35 साल के दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हैं ये 5 महारिकॉर्ड जिन्हें आज तक नहीं तोड़ सका कोई, नंबर 1 तो हमेशा रहेगा अटूट
35 साल के दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हैं ये 5 महारिकॉर्ड जिन्हें आज तक नहीं तोड़ सका कोई, नंबर 1 तो हमेशा रहेगा अटूट

दिनेश कार्तिक(DINESH KARTHIK) ने 1 जून का अपना 35वां जन्मदिन(35th BIRTHDAY OF DINESH KARTHIK) मनाया था. दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल (IPL 2022) दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर होती है. कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे देखकर वाकई ये नहीं कहा जा सकता कि कार्तिक (DINESH KARTHIK) 35 साल के हो चुके हैं.

साल 2004 में टीम इंडिया(INDIA TAEM) में अपना डेब्यू(DEBUT) करने वाले दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. 9 जून से होने वाली इंडिया और अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) को टीम में शामिल किया गया है. हम आपको आज दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) से जुड़े पांच ऐसे रिकॉर्ड (DINESH KARTHIK UNBREAKABLE RECORDS) बताने जा रहे है जिन्हें कोई नहीं तोड़ सका.

ये हैं पांच रिकॉर्ड

Dinesh karthik team india

1-दिनेश कार्तिक इंडिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच(MAN OF THE MATCH) अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने.

2-दिनेशा कार्तिक इंडिया के लिए टी20 में 2 बार मैन ऑफ द मैच(MAN OF THE MATCH) जीतने वाले एकमात्र विकेटकीपर(WICKET KEEPER) और बल्लेबाज़(BATSMAN) हैं. उन्हें पहले टी20 मैच में अफ्रीका(AFRICA) के खिलाफ मैन ऑफ द मैच दिया गया था.

3-दिनेश कार्तिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम गेंदों पर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया था. उन्होंने 8 गेंदों में 29 रन बनाकर ये काम किया था.

ALSO READ: IND vs SA: रवि शास्त्री ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

4-आईपीएल में कार्तिक के क्या ही कहने होते हैं. इस बार आईपीएल में वो जमकर चमके. आपको बता दें, दिनेश कार्तिक ने इस सीजन आईपीएल 2022 में एक कारनामा और किया, वो पूरे सीजन में 10 बार नॉट आउट रहे. ऐसा करने वाले वो धोनी के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए.

5-भारतीय बल्लेबाज़ जिसने 30 पारियों में सबसे तेज़ 375 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने 8 गेंदों पर 30 रन बनाए थे.

छोटा लेकिन धमाकेदार रहा है दिनेश कार्तिक का करियर

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाएं और विकेट के पीछे कीपरिंग करते हुए 51 कैच पकड़े 5 स्टंपिंग की. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 90 मैचों में 1752 रन बनाएं हैं और कीपरिंग करते हुए 53 कैच पकड़े और 7 बल्लेबाज़ों के स्टंपिंग के ज़रिए पवेलियन भेजा.

ALSO READ: Saif Ali Khan ने तलाक के बाद करीना कपूर को बना लिया दूसरी बेगम, लेकिन इस वजह से अमृता सिंह ने नहीं की दोबारा शादी!

Published on June 6, 2022 1:02 pm