Placeholder canvas

बीसीसीआई देती है मात्र 30 हजार महीना, आर्थिक तंगी से जूझ रहे विनोद कांबली को मिला 1 लाख रूपये की नौकरी

कभी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलने वाले Vinod Kambli इस समय अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान अपने खराब आर्थिक स्थिति और हालातों के बारे में बताया गया। अपना दर्द बयां करते हुए कांबली ने बताया कि मुझे अपना गुजारा करने के लिए कुछ काम चाहिए क्योंकि उनके पास गुजारा करने के लिए सिर्फ बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन ही है।

महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन द्वारा दिया गया ऑफर

सोशल मीडिया के जरिए कांबली का दर्द एक बिजनेसमैन संदीप थोरात के कानों तक जा पहुंचा। इस बिजनेसमैन द्वारा पूर्व भारतीय क्रिकेटर कांबली के समीप मदद का हाथ बढ़ाया गया। जहां बीसीसीआई से पेंशन के रूप में कांबली को ₹30 हजार महीने के मिलते हैं,वहीं इस बिजनेसमैन द्वारा कांबली को ₹ 1लाख महीना सैलरी का ऑफर दिया गया।

खर्च उठाना हो रहा है मुश्किल

जिस कंपनी द्वारा कांबली को नौकरी का यह ऑफर दिया गया वह सहयाद्री इंडस्ट्रियल ग्रुप की फाइनेंस कंपनी है। इस बिजनेसमैन द्वारा कांबली को नौकरी का ऑफर देते हुए कहा गया कि

‘महाराष्ट्र में एक से बढ़कर एक अच्छे खासे लोग हैं, लेकिन फिर भी उनको ऐसे हालातों का सामना क्यों करना पड़ रहा है? भारतीय क्रिकेट को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले विनोद कांबली के सामने आज ऐसे हालात उपस्थित हो गए हैं, कि अपने परिवार का खर्चा तक उठाने में वह असमर्थ हैं।’

ALSO READ: LPG CYLINDER PRICE 2022: करोड़ो भारतीयों के लिए आई खुशखबरी, अब 1000 नहीं सिर्फ 750 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

फैंस को है कांबली के जवाब का इंतजार

इस ऑफर के मिलने के बाद अब फैंस को कांबली के जवाब का इंतजार है। अब देखना यह होगा, कि इस ऑफर को कांबली द्वारा स्वीकार किया जाता है अथवा नहीं। हालांकि कांबली को कई न्यूज़ चैनल्स की तरफ से एक्सपर्ट ऑफर मिल रहा है, जो दर्शाता है कि अगर आपने भारत में कभी अपने देश के लिए कुछ भी किया है तो उसे कभी भी उसे भुलाया नहीं जा सकता है।

Read Also:-6 6 4 4 4 4 4 4 4…. लंदन में आया चेतेश्वर पुजारा नाम का तूफ़ान, रॉयल लंदन वनडे कप में तीसरा शतक जड़ने के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड