Placeholder canvas

“2021 में हर्षल पटेल ने मेरी बेईज्जती की थी मैंने तो बस अपना बदला लिया” रियान पराग ने बताया क्यों हुई थी हर्षल से लड़ाई

Harshal Patel and Riyan Parag

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हमे कई हीट मूमेंट देखने को मिले, जिसमे से हर्षल पटेल (HARSAL PATEL) और रियान पराग (RIYAN PRAG) वाला सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहा. दोनों के बीच कुछ गहरी नोक झोंक देखने को मिली. इस नोक-झोंक का मामला एक साल पुराना यानी साल 2021 का था.

रियान पराग(RIYAN PRAG) ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले को लेकर सारी सच्चाई बताई है. जिस मैच में दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी, रियान पराग(RIYAN PRAG) उस मैच में ‘मैंन ऑफ द मैच’ रहे थे. उन्होंने 31 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली थी.

क्या था एक साल पुराना मामला

harsal patel and riyan parag

इस मामले को लेकर रियान पराग(RIYAN PRAG) ने पूरी सच्चाई बताई है. ज़ाहिर है रियान पराग की बताई हुई बात सिर्फ उनके हिस्से में होगी. इस मुद्दे को लेकर रियान ने कहा,

‘आईपीएल 2021 में जब मेरी राजस्थान की टीम बैंगलोर के खिलाफ खेल रही  थी तब हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया, आउट होने के उपरांत मै शांत भाव से पवेलियन वापिस चला गया, लेकिन जब मैंने होटल में रीप्ले में देखा तो बेहद गलत अंदाज़ में  हर्षल पटेल ने हाथ का इशारा करते हुए मैदान से निकलने के लिए कहा. मैदान पर मैं यह नहीं देख पाया , लेकिन जब मै होटल पंहुचा तो मैंने यह सारा प्रकरण रीप्ले में देखा जो कि मुझे ठीक नहीं लगी. यह प्रकरण मेरे दिमाग में घर कर गई. मैं ये भुला नहीं था.’

ALSO READ: “दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक थे अगर मैं होता तो…” Hardik Pandya की हरकत पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा!

मैंने तो बस पिछले साल का बदला लिया-रियान पराग

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,

‘इस आईपीएल सीजन (2022) के लीग मुकाबले में जब मैंने हर्षल की गेंद को छक्के मारा तो मैंने वही किया जो उन्होंने मेरे साथ किया था मैंने भी हाथ हिलाकर  वैसे ही इशारा किया जैसा उन्होंने पिछले साल किया था. ना ही मैंने कोई अपशब्द कहा ना ही कुछ बोला. जो उन्होंने मेरे साथ पिछले साल किया था बस वही दोहराया.’

इसके आगे उन्होंने कहा,

‘मैच में पारी की समाप्ति के बाद सिराज ने हर्षल का साथ देते हुए मुझसे यह कहा कि अभी बच्चा है बच्चे की तरह रह. फिर मैंने सिराज से कहा ‘भैया मैं तो आपको  कुछ बोल भी नहीं रहा हूं.’

 ALSO READ: PAK vs WI: बाबर आजम ने फिर जीता दिल शतक लगाने के बाद मैन ऑफ द मैच लेने से किया इनकार, कहा मै इसका सही हकदार नहीं

IND vs SA: केएल राहुल के जगह अब इस खिलाड़ी को मिलेगा ओपनिंग का मौका, पहले टी20 में ऐसी होगी ऋषभ पंत की प्लेइंग XI

IND vs SA: केएल राहुल के जगह अब इस खिलाड़ी को मिलेगा ओपनिंग का मौका, पहले टी20 में ऐसी होगी ऋषभ पंत की प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टी20 मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में 9 जून की शाम को खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में एक अच्छी जीत के साथ शुरुआत के इरादे से मैदान कर उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा की जगह ऋतुराज गायकवाड़ या ईशान किशन एक बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। जानिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हराने के लिए उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम…

बता दें, भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले दो करारे झटके लगे। केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने ऋषभ पंत को सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्‍तान बनाया है जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्‍तानी सौंपी गई है।

केएल राहुल के साथ ईशान किशन पर भरोसा

ishan kishan

रोहित शर्मा के टीम में ना होने के बाद कप्तान केएल राहुल भी टीम से बाहर हो गए हैं, पारी की शुरुआत बल्लेबाज ईशान किशन- ऋतुराज गायकवाड  मैदान पर नजर आ सकते हैं। आईपीएल में अपनी फॉर्म से भक्त खिलाड़ी ईशान किशन को पास वापसी का अच्छा मौका है। जिसके बाद ईशान किशन और गायकवाड़ सलामी बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते है।

मिडिल ऑर्डर में दिखेगी मजबूती

हार्दिक पांड्या

मिडिल ऑर्डर भारतीय टीम के लिए एक समस्या हैं। लेकिन इस सीरीज में युवा खिलाड़ी इस मजबूती देते नजर आयेंगे। श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का बल्लेबाजी क्रम एक बड़ा स्कोर बनाने की काबिलियत रखता है। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के पास अपनी छोटी छोटी पारियों को बड़ी और शनादर पारी में बदलने का मौका है।

Also Read :IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज में यह हैं भारत के 3 सबसे घातक दुश्मन, भारत की जीत बनेंगे दिवार

इस खिलाड़ी पर होगा फिनिशिंग का दारोमदार

Dinesh kartik

आईपीएल में अपनी मैच को खतम करने की क्षमता को देखते हुए भारतीय टीम में तीन साल पर दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। दिनेश कार्तिक के ऊपर मैच को अच्छे स्ट्राइक रेट से खतम करने पर रन की जरूरत पर फिनिश करने की अहम जिम्मेदारी होगी।

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

WhatsApp Image 2022 06 08 at 3.27.04 PM

तेज गेंदबाजी में उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को इंतजार करना पड़  सकता है। अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को मौका दिया जा सकता है। जिसके बाद अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और युजवेंद्र चहल पर स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार

Also Read : IND vs SA: IPL से मिला दक्षिण अफ्रीका को सबसे घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बना सबसे बड़ा मुसीबत

‘अभी तुम बच्चे हो बच्चे की तरह रहो..’ इस वजह से हर्षल पटेल और रियान पराग में मारपीट की आ गयी थी नौबत, सिराज ने लगाया था झगड़ा

रियान पराग हर्षल पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच हुआ था। जिसमें इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जोकि सभी फैंस के लिए एक विवाद बनकर रह गया। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ लीग मैच में हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) और रियान पराग (RIYAN PARAG) के बीच बहस हो गई थी।

जोकि IPL 2022 के विवाद में शामिल है। रियान पराग और हर्षल पटेल दोनों ही अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिसके बाद दोनों जब एक दूसरे के आमने सामने आए। तब विवाद भी हो गया। जानिए क्या है पूरा मामला…

रियान पराग ने 2022 में छोड़ी छाप

Riyan Parag RR IPL 2022

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स से अपने शुरुआती आईपीएल कैरियर से जुड़े हुए हैं। रियान पराग ने इस सीजन टीम लिए कई अच्छे मैच खेले हैं। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कई खिलाड़ियों के टीम वर्क के कारण टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में एक आसान टक्कर के बीच मैच और खिताब हार गई थी।

लेकिन फाइनल तक ले जाने ने टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया है। उसी में एक रियान पराग भी है। असम के ऑल राउंडर खिलाड़ी युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम में जितने मौके मिले उसमें उन्होंने 17 कैच लपके हैं। रियान पराग ने आईपीएल में 14 पारियों में 183 रन बनाए है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर अंतिम ओवर्स में टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read : IPL 2022: आईपीएल 2022 के वो पांच विवाद जिनकी वजह से शर्मसार हुआ जेंटलमैन गेम, 2 में तो पार हुईं सारी हदें

RCB के खिलाफ हुआ था विवाद

रियान पराग हर्षल पटेल

 

इसी मुकाबले में हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच तू तू मैं मैं भी हुई थी। दरअसल अंतिम ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरह से हर्षल पटेल और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग आमने सामने थे। जिसके बाद अंतिम ओवर में रियान पराग ने गेंदबाज के खिलाफ लगातार शॉट लगाए, जिसके बाद टीम का स्कोर और गेंदबाज का रनरेट भी बढ़ गया। जिसके बाद पवेलियन की तरफ लौट रहे रियान पराग को हर्षल पटेल ने अपशब्द कहे और तब रियान पराग भी पीछे की तरफ आए। खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच बचाव किया।

रियान पराग ने बताया क्या है पूरी बात

रियान पराग

रियान पराग ने हर्षल पटेल के साथ विवाद पर पूरी सफाई दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,

पिछले साल, जब हम आरसीबी के खिलाफ खेल रहे थे, तब हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया था। मैं वापस जा रहा था। फिर, उसने हाथ का इशारा करते हुए मुझे जाने के लिए कहा। मैंने इसे मौके पर नहीं देखा। मैंने होटल वापस आने के बाद रिप्ले में ये सब देखा। यह मेरे दिमाग में तब से अटका रहा। अब, जब मैंने उसे ( हर्षल पटेल) आखिरी ओवर में (आईपीएल 2022 में आरसीबी के खिलाफ) मारा, तो मैंने वही इशारा किया।

आगे उन्होंने कहा कि,

मैंने कुछ नहीं कहा, मैंने गाली नहीं दी। लेकिन फिर, सिराज ने मुझे बुलाया। हर्षल ने कुछ नहीं कहा। जब पारी खत्म हुई, सिराज ने बुलाया और कहा, “अरे, यहां आओ, यहां आओ’। उन्होंने कहा, ‘तुम एक बच्चे हो, एक बच्चे की तरह व्यवहार करो’। मैंने उससे कहा, ‘भैया, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं आप के लिए’। तब तक, दोनों टीमों के खिलाड़ी आए और यह वहीं समाप्त हो गया। बाद में, हर्षल ने मेरे से हाथ नहीं हिलाया। जो मुझे लगा कि मैं थोड़ा अपरिपक्व था”।

Also Read : IPL 2022: Ravi Shastri ने बघारी शेखी, आईपीएल में धोनी से भी ज्यादा बताई अपनी कीमत, यही नही रुके पूर्व कोच

IND vs SA: बिना बुमराह-शमी के ऐसी होगी भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी लाइनअप, इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका

केएल राहुल

IPL 2022 का एक लंबा सीजन खत्म होने के बाद अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की बारी है। टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से सीरीज खेलनी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को खेला जाना है। 

सीरीज का पहला मैच दिल्ली में ही खेला जाना है। इससे पहले 22 मई को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब सवाल ये है कि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। यानी किस टीम के साथ कप्तान केएल राहुल मैदान में उतरने वाले हैं।

कौन से तेज़ गेंदबाज होंगे टीम में

india

भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में किन तेज़ गेंदबाज को रखेगी इस पर भी बड़ा सवाल है क्योंकि मौजूदा चुनी गई टीम में केवल भुवनेश्वर कुमार ही अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा सभी नए और बहुत कम अनुभव वाली तेज़ गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार के अलावा उमरान मलिक, अवेश खान, रशदीप सिंह और हर्षल पटेल टीम में तेज़ गेंदबाज के तौर पर हैं। 

भुवनेश्वर कुमार ने 121 वनडे मैच, 21 टेस्ट मैच, 59 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, वहीं 146 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं। उनके अलावा हर्षल पटेल ने 8 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच और 78 आईपीएल मैच खेले हैं। आवेश खान ने 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच और 38 आईपीएल मैच खेले हैं। उमरान मलिक ने 17 आईपीएल मैच खेले हैं। अर्शदीप सिंह ने 34 आईपीएल मैच खेले हैं। 

ALSO READ:IND vs SA: Rishabh Pant के लिए खतरा बना ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा की कप्तानी में काटेगा पंत का पत्ता!

ये हो सकते है विकल्प

Bhuvneshwar Kumar Hardik Pandya

प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और राहुल द्रविड़, भुवनेश्वर कुमार के साथ हर्षल पटेल और आवेश खान को रख सकती है। ये दोनो अर्शदीप सिंह और मालिक से ज्यादा अनुभव रखते है। साथ ही हर्षल पटेल और आवेश खान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। 

इसके अलावा हार्दिक पांड्या खुद एक तेज़ गेंदबाज के रूप में अच्छा विकल्प है। वह जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते है और अपने अनुभव की वजह से काम भी आ सकते है। आइपीएल में गुजरात के लिए बल्ले के अलावा गेंद से भी वह शानदार रहे थे।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस पर बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, करोड़ो लेकर भी कर रहे खराब प्रदर्शन, आईपीएल 2023 से पहले होंगे बाहर

U-19 विश्व कप 2010 में केएल राहुल के साथ खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी आज बन चुके हैं फेमस नाम, एक है टीम इंडिया का मैच विनर

U-19 विश्व कप 2010 में केएल राहुल के साथ खेलने वाले ये 5 खिलाड़ी आज बन चुके हैं फेमस नाम, एक है टीम इंडिया का मैच विनर

केएल राहुल टीम इंडिया में इस वक़्त एक शानदार खिलाड़ी में से एक हैं. बाकी कई खिलाड़ियों के जैसे केएल राहुल भी एक समय पर U19 टीम का हिस्सा थे. वो साल 2010 में U19 टीम में शामिल हुए थे. केएल राहुल के वक़्त की टीम साल 2008 जैसी सफलता तो हासिल नहीं कर पायी थी, जो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने साल 2008 में U19  वर्ल्ड कप जीत कर की थी. साल 2010 की U19 टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आगे चलकर अपने करियर में अच्छा किया है. हम आपको उन्हीं में से 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. मयंक अग्रवाल

MAYANK AGRAWAL

मयंक अग्रवाल साल 2010 वाली U19 टीम का हिस्सा थे. मंयक अग्रवाल और केएल राहुल ने कई मौकों पर एक साथ क्रिकेट खेला है. टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद मयंक अग्रवाल टीम में ज़्याद दिन टिक नहीं पाए और खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. आईपीएल 2022 में मंयक अग्रवाल, पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि एक कप्तान के तौर पर उनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था.

2 मनदीप सिंह

MANDEEP SINGH

मनदीप सिंह भी उन्हीं खिलाड़ियों में शुमार हैं जो साल 2010 वाली U19 टीम का हिस्सा थे. मनदीप सिंह ने केएल राहुल के साथ U19 के अलावा आईपीएल में भी खूब खेला है. उन्होंने आईपीएल में अच्छा परफॉर्म भी किया है.

मनदीप सिंह ने साल 2016 में अपना सीमित ओवरों क्रिकेट में डेब्यू किया था. टीम इंडिया में ज़्यादा मौका न मिल पाने के कारण वो अक्सर टीम से बाहर रहे और धीरे-धीरे उनकी फॉर्म खराब होती गई. इन दिनों वो टीम इंडिया से काफा दूर हैं.

3. हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

इस साल रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल साल 2010 में U19 टीम का हिस्सा थे. इस साल आईपीएल में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था. होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया है. हर्षल पटेल एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं.

ALSO READ: मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का मादा रखते हैं वर्तमान के 5 दिग्गज गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

4. जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट

साल 2010 में U19 टीम का हिस्सा रहे चुके जयदेव उनादकट. इस साल आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खलेते हुए दिखाई दिए थे. इंडिया में टीम में ज़हीर खान के बाद कोई बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़ आय़ा था. हालांकि, वो टीम के लिए ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. उनादकट इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं.

5. सौरभ नेत्रावलकर

सौरव नेत्रावलकर

सौरव नेत्रावलकर साल 2010 में केएल राहुल के साथ U19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. सौरव ने कई सालों तक USA क्रिकेट टीम की कप्तानी की है, अभी भी वो USA क्रिकेट टीम का हिस्सा एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. सौरव मुंबई रणजी टीम का भी हिस्सा रहे चुके हैं.

ALSO READ: मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का मादा रखते हैं वर्तमान के 5 दिग्गज गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

IND  vs SA: अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरें केएल राहुल तो पक्की है भारतीय टीम की सीरीज जीत

IND vs SA: ये 3 खिलाड़ी बनेंगे केएल राहुल का सबसे बड़ा हथियार, टी20 सीरीज में अकेले दम पर टीम इंडिया की नैया लगायेंगे पार

आने वाली 9 जून इंडिया टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium)  में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा (INDIAN CRICKET TEAM) तो कर दी है, लेकिन अभी टीम की प्लेइंग इलेवन सामने नहीं आयी है. हम आपको केएल राहुल (Kl Rahul) की अगुवाई वाली इस टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Indian Team’s Predicted xi) के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस तरह से दिख सकता है टॉप ऑर्डर

RUTURAJ GAIKWAD

टॉप ऑर्डर में सबसे पहले तो टीम के कप्तान केएल राहुल एक ओपनर के तौर पर दिखेंगे. दूसरी तरफ रोहित शर्मा की गैर-मौजूदी में टीम में ओपनिंग के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है. इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.

ये खिलाड़ी संभालेंगे टीम का मिडिल ऑर्डर

RISHABH PANT

वहीं टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो, टीम में ऋषभ पंत को एक बल्लेबाज़ को विकेट कीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. इसके बाद टीम में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को शामिल किया जा सकता है. 6 नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का हिस्सा बनाया जाना तय है.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस खतरनाक भारतीय खिलाड़ी की हुई एंट्री, अकेले जीता देगा सीरीज

गेंदबाज़ी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

HARSHAL PATEL

इस सीरीज में अनुभवी तेज़ गेंजबाज़ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. अब टीम में नए गेंदबाज़ों को मौका दिया जाना तय है. टीम में भुवनेशवर कुमार को खिलाया जाना तय ही समझिए. भुवनेशवर टीम के पुराने गेंदबाज़ हैं. वहीं, इस बार आईपीएल 2022 की चमक रहे उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा हर्षल पटेल को भी मौका मिल सकता है.

स्पिनर्स में आईपीएल के पर्पल कैप के हकदार युजवेंद्र चहल को टीम जोड़ा जाना लगभग तय ही माना जा रहा है. एक चाइनामैन गेंदबाज़ के तौर पर कुलदीप यादव को भी एक मौका दिया जा सकता है.

ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

इस सीरीज में वेंकटेश अय्यर और आईपीलए 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ईशान किशन को टीम में मुश्किल ही है जगह मिले. वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन का ये आईपीएल सीजन बिल्कुल ही खराब रहा है. वहीं, टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर मुश्लिक ही टीम में जगह बना पाएं.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड ने दिया था ऑस्ट्रेलिया छोड़ इंग्लैंड से खेलने का ऑफर, इस वजह से दिग्गज ने कर दिया मना

IPL Controversy 2022: आईपीएल 2022 में हुए 3 बड़े विवाद, एक में तो आ गई थी मारपीट की नौबत

आईपीएल 2022 में हुए 3 बड़े विवाद, एक में तो आ गई थी मारपीट की नौबत

खेल में कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां सामने आ खड़ी हो जाती है, जब खिलाड़ी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं और अपना आपा खो देते हैं. आईपीएल तो नाम ही चर्चाओं का है. यहा किसी न किसी बात को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं. इस सीजन आईपीएल में हुए तीन बड़े विवादों ने खूब सुर्खियां बटोरी. हम आपको उन्हीं विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. विराट कोहली का LBW  आउट होने पर विवाद

विराट कोहली

आईपीएल के इस सीजन का 18वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली के LBW पर काफी बवाल हुआ था. विराट कोहली को पहले अंपायर ने आउट दिया, फिर उन्होंने रिव्यू लिया. रिव्यू में देखा गया कि बॉल बैट और पैड दोनों में एक साथ लगी है. इसके बाद भी विराट को आउट दे दिया गया था. इस आउट के बाद सोशल मीडिया से लेकर चारो तरफ बहुत बवाल हुआ था.

2. हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच गरमा गर्मी

हर्षल पटेल और रियान पराग

रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर(RCB) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच खेले गए इस मैच के खत्म हो जाने के बाद रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच किसी बात को लेकर कुछ बहस हो गई. दोनों ने एक दूसरे को जवाब दिया. मैच को खत्म हो जाने के बाद हर्षल पटेल ने सभी से हाथ मिलाया लेकिन उन्होंने रियान पराग से हाथ नहीं मिलाया. रियान पराग ने अपना हाथ आगे भी बढ़ाया था, लेकिन हर्षल ने साफ इंकार कर दिया. इस हाथ न मिलाने वाली बात को खूब चर्चाएं हुई थी.

ALSO READ: IPL 2022 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बिखेरा अपना जलवा, जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री!

3. नो बॉल पर ऋषभ पंत ने खिलाड़ियों को बुलाया वापस

delhi capitals no ball controvercy

आईपीएल का 34वां मैच दिल्ली कैपिटल्स(DC) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच खेला गया था. इस मैच में एक फुलटास बॉल को दिल्ली की तरफ से नो बॉल की मांग की गई. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और बाकी कुछ खिलाड़ियों को ग्राउंड से वासप बुलाने का इशारा कर दिया था. इसके बाद ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था.

ALSO READ: वीरेंद्र सहवाग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो जल्द रोहित शर्मा की जगह बन सकता है भारतीय टीम का कप्तान

LSG VS RCB Eliminator: “अगर वो नहीं होता तो हम आईपीएल फाइनल के इतने करीब नहीं होते” लखनऊ पर जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने बांधे इस खिलाड़ी के तारीफों के पूल

"अगर वो नहीं होता तो हम आईपीएल फाइनल के इतने करीब नहीं होते" लखनऊ पर जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने बांधे इस खिलाड़ी के तारीफों के पूल

आईपीएल 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में टॉप चार टीम में खिताब के लिए दूसरा एलिमिनेटर, नॉक आउट मुकाबला नंबर तीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और नंबर चार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) के मैदान पर खेला गया। इस आईपीएल मुकाबले से पहले बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़े स्कोर के दबाव में 14 रन से मैच गंवा दिया है।

मैच के बाद मैच प्रजेंटेशन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने जीत में शांत माहौल और खिलाड़ियों के रवाये की बात की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच कैप्टन फाफ डु प्लेसिस शून्य पर आउट हो गए, लेकिन जीत के बाद आपके खिलाड़ियों की तारीफ की।

रजत पाटीदार का शतक अभी तक के देखे गए सभी शतक में बेस्ट : फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान मैच के हीरो रहे रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि रजत पाटीदार का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ये शतक आईपीएल में उनके द्वारा देखे गए आज तक के सभी शतक में सबसे शानदार है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा

“आज का दिन बहुत खास था। लोगों ने विशेष प्रदर्शन किया। ऐसे प्रदर्शन के बाद मुझे लगा हम चाँद पर हैं। रजत ने बेहद ही शानदार पारी खेली, उसका जश्न मनाने के अंदाज बेहतरीन था, उससे यह भी पता चलता है कि उनके कंधों पर एक अच्छा बैलेंस है। उनका शतक आईपीएल में मेरे द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ में से एक था”।

टीम में शांत माहौल ने जीत में की मदद : फाफ डु प्लेसिस

FAF DU PLESSIS POST MATCH

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के अंदर कई अक्रामक खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन मैच में किस तरह खिलाड़ियों ने शांत रहकर मदद की, फाफ डु प्लेसिस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि

“हमारे गेंदबाज स्पष्ट और शांत थे और यह अच्छा था। उसके पास सभी शॉट हैं। हर बार जब वह हमला करता है, तो वह विपक्ष पर दबाव वापस कर देता है। कुछ बड़ा होने के बावजूद इसे सेलिब्रेट करना जरूरी है। हम एक समूह के रूप में बहुत खुश थे। एक समूह के रूप में हमें कुछ शांत उपस्थिति की जरूरत थी”।

ALSO READ: LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

हर्षल पटेल की काफी तारीफ की

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने आगे गेंदबाज हर्षल पटेल की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि

“हमें ऐसा नहीं लगा कि यह एक बड़ा खेल है। हर कोई शांत और तनावमुक्त था। हर्षल पटेल ताश में जोकर की तरह विशेष है। एक विशेष कार्ड जिसे मैं चुन सकता हूं। वह अहम ओवर फेंकते हैं। उनके दूसरे आखिरी ओवर ने हमारे लिए खेल बदल दिया”।

ALSO READ: LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में टॉप चार टीम में खिताब के लिए दूसरा एलिमिनेटर, नॉक आउट मुकाबला नंबर तीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और नंबर चार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) के मैदान पर खेला गया। मुकाबले से पहले बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने बड़े स्कोर के दबाव में 14 रन से मैच गंवा दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में हर्षल पटेल जोकि पिछले साल आरसीबी की तरफ से पर्पल कैप विजेता रह चुके हैं। 20वे ओवर में मात्र 9 रन देकर टीम को जीत दिलाई, इसी के साथ मैच में काफी किफायती गेंदबाजी भी की है। अपने चार ओवर्स में हर्षल पटेल ने 6.25 की इकॉनमी से 25 रन देकर एक विकेट लिया है। जिसके बाद हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी की योजना के बारे में बताया है।

हर्षल पटेल ने बताया अपना गेम प्लान

हर्षल पटेल

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया है। जिसके बाद उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन में अपनी ओर से टीम के लिए उन्होंने क्या गेम प्लान बनाया है, इस बात का जिक्र किया है। हर्षल पटेल ने कहा कि जब तक वो चार ओवर्स यानी कि 24 गेंद डाल सकते हैं वो खुश हैं। हर्षल पटेल ने कहा

“मेरा हाथ ठीक है, लेकिन कुछ समस्या है। मैं तब तक खुश हूं जब तक मैं अपनी 24 गेंदें फेंक सकता हूं। मेरे मन में बहुत सारे विचार थे, मैंने इसके बारे में बहुत सोचा- मैं अपनी गेंदबाजी पर कैसे काम करूंगा। मैं दूसरे दिन अपने आँकड़े देख रहा था, और मुझे लगा कि मेरी हार्ड लेंथ की गेंदें एक ओवर में 7.5 की गति से चल रही हैं। मेरे पास स्टोइनिस को वाइड गेंदबाजी करने की योजना थी, लेकिन यह अच्छी तरह से नहीं निकला। इसलिए मैंने पहले दो ओवरों में जो कुछ भी मेरे लिए काम किया, मैं वापस चला गया”।

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs LSG: “सबसे बड़ा पनौती है ये” RCB के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल, टीम इंडिया की कप्तानी छिनने की उठी मांग

हर्षल पटेल ने खुशी जताते हुए कहा कि भावना का वर्णन नहीं कर सकते हैं

Harshal Patel a d

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल ने अपना गेम प्लान बताते हुए कहा कि ये एक असाधारण बात है, जिसका वो शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा

“यह असाधारण लगता है, मैं उस भावना का वर्णन नहीं कर सकता। हम एक अच्छी टीम के रूप में बाहर आना चाहते हैं और यहां से शीर्ष पर आना चाहते हैं”।

ALSO READ: LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

IPL 2022: KKR vs LSG: भारतीयों के सामने बौने साबित हो रहे करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज, पर्पल कैप पर है इस भारतीय गेंदबाज का कब्जा

PURPLE CAP

IPL 2022, Kolkata Knight Riders VS Lucknow Super Giants: Match 66, Purple Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में बीती रात 18 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम ( DY Patil Sports Academy Navi Mumbai) में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के बीच मैच खेला गया। आईपीएल के अभी तक के सबसे रोमांचक मैच में से एक इस मैच ( KKR VS LSG) में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया, वहीं केकेआर लीग मैच से ही बाहर हो गई।

केकेआर बनाम लखनऊ के इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने शानदार 140 रन बनाएं। वहीं दोनों टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया। जबकि गेंदबाजी में केकेआर के एक भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। वहीं लखनऊ के मोहसिन खान और मार्कस स्टोयनिश को तीन-तीन विकेट मिल गए।

टॉप 5 में कोई नहीं बदलाव

IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP
IPL 2022 UPDATED PURPLE CAP

बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच खेले गए मैच में पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चाहल 24 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं वानिंदु हसरंगा 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कगिसो रबाडा 22 विकेट और उमरान मलिक 21 विकेट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं कुलदीप यादव 20 विकेट के साथ टॉप 5 में पांचवे स्थान पर हैं।

ALSO READ: IPL 2022: करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेगी बड़ा रिस्क, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी डू प्लेसिस की सेना

आंद्रे रसल के नाम है केकेआर में सबसे ज्यादा विकेट

Rinku Singh and Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आंद्रे रसल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 मैच में 17 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी 18 विकेट के साथ 6वें, हर्षल पटेल 18 विकेट के साथ सातवें और टी नटराजन 18 विकेट के साथ 8वें स्थान पर हैं। तीनों खिलाड़ी की इकॉनमी में अंतर है। आवेश खान 17 विकेट के साथ नौवें और आंद्रे रसल 17 के साथ टॉप 10 में 10वें स्थान पर हैं। वहीं उमेश यादव ने कुल 16 विकेट लिए हैं।

आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से करो या मरो का मुकाबला हैं। हर्षल पटेल से आरसीबी को और मोहम्मद शमी से गुजरात टाइटंस को काफी उम्मीद होगी। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ये मैच हार जाती है तब लीग से बाहर हो जायेगी।

ALSO READ: IPL 2022: RCB के खिलाफ आज इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात, हार्दिक पंड्या बैठेंगे बाहर, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान