Placeholder canvas

IND vs SA: रवि शास्त्री ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम को 9 जून से पांच टी20 मैच की सीरीज दक्षिण अफ्रीका के साथ 10 दिन में खेलनी है। जिसके लिए युवा खिलाड़ियों की टीम बनाई गई है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। लेकिन टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसके बाद पहले टी20 मैच के लिए जोकि दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए केएल राहुल को किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए? इस बात का जिक्र रवि शास्त्री ने किया है और एक प्लेइंग इलेवन की लिस्ट भी बताई है। जिसमें उन्होंने आईपीएल के बेस्ट फिनिशर को बाहर रखा है।

आईपीएल 2022 के स्टार अर्शदीप या उमरान में एक को ही मौका

umran malik

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गेंदबाजी के लिए आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से इंप्रेस करने वाले अर्शदीप सिंह या उमरान मालिक में मात्र एक को जगह दी है। इसके अलावा रवि शास्त्री ने भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को टीम के लिए शामिल किया है। रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों की गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। लेकिन वो पहले मैच को देखते हुए अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक में से किसी एक को ही मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं।

Also Read :  IND vs SA: घातक फॉर्म में चल रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के लिए काल साबित होंगे ये खिलाड़ी, टी20 सीरीज में जीत पक्की

दिनेश कार्तिक टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपनी फिनिशिंग के कारण टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाले बेस्ट फिनिशर दिनेश कार्तिक पहले टी20 मैच के लिए रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बाद दिनेश कार्तिक ने 16 पारियों में 55 की औसत और 183 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। जिसमें कई बार मुश्किल परिस्थिति में हारे हुए मैच में मैदान पर आकर आरसीबी को मैच जीताया है।

कुलदीप यादव और वेंकटेश अय्यर को भी मौका नही

कुलदीप यादव

रवि शास्त्री की चुनी गई टीम में कुलदीप यादव को भी जगह नहीं मिली है। इस साल पर्पल कैप जितने वाले युजवेंद्र चहल को जगह मिली है। लेकिन कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखा है। इसी के साथ आईपीएल के पूरे सीजन स्ट्रगल करने वाले वेंकटेश अय्यर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

पहले टी20 के लिए रवि शास्त्री की भारतीय प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल।

Also Read : IND vs SA: भारत में पहुंचते अफ्रीकी कप्तान में इस खिलाड़ी का दिखा खौफ, कहा- ‘इनके खिलाफ हमने योजना बना रखा’

IND vs SA: टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे घातक, पहले मैच में ही अफ्रीकी टीम का कर देंगे तहस-नहस

टीम इंडिया (TEAM INDIA)

इंडिया अफ्रीका के खिलाफ(IND vs SA) पांच टी20 मैचों की 9 जून से एक घरेलू सीरीज खेलेगी. इस सीरीज को लेकर इंडियन फैन काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इंडिया(INDIA) अब तक लगातार 12 टी20 मैच जीत चुकी हैं. 9 जून को दिल्ली में होने वाला मैच अगर इंडिया जीत जाती है तो यह एक रिकॉर्ड(RECORD) हो जाएगा. टीम की घोषणा बीसीसीआई(BCCI) द्वारी की जा चुकी है. हम आपको टीम के ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अफ्रीका के लिए बन सकते हैं काल.

1. ईशान किशन

ishan kishan

टीम में ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को शामिल किया गया है. वो टीम में रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) की जगह खेल सकते हैं. ईशान किशन आईपीएल 2022(IPL 2022) में सबसे मंहगे खिलाड़ी बिके थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल 418 रन बनाए हैं कप्तान राहुल को ईशान किशन से तमाम उम्मीदें हैं.

2. दिनेश कार्तिक

Dinesh kartik

आईपीएल 2022 में आरसीबी में बतौर फिनिशर नज़र आए दिनेश कार्तिक(DIENSH KARTIK) को इंडियन टीम में वापस किया गया है. इसस पहले अपनी खराब परफॉर्मेंस को लेकर टीम से बाहर थे. इस साल उन्होंने 183.33 की औसत से रन बनाए. कार्तिक टीम में फिनिशर की कमी को पूरा कर सकते हैं.

3. हार्दिक पांड्या

hardik pandya

बतौर कप्तान आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस(GUJRAT TITANS) को जिताने वाले हार्दिक पांडया(HARDIK PANDYA) अपनी चोट के चलते इंडियन टीम से बाहर चल रहे थे. अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन 487 रन बनाए और गेंद से कमाल करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए.

ALSO READ:IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, इस खिलाड़ी से नहीं बचे तो खत्म कर देगा सीरीज जीतने का ख्वाब

4. उमरान मलिक

umaran malik

आईपीएल 2022 में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले उमरान मलिक को पहली बार इंडियन टीम में मौका दिया गया है. उमरान अपनी तेज़ तर्रार स्पीड से अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को परेशान करने में कामयाब साबित हो सकते हैं. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन की दूसरी सबसे तेज़ गेंद 157 किमी की रफ्तार से फेंकी थी और वो लगातार 150 किमी के उपर गेंदबाज़ी कराने में सक्षम हैं.

5. अर्शदीप सिंह

arshdeep singh

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले अर्शदीप सिंह ने अपनी डेथ ओवरों की गेंदबाज़ी से सभी को खूब लुभाया है. अर्शदीप इस सीरीज में एक डेथ ओवर गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं.

ALSO READ:IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले ही डरे साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा, कहा विराट और रोहित नहीं हैं तो क्या….

IND vs SA: खतरे में हैं ऋषभ पंत का करियर, टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा खतरनाक फिनिशर, अकेले बदल देता है मैच का रुख

ऋषभ पंत

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज अब बेहद करीब है। इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 

वहीं IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को मौका मिला है। साथ ही कुछ ऐसे सीनियर खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह दी गई है, जो लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इनमे से एक नाम है दिनेश कार्तिक। 

आईपीएल में दिखाया जलवा

37 साल के दिनेश कार्तिक करीब तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2019 में वनडे मैच खेला था। कार्तिक की वापसी देखना बड़ा दिलचस्प नजारा होगा। IPL के इस सीजन में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में जगह हासिल की है। 

दिनेश कार्तिक ने IPL 2022 की 16 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 330 रन जड़े। उन्होंने 55 की बल्लेबाजी औसत और 183.33 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। आईपीएल में उन्हें ‘बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का खिताब भी दिया गया। 

ALSO READ:IPL 2022: घर पहुंचते ही इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मुंबई इंडियंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा रोहित शर्मा ने दिया कभी न भूलने वाला गम

क्या ऋषभ पंत की जगह है खतरे में?

ऋषभ पंत का कुछ समय से लिमिटेड फॉर्मेट में रंग फीका पड़ गया है। इस साल आईपीएल में भी वह ज्यादा कुछ बड़ा नही कर पाए थे। पंत ने साल 2022 में 2 ही टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 60 रन बनाए थे। ऐसा हो सकता है की टी20 सीरीज में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में लिया जाए। 

इसके अलावा दिनेश कार्तिक बेहद अच्छी फॉर्म में है जो कि भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। साथ ही उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी ऋषभ पंत से काफी बेहेतर है। सेलेक्टर्स इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भी टीम बनाना चाहते हैं। 

इसी कारण वह नए नए खिलाड़ी और सीनियर खिलाड़ी को भी इस सीरीज में मौका दे रही है ताकि विश्व कप से पहले वह एक संतुलित टीम तैयार कर ले। ऐसे में ऋषभ पंत को अपनी फॉर्म और विस्फोटक बल्लेबाजी वापस लानी होगी जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

ALSO READ:“ये तो वैसे भी चौका है” ऋषभ पंत का ये वीडियो आईपीएल मैच फिक्सिंग का सबूत, 7 लोग गिरफ्तार

IND vs SA: घातक फॉर्म में चल रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के लिए काल साबित होंगे ये खिलाड़ी, टी20 सीरीज में जीत पक्की

IND vs SA: घातक फॉर्म में चल रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के लिए काल साबित होंगे ये खिलाड़ी, टी20 सीरीज में जीत पक्की

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है जिसका पहला मैच दिल्ली में खेला जाना है। एक तरफ जहां भारत की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है तो दूसरी तरफ टेंबा बवुमा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है।

IPL 2022 में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम वापस बुलाया गया और जगह दी। आज बात करेंगे ऐसे ही कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों की। 

दिनेश कार्तिक

काफी ज्यादा समय से लोग दिनेश कार्तिक का करियर खत्म मान रहे थे और ऊपर से आइपीएल में केकेआर टीम ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया था। फिर आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक आरसीबी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। कार्तिक ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 330 रन बनाए। 

कार्तिक की तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। कार्तिक की उम्र 37 साल की हो चुकी है फिर भी उनकी फुर्ती कई युवाओं से ज्यादा बेहेतर है। इस समय वह लाजवाब फॉर्म में है और आइपीएल में डेथ ओवरों के चरण में 220 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 242 रन बनाए थे। 

उमरान मालिक

आईपीएल 2022 में उमरान मलिक  ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। आईपीएल 2022 के 14 मैचों में उमरान मलिक ने 22 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने दम सनराइजर्स हैदराबाद के कई मैच जिताए। उमरान के खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। 

उमरान को आईपीएल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड भी मिला था। उमरान मलिक ने आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाली थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट भी अपने नाम किए थे। 

ALSO READ:IPL 2023 में अनसोल्ड रहेंगे ये 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी! लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला कप्तान भी

अर्शदीप सिंह

सेलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम इंडिया में चुना है। अर्शदीप सिंह ने भले ही 13 IPL मैचों में केवल 10 विकेट झटके हैं, लेकिन उनकी काबिलियत सबने देख ली है। अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 के दौरान डेथ ओवरों में पंजाब किंग्स के लिए एक शानदार गेंदबाज रहे हैं। 

अर्शदीप सिंह ने दबाव की परिस्थितियों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया था। अर्शदीप सिंह दबाव में भी शांत बने रहते हैं और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी डेथ ओवरों में यॉर्कर और वाइड यॉर्कर बेहद शानदार है। 7.58 की डेथ-ओवर इकॉनमी रेट के साथ वह सभी गेंदबाजों में सीजन में वह सर्वश्रेष्ठ रहे थे। 

ALSO READ:भारतीय टीम के लिए मुसीबत बने ये 3 खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में कट सकता है टीम इंडिया से पत्ता!

दिनेश कार्तिक ने बाबर आजम की जमकर की थी तारीफ, अब पाकिस्तान में बैठे बाबर ने दिया कार्तिक को जवाब

दिनेश कार्तिक बाबर आजम

भारतीय क्रिकेट टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक ने हाल ही में कहा था कि फैब 4 यानी विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ के साथ अब एक पांचवें खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। दिनेश कार्तिक ने आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की काफी तारीफ की थी और साथ ही जल्द ही वो तीनों फॉर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी बन सकते थे, यहां तक कह दिया था। जिसके बाद अब बाबर आज़म ने इस बात का जवाब दे दिया है। जानिए क्या है पूरी बात…

दिनेश कार्तिक ने की तारीफ कहा जल्द ही बनेंगे बाबर आज़म तीनों फॉर्मेट में नंबर वन

दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आईसीसी रिव्यू शो में बातचीत के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म कोली जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर बाबर आज़म का बल्ला इस तरह चलता रहा तब जल्द ही वो सभी फॉर्मेट में विश्व के नंबर के खिलाड़ी बन जायेगे। बाबर आज़म पाकिस्तान क्रिफेट टीम के काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं।

दिनेश कार्तिक ने कहा कि, “बाबर आज़म नंबर एक के मुकाम को हासिल करने की 100 फीसदी काबिलियत रखते खुद में रखते है। वो एक बेहद हाई क्वॉलिटी खिलाडी हैं, जिनकी बल्लेबाजी की क्षमता के वर्तमान में चरम पर हैं और उसे जिसे भविष्य में कुछ टेस्ट मैच खेलकर और आगे ले जा सकते हैं। वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार रहे हैं और इसके साथ ही अलग-अलग बैटिंग पोजिशन पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। मैं अपनी ओर से उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे ऐसा लगता है कि उनके पास वो क्षमता है। जोकि जीवन में कुछ खास हासिल करने के लिए और उनके पास पाकिस्तान में खेल का सपॉर्ट करने वाले लोगों का पूरा समर्थन भी है”।

ALSO READ:IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया कबाड़ा, अगले आईपीएल में नीता अंबानी नहीं करेंगी माफ

बाबर आज़म नए दिया जवाब और कहा कि टेस्ट में जल्द ही हासिल कर सकूं

बाबर आज़म

दिनेश कार्तिक के इस बयान के बाद जब बाबर आज़म से पूछा गया कि दुनिया भर के क्रिकेटर्स बाबर आज़म को एक बेहतरीन खिलाड़ी मानते है। साथ ही दिनेश कार्तिक के नंबर वन बनने के लिए वो क्या करेगे? तब बाबर आज़म ने कहा कि वो इसके लिए काफी कड़ी मेहनत करेंगे।

बाबर आज़म ने कहा कि,

” बेशक इसके लिए एक खिलाड़ी के तौर पर आपका ये सपना होता है कि वह हर फॉर्मेट में नंबर वन खिलाड़ी बने सकें और उसके लिए तो आपको फोकस और मेहनत करने की बहुत जरूरत होती है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अगर आप एक या दो फॉर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी बन जाए तो आप किसी चीज को हल्के में ले सकते हैं। अगर आपको नंबर वन बनना है वो भी तीनों फॉर्मेट में, तब लगातार फिटनेस पर मेहनत करनी होगी और ट्रैक पर बने रहना होगा। इस समय लगातार क्रिकेट खेला जा रहा है और जिसके बीच में समय बहुत कम मिलता है। इसलिए आपको अतिरिक्त यानी ज्यादा फिट रहने की जरूरत होती है। मैं इसी की तैयारी कर रहा हूं। लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में ये प्रक्रिया ठीक चल रहीं है और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा कर पाने में सक्षम हो जाऊंगा”।

ALSO READ:T20 World Cup से पहले भारतीय टीम को मिला बड़ा फायदा, यह धाकड़ टीमें करेगी भारत का दौरा

IND vs SA: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नज़रें!

IND vs SA: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नज़रें!

आईपीएल का समापन हो चुका है और इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए इंडियन टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है. इस टीम में कई नए और पुराने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. अब नज़र टीम की प्लेइंग इलेवन पर रहेगी. टीम में शामिल किए हार्दिक पांड्या से दिनेश कार्तिक तक इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नज़र रहेगी.

1 हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 में विनिंग टीम के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या को टीम में वापस शामिल किया गया है. पूरे आईपीएल सीजन उन्होंने अपने बल्ले, गेंद और कप्तानी से खूब योगदान दिया है. आईपीएल 2022 में उन्होंने दिखा दिया है कि वो किस दर्जे के ऑलराउंडर हैं. उन्होंने फाइनल मैच में 3 विकेट लिए थे और 34 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी. पूरे आईपीएल सीजन में उन्होंने 487 रन बनाए हैं.

2 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

केएल राहुल को अफ्रीका सीरीज में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. आईपीएल 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी थी. अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. हालांकि, टीम फाइनल में जाने में असफल रही थी. आईपीएल 2022 के पूरे सीजन में उन्होंने 616 रन बनाए हैं.

3 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

एक अनुभवी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आईपीएल 2022 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए एक फिनिशर की भूमिका निभाई थी. दिनेश कार्तिक ने इस सीजन आईपीएल में 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. कार्तिक को 3 साल बाद टी20 टीम में जगह मिली है.

4 उमरान मलिक

उमरान मलिक
उमरान मलिक

आईपीएल 2022 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड पाने वाले उमरान मलिक ने अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से सभी को खूब प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल की दूसरी सबसे तेज़ गेंद 157 किमी की रफ्तार से फेंकी थी. इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं.

Also Read – IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अंग्रेजों के लिए काल बनेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इनके नाम से ही खौफ खाती है इंग्लिश टीम

5 अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले अर्शदीप सिंह ने अपनी सटीक योर्कर और डेथ ओवर की गेंदबाज़ी से सभी को लुभाया है. 23 साल के अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए है. अंत के ओवरों में बल्लेबाज़ों को बांध कर रखना इस कला में अर्शदीप माहिर हैं. अफ्रीका सीरीज में उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो एक बार फिर अपनी कला दिखाना चाहेंगे.

Also Read – केविन पीटरसन ने चुनी आईपीएल की बेस्ट इलेवन! रोहित-कोहली को किया बाहर, इन्हें बनाया कप्तान

IND vs SA: केएल राहुल और ईशान किशन नहीं बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों से डरी हुई है साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में बदल देते हैं गेम

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं इन्हें बनाया गया कप्तान

आईपीएल (IPL 2022) के खत्म हो जाने के बाद टीम इंडिया (TEAM INDIA) साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) से 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए इंडियन टीम (INDIAN CRICKET TEAM) का अनाउंसमेंट हो चुका है. अभी प्लेइंग इलेवन सामने आना बाकी है. आईपीएल (IPL) में खेलने वाले कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम में अनुभवी से लेकर नए खिलाड़ी सभी नज़र आएंगे. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस सीरीज में इंडिया (TEAM INDIA) के लिए एक विनिंग फैक्टर साबित हो सकते हैं.

1. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं. आईपीएल के इस सीजन राजस्थान की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने कुल 26 विकेट लिए हैं. चहल अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को परेशान करते हुए नज़र आएंगे. ज़बरदस्त स्विंग कराने वाले चहल टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. चहल की गेंदबाज़ी टीम के लिए एक विनिंग फैक्टर साबित हो सकती है.

2 दिनेश कार्तिक

DINESH KARTHIK

इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को हैरान किया है. दिनेश कार्तिक ने बैंगलोर के लिए कई मैचों में एक फिनिशर की भूमिका निभाई है. दिनेश टीम के पुराने और अनुभवी खिलाड़ी हैं. अपनी खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

ALSO READ: आज शादी के बंधन में बंधेंगे दीपक चाहर, धोनी-द्रविड़ समेत ये खिलाड़ी बनेंगे मेहमान!

अपने अनुभव के साथ दिनेश कार्तिक टीम को किसी भी मुशकिल परिस्थिति से निकाल सकते हैं. दिनेश कार्तिक के अलावा टीम में ऋषभ पंत का भी नाम शामिल किया गया है. उम्मीद कम ही लगाई जा रही है कि पंत का प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.

3. अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह

भारत की इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल किया गया है. इस बाये हाथ के गेंदबाज़ ने इस आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेला. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया है. डेट ओवरों में अपनी यॉरकर्स के लिए मशहूर अर्शदीप टीम को अगर टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए तो अर्शदीप अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को परेशान करने में कामयाब हो सकते हैं.

ALSO READ: SINGER KK NET WORTH: अपने पीछे पत्नी और बच्चों के लिए करोड़ो की सम्पति छोड़ गये हैं सिंगर केके, आराम से बैठकर खायेंगे बच्चे

IND vs SA: टीम इंडिया के भविष्य के महेंद्र सिंह धोनी थें ये 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक की एंट्री से करियर पर खतरा!

दिनेश कार्तिक

आने वाली साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA)और इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ सीरीजों में TEAM INDIA का ऐलान हो चुका है. दोनों ही सीरीजों में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनकी उम्मीद की जा रही थी कि वो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ होने वाली सीरीज में TEAM INDIA में एक बार फिर दिनेश कार्तिक को वापस मौका दिया गया है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के सीजन में ताबड़ोतोड़ बल्लेबज़ी का प्रदर्शन किया है. दिनेश कार्तिक के चलते इन दो खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पायी.

दिनेश कार्तिक

36 साल के दिनेश कार्तिक को एक बार फिर टीम इंडिया में मैका मिला है. तीन साल बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है. आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने के बाद उन्हें टीम में एक बार फिर मौका दिया गया है.

1. संजू सैमसन

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे संजू सैमसन को इंडियन टीम में नहीं चुना गया है. संजू की कप्तानी वाली टीम राजस्थान फाइनल तक गई. हालांकि वो फाइनल नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने सबका दिल जीत लिया. संजू एक शानदार बल्लेबाज़ी के अलावा एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. संजू ने इस साल आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 458 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 13 टी20 मैचों में 174 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए इन्हें भी नजरअंदाज कर दिय गया.

ALSO READ:संन्यास ले चुके यह 2 खिलाड़ी इंग्लैंड टीम में कर रहे वापसी, भारतीय टीम के लिए बढ़ी टेंशन

2. जीतेश शर्मा

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा बल्लेबाज़ और विकेट कीपर जितेश शर्मा को लेकर उम्मीद की जा रही थी उन्हें इंडियन टीम में जगह मिल सकती हैं, लेकिन ऐसा हो न सका. इस आईपीएल सीजन 2022 में जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए 12 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे. अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंडिया के लिए एक मैका मिल सकता है, लेकिन दिनेश कार्तिक के चलते ऐसा हो न सका.

ALSO READ:IND vs SA: IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भी इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं लगातार नाइंसाफी

उमरान मलिक नहीं बल्कि इन 3 युवा गेंदबाजों ने किया दिनेश कार्तिक को सबसे ज्यादा प्रभावित, कहा जल्द टीम इंडिया में मिले मौका

उमरान मलिक नहीं बल्कि इन 3 युवा गेंदबाजों ने किया दिनेश कार्तिक को सबसे ज्यादा प्रभावित

भारतीय बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने इस सीजन दिखा दिया कि उनमे अभी कितना क्रिकेट बाकी है. पिछले साल कमेंटेटरी करने वाले दिनेश कार्तिक इस साल रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए दिखे थे. अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से उन्होंने सभी को खूब प्रभावित किया है. कार्तिक ने इस सीजन बैंगलोर के लिए 14 मैचों में 191.33 के शानदार स्ट्राइकरेट से 287 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम में एक फिनिशर की भूमिका अदा की है. कार्तिक आईसीसी के रिव्यू शो में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 3 नए भारतीय गेंदबाज़ों का नाम बताया, जिसने वो खूब प्रभावित हुए हैं.

1 अर्शदीप

अर्शदीप सिंह

कार्तिक की लिस्ट में पहले गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह शामिल थे. कार्तिक ने अर्शदीप के बारे में बात करते हुए कहा,

“मैं अर्शदीप सिंह को चुनूंगा क्योंकि वह अंत के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, मेरा मानना है कि उन्होंने कुछ शानदरा यॉर्कर डाली हैं और उनकी गेंदबाजी में बहुत कंट्रोल है. भले ही पंजाब के पास एक वर्ल्ड लेवल गेंदबाज (कगिसो रबाडा) हो, लेकिन कई बार अर्शदीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को मैच जितवाया है. मुझे अर्शदीप को गेंदबाजी करते हुए देखना काफी अच्छा लगता हैं.”

अर्शदीप ने इस सीजन 13 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. अपने डेट ओवरों के लिए मशहूर अर्शदीप ने पूरे सीजन 7.83 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.

2 मोहसिन खान

MOHSIN KHAN

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले मोहसिन खान ने अपनी टीम के लिए 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने पूरे सीजन 5.93 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. मोहसिन बांए हाथ के गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से दिनेश कार्तिक को खूब प्रभावित किया है.

ALSO READ: रोहित को मिला विराट कोहली का तोड़, 19 साल के इस खिलाड़ी को जल्द देंगे टीम इंडिया में मौका, खत्म होगा कोहली का खेल

3 यश दयाल

यश दयाल

इस सीजन यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. यश ने गुजरात की तरफ 7 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि, उन्होंने 8.94 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. यश के प्रदर्शन ने दिनेश कार्तिक को खूब प्रभावित किया है.

ALSO READ: आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुआ FIR, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

कोहली-रोहित का दौर हुआ खत्म, IPL 2022 में छा गए ये नौजवान खिलाड़ी, पूरे सीजन में रहा इनका बोलबाला

कोहली-रोहित का दौर हुआ खत्म, IPL 2022 में छा गए ये नौजवान खिलाड़ी, पूरे सीजन में रहा इनका बोलबाला

IPL 2022  में कई यंग खिलाड़ी दिखाई दिए. उन्होंने अपने ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. इन खिलाड़ियों को देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि आगे चलकर ये इंडिया का प्रतिनिधत्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में..

उमरान मलिक

उमरान मलिक

 

जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक ने इस सीजन अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. उमरान ने पूरे आईपीएल 2022 सीजन में 150 किमी की रफ्तार से ज़्यादा गेंदबाज़ी की. उन्होंने IPL  की दूसरी सबसे तेज़ गेंद 157 किमी की रफ्तार से फेंकी. उमरान को टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है. उमरान के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेलने वाले मोहसिन खान को टीम में जोड़ा गया है.

सिमरजीत सिंह, यश दयाल और मुकेश चौधरी

IPL 2022: कौन हैं चेन्नई का खिलाड़ी सिमरजीत सिंह, धोनी को कप्तानी मिलते ही कराया इस खिलाड़ी का डेब्यू

 

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने अपने खेल से सभी खूब लुभाया, वहीं गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने खूब प्रभावित किया. इन गेंदबाज़ों ने दिखा दिया कि ये भी दम खम रखते हैं.

तिलक वर्मा और राहुल त्रिपाठी ने बिखेरा जलवा

राहुल त्रिपाठी

 

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले तिलक वर्मा ने अपनी बल्ले से खूब शोर मचाया. आईपीएल 2022 की सबसे खराब टीम रही मुंबई इंडियंस में तिलक वर्मा के नाम का एक हीरा दिखाई दिया. राहुल त्रिपाठी और अभिषेक वर्मा भी किसी से पीछे नहीं रहे. पंजाब किंग्स के विकेट कीपर जितेश शर्मा से भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग खूब प्रभावित हुए.

ALSO READ:मोहम्मद कैफ ने चुनी सर्वश्रेष्ठ IPL प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज फिनिशर को नहीं दी टीम में जगह, इन्हें बनाया कप्तान

अनुभवी खिलाड़ी भी नहीं रहे पीछे

यंग खिलाड़ियों के साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ी जैसे दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमन साहा ने बता दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. दिनेश पूरे सीजन आरसीबी के लिए एक फिनिशर की भूमिका में रहे, वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले साहा ने ओपनिंग पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाई.

हार्दिक ने कप्तानी में किया कमाल

हार्दिक पांड्या आईपीएल सीजन 15 के सबसे सफल कप्तान साबित हुए. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस सीजन से पहले वो अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, TEAM INDIA का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर