IND vs SA: ये 3 खिलाड़ी बनेंगे केएल राहुल का सबसे बड़ा हथियार, टी20 सीरीज में अकेले दम पर टीम इंडिया की नैया लगायेंगे पार
IND vs SA: ये 3 खिलाड़ी बनेंगे केएल राहुल का सबसे बड़ा हथियार, टी20 सीरीज में अकेले दम पर टीम इंडिया की नैया लगायेंगे पार

इंडिया और अफ्रीका(IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में इंडिया (INDIA) को जिताने के लिए एक यंगस्टर्स (YOUNGSTERS) की टीम मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम में ज़्यादातर नए खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं, टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी वापस लिया गया है. 9 जून से होने वाली इस सीरीज में टीम की कप्तानी (CAPTAIN) केएल राहुल (KL RAHUL) के हाथ में रहेगी. हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो  साउथ अफ्रीका(SOUTH AFRICA) के खिलाफ होने वाली सीरीज में केएल राहुल की नैया पार लगाएंगे.

1. श्रेयस अय्यर

shreyas iyer

होने वाली सीरीज में टीम में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को जगह दी गई है. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को इस सीरीज में आराम दिया गया है. विराट की जगह श्रेयस अय्यर नंबर तीन की जगह संभाल सकते हैं. इससे पहले श्रीलंका (SRI LANKA) के खिलाफ हुई सीरीज में श्रेयस अय्यर ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी की है और उसमे वो कामयाब भी रहे हैं. श्रेयस अय्यर इंडिया के लिए अभी तक कुल 36 टी20 मैचों में 809 रन बना चुके हैं.

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

विकेट कीपर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (RISHAB PANT) को इंडिया टीम में शामिल किया गया है. पंत टीम के एक पक्के खिलाड़ी हैं. हालांकि, इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंत अपने बल्ले से ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. पंत बल्लेबाज़ के अलावा एक विकेट कीपर भी हैं. पंत मैच का चंद गेंदों में ही मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अब तक इंडिया टीम के लिए 43 टी20 मैचों में 683 रन बनाएं हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 146.31 का रहा है.

ALSO READIND vs SA: रवि शास्त्री ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

3. दिनेश कार्तिक

Dinesh kartik

भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को एक बार फिर लगभग 3 साल बाद इंडियन टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2022 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एक फिनिशर का रोल अदा किया है. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा है. आईपीएल की परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें टीम में शामिल किय गया है.

ALSO READ:DINESH KARTHIK की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 भारतीय विकेटकीपरों का करियर, एक तो है आईपीएल टीम का कप्तान

Published on June 7, 2022 7:42 am