Placeholder canvas

IPL 2022: केएल राहुल ने किया पंजाब किंग्स के लिए खेलने से मना, तो प्रीटी जिंटा ने लिया बड़ा फैसला, सुनकर ठनक जाएगा माथा

KL RAHUL PUNJAB KINGS

पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लिया. IPL 2022 की नीलामी से पहले किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेंगी. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले ही टीम से अलग होने का फैसला कर लिया है, जिसके चलते पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपना पूरा प्लान ही बदल दिया, जिसके मद्देनजर वो अब नई टीम और नए कप्तान के साथ उतरेगी.

30 नवंबर है रिटेन करने की अंतिम डेट

CVC IPL 2022
CVC IPL 2022

30 नवंबर तक सभी आठों फ्रेंचाइजी को अपने द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है. ऐसे में सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर गंभीर मंथन कर रही हैं. वहीं पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदलने का फैसला कर लिया है.

अगर केएल राहुल की बात जाए तो, केएल राहुल पंजाब के साथ साल 2018 में जुड़े थे और लगातार अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बना रहे थे.

ALSO READ: IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों को कोलकाता नाईट राइडर्स करेगी रिटेन, इस खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जाएगी फ्रेंचाइजी

केएल राहुल हैं पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी

ROHIT SHARMA PUNJAB KINGS

केएल राहुल के आपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने पंजाब की टीम के लिए ताबातोड़ रन बनाए है. कई मौके पर टीम को जीत भी दिलाई.

साल 2018 –659 रन बनाए
साल 2019 में 593 रन बनाए
साल 2020 में 670 रन बनाए
साल 2021 में 626 रन बनाए

केएल राहुल नहीं तो कोई नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल पंजाब के लिए नहीं खेलना चाहते हैं तो ऐसे में पंजाब किंग्स ने फैसला किया है कि वो इस बार पूरी टीम बदल देंगे। वहीं केएल राहुल अगर पंजाब के साथ नहीं जुड़ेंगे तो दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ या फिर अहमदाबाद में से कोई टीम जरूर उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिस करेगी.

केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने रविचन्द्रन अश्विन को बाहर कर अपनी टीम का कप्तान बनाया था. हालांकि केएल राहुल बतौर कप्तान पंजाब किंग्स के लिए फ्लॉप रहे हैं. केएल राहुल के पंजाब किंग्स छोड़ने का एक कारण यह भी है.

ALSO READ: IPL 2022: अपने जिगरी यार को भी नहीं बचा पाए धोनी, CSK ने सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन!

IPL 2022: केएल राहुल बन रहे इस नई टीम के कप्तान, अब नहीं होंगे पंजाब किंग्स का हिस्सा!

KL RAHUL WITH MS DHONI

टी20 क्रिकेट लीग की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की रुपरेखा तैयार करने में सभी फ्रेंचाइजी जुट गई हैं। आईपीएल के अगले सीजन में एक मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। जिसमें 2 नई टीमें भी उतरने जा रही हैं। सभी टीमें इन दिनों ऑक्शन के साथ ही रिटेन खिलाड़ियों पर सोच-विचार कर रही है।

केएल राहुल बन सकते हैं लखनऊ टीम के कप्तान

KL RAHUL PUNJAB KINGS
KL RAHUL PUNJAB KINGS

इसी बीच आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अगले सीजन के लिए पंजाब किंग्स को झटका देते नजर आ रहे हैं। केएल राहुल को लेकर पिछले कुछ दिनों से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।

आखिरकार अब ये बात सामने आयी है कि केएल राहुल ने पंजाब किंग्स से नाता तोड़ने का पूरी तरह से मन बना लिया है, और वो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम के कप्तान के रूप में देखे जा सकती है।

ALSO READ: कानपुर टेस्ट से पहले पिता बना ये भारतीय खिलाड़ी, बेटी को देखने पहुंचा घर

लखनऊ फ्रेंचाइजी के प्रस्ताव को मानने की मिली खबर

KL RAHUL AGAINST RCB
KL RAHUL AGAINST RCB

केएल राहुल के जब से आईपीएल का पिछला सीजन खत्म हुआ उसके बाद से उनका पंजाब किंग्स से नाता टूटने की अटकलें लगाई जा रही थी। उसी बीच अब ये बात सामने आ रही है, कि उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने प्रस्ताव भेजा था और राहुल ने कप्तान बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

वैसे इसे लेकर अब तक ना तो केएल राहुल की तरफ से कोई पुष्टी की गई है और ना ही लखनऊ फ्रेंचाइजी की तरफ से बात सामने आयी है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो केएल राहुल लखनऊ टीम से ऑक्शन से पहले ही जुड़ सकते हैं।

ALSO READ: IND vs NZ: कप्तान और कोच बदलते ही चेतेश्वर पुजारा ने बताया क्यों 2 साल से नहीं लगाया एक भी शतक

पंजाब किंग्स नहीं छोड़ना चाहती थी केएल राहुल को

KL RAHUL PXIB
KL RAHUL PXIB

केएल राहुल साल 2018 से पंजाब किंग्स की टीम से खेल रहे हैं, जिन्होंने 2020 में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला। राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान, बतौर विकेटकीपर और बतौर सलामी बल्लेबाज जबरदस्त योगदान दिया।

जिससे पंजाब किंग्स तो किसी भी हालात में केएल राहुल को नहीं छोड़ना चाहती है, लेकिन खुद राहुल अब रिटेन नहीं होकर फिर से ऑक्शन में उतरना चाहते थे, अब उन्हें नई फ्रेंचाइजी कप्तान के रूप में अपने पाले में शामिल कर रही है।

ALSO READ: भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये भारतीय खिलाड़ी, अपने ही देश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए खेलने को है तैयार

केएल राहुल, क्रिस गेल और पूरन जैसे खिलाड़ियों को छोड़, इस युवा खिलाड़ी को पंजाब करेगी रिटेन

IPL

आईपीएल 2022 : आईपीएल में अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सभी पुरानी 8 टीमों को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। लेकिन पंजाब की टीमें लिए अब दुविधा का समय है। केएल राहुल और प्रबंधन के बीच अनबन की खबर आई थी। उसे बाद सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में हुए इस वख्ये के बाद क्या पंजाब की टीम इन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह इस खिलाड़ी को रिटेन करेगी।

केएल राहुल को नहीं करेगी रिटेन

किंग्स 11 पंजाब को लीड करने वाले केएल राहुल को इस बार किंग्स की टीम ऑक्शन में उतार सकती है। क्योंकि पिछले सीजन ने राहुल की शानदार बैटिंग के बावजूद टीम में प्वाइंट टेबल पर बहुत खराब प्रदर्शन किया था। उसी के बाद से ये बात भी सामने आई थी कि प्रबंधन स्टाफ भी राहुल से खफा है। जिसके बाद राहुल अब पंजाब की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वो ऑक्शन में आकर किसी और टीम का हिस्सा होंगे।

दर्शन नालकंडे को रिटेन करेगी पंजाब की टीम

नालकंडे

आईपीएल के 15वे संस्करण में सभी टीमों को तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। ऐसे में दर्शन नालकांडे के हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021-22) किए प्रदर्शन के बाद पंजाब की टीम क्या उन्हे ऑक्शन में लाना चाहेगी? हाल में उन्होंने जिसमे चार विकेट चार लगातार गेंदों में लिए थे। जिसके चलते वो अब ज्यादातर फ्रेंचाइजी ऑक्शन में आने के बाद दर्शन को खरीदने के लिए बिडिंग कर सकते है। बता दे, दर्शन अभी तक अनकैप खिलाड़ी है। इसलिए उनको बड़ी बोली में खरीदना एक चर्चा का विषय है।

ALSO READ: ‘W,W,W,W,’, 23 साल के दर्शन नालकांडे ने लिए 4 बॉल में 4 विकेट, BCCI ने कहा तैयार रहो, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया को अपना लसिथ मलिंगा

लगातार चार विकेट लेने से बाद चर्चा में

दर्शन नालखंडे

पंजाब की टीम ने 2019 में दर्शन को आईपीएल में अपनी टीम से जोड़ा था। लेकिन वो किंग्स लिए खास खिलाड़ी नही थे। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021-22) का दूसरा सेमीफाइनल जोकि 20 नवंबर कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला गया। लेकिन मुकाबले में हार जीत के रिजल्ट से ज्यादा विदर्भ के गेंदबाज दर्शन नालकांडे के चार गेंदों पर चार विकेट पर सबका ध्यान गया।

दरअसल, कर्नाटक बनाम विदर्भ के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कर्नाटक की टीम 19.2 ओवर पर 175 रन बना सकी थी। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकांडे ने अपनी दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी का वीके किया। अगली ही गेंद पर शाहार्थ का विकेट भी अपने खाते में कर लिया। सभी को हैट्रिक गेंद इंतजार था और दर्शन नालकांडे ने तीसरी गेंद पर सूचित का विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम कर ली। लेकिन उसके बाद भी विकेट के गिरने का सिलसिला नही रुका।

दर्शन नालखंडे

लगातार चौथी बॉल पर दर्शन नालकांडे ने अभिनव मनोहर के रूप अपना दूसरा विकेट हासिल करके इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले दो दूसरे खिलाड़ी बन गए है। इसलिए ये समझा जा सकता है की शायद दर्शन को पंजाब की टीम ऑक्शन में नही लाना चाहेगी।

क्रिस गेल और पूरन का क्या होगा?

यूं तो प्रत्येक टीम अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। लेकिन क्या पंजाब की टीम क्रिस गेल और पूरन को रिटेन करेगी। क्रिकेट के महान दिग्गज पिछले सीजन से फॉर्म से बाहर है। गले विश्वकप के दौरान सन्यास भी ले चुके है। 30 नवंबर तक पंजाब के साथ सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है।

ALSO READ: न आईपीएल खेला और न भारत के लिए फिर भी इस साल नीलामी में 10 करोड़ तक हो सकती है इस खिलाड़ी की नीलामी

IPL 2022 : इस साल आईपीएल में होंगी 10 टीमें, ये पांच टीमें करेगी कप्तान की तलाश

pic 23

दुनिया की सबसे सफल लीग आईपीएल में अगले सीजन से रोमांच और बढ़ने वाला है। इस बार आईपीएल संस्करण में काफी कुछ नया होगा। खिलाड़ी, टीम और कप्तान सभी में बदलाव देखने को मिलेगा। इस साल आईपीएल में दो नई टीमों के चलते 10 टीम लीग में नजर आएंगी। लेकिन दो नई टीमों के साथ पुरानी तीन टीमों को भी कप्तान की तलाश है। आइए जानते हैं कौन है वो पांच टीमें जो नए कप्तान के साथ नजर आएगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB

विराट कोहली ने आईपीएल से पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया था। जिसके बाद अब आरसीबी को एक नए रेगुलर कप्तान की जरूरत है। 2008 में आरसीबी ने राहुल द्रविड़ के साथ कप्तानी के साथ सफर की शुरुआत की थी। लेकिन एक साल बाद ही 2009 में इंग्लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन को कप्तानी दी गई थी। लेकिन वो 6 मैच ही बतौर कप्तान खेल पाए।

फिर अनिल कुंबले में 2010 तक और डेनियल विटोरी ने अगले एक साल तक आरसीबी की कप्तानी की है। उनके बाद 2011 के बाद विराट ने टीम की कप्तानी की है। लेकिन अगले सीजन में नए कप्तान के साथ प्रतियोगिता में नजर आएगी। बता दे, आरसीबी अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नही कर पाई है। 2016 में फाइनल में हैदराबाद से हारकर खिताब के पास पहुंचकर बाहर हो गई थी।

किंग्स 11 पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब की टीम आईपीएल सीजन 2021 में बहुत खराब प्रदर्शन के चलते प्वाइंट टेबल में पिछड़ी थी। मेगा ऑक्शन के चलते राहुल को पंजाब की टीम रिटेन नही करेगी, ये बात मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है। जिसके बाद ये साफ है कि पंजाब की टीम एक नए कप्तान के साथ नजर आएगी। बता दे, आईपीएल के कुल 14 सीजन में पंजाब की टीम 12 कप्तानों से कप्तानी कर चुकी है। 2008 में तीसरे स्थान और 2014 में रनरअप बनी थी। अन्यथा टीम प्वाइंट टेबल में नंबर 5,6 और 7 पर नजर आती है। पंजाब की टीम एक भी खिताब अपने नाम नही कर पाई है। इसलिए नए कप्तान के साथ वो नई शुरुआत करना चाहेगी।

ALSO READ: IPL 2022 : बदल गए आईपीएल रिटेंशन के नियम, नए नियम से मिलेगा लखनऊ और अहमदाबाद टीम को फायदा

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल

शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल का पहला संस्करण अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद अपने प्रदर्शन से उन्होंने कोई भी खिताब अपने नाम नही किया है। आईपीएल सीजन 2021 में संजू सैमसन ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन टीम कुछ खास कमाल नही दिखा सकी। लेकिन इस बार फिर राजस्थान की टीम नए कप्तान की खोज में है।

लखनऊ और हैदराबाद

IPL Auction October 2021 1

आईपीएल लीग के 15वे संस्करण में दो नई टीमों की एंट्री हुई है। लखनऊ और अहमदाबाद की दोनो टीमें इस साल नई है। उन्हें मेगा ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों को पहले चुनने का मौका मिलेगा। जिससे साफ है कि वो अपने कप्तान को चुन लेंगे। डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ये तीन खिलाड़ी ऑक्शन में होंगे। उम्मीद यही की जा रही है कि आईपीएल की ये दोनो टीमें इन तीनों में से किसी को अपना कप्तान बना लेगी।

ALSO READ: IPL 2022: हो गई भविष्यवाणी आईपीएल 2022 में ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा आरसीबी का नया कप्तान!

IPL 2022: आईपीएल 2022 में ये 3 टीम हर हाल में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को करना चाहेंगी अपनी टीम में शामिल

MOHMMAD AAMIR

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपना वतन छोड़ने का निर्णय ले चुके है। खबरों की माने तो पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर की पत्नी इंग्लैंड की है और इसी आधार पर मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड देश की नागरिकता के लिए आवेदन भर दिया है। अगर उन्हें वहां की नागरिकता मिल जाती है, तब वह भारत में आईपीएल खेलने के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं। आज हम आपकों उन आईपीएल फ्रेंचाइजियो के बारे में बताते हैं, जो मोहम्मद आमिर पर पैसा खर्च कर सकती हैं आइए जानते हैं।

पंजाब किंग्स

punjab kings
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल के 2021 के सीजन में विदेशी गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ की रकम में खरीदा था। इसके पीछे की वजह ये है कि पिछले कई सालों से पंजाब की टीम में अच्छे गेंदबाजों की कमी दिखी है। झाय रिचर्डसन ने आईपीएल में इतनी मोटी रकम में खरीदे जाने के बावजूद ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही किया था। इसलिए पंजाब की टीम 2022 में उन्हें रिलीज  करेगी। अगर मोहम्मद आमिर ऑक्शन का हिस्सा होते हैं, तो पंजाब किंग्स की टीम उन्हें अपने टीम में मोहम्मद शमी के साथ शामिल करना चाहेगी।

ALSO READ: VIDEO: नेशनल क्रश स्मृति मंधाना को हुआ प्यार, इस 26 साल के लड़के को कर रही हैं डेट!

चेन्नई सुपर किंग्स

Chennai super kings
2021 सीजन की चैंपियन रही सीएसके अगले सीजन से एक अच्छे तेज गेंदबाज की तलाश में होगी। सीएसके के पास लुंगी एंगीडी एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन 2021 के सीजन में उन्होंने 10 के ऊपर रनरेट से रन खर्चे हैं। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी को चलाना बखूबी आता है। अगर मोहम्मद आमिर ऑक्शन का हिस्सा होंगे तब चेन्नई की टीम उनको आपकी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। धोनी की कप्तानी में मोहम्मद आमिर काफी अच्छे से निखर कर सामने आ सकते हैं।

ALSO READ: T 20वर्ल्ड कप 2021 : न्यूजीलैंड के खिलाफ “करो या मरो” के मुकाबले में धोनी के नक्शेकदम पर चलेंगे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह

सनराइजर्स हैदराबाद

SUNRISERES HYDRABAD

सनराइजर्स हैदराबाद 2021 के सीजन में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम में तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा और खलील अहमद मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कोई भी टीम इस सीजन खास मदद नहीं कर सका था। अगर मोहम्मद आमिर ऑक्शन में होते हैं, तब सनराइजर्स हैदराबाद भी मोहम्मद आमिर को अपनी टीम लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहेंगे।

ALSO READ:  पूर्व भारतीय कोच ने खिलाड़ियों को दिया था मैच से पहले सेक्स करने का सलाह, अब हुआ खुलासा

IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

ipl 2022 new team

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ेगी, इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। साथ ही अब ये भी तय है कि दो नए कप्तान भी होंगे। ऐसे में रिपोर्ट्स का दावा है कि राहुल और वार्नर को प्राथमिकता दी जाएगी। क्यों राहुल और वार्नर हैं आगे कौन सी टीमें है, आइए जानते हैं।

दो नई आईपीएल टीम लखनऊ : अहमदाबाद

ipl 2022 mega auction
आईपीएल का अगला संस्करण बहुत बदलावों के साथ आता नजर आ रहा है। भारतीय और आईपीएल क्रिकेट प्रशंसकों का आईपीएल 2022 में बहुत मनोरंजन होने वाला है। आईपीएल में दो नई टीमें एक साथ नज़र आयेंगी। अब आईपीएल में कुल 10 टीमें होंगी, जिनके बीच 74 मैच खेले जाएंगे।

पहली टीम है लखनऊ की मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब ने एक इक्वाटी शेयर के माध्यम से इस टीम को ऑक्शन में बिडिंग में जीता है। टीम को नया कैप्टन और पूरी टीम चाहिए होगी। ऐसे में नए चेहरे को खेलने का मौका मिलेगा।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

दूसरी टीम है अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की अहमदाबाद की टीम। इस टीम को भी ऑक्शन में खिलाड़ी और कप्तान की बोली लगानी होगी।

बता दें, आईपीएल की अभी तक की 8 टीमें कुल 4 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। ऐसे में ऑक्शन में टीमों के बड़े-बड़े नाम बोली का हिस्सा होते दिखाई देंगे।

क्या केएल राहुल छोड़ेंगे पंजाब की टीम?

KL RAHUL
मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पंजाब इलेवन की टीम कैप्टन केएल राहुल को रिटेन नही कर सकती है। अगर राहुल ऑक्शन में आए, तब ये बात तय है कि दोनो नई टीमों से कोई एक उन्हें खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। साथ-साथ कप्तानी भी सौंपेगी। राहुल ने आईपीएल के 2021 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

केएल राहुल ने अब तक आईपीएल के 94 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47 की औसत से कुल 3273 रन बटोरे हैं। इन रन में राहुल की 2 शतकीय और 27 अर्द्धशतकीय पारियां शामिल हैं। बतौर बल्लेबाज उनका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जब कप्तानी की बारी आती तब उन्होंने अब तब 27 मैचों में कप्तानी की है, जहां 14 मैचो में ही जीत मिली है। इसलिए वो अपनी टीम पंजाब को प्लेऑफ में नही पहुंचा सके।

डेविड वार्नर की कप्तानी में हो सकती है वापसी

David Warner
ऑस्ट्रेलिया धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर जोकि सनराइजर्स के लिए कप्तानी करते नजर आते थे। इस सीजन में उनकी जगह केन विलियमसन को टीम का कैप्टन बनाया गया था। बतौर बल्लेबाज वार्नर का प्रदर्शन बेहतरीन है। वो ऐसे पहले विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि इस सीजन में उनका बल्ला उनके नाम के अनुसार नही बोला था। फिर भी अगर वार्नर ऑक्शन में आए तो टीमें पूरे दम से उन्हे अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगी।

ALSO READ: ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह

IPL 2022: क्या आईपीएल 2022 में केएल राहुल को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स? टीम के मालिक नेस वाडिया ने दिया ये जवाब

KL RAHUL NESS WADIA

यूं तो इस समय टी20 विश्वकप 2021 दुबई में खेला गया, लेकिन इसी के साथ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आईपीएल 2022 से जुड़ी खबर भी आ रही है। आईपीएल 2022 में काफी बदलाव होने वाले हैं। दो नई टीमों के आने के बाद कौन खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेगा फैंस इस खबर के इंतजार में हैं। राहुल को लेकर एक बड़ी खबर आई है। क्या वो पंजाब टीम का हिस्सा रहेंगे या किसी और टीम में जा सकते हैं….

केएल राहुल पर क्यों उठ रहे है सवाल!

KL RAHUL PUNJAB KINGS
केएल राहुल आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तानी करते नजर आए। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी। जबकि बतौर बल्लेबाज केएल राहुल टीम के लिए उपयुक्त साबित हुए। ऐसे में केएल राहुल के ऊपर सवाल उठाया जा रहा है कि क्या वो आगे के सीजन में कप्तानी करते नजर आएंगे? पंजाब की टीम में ही होंगे? या किसी और टीम का हिस्सा बनेंगे?

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

दरअसल राहुल ने राहुल ने IPL 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं और अब तक 94 मैच खेल चुके हैं। इन 94 मैचों में उन्होंने 47 की औसत से 3273 रन बनाए हैं, जिसमे केएल राहुल की 2 शानदार शतकीय पारियां और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं।

नेस वाडिया ने कही ये बात

NESS WADIA PNJAB KINGS
राहुल को रिटेन करने के सवाल का जवाब पंजाब किंग्स 11 के सह पार्टनर नेस वाडिया ने एक चैनल पर अपने इंटरव्यू के दौरान दिया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि

“पहले मैं ये बता देना चाहता हूं कि केएल राहुल के अलावा टीम में और खिलाड़ी भी हैं। किसी एक खिलाड़ी से कोई टीम नहीं बनती है। प्रत्येक खिलाड़ी का अपना एक मूल्य होता है और हमने खिलाड़ियों को समायोजित करना सीख लिया है। कोई भी टीम जो एक किसी खिलाड़ी पर बहुत अधिक निर्भर सकती है, अगर ऐसा होता है तब उस तरह से एक प्वाइंट पर जाकर बोझ साबित होने लगती है।”

जिससे साफ पता चल रहा है कि टीम राहुल को रिटेन नही करना चाह रही है।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

आगे उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि

“उन्हें लगता है कि राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दो सालों में उन्होंने जिस तरह से वापसी की वह शानदार है। लेकिन जैसा मैंने कहा कि क्रिकेट टीम में 11 सदस्य होते हैं, किसी एक पर पूरी तरह निर्भर नहीं हुआ जा सकता है। जहां तक रिटेंशन की बात की जाए चाहे कुछ भी हो, प्रबंधन तैयार है।”

विश्व कप के पहले ही मैच में फ्लॉप हुए केएल राहुल

KL RAHUL T20 WC

केएल राहुल इस समय दुबई में हो रहे टी20 विश्वकप का हिस्सा हैं, जहां पहले मैच में उन्हें पाकिस्तान के साथ मैदान पर उतारा गया। राहुल बिना कोई खास बल्लेबाजी नही कर पाए। लेकिन टीम और फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। राहुल ने आईपीएल 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे, भारतीय क्रिकेट प्रशासन टी20 वर्ल्डकप में भी उनसे ऐसे ही रन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।

ALSO READ: IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम

IPL 2021: आउट होने पर भड़के “कैप्टन कूल”, गुस्से में महेंद्र सिंह धोनी के मुँह से निकले ‘अपशब्द’ देखें वीडियो

941055 ms dhoni out

आईपीएल 2021 में कुछ न कुछ ऐसा हर रोज होता है, जो सुर्खियों का विषय बन जाता है. फिर चाहें बात हों किसी खिलाड़ी की प्रदर्शन को लेकर या फिर खिलाड़ी की सगाई को लेकर. हाल ही में अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपने बर्ताव को लेकर चर्चा का विषय बने हुऐ है. भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) की उपाधि उनके शांत स्वभाव को देखते हुए मिली है, लेकिन कई बार माही अपने गुस्से को काबू करने में नाकामयाब हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में भी देखने को मिला, जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच खेल रहे थी.

महेंद्र सिंह धोनी हुए क्लीन बोल्ड

https://twitter.com/mscmedia2/status/1446106568970309637

धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में पिच पर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे   महेंन्द्र धोनी बड़ी पारी खेलने में एक बार फिर नाकाम रहे. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने माही को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस मैच में धोनी ने 15 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक भी छक्का न लगाते हुए सिर्फ 2 चौके लगाए.

ALSO READ: IPL 2021: आईपीएल से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने पूरी टीम पर उतारा गुस्सा, कहा सब के सब फेल हुए, रुआंसी आवाज में फैंस से मांगी माफी

महेंद्र सिंह धोनी को आया गुस्सा

https://twitter.com/jennife74834570/status/1446073347725357060

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) से मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) गुस्से में दिखाई दिए. वहीं वीडियों में अगर ध्यान से उनकी लिप्सिंग को देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि धोनी कुछ अपशब्द कह रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की इस हरकत से क्रिकेट फैंस ने उनके इस कदम पर ट्वीट्स के चलते अपना रिएक्शन दिया। काफी लंबे समय बाद महेंद्र सिंह धोनी का इस तरह का बर्ताव देखने को मिला है,  फैंस उनसे ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे.

ALSO READ: IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट के अपमानजनक व्यवहार से टूट पड़े डेविड वार्नर, हमेशा के लिए छोड़ा टीम का साथ, फैंस के लिए लिखा भावुक मैसेज

Disclaimer: हम इस प्रकार के किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर लिखा गया है, जिसे आप खुद देखकर निष्कर्ष निकाल सकते हैं, कि धोनी ने अपशब्द का प्रयोग किया है या नहीं.

IPL 2021: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद भी ऑरेंज कैप पर हुआ केएल राहुल का कब्जा, जानिए किसके सिर है पर्पल कैप

New Project 2021 09 30T211344.152

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार के बावजूद भी पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बना लिया  है।

रविवार को हुऐ दो जबरदस्त मुकाबलों मे से जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ा । इसी के साथ केकेआर ने प्लेऑफ में अपनी जगह को बनाये रखा। अब पंजाब किंग्स हार के बाद आईपीएल से बाहर हो गई है लेकिन कप्तान केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर दोबारा कब्जा कर लिया है।

केएल राहुल के सिर पर ऑरेंज कैप

12 मैचों में केएल राहुल ने आईपीएल 2021 (IPL) में 528 रन पूरे कर ऑरेंज कैप हासिल की है। आपको बता दें कि पंजाब के गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद राहुल से कैप छीन ली थी। जिसे राहुल ने दुबारा अपने सिर पर सजा लिया है।

ऑरेंज कैप की रेस में जहाँ राहुल 528 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं उनके ठीक पीछे ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर 480 रनों के साथ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का नाम शामिल है। यूएई लेग की शुरुआत के समय ऑरेंज कैप को सिर पर सजाकर घूम रहे दिल्ली कैपिटल्स से शिखर धवन अब 462 रनों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

हर्षल पटेल ने कब्जे में कर रखा है पर्पल कैप

IPL 24

आईपीएल 2021 (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल का नाम शीर्ष पर है और वो पर्पल कैप के सरताज हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लेने के बावजूद भी वह अबतक इस सीजन में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज आवेश खान का नाम दर्ज है। आवेश ने अबतक कुल 21 विकेट निकाले हैं। इसके अलावा 18 विकेट के साथ मोहम्मद शमी तीसरे नंबर पर और 17 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

Devdutt Padikkal का छूटा हुआ कैच आखिर क्यों बना, IPL 2021 के चर्चा का विषय, जानिए

CollageMaker 20211003 162617230 735x400 1

IPL 2021:  यूएई में खेला जाने वाला आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इसी के साथ यह टूर्नामेंट काफी रोमांचित होता नजर आ रहा है। बीते रविवार आईपीएल में पंजाब किंग्स ने टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना मैच खेला । जहां दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला मैच काफी दिलचस्प रहा वहीं, इस मैच में थर्ड अंपायर का फैसला भी चर्चा का विषय बना। अंपायर के इस फैसले की आलोचना पूर्व क्रिकेटर भी कर रहे हैं।आईपीएल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब थर्ड अंपायर के फैसले पर उंगली उठी हो। जब केएल राहुल ने देवदत्त पडिक्कल का कैच पकड़ा तो अंपायर ने उसे अमान्य करार दे दिया।

अंपायर ने देवदत्त पड्डीक्कल को दिया नॉट आउट

999193 20211003162238

आरसीबी (RCB) की बैटिंग के दौरान 8वें ओवर में पर सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल  (Devdutt Padikkal) ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स को छूते हुए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  के हाथों में चली गई, लेकिन अंपायर ने पडिक्कल को आउट नहीं दिया। जब फैसला थर्ड अंपायर के हाथं में पहुँचा तो उनकी तरफ से भी देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को नॉटआउट दे दिया गया। जिसके कारण केएल राहुल बुरी तरह भड़क गए और फील्ड अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे।

अल्ट्राएज में साफ़ दिखा स्पाइक

03 10 2021 devdutt padikkal out or notout 22078839

थर्ड अंपायर ने काफी कुछ देखने के बाद भी फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला। यहां तक कि अल्ट्राएज में भी स्पाइक दिख रहा था कि गेंद देवदत्त पडिक्कल के किसी न किसी भाग को छूकर गई है।इन सब के चलते अंपायर का यह फैसला काफी चर्चा में रहा। फैंस ने भी अंपायर के इस फैसले को लेकर खासा नाराजगी जताई।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अंपायर के फैसले से कोई खिलाड़ी नाखुश हुआ हो। इसके पहले भी ऐसा हो चुका है और उस समय भी टीम पंजाब किंग्स ही पिच पर खेल रही थी।