"अश्विन टीम में क्यों है, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह देने का सवाल ही नहीं उठता" रोहित पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी
"अश्विन टीम में क्यों है, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह देने का सवाल ही नहीं उठता" रोहित पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही सीरीज के तीनों मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन इसके पहले इंग्लैंड सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया था? साथ ही उनको टीम से बाहर क्यों किया गया था? इन सभी सवालों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व खिलाड़ी कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने इस तरह के सवाल किए हैं और इसे काफी कंफ्यूजिंग कहा है।

अश्विन को लेकर पूरी तरह से कन्फ्यूज हूं : कृष्णम्माचारी श्रीकांत

ashwin-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने रविचंद्रन अश्विन की टीम इंडिया में भूमिका को लेकर काफी भ्रमित बताया है। रविचंद्रन अश्विन ने कहा

“यह बहुत बड़ा सवाल है। मैं तो अश्विन को लेकर पूरी तरह से कन्फ्यूज हूं। उनको बाहर क्यों किया गया था टीम से, फिर टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे, वो इंग्लैंड में टी20 सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे थे। अब उनको अचानक से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा क्यों बनाया गया। यह हम सभी के लिए ही काफी ज्यादा कन्फयूज करने वाली बात है”।

Also Read : T20 World Cup 2022: “उसकी जगह पक्की है, अब दिनेश कार्तिक को टी20 विश्व कप खेलने से कोई नहीं रोक सकता” भारतीय चयनकर्ता भी हुए DINESH KARTHIK के मुरीद

अश्विन टीम में क्यों है मुझे समझ नहीं आता है : श्रीकांत

Krishnamachari Srikkanth

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय मुख्य रूप से युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन या फिर रविंद्र जडेजा नजर आ रहे है। इस पर रविचंद्रन अश्विन टीम में क्यों शामिल हैं या उनकी भूमिका क्या है। पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा

“आपके स्पिनर जडेजा हैं, दूसरे स्पिनर चहल या अक्षर पटेल या अश्विन या तो फिर कोई रिजर्व स्पिनर होगा। इन चार स्पिनर में से कोई दो ही टीम के साथ होगा। सामान्य तौर से तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा अश्विन क्यों, हो सकता है कि वो आलराउंडर है इसकी वजह से जगह मिली हो लेकिन मेरी पहली पसंद स्पिनर के तौर पर चहल ही होंगे क्योंकि वह कलाई के स्पिनर हैं”।

Also Read : IND vs WI: 6,6,6,6,4,4,4,4 और सूर्या ने ठोक दिए 12 गेंद में 56 रन, वीडियो में देखें सूर्यकुमार यादव की विनाशकारी पारी

Published on August 4, 2022 4:42 pm