"अगर वो नहीं होता तो हम आईपीएल फाइनल के इतने करीब नहीं होते" लखनऊ पर जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने बांधे इस खिलाड़ी के तारीफों के पूल
"अगर वो नहीं होता तो हम आईपीएल फाइनल के इतने करीब नहीं होते" लखनऊ पर जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस ने बांधे इस खिलाड़ी के तारीफों के पूल

आईपीएल 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में टॉप चार टीम में खिताब के लिए दूसरा एलिमिनेटर, नॉक आउट मुकाबला नंबर तीन टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और नंबर चार टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) के मैदान पर खेला गया। इस आईपीएल मुकाबले से पहले बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बाद आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़े स्कोर के दबाव में 14 रन से मैच गंवा दिया है।

मैच के बाद मैच प्रजेंटेशन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने जीत में शांत माहौल और खिलाड़ियों के रवाये की बात की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच कैप्टन फाफ डु प्लेसिस शून्य पर आउट हो गए, लेकिन जीत के बाद आपके खिलाड़ियों की तारीफ की।

रजत पाटीदार का शतक अभी तक के देखे गए सभी शतक में बेस्ट : फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान मैच के हीरो रहे रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि रजत पाटीदार का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ये शतक आईपीएल में उनके द्वारा देखे गए आज तक के सभी शतक में सबसे शानदार है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा

“आज का दिन बहुत खास था। लोगों ने विशेष प्रदर्शन किया। ऐसे प्रदर्शन के बाद मुझे लगा हम चाँद पर हैं। रजत ने बेहद ही शानदार पारी खेली, उसका जश्न मनाने के अंदाज बेहतरीन था, उससे यह भी पता चलता है कि उनके कंधों पर एक अच्छा बैलेंस है। उनका शतक आईपीएल में मेरे द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ में से एक था”।

टीम में शांत माहौल ने जीत में की मदद : फाफ डु प्लेसिस

FAF DU PLESSIS POST MATCH

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के अंदर कई अक्रामक खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन मैच में किस तरह खिलाड़ियों ने शांत रहकर मदद की, फाफ डु प्लेसिस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि

“हमारे गेंदबाज स्पष्ट और शांत थे और यह अच्छा था। उसके पास सभी शॉट हैं। हर बार जब वह हमला करता है, तो वह विपक्ष पर दबाव वापस कर देता है। कुछ बड़ा होने के बावजूद इसे सेलिब्रेट करना जरूरी है। हम एक समूह के रूप में बहुत खुश थे। एक समूह के रूप में हमें कुछ शांत उपस्थिति की जरूरत थी”।

ALSO READ: LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: मैच हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान केएल राहुल का गुस्सा, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

हर्षल पटेल की काफी तारीफ की

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने आगे गेंदबाज हर्षल पटेल की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि

“हमें ऐसा नहीं लगा कि यह एक बड़ा खेल है। हर कोई शांत और तनावमुक्त था। हर्षल पटेल ताश में जोकर की तरह विशेष है। एक विशेष कार्ड जिसे मैं चुन सकता हूं। वह अहम ओवर फेंकते हैं। उनके दूसरे आखिरी ओवर ने हमारे लिए खेल बदल दिया”।

ALSO READ: LSG vs RCB, IPL 2022 Eliminator: चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

Published on May 26, 2022 8:56 am