. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो अपनी उम्र और परफॉर्मेंस के लिहाज़ से अपना आखिरी एशिया कप खेल सकते हैं. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं कि कौन हैं वो तीन खिलाड़ी.

1. रविचंद्रन अश्विन

ASHWIN

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे आर अश्विन(R ASHWIN) के वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ में बैक किया गया है. अश्विन अधिक्तर टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. उनकी उम्र अब 35 वर्ष की हो चुकी है. इस एशिया कप(ASIA CUP 2022) के बाद अश्विन या तो इंटरनेशनल क्रिकेट से या सीमित ओवरों के अलविदा कहे सकते हैं.

ALSO READ:IND vs WI: आतिशी पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- ‘रोहित के रिटायर्डहर्ट होते लगा अब..’

2. दिनेश कार्तिक

"महेंद्र सिंह धोनी ने बर्बाद किया दिनेश कार्तिक का करियर" सबा करीम ने इशारो-इशारों में बताई पूरी सच्चाई

दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) ने टीम में ऐसे वक़्त में वापसी की थी, जब लोग रिटायरमेंट लेते हैं. दिनेश 37 साल के चुके हैं. अक्सर इस उम्र में लोग क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी करते हैं. आईपीएल 2022(IPL 2022) से अपनी एक बार फिर पहचान बनाने वाले दिनेश कार्तिक इन दिनों इंडिया टीम के लिए पुख़्ता तौर पर फिनिशर बन चुके हैं. इस बार उन्हें एशिया कप(ASIA CUP 2022) में शामिल किया जाएगा, ये तो लगभग तय है. लेकिन साथ ही ये उनका आखिरी एशिया कप भी साबित हो सकता है.

ALSO READ:एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ ऐलान, इस तारीख को भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

3. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

न सिर्फ उम्र कई बार आपकी ख़राब फॉर्म आपको क्रिकेट से दूरी बनाने के लिए मजबूर कर देती है. कुलदीप यादव(KULDEEP YADAV) उन खिलाड़ियों में ही शामिल हैं, जो अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. कुलदीप यादव जब टीम में आए थे, तब उन्होंने अपनी चाइनमैन गेंदबाज़ी से कहर बरपाया था, लेकिन अब वो अपना जादू करने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. इस एशिया कप(ASIA CUP 2022) में अगर उन्हें शामिल किया गया तो ये उनके करियर के लिए काफी अहम होगा.

ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं ये 4 खिलाड़ी, नंबर 2 को तो टीम इंडिया में नहीं मिलता है मौका