Placeholder canvas

IND vs SA: पहले टी20 मैच में खूब चला लात-घूंसा, स्टेडियम में भिड़े दर्शक ने किया खूब धुनाई, पुलिस की हुई एंट्री, देखें वीडियो

IND vs SA: पहले टी20 मैच में खूब चला लात-घूंसा, स्टेडियम में भिड़े दर्शक ने किया खूब धुनाई, पुलिस की हुई एंट्री, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) टीम के बीच पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) ने मैच जीता। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बल्लेबाजी ने फैंस ने काफी इंजॉय किया। लगभग तीन साल के बाद इस मैदान पर आए फैंस ने जमकर इस मुकाबले का लुत्फ उठाया है। इस मैच का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें दो लोगों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद वहां पर अन्य लोगों ने भी मार पीट करने की कोशिश की। जिससे बाद पोलिस को बीच बचाव करना पड़ा था, तब जाकर मामला शांत हुआ।

ये विडियो हुआ जमकर वायरल

WhatsApp Image 2022 06 11 at 3.38.38 PM e1654942191786

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच में फैंस के बीच हुआ ये विवाद का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस विडियो में दो दर्शक आपस में भिड़ते नजर आ रहें हैं। कथित तौर पर भारतीय टीम की पारी के दौरान जब ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहें थे। तब ये विवाद हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवकों के बीच काफी विवाद हुआ, जिसपर वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की। तो कुछ में साथ में ही अपने हाथ साफ किए। जिसके बाद स्टैंड में मौजूद पोलिस में बीच बचाव करके मामला शांत किया।

यहाँ देखें वीडियो

Also Read : IND vs SA: ऋषभ पंत की बेवकूफी समेत इन 3 कारणों से पहले टी20 में भारत को करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

अभी इस विवाद का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि एक युवक पहली बार मैच देखने आया था। साथ ही भारत के झंडे को बार बार फहरा रहा था। जिसके बाद पीछे मौजूद युवकों ने पहले युवक को माना किया। लेकिन मैच में शॉट के बीच व्यवधान बनाने के बाद बहस मारपीट में बदल गई। पारी में रोमांचक मैच के उत्साह के चलते दोनो युवकों के मामला मारपीट तक पहुंच गया।

दर्शको ने किया दिनेश कार्तिक का स्वागत

WhatsApp Image 2022 06 11 at 3.39.12 PM

भारतीय क्रिकेट टीम में लगभग तीन साल बाद वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक का स्वागत मैदान और फैंस ने DK… DK… दिनेश कार्तिक की गूंज के साथ किया। हालांकि मैच में गेंद की कमी के कारण दिनेश कार्तिक को अपना खेल दिखाने का मौका नहीं मिला। लेकिन फैंस ने उन्हें लंबे समय को बाद मैदान पर काफी अच्छा स्वागत दिया था।

Also Read : IND VS SA: “वो बस आईपीएल में खेल सकता है भारत के लिए खेलने लायक नहीं है” टीम इंडिया की हार के बाद इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस

टीम इंडिया के 36 साल के इस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में चयन है पक्का, खुद रिकी पोंटिंग ने किया दावा

रिकी पोंटिंग को मुंबई के इस धाकड़ खिलाड़ी में दिखा एंड्रयू साइमंड्स की झलक, बोले- T20 वर्ल्ड कप में मचाएगा कहर

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) ने IPL 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में तीन साल के बाद वापसी कर ली है। दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने भारतीय टीम में लगभग काफी अच्छे समय पर वापसी की है। भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल टी20 विश्वकप (T20 world CUP ) पर एशिया कप (ASIA CUP) खेलना है।

वहीं टीम में फिनिशर की भूमिका में खेलने के लिए महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद नही हैं और साथ विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (RISHABH PANT) फॉर्म में नजर नहीं आ रहें है। इस में भारतीय टीम को कठिन निर्णय लेते हुए दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) को नियमित अवसर देकर विश्वकप की टीम में जगह देनी चाहिए। ऐसा कई क्रिकेट पंडितों का मानना है। लेकिन इस विषय में रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी कर दी है।

दिनेश कार्तिक को जगह ना मिलने पर होगी हैरानी

WhatsApp Image 2022 06 11 at 12.09.30 PM

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के दौरान बातचीत में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप में स्क्वाड को लेकर चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि अगर दिनेश कार्तिक के इस तरह आईपीएल में वापसी करने के बाद भी उन्हें टी20 स्क्वाड में जगह नहीं दी जाती है। तन उन्हे इस बात पर हैरानी होगी।

साथ ही रिकी पोंटिंग ने दिनेश कार्तिक की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में किए प्रदर्शन की काफी तारीफ की। उनका मानना है कि दिनेश कार्तिक के होने से टीम में मजबूती आएगी। बता दें आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 183 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें लगभग तीन साल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में 5 मैचों की टी20 सीरीज में जगह मिली है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं।

Also Read : IPL 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, एक में दिखती है एबी डिविलियर्स की झलक, जानिए कौन है कप्तान

दिनेश कार्तिक ने अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा छाप छोड़ी

Dinesh kartik

रिकी पोंटिंग ने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा की आईपीएल में उन्होंने कई सीनियर खिलाड़ियों से ज्यादा अपने बल्ले से छाप छोड़ी है। आईसीसी रिव्यू प्रोग्राम में रिकी पोंटिंग ने कहा,

” मैं उन्हें टीम में जरूर शामिल करूंगा और साथ ही उन्हें पांचवे और छठे रोल के लिये अपने खेमे में शामिल करूंगा। आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिये इस साल जिस तरह से मैच को फिनिश किया है। साथ ही वो इससे खेल को एक अलग स्तर पर ले गये। जब आप इस साल के आईपीएल पर नजर डालते हैं तब आप चाहते हैं कि आपके बेस्ट खिलाड़ी 3-4 मैच जिताएं। अगर आप उनको पछाड़कर जीत दिला सकते हैं तो इससे बेहतर वापसी नहीं हो सकती। दिनेश कार्तिक ने इस साल बाकी खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा प्रभाव छोड़ा है”।

RCB को अपने दम पर आगे ले गए : रिकी पोंटिंग

dinesh kartik

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि,

” विराट कोहली के लिये आईपीएल में भी वैसा ही हाल रहा है। जैसा कि उनका बाकी का साल रहा है। मैक्सवेल ने टूर्नामेंट का आगाज अच्छा किया, लेकिन दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने दम पर आगे ले जाने का काम किया हैं। फाफ डुप्लेसिस ने भी इसमें कुछ हद तक योगदान दिया है। हालांकि इसके बावजूद अगर दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं, तब मुझे बहुत ज्यादा हैरानी होगी”।

Also Read : IND vs SA: ऋषभ पंत अब नहीं करेंगे और इंतजार, दूसरे मैच में ही कराएंगे इस घातक खिलाड़ी का डेब्यू, मात्र 6 गेंद में पलट देता है मैच

IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक से लिया भाई क्रुणाल पांड्या की ‘बेइज्जती’ का बदला? 3 साल से मन में थी टिस

ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वनडे टीम से फौरन कर देना चाहिए बाहर, दूसरा वाले की टीम में कभी नहीं बनती थी जगह

Hardik Pandya denied single Run to Dinesh Karthik : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पहले मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 211 रन बनाए। इस मैच में फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक मौजूद थे। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर शॉट खेलने के बाद एक रन लेने से इंकार कर दिया। जबकि आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या मात्र दो रन बना सके। जिसके बाद फैंस ने इस घटना को 2019 से जोड़ दिया जब क्रुणाल पांड्या के साथ दिनेश कार्तिक ने ऐसा ही कुछ किया था।

क्या हुआ अंतिम दो गेंदों में?

dinesh karthik and hardik pandya

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें 20वें ओवर को अंतिम दो गेंद के लिए हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। नॉन स्ट्राइकर एंड पर आईपीएल 2022 में सबसे बेहतरीन भारतीय फिनिशर बनकर उभरे दिनेश कार्तिक थे। जिन्होंने तब तक सिर्फ दो गेंद खेली थी और एक रन बनाया था।

पांचवी गेंद पर शॉट के बाद दिनेश कार्तिक भागकर रन लेना चाहते थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक अपने पास रखी, जिसके बाद अंतिम गेंद पर भागकर हार्दिक पांड्या ने दो रन लिए। इसके पीछे यू कारण समझा जा रहा है कि छ महीने बाद वापसी कर रहे हार्दिक खुद पारी खत्म करना चाहते थे, लेकिन तीन साल बाद वापसी के रहे दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक न मिलने के बाद फैंस ने इसमें तीन साल पुराना क्रुणाल पांड्या का कनेक्शन निकाला है।

क्या हुआ था 2019 में क्रुणाल पांड्या के साथ?

krunal pandya and dinesh karthik

2019 में न्यूजीलैंड की सीरीज में एक मैच में दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर थे, जिसके बाद टीम साउदी की तीसरी गेंद पर शॉट खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने रन लेने से इंकार कर दिया था। दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या थे। फैंस इस घटना को उसी मैच से जोड़ रहे हैं।

बता दें, हार्दिक पांड्या के आईपीएल टीम के कोच आशीष नेहरा ने भी हार्दिक पांड्या के सिंगल रन ना लेने की आलोचना की है। हालांकि आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या को काफी प्रभावशाली खिलाड़ी भी बताया है।

Also Read : IND vs SA: ऋषभ पंत को आउट करने को बेईमानी पर उतरा ये खिलाड़ी, लाइव मैच में किया ऐसी हरकत, देखें वीडियो

“दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे अगर मैं होता तो…” Hardik Pandya की हरकत पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा!

आशीष नेहरा

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच मैच में ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने लगभग छ महीने के बाद टीम में वापसी की है। हालांकि ऑल राउंडर खिलाड़ी की वापसी आईपीएल में उनकी फॉर्म को देखकर एक सकारात्मक दृष्टिकोण से देखी जा रही है। लेकिन वापसी के बाद पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या का अंतिम गेंद पर खुद स्ट्राइक लेने का तरीका उनकी आलोचना का कारण बन गया हैं।

कई लोगों को खिलाड़ी का दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक न देना पसंद नहीं आया है। जिसपर पर सबसे पहले उनकी आईपीएल टीम के कोच आशीष नेहरा ने ही उन्हें आइना दिखाया हैं। जानिए क्या है पूरी बात….

हार्दिक पांड्या को लेना चाहिए था सिंगल अगले छोर पर मैं नहीं था

HARDIK PANDYA AND DINESH KARTHIK

भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या ने लगभग छ महीने बाद और दिनेश कार्तिक ने तीन साल के लंबे समय के बाद वापसी की थी। लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का पूरा मौका नहीं मिला। जिसपर हार्दिक पांड्या को कुछ गेंद बल्लबाजी मिली जिसके बाद उन्होंने फिनिशिंग भी उन्होंने ही की।

मैच की पहली पारी पर दो गेंद रहने पर हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। लेकिन उन्हीनें सिंगल नहीं लिया। जिसपर कॉमेट्री बॉक्स से भी इस पर नाराजगी जाहिर की है। तो उनके आईपीएल टीम के कोच आशीष नेहरा ने भी कहा है कि अगले छोर पर मैं नहीं था। दिनेश कार्तिक को मौका देना चाहिए था। लेकिन हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक अपने पास रखी, जिसके बाद अंतिम गेंद पर मात्र दो रन लिए।

Also Read : IND vs SA: प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए डेविड मिलर ने कोच और कप्तान दोनों को नजरअंदाज कर इन्हें दिया इस जीत का श्रेय

आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या पर टीम गेम में की इस स्ट्राइक न बदलने की गलती पर तंज कसते हुए कहा कि

“हार्दिक को अंतिम गेंद से पहले सिंगल लेना चाहिए था। दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक मौजूद थे मैं नहीं। हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर तरह की भूमिका को निभा सकते हैं। उन्होंने अबतक हर तरह की बल्लेबाजी भी की है। हम सभी ने उन्हें टेस्ट और वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करते देखा है। अपनी बल्लेबाजी क्षमता से वो शायद टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकने में सक्षम हैं। चाहे वह नंबर 3 या 4 हो। आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान थे तब उन्होंने गेंद से भी योगदान दिया। जोकि एक अलग भूमिका रही थी। आईपीएल से पहले वो ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन अब वो पुरानी भूमिका में वापस आ गए है”।

हार्दिक ने खेली थी तूफानी पारी

Hardik Pandya को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मौका देंगे कप्तान केएल राहुल

हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 258 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस पारी में दो चौके और तीन छक्के शमिल हैं। वहीं दिनेश कार्तिक को दो गेंद ही खेलने का अवसर मिला।

Also Read : IND vs SA: साउथ अफ्रीका की जीत के बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, भारत के लिए किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल

IND vs SA, 1st T20 : ‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है…’ हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

‘एक IPL ट्रॉफी जीतकर इसे घमंड आ गया है...' हार्दिक पांड्या ने मैच के दौरान दिनेश कार्तिक का किया अपमान भड़के फैंस

आज भारत और साउथ अफ्रीका (INDIA vs SOUTH AFRICA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के कप्तान टेम्बा बवुमा (TEMBA BAVUMA) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की अगुवाई में भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. केएल राहुल (KL RAHUL) के चोटिल होने की वजह से आज भारतीय पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) और ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने किया. दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए भारत को ठोस शुरुआत दी.

भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) ने ईशान किशन और हार्दिक पांड्या (ISHAN KISHAN AND HARDIK PANDYA) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाये.

हार्दिक पांड्या इस गलती की वजह से हुए ट्रोल

HARDIK PANDYA AND DINESH KARTHIK
HARDIK PANDYA AND DINESH KARTHIK

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने आज वहीं से बल्लेबाजी शुरू की जहां से उन्होंने आईपीएल (IPL 2022) में खत्म किया था. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने आज 12 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन बनाये, लेकिन भारतीय पारी के 19.5 ओवर में हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने एक बड़ी गलती कर दी. दरअसल 19.5 वें ओवर में हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) स्ट्राइक पर थे और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे, इस दौरान हार्दिक ने शॉट खेला और वहां 1 रन लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) को स्ट्राइक नहीं दिया.

हार्दिक पांड्या ने 19.5 ओवर में रन लेने से मना कर दिया, लेकिन अंतिम गेंद पर भी वो बाउंड्री नहीं लगा सके और भारतीय टीम (INDIAN CRICKET TEAM) को सिर्फ 2 रनों से ही संतोष करना पड़ा, जिसके बाद भारतीय फैंस (INDIAN CRICKET FANS) ने हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) का जमकर मजाक बनाया.

ALSO READ: शिखर धवन का जिगरी यार ही बना उनका सबसे बड़ा दुश्मन, करियर खत्म करने में रहा बड़ा हाथ

https://twitter.com/SuriyaThala08/status/1534920221697331201?s=20&t=a8GJo9Y8UvTe8gaGrezBqA

https://twitter.com/SaityajitBaidy1/status/1534918720233304066?s=20&t=a8GJo9Y8UvTe8gaGrezBqA

https://twitter.com/Hitman_views/status/1534918485762945024?s=20&t=a8GJo9Y8UvTe8gaGrezBqA

ALSO READ: रोहित शर्मा की जगह इन 3 खिलाड़ियों को जल्द बना देना चाहिए भारतीय टेस्ट टीम कप्तान, पहले नंबर वाला सबसे बड़ा दावेंदर

IND vs SA: केएल राहुल के जगह अब इस खिलाड़ी को मिलेगा ओपनिंग का मौका, पहले टी20 में ऐसी होगी ऋषभ पंत की प्लेइंग XI

IND vs SA: केएल राहुल के जगह अब इस खिलाड़ी को मिलेगा ओपनिंग का मौका, पहले टी20 में ऐसी होगी ऋषभ पंत की प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टी20 मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में 9 जून की शाम को खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में एक अच्छी जीत के साथ शुरुआत के इरादे से मैदान कर उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा की जगह ऋतुराज गायकवाड़ या ईशान किशन एक बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। जानिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हराने के लिए उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम…

बता दें, भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले दो करारे झटके लगे। केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने ऋषभ पंत को सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया है जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्‍तानी सौंपी गई है।

केएल राहुल के साथ ईशान किशन पर भरोसा

ishan kishan

रोहित शर्मा के टीम में ना होने के बाद कप्तान केएल राहुल भी टीम से बाहर हो गए हैं, पारी की शुरुआत बल्लेबाज ईशान किशन- ऋतुराज गायकवाड  मैदान पर नजर आ सकते हैं। आईपीएल में अपनी फॉर्म से भक्त खिलाड़ी ईशान किशन को पास वापसी का अच्छा मौका है। जिसके बाद ईशान किशन और गायकवाड़ सलामी बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते है।

मिडिल ऑर्डर में दिखेगी मजबूती

हार्दिक पांड्या

मिडिल ऑर्डर भारतीय टीम के लिए एक समस्या हैं। लेकिन इस सीरीज में युवा खिलाड़ी इस मजबूती देते नजर आयेंगे। श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का बल्लेबाजी क्रम एक बड़ा स्कोर बनाने की काबिलियत रखता है। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के पास अपनी छोटी छोटी पारियों को बड़ी और शनादर पारी में बदलने का मौका है।

Also Read :IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज में यह हैं भारत के 3 सबसे घातक दुश्मन, भारत की जीत बनेंगे दिवार

इस खिलाड़ी पर होगा फिनिशिंग का दारोमदार

Dinesh kartik

आईपीएल में अपनी मैच को खतम करने की क्षमता को देखते हुए भारतीय टीम में तीन साल पर दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। दिनेश कार्तिक के ऊपर मैच को अच्छे स्ट्राइक रेट से खतम करने पर रन की जरूरत पर फिनिश करने की अहम जिम्मेदारी होगी।

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

WhatsApp Image 2022 06 08 at 3.27.04 PM

तेज गेंदबाजी में उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को इंतजार करना पड़  सकता है। अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को मौका दिया जा सकता है। जिसके बाद अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और युजवेंद्र चहल पर स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार

Also Read : IND vs SA: IPL से मिला दक्षिण अफ्रीका को सबसे घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बना सबसे बड़ा मुसीबत

36 साल के दिनेश कार्तिक के साथ टी20 में डेब्यू किये थे ये खिलाड़ी, अब कार्तिक के अलावा सब कर चुके हैं संन्यास का ऐलान

36 साल के दिनेश कार्तिक के साथ टी20 में डेब्यू किये थे ये खिलाड़ी, अब कार्तिक के अलावा सब कर चुके हैं संन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम में इस दिनेश कार्तिक अपनी फिनिशिंग को लेकर काफी चर्चा में है। आगमी टी20 विश्वकप के लिए क्रिकेट पंडितो का मानना है कि दिनेश कार्तिक एक एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। तो वहीं दिनेश कार्तिक को अगर टीम में जगह दी जाती है। तब ऋषभ पंत यानी प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ियों के होने पर सवाल उठ रहे है?

हाले आईपीएल दिनेश कार्तिक ने अपनी क्षमता का सबूत पेश किया है तो ऋषभ पंत भटके हुए नजर आए है। 9 जून से दक्षिण अफ्रीका की घरेलू महत्वपूर्ण सीरीज शुरू होने वाली है। जिससे चयनकर्ता के लिए आगामी विश्वकप में दिनेश कार्तिक को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते है दिनेश कार्तिक ने जब पहला टी20 मैच खेला था, उस समय टीम में मौजूद खिलाड़ियों में सभी में सन्यास ले लिया है।

2006 में खेला था पहला टी20 मैच दिनेश कार्तिक ने

WhatsApp Image 2022 06 07 at 10.28.40 AM

दिनेश कार्तिक ने 1 दिसंबर 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम से पहला टी20 मैच खेला था। ये मैच दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में दिनेश कार्ट8के में 28 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका में मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस रोमांचक मैच में दिनेश कार्तिक ने 28 रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

Also Read  : 3 साल बाद मिला टीम इंडिया में जगह तो भावुक हुए Dinesh Kartik, कह दी ये दिल छू जाने वाली बात

टीम में शामिल सभी ले चुके सन्यास

 

WhatsApp Image 2022 06 07 at 10.30.52 AM 1 e1654578598806

दिनेश कार्तिक के साथ जोहनिशबर्ग के मैदान कर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम में उनके साथ प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, अजीत आगरकर, इरफान पठान और एमएस धोनी शामिल थे। साथ ही साउथ अफ्रीका की तरफ से ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स और एल्बी मोर्केल भी थे। ये सभी खिलाड़ी अब क्रिकेट से सन्यास ले चुके है।

मात्र 29 मैच खेले दिनेश कार्तिक ने

n26k9p7o dinesh karthik afp 625x300 05 July 19 2

अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 2006 में खेलने वाले दिनेश कार्तिक आगमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेलकर 399 रन बना सके है। जिसमें वो 14 बार नाबाद पवेलियन लौटे है। दिनेश कार्तिक एक विकेटकीपर खिलाड़ी है। इसलिए महेंद्र सिंह धोनी के रहते उन्हें कम ही मौके मिले और अब ऋषभ पंत टीम के नियमित खिलाड़ी बनकर समाने आए है।

Also Read : IND vs SA: मेहनत करो..अच्छा खेलो..लेकिन अपने हद में रहो, इस वजह से RISHABH PANT पर भड़का ये अफ्रीकी खिलाड़ी

IND vs SA: ये 3 खिलाड़ी बनेंगे केएल राहुल का सबसे बड़ा हथियार, टी20 सीरीज में अकेले दम पर टीम इंडिया की नैया लगायेंगे पार

IND vs SA: ये 3 खिलाड़ी बनेंगे केएल राहुल का सबसे बड़ा हथियार, टी20 सीरीज में अकेले दम पर टीम इंडिया की नैया लगायेंगे पार

इंडिया और अफ्रीका(IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में इंडिया (INDIA) को जिताने के लिए एक यंगस्टर्स (YOUNGSTERS) की टीम मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम में ज़्यादातर नए खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं, टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी वापस लिया गया है. 9 जून से होने वाली इस सीरीज में टीम की कप्तानी (CAPTAIN) केएल राहुल (KL RAHUL) के हाथ में रहेगी. हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो  साउथ अफ्रीका(SOUTH AFRICA) के खिलाफ होने वाली सीरीज में केएल राहुल की नैया पार लगाएंगे.

1. श्रेयस अय्यर

shreyas iyer

होने वाली सीरीज में टीम में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को जगह दी गई है. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को इस सीरीज में आराम दिया गया है. विराट की जगह श्रेयस अय्यर नंबर तीन की जगह संभाल सकते हैं. इससे पहले श्रीलंका (SRI LANKA) के खिलाफ हुई सीरीज में श्रेयस अय्यर ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी की है और उसमे वो कामयाब भी रहे हैं. श्रेयस अय्यर इंडिया के लिए अभी तक कुल 36 टी20 मैचों में 809 रन बना चुके हैं.

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

विकेट कीपर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (RISHAB PANT) को इंडिया टीम में शामिल किया गया है. पंत टीम के एक पक्के खिलाड़ी हैं. हालांकि, इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंत अपने बल्ले से ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. पंत बल्लेबाज़ के अलावा एक विकेट कीपर भी हैं. पंत मैच का चंद गेंदों में ही मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अब तक इंडिया टीम के लिए 43 टी20 मैचों में 683 रन बनाएं हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 146.31 का रहा है.

ALSO READIND vs SA: रवि शास्त्री ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

3. दिनेश कार्तिक

Dinesh kartik

भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को एक बार फिर लगभग 3 साल बाद इंडियन टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2022 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एक फिनिशर का रोल अदा किया है. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा है. आईपीएल की परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें टीम में शामिल किय गया है.

ALSO READ:DINESH KARTHIK की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 भारतीय विकेटकीपरों का करियर, एक तो है आईपीएल टीम का कप्तान

DINESH KARTHIK की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 भारतीय विकेटकीपरों का करियर, एक तो है आईपीएल टीम का कप्तान

DINESH KARTHIK की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 भारतीय विकेटकीपरों का करियर, एक तो है आईपीएल टीम का कप्तान

क्रिकेट (CRICKET) में कई बार ऐसा होता है कि किसी के आ जाने किसी जगह घिर जाती है. सीनियर खिलाड़ी के चलते जूनियर्स को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है. भारतीय टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) को अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (TEAM INDIA) में वापस लाया गया है. दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) बीते करीब 3 सालों से अपनी ख़राब फॉर्म को लेकर टीम से बाहर चल रहे थे.

इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) जिस अंदाज़ में दिखे हैं, उसे देखकर सिलेक्टर्स (SELECTORS) भी उन्हें टीम में सिलेक्ट करने के लिए मजबूर हो गए. आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने फिनिशर की भूमिका निभाई है. हम आपको ऐसे खिलाड़ियों या विकेटकीपरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से इंडियन टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में नहीं बना पाए जगह.

1. संजू सैमसन

sanju samson

आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के कप्तान (CAPTAIN) रहे संजू सैमसन (SANJU SAMSUN) को अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया (TEAM INDIA) में नहीं चुना गया. इस बार संजू सैमसन (SANJU SAMSON) की टीम आईपीएल फाइनल( IPL 2022 FINAL) तक पहुंची.

उन्होंने पूरे आईपीएल में 458 रन बनाए थे. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में संजू इंडियन टीम का हिस्सा थे. संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक कुल 13 टी20 मैचों में 174 रन बनाए हैं. हालांकि दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से टीम इंडिया में उन्हें बैकअप के रूप में भी जगह नहीं मिल पा रही है.

2. अनुज रावत

Anuj Rawat

उत्तराखंड से आने वाला यह 22 वर्षीय खिलाड़ी साल 2022 के आईपीएल में आरसीबी की तरफ से बतौर ओपनर खेलता दिखा था. अनुज बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक विकेटकीपर भी हैं. अनुज ने आईपीएल 2022 में 8 मैचों में 129 रन बनाएं हैं. हालांकि दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से टीम इंडिया में उन्हें बैकअप के रूप में भी जगह नहीं मिल पा रही है.

ALSO READ: मात्र 20 लाख में खरीदे गए इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में मचाया कोहराम, लाखों में दिखाया करोड़ो का प्रदर्शन

3. जितेश शर्मा

JITESH SHARMA

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखे जितेश शर्मा ने इस साल अपनी बल्लेबाज़ी और कीपिंग से सभी को खूब प्रभावित किया है. जितेश ने आईपीएल 2022 के 12 मैचों में 234 रन बनाएं हैं. उनका स्ट्राइक रेट 163 का रहा है. उम्मीद की जा रही थी कि अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें इंडिया टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. हालांकि दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) की वजह से टीम इंडिया में उन्हें बैकअप के रूप में भी जगह नहीं मिल पा रही है.

ALSO READ: इस घातक स्पिनर का टीम इंडिया से हमेशा के लिए कटा पत्ता, चयनकर्ता अब गलती से भी नहीं देंगे टीम में मौका

35 साल के दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हैं ये 5 महारिकॉर्ड जिन्हें आज तक नहीं तोड़ सका कोई, नंबर 1 तो हमेशा रहेगा अटूट

35 साल के दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हैं ये 5 महारिकॉर्ड जिन्हें आज तक नहीं तोड़ सका कोई, नंबर 1 तो हमेशा रहेगा अटूट

दिनेश कार्तिक(DINESH KARTHIK) ने 1 जून का अपना 35वां जन्मदिन(35th BIRTHDAY OF DINESH KARTHIK) मनाया था. दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल (IPL 2022) दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर होती है. कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखकर वाकई ये नहीं कहा जा सकता कि कार्तिक (DINESH KARTHIK) 35 साल के हो चुके हैं.

साल 2004 में टीम इंडिया(INDIA TAEM) में अपना डेब्यू(DEBUT) करने वाले दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. 9 जून से होने वाली इंडिया और अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) को टीम में शामिल किया गया है. हम आपको आज दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) से जुड़े पांच ऐसे रिकॉर्ड (DINESH KARTHIK UNBREAKABLE RECORDS) बताने जा रहे है जिन्हें कोई नहीं तोड़ सका.

ये हैं पांच रिकॉर्ड

Dinesh karthik team india

1-दिनेश कार्तिक इंडिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच(MAN OF THE MATCH) अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने.

2-दिनेशा कार्तिक इंडिया के लिए टी20 में 2 बार मैन ऑफ द मैच(MAN OF THE MATCH) जीतने वाले एकमात्र विकेटकीपर(WICKET KEEPER) और बल्लेबाज़(BATSMAN) हैं. उन्हें पहले टी20 मैच में अफ्रीका(AFRICA) के खिलाफ मैन ऑफ द मैच दिया गया था.

3-दिनेश कार्तिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम गेंदों पर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया था. उन्होंने 8 गेंदों में 29 रन बनाकर ये काम किया था.

ALSO READ: IND vs SA: रवि शास्त्री ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

4-आईपीएल में कार्तिक के क्या ही कहने होते हैं. इस बार आईपीएल में वो जमकर चमके. आपको बता दें, दिनेश कार्तिक ने इस सीजन आईपीएल 2022 में एक कारनामा और किया, वो पूरे सीजन में 10 बार नॉट आउट रहे. ऐसा करने वाले वो धोनी के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए.

5-भारतीय बल्लेबाज़ जिसने 30 पारियों में सबसे तेज़ 375 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने 8 गेंदों पर 30 रन बनाए थे.

छोटा लेकिन धमाकेदार रहा है दिनेश कार्तिक का करियर

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाएं और विकेट के पीछे कीपरिंग करते हुए 51 कैच पकड़े 5 स्टंपिंग की. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 90 मैचों में 1752 रन बनाएं हैं और कीपरिंग करते हुए 53 कैच पकड़े और 7 बल्लेबाज़ों के स्टंपिंग के ज़रिए पवेलियन भेजा.

ALSO READ: Saif Ali Khan ने तलाक के बाद करीना कपूर को बना लिया दूसरी बेगम, लेकिन इस वजह से अमृता सिंह ने नहीं की दोबारा शादी!