टीम इंडिया कब एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इंडिया टीम के पास इस वक़्त इतने खिलाड़ी हैं
टीम इंडिया कब एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इंडिया टीम के पास इस वक़्त इतने खिलाड़ी हैं

टीम इंडिया कब एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इंडिया टीम के पास इस वक़्त इतने खिलाड़ी हैं कि लोग अभी समझ नहीं पा रहे हैं कि बीसीसीआई में बैठे चयनकर्ता किन खिलाड़ियों एशिया कप की ज़िम्मेदार सौंपेगें. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो अपनी उम्र और परफॉर्मेंस के लिहाज़ से अपना आखिरी एशिया कप खेल सकते हैं. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं कि कौन हैं वो तीन खिलाड़ी.

1. रविचंद्रन अश्विन

ASHWIN

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे आर अश्विन(R ASHWIN) के वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ में बैक किया गया है. अश्विन अधिक्तर टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. उनकी उम्र अब 35 वर्ष की हो चुकी है. इस एशिया कप(ASIA CUP 2022) के बाद अश्विन या तो इंटरनेशनल क्रिकेट से या सीमित ओवरों के अलविदा कहे सकते हैं.

ALSO READ:IND vs WI: आतिशी पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- ‘रोहित के रिटायर्डहर्ट होते लगा अब..’

2. दिनेश कार्तिक

"महेंद्र सिंह धोनी ने बर्बाद किया दिनेश कार्तिक का करियर" सबा करीम ने इशारो-इशारों में बताई पूरी सच्चाई

दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK) ने टीम में ऐसे वक़्त में वापसी की थी, जब लोग रिटायरमेंट लेते हैं. दिनेश 37 साल के चुके हैं. अक्सर इस उम्र में लोग क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी करते हैं. आईपीएल 2022(IPL 2022) से अपनी एक बार फिर पहचान बनाने वाले दिनेश कार्तिक इन दिनों इंडिया टीम के लिए पुख़्ता तौर पर फिनिशर बन चुके हैं. इस बार उन्हें एशिया कप(ASIA CUP 2022) में शामिल किया जाएगा, ये तो लगभग तय है. लेकिन साथ ही ये उनका आखिरी एशिया कप भी साबित हो सकता है.

ALSO READ:एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ ऐलान, इस तारीख को भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

3. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

न सिर्फ उम्र कई बार आपकी ख़राब फॉर्म आपको क्रिकेट से दूरी बनाने के लिए मजबूर कर देती है. कुलदीप यादव(KULDEEP YADAV) उन खिलाड़ियों में ही शामिल हैं, जो अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. कुलदीप यादव जब टीम में आए थे, तब उन्होंने अपनी चाइनमैन गेंदबाज़ी से कहर बरपाया था, लेकिन अब वो अपना जादू करने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. इस एशिया कप(ASIA CUP 2022) में अगर उन्हें शामिल किया गया तो ये उनके करियर के लिए काफी अहम होगा.

ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं ये 4 खिलाड़ी, नंबर 2 को तो टीम इंडिया में नहीं मिलता है मौका

Published on August 4, 2022 4:19 pm