चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय
चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में टॉप चार टीम में खिताब के लिए दूसरा एलिमिनेटर, नॉक आउट मुकाबला नंबर तीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और नंबर चार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) के मैदान पर खेला गया। मुकाबले से पहले बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने बड़े स्कोर के दबाव में 14 रन से मैच गंवा दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में हर्षल पटेल जोकि पिछले साल आरसीबी की तरफ से पर्पल कैप विजेता रह चुके हैं। 20वे ओवर में मात्र 9 रन देकर टीम को जीत दिलाई, इसी के साथ मैच में काफी किफायती गेंदबाजी भी की है। अपने चार ओवर्स में हर्षल पटेल ने 6.25 की इकॉनमी से 25 रन देकर एक विकेट लिया है। जिसके बाद हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी की योजना के बारे में बताया है।

हर्षल पटेल ने बताया अपना गेम प्लान

हर्षल पटेल

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया है। जिसके बाद उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन में अपनी ओर से टीम के लिए उन्होंने क्या गेम प्लान बनाया है, इस बात का जिक्र किया है। हर्षल पटेल ने कहा कि जब तक वो चार ओवर्स यानी कि 24 गेंद डाल सकते हैं वो खुश हैं। हर्षल पटेल ने कहा

“मेरा हाथ ठीक है, लेकिन कुछ समस्या है। मैं तब तक खुश हूं जब तक मैं अपनी 24 गेंदें फेंक सकता हूं। मेरे मन में बहुत सारे विचार थे, मैंने इसके बारे में बहुत सोचा- मैं अपनी गेंदबाजी पर कैसे काम करूंगा। मैं दूसरे दिन अपने आँकड़े देख रहा था, और मुझे लगा कि मेरी हार्ड लेंथ की गेंदें एक ओवर में 7.5 की गति से चल रही हैं। मेरे पास स्टोइनिस को वाइड गेंदबाजी करने की योजना थी, लेकिन यह अच्छी तरह से नहीं निकला। इसलिए मैंने पहले दो ओवरों में जो कुछ भी मेरे लिए काम किया, मैं वापस चला गया”।

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs LSG: “सबसे बड़ा पनौती है ये” RCB के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद ट्रोल हुए केएल राहुल, टीम इंडिया की कप्तानी छिनने की उठी मांग

हर्षल पटेल ने खुशी जताते हुए कहा कि भावना का वर्णन नहीं कर सकते हैं

Harshal Patel a d

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल ने अपना गेम प्लान बताते हुए कहा कि ये एक असाधारण बात है, जिसका वो शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा

“यह असाधारण लगता है, मैं उस भावना का वर्णन नहीं कर सकता। हम एक अच्छी टीम के रूप में बाहर आना चाहते हैं और यहां से शीर्ष पर आना चाहते हैं”।

ALSO READ: LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

Published on May 26, 2022 9:01 am