मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार
मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में टॉप चार टीम में खिताब के लिए दूसरा एलिमिनेटर, नॉक आउट मुकाबला नंबर तीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और नंबर चार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) के मैदान पर खेला गया। मुकाबले से पहले बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने बड़े स्कोर के दबाव में 14 रन से मैच गंवा दिया है।

मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम और एलिमिनेटर में हार के बारे में बातचीत की। जिसमें उन्होंने खुद को युवा टीम बताया है और साथ ही अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए सीखने की बात कही है। केएल राहुल ने आज बल्ले से अपनी टीम को जीतने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन आखिर में टीम को 14 रन से हार का समाना करना पड़ा है।

कैच छोड़ने पर झल्लाए केएल राहुल

KL RAHUL LSG IPL 2022
KL RAHUL LSG IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 14 रन से हार के बाद कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) ने टीम की मैदान पर इस महत्वपूर्ण मैच में की गई गलतियों के बारे में बात की हैं। इस मैच में केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान हुए कैच ड्रॉप को हार की असली वजह माना है। केएल राहुल ने कहा कि

“मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है – जिन कारणों से हम जीत नहीं पाए। हमने खुद को मैदान में उतारा। आसान कैच छोड़ने से कभी मदद नहीं मिलती। अंतर जाहिर तौर पर पाटीदार के इस तरह की पारी खेलने का था। जब शीर्ष तीन में कोई व्यक्ति शतक बनाता है, तो अधिक बार टीम जीतती है। उन्होंने वास्तव में अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और हम बेबस थे। हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें वापस लेंगे। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, हर टीम ऐसा करती है”।

ALSO READ: LSG VS RCB Eliminator Match Report: कप्तान केएल राहुल ने डूबाई लखनऊ की लुटिया, सिर्फ एक गलती की वजह से तोड़ दिया LSG का आईपीएल जीतने का सपना

मोहसिन खान के तारीफों के बांधे पूल

MOHSIN KHAN

कप्तान केएल राहुल ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि

“कोशिश करनी होगी और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह एक युवा टीम है। वे अपनी गलतियों से सीखेंगे, घर वापस जाएंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। मोहसिन ने सबको दिखाया कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर ​​है। जैसे-जैसे वह आत्मविश्वास के साथ बढ़ता है, वह गति को देखने में सक्षम होगा जो बहुत अधिक है। उम्मीद है कि वह अगले साल कुछ और कौशल सीखेंगे और विकसित करेंगे”।

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs LSG: “सबसे बड़ा पनौती है ये” RCB के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल, टीम इंडिया की कप्तानी छिनने की उठी मांग

Published on May 26, 2022 7:36 am