Placeholder canvas

भारत के लिए आई बुरी खबर, तीसरे टी20 के लिए न्यूजीलैंड टीम में हांगकांग के इस टी20 स्पेशलिस्ट को मिली केन विलियमसन की जगह

Mark Chapman

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल टी20 सीरीज का तीसरा मैच नेपियर के मैदान पर खेला जाएगा. यह सीरीज डीसाडर मैच होने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच भारत 65 रनों से जीत गया था. अगर भारत इस मैच को जीत लेता है, तो वह 2-0 से यह सीरीज अपने नाम कर लेगा और अगर न्यूजीलैंड जीतता है, तो यह सीरीज 1-1 से बराबर हो जायेगी. इस बीच तीसरे टी20 से पहले न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर आ रही है.

केन विलियमसन होंगे बाहर

तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मैच नही खलेंगे. खबर है कि केन विलियम्सन का मेडिकल अप्वाइंटमेंट है जिसके वजह से उनको तीसरे टी20 से बाहर होना पड़ा. उनके जगह पर तीसरे टी20 में तेज गेंदबाज टीम साउदी न्यूजीलैंड का कमान संभालेंगे.

न्यूजीलैंड के टीम मैनेजमेंट ने केन विलियमसन के जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया है. आइए इस लेख में आगे जानते हैं कि मार्क चैपमैन के अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बारे में.

कौन है मार्क चैपमैन

दिलचस्प और हैरानी की बात है कि मार्क चैपमेन पहले न्यूजीलैंड के तरफ से नही खेलते थे. उनकी प्रथम टीम हांगकांग रही है. सबसे पहले मार्क चैपमैन ने हांगकांग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.

साल 2015 में उन्होंने वनडे में यूएई और उसी साल नेपाल के खिलाफ टी20 में भी डेब्यू किया था. मार्क चैपमैन हांगकांग के अलावा ऑकलैंड के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं.

कैसा है चैपमैन का करियर

अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात करें तो चैपमैन ने 40 टी20 मुकाबले में 761 रन बनाए हैं. इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन का रहा है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 हॉफ सेंचुरी भी लगाई है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव चैपमैन के पास नही है. सभी टी20 मुकाबलों की बात करें तो चैपमैन ने 115 मैचों में 2254 रन बनाए हैं. इस दौरान मार्क चैपमैन ने एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव ने बताया आखिर क्यों नहीं मिल रहा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका, BCCI से नजरअंदाज होने पर कही ये बात

भारत जीतेगा सीरीज

जिस प्रकार की फाॅर्म में टीम इण्डिया खेल रही है उसको हराना बड़ा मुश्किल है. पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया था.

इस मैच में सुर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जड़ा था और गेंदबाजी में दीपक हुड्डा ने 4 विकेट चटकाए थे. ऐसे में केन विलियमसन की गैर-मौजूदगी में भारत के पास अच्छा मौका है कि वह न्यूजीलैंड को 2-0 से सीरीज हरा दे.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर नही आएंगे ये तीन विदेशी खिलाड़ी, 1 ओवर में बदल देते हैं पूरा मैच

Asia Cup 2022: हांगकांग के कप्तान ने भारतीय और पाकिस्तानी गेंदबाजो के बीच बताया बड़ा अंतर, भारत और पाकिस्तान में इसे बताया सर्वश्रेष्ठ

हांगकांग के कप्तान ने भारतीय और पाकिस्तानी गेंदबाजो के बीच बताया बड़ा अंतर, भारत और पाकिस्तान में इसे बताया सर्वश्रेष्ठ

एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) के क्वालिफाई करने वाली टीम हांगकांग टीम अब एशिया कप की रेस से बाहर हो चुकी है. हांगकांग ने एशिया कप में अपना पहला मैच इंडिया के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद हांगकांग ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला था, जिसमें टीम रनों का पीछा करते हुए महज़ 38 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. हांगकांग के कप्तान निज़ाकत खान (NIAZAKAT KHAN) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने का बाद हांगकांग टीम के कप्तान निज़ाकत खान के दोनों टीमों भारत और पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के बीच बड़ा अंतर बताया है.

पेस गेंदबाज़ी में इस टीम के बाताय बेहतर

मैच के बाद हांगकांग टीम के कप्तान निज़ाकत(NIAZAKAT KHAN) खान ने प्रेस कॉनफ्रेंस में बात करते हुए कहा,

“देखिए पेस में अंतर था. पाकिस्तान के पेस बॉलर्स अच्छे हैं. इंडिया के भी बॉलर्स अच्छे हैं, लेकिन विराट का भी अंतर था.”

अंतर ज्यादा नहीं था

IND vs PAK

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

आज बॉल नीचा रहा था. दोनों ही टीम में टॉप क्लास और वर्ल्ड क्लास बॉलर्स हैं. अंतर ज़्यादा नहीं था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ी की पेस इंडिया के गेंदबाज़ी से ज़्यादा बेहतर थी.”

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकटों से नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसका पीछा करने उतरी हांगकांग टीम 10.4 ओवरों में 38 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में हांगकांग को 155 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

ALSO READ: आवेश खान की हुई एशिया कप से छुट्टी, अब दीपक चाहर को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका, इन्स्टा पर खुद कही ये बात

एशिया कप से बाहर हुई हांगकांग

बता दें, अपने दोनों मैच हारने का बाद हांगकांग टीम एशिया कप से पूरी तरह से बाहर हो गई है. ग्रपु-ए में इंडिया और पाकिस्तान दोनों टीमें टॉप पर रही. इसके साथ एशिया कप 2022 को टॉप 4 टीमें मिल गईं, जिसमें इंडिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल है.

ALSO READ: T20 WORLDCUP 2022: टी20 विश्व कप के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम, दिग्गज गेंदबाज की होगी वापसी, पहली बार विश्व कप में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

Asia cup 2022: पाकिस्तान हो सकता है एशिया कप से बाहर, बांग्लादेश की तरह कहीं हो न जाए उल्टफेर का शिकार

पाकिस्तान हो सकता है एशिया कप से बाहर, बांग्लादेश की तरह कहीं हो न जाए उल्टफेर का शिकार

पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के शुरुआत में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन अब कुछ समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 से कहीं बाहर न हो जाए. पाकिस्तान की टीम को आज अपने अंतिम मैच में हर हाल में जीत हासिल करना होगा.

पाकिस्तान हो सकता है उल्टफेर का शिकार

पाकिस्तान की टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत हासिल करना होगा. हालाँकि पाकिस्तान के लिए हांगकांग के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना होगा. आज इन दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का है. आज पाकिस्तान की टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगा, लेकिन जैसा कि आपने हर बड़े मैच में देखा है कि छोटी टीम हमेशा ही बड़े टीमों का खेल खराब कर देती हैं.

पाकिस्तान की टीम का पहला मुकाबला भारतीय टीम के साथ हुआ था, लेकिन उसे टीम इंडिया के सामने हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. वहीं हांगकांग का भी पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से हुआ था और भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात दी थी.

पाकिस्तान की ये है सबसे बड़ी कमजोरी

पाकिस्तान टीम इस समय अपने खराब दौर से गुजर रही है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को छोड़ दें तो कोई दूसरा बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए बड़ी पारी खेलने में असफल रहा है. भारत के खिलाफ भी सिर्फ मोहम्मद रिजवान ही 48 रनों की पारी खेल सके थे. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां और खुशदिल एवं इफ्तिखार काफी लंबे समय से बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022 : हॉन्ग कॉन्ग पर मिली जीत के बाद भी Team India में होंगे ये दो बदलाव, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर

हांगकांग इस मामले में है काफी मजबूत

पाकिस्तान की कमजोरी के अलावा अगर हांगकांग की मजबूती की बात करें तो हांगकांग की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी मजबूत नजर आ रही है. भारत की तरफ से सिर्फ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ही अच्छी पारी खेल सके थे, बाकी के बल्लेबाज संघर्ष करते ही दिखे थे. वहीं गेंदबाजी में भी रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को छोड़ दें तो कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली नहीं रहा.

हांगकांग के गेंदबाज आयूष शुक्ला, एहसान खान और यासिन मुर्ताजा ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, पाकिस्तान के खिलाफ भी ये सभी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. अगर इन गेंदबाजों ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को सस्ते में समेट दिया तो पाकिस्तान का हारना तय है.

ALSO READ: Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की उड़ाई खिल्ली, मिला करारा जवाब

Asia Cup, IND vs HK: भारत से मिली हार के बाद किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए पूछ लिया ये बात, मिला ये जवाब, देखें वीडियो

भारत से मिली हार के बाद किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए पूछ लिया ये बात, मिला ये जवाब, देखें वीडियो

भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला हॉन्गकॉन्ग के खिलाफा खेला, जिस भारत ने 40 रनों से जीत लिया. इस मुबाकले में जीत के साथ ही टीम इंडिया टॉप 4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. यह मैच 31 अगस्त, बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था.

यहां मैच खत्म होने के बाद एक ऐसी घटना हुई, जिसे देख सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. दरअसल, हॉन्कॉन्ग के खिलाड़ी किंचित शाह (KINCHIT SHAH) ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडिमय में ही प्रोपज़ कर दिया.

गर्लफ्रेंड ने दिया YES का जवाब

Kinchit Shah

बता दें, हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाज़ किंचित शाह (KINCHIT SHAH) ने दुबई स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ कर दिया. किंचित शाह (KINCHIT SHAH) की गर्लफ्रेंड ने उन्हें प्रपोज़ करने के बाद यस बोल दिया.

हॉन्गकॉन्ग की मैच के बार के बाद किंचित शाह (KINCHIT SHAH) और गर्लफ्रेंड कुछ उदास थे, लेकिन दोनों की उदासी खुशी में जब तबदील हुई, तब किंचित ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करते हुए पूछ लिया, Will You Marry Me? इसका जवाब देते हुए उनकी गर्लफ्रेंड जवाब देते हुए कहा, ‘Of Course!’ इसके बाद किंचित ने उन्हें सबके सामने रिंग पहनाई.

ALSO READ: विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन ने कभी नहीं गाया इंग्लैंड का राष्ट्रगान, कहा- पर्सनल मैटर है फर्क नहीं पड़ता

स्टैंड में किया था प्रपोज़

kinchit shah propose his gf

किंचित शाह मैच खत्म होने के बाद पहले तो अपने ड्रेसिंग रूम में गए. इसके बाद वो सीधा स्टैंड की तरफ आए, जहां उनकी गर्लफ्रेंड बैठकर मैच देख रहीं थीं. किंचित ने उन्हें सबसे सामने प्रपोज़ किया और उन्होंने सबसे सामने इस प्रपोज़ल को एक्सेप्ट किया.

किंचित ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटने पर बैठ कर प्रपोज़ किया. इतना सब देखने के बाद स्टैंड में मौजूद दर्शक दोनों के लिए तालियां बजाने लगे और सबनें दोनों को मुबारक़बाद दी.

ALSO READ: Asia Cup 2022: ऐसे 3 खिलाड़ी जो एशिया कप 2008 का भी थे हिस्सा, एशिया कप 2022 में भी खेलते आ रहे हैं नजर

ASIA CUP 2022, IND vs HK, STATS: मैच में बने कुल 11 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

मैच में बने कुल 11 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर हांगकांग ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन उनका ये फैसला भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित किया और जमकर रन बरसाए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने बेहद ही विस्फोटक पारी खेली और 193 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया, जो हांगकांग जैसी टीम के लिए हासिल कर पाना मुश्किल ही था.

भारत की जीत के साथ ही मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने 40 रनों से ये मैच जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

भारत की जीत के साथ ही इस मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ ध्वस्त भी हुए. आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. हांगकांग और भारतीय टीम पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने हुई है. जिसे भारत ने जीत लिया है.

2. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

3. विराट कोहली ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 31वां अर्धशतक लगाया है.

4. T20Is में भारत द्वारा डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन
86 VS वेस्टइंडीज कोलकाता 2022
80 VS इंग्लैंड डरबन 2007
78 VS हांगकांग दुबई 2022 *
77 VS ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2019

5. रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान 31वां टी20 मैच जीत लिया है. जिसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की 30 जीत को पीछे छोड़ दिया है.

6. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक लगाया है.

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs HK: भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, तो इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

7. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एशिया कप में लगातार 7वां मैच जीता है, उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 6 मैच एशिया कप में लगातार जीते हैं.

8. निजाकत खान ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 50वीं पारी खेली है.

9. रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी एशिया कप में सबसे ज्यादा 29 मैच खेलें हैं. उन्होंने महेला जयवर्धने के 28 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है.

10. विराट कोहली ने आज लंबे समय के बाद टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी की है.

11. पिछले 14 मैच जो दुबई के मैदानों पर खेली गई, उसमें पहली बार किसी टीम ने स्कोर को डिफेंड किया है.

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs HK: विराट कोहली और सूर्या ने मैदान पर मचाई तबाही, 40 रनों से जीत सुपर 4 में पहुंचा भारत, तो हांगकांग ने जीता दिल

Asia Cup 2022, IND vs HK: भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, तो इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, तो इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 का आज चौथा मैच खेला जा रहा है. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था, तो वहीं दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान एवं तीसरा मैच कल रात अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. पहले और तीसरे मैच में जीत हासिल कर अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में प्रवेश कर चुकी है, तो वहीं भारतीय टीम ने भी अपने दोनों मुकाबलों में जीत के बाद सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है.

भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में ही पवेलियन लौट गये, तो वहीं सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने बेहद ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. जहां सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रन बनाये तो वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 192 रन बनाने में सफल रही.

हांगकांग की तरफ से हारून अरशद और आयुष शुक्ला को 1-1 विकेट मिले.

सस्ते में बिखरी हांगकांग की पारी

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम पुरे टाइम कहीं भी मैच में नजर नहीं आई. मैच खत्म होने तक हांगकांग की टीम मैच में एक बार भी नहीं दिखी, पहले गेंदबाजी में और फिर बल्लेबाजी में हांगकांग बेहद कमजोर दिखी. निर्धारित 20 ओवरों में पूरी टीम मात्र 152 रन ही बना सकी.

मैच के बाद लोगों ने विराट कोहली की गेंदबाजी की तारीफ़ की तो वहीं कुछ फैंस ने आवेश खान को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठाई.

ALSO READ: Asia Cup 2022: कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव ने इन्हें दिया अपनी तूफानी पारी का श्रेय

ALSO READ: IND vs PAK, Asia Cup 2022: मां का उठा जनाजा, अपनी कमजोरी को बनाया सबसे बड़ी ताकत, भारत को दिया जख्म, काफी दर्दभरी है इस पाकिस्तानी गेंदबाज की कहानी

Asia Cup: हर 8वीं गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन भेज देता है हांगकांग का ये गेंदबाज, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

हर 8वीं गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन भेज देता है हांगकांग का ये गेंदबाज, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

भारत Asia Cup के इस मुकाबले का प्रबल दावेदार है। एशिया कप का आगाज भारत ने जीत के साथ किया। पहले ही मैच के दौरान टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया गया, लेकिन इस मैच के दौरान भारत का टॉप आर्डर नहीं चल सका। जहां रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी बहुत ही कम रनों पर आउट हो गए वहीं विराट कोहली मात्र 35 रन ही बना पाए, लेकिन विपक्षी गेंदबाजों में अपना दबदबा कायम नहीं कर सके। अब दूसरे मैच में 31 अगस्त को भारत की हॉन्गकॉन्ग से भिड़ंत होने वाली है, वैसे तो इन दोनों की आपस में तुलना करना सही नहीं होगा, लेकिन मौजूदा प्रदर्शन हॉन्गकॉन्ग का काफी अच्छा रहा है।

भारत टी20 रैंकिंग के मामले में दुनिया की नंबर वन टीम है। वही हॉन्गकॉन्ग 20वें स्थान पर शामिल है। लेकिन एशिया कप क्वालीफायर्स के दौर हॉन्गकॉन्ग टीम द्वारा जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया गया, उसे देखने के बाद भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। 2018 के एशिया कप के दौरान भारत को हॉन्गकॉन्ग की टीम ने अच्छी टक्कर दी थी‌ ऐसी स्थिति मे हॉन्गकॉन्ग से भारत को बच कर रहना चाहिए।

एशिया कप के क्वालीफायर के दौरान हांगकांग अपने तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब रहा और तीनों ही मैचों के दौरान यह टीम विपक्षी टीम पर हरी हो सकी। हांगकांग द्वारा यूएई और कुवैत को 8 विकेट से हराया गया जबकि 148 रन बनाने के बाद 8 रनों से सिंगापुर को भी हरा दिया इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिससे भारत के लिए आगामी मैच में खतरा हो सकता है। पाकिस्तान से इस खिलाड़ी का कुछ खास नाता जुड़ा हुआ है। अब हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताएंगे।

ALSO READ:जब आखिरी बार भारत और हांगकांग का हुआ था सामना, जानिए क्या थी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

एहसान खान

यह ऑफब्रेक गेंदबाज भले ही 37 वर्ष का हो चुका हो, लेकिन गेंदबाजी के दौरान इसकी गति धीमी नहीं पड़ी है।इसका पुख्ता सबूत एशिया कप क्वालीफायर में देखने को मिलता है। इस टूर्नामेंट में एहसान खान 3 मैचों में 6.75 की इकोनॉमी रेट की सहायता से 9 विकेट लेने में कामयाब रहे।

हर 8वीं गेंद पर उनके द्वारा बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई गई। यूएई के खिलाफ 4 विकेट झटकने वाले एहसान खान हॉन्गकॉन्ग के लिए टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर रहे। उनके द्वारा 31 मैचों में 17 की औसत से 39 विकेट लिए गए हैं। इस गेंदबाज का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। क्योंकि एहसान का जन्म भी पाकिस्तान में ही हुआ था।

Read Also:-‘आपका कप्तान बस आउट हुआ था और आप…’ जीत के बाद विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर, जमकर निकाला गुस्सा

जब आखिरी बार भारत और हांगकांग का हुआ था सामना, जानिए क्या थी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

जब आखिरी बार भारत और हांगकांग का हुआ था सामना, जानिए क्या थी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Cricket:- हांगकांग एशिया कप 2022 क्वालीफायर जीतने के बाद टूर्नामेंट के मुख्य चरण को क्वालीफाई करने में कामयाब रहा है। अब वह उस समूह का हिस्सा हो सकेंगे, जिसमें भारत-पाकिस्तान अन्य टीमों के रूप में शामिल है। इस आर्टिकल के जरिए हम भारत की प्लेइंग इलेवन एक नजर डालेंगे जब टीम द्वारा हांगकांग के खिलाफ आखिरी बार मैच खेला गया था।

भारत और हांगकांग के बीच कभी भी टी20 मैच नहीं खेला जा सका है। भारतीय टीम द्वारा आखिरी बार वनडे के दौरान 18 सितंबर 2018 एशिया कप के दौरान हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एक मैच खेला गया था। भारत की उस समय की प्लेइंग इलेवन पर आइए डालते हैं एक नजर।

सलामी बल्लेबाज के रूप में: रोहित शर्मा (कप्तान) और शिखर धवन

जब भारत द्वारा आखिरी बार हांगकांग के खिलाफ मैच खेला गया था, उस समय प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के रूप में मौजूद थे। साल 2018 में एशिया कप के लिए यह दोनों बल्लेबाज भारत के प्रमुख सलामी बल्लेबाज थे। इसलिए रोहित और धवन दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह चुके हैं।

जहां कप्तान रोहित शर्मा द्वारा 23 रन बनाए गए, वहीं शिखर धवन द्वारा शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता गया। अभी भी इस जोड़ी को भारत की पसंदीदा सलामी जोड़ी माना जाता है।

मध्यक्रम में: अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी (विकेटकीपर)

2019 एकदिवसीय विश्व कप के लिए अंबाती रायडू भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा थे। हालांकि बाद में वह टीम में नहीं चुने जा सके। भारत के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस आयोजन के लिए आराम दिया गया था।

इसलिए कोहली की जगह रायडू द्वारा बल्लेबाजी की गई, और इस मैच में उनके द्वारा 60 रन बनाए गए, साथ ही टीम की सहायता भी की गई। वहीं दिनेश कार्तिक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन एमएस धोनी बिना खाता खोले ही आउट लिस्ट में शामिल हो गए।

ऑल राउंडर: केदार जाधव

जब आखिरी बार भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ खेली थी। उस समय टीम के पास कोई ऑलराउंडर मौजूद नहीं था। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के अतिरिक्त केदार जाधव द्वारा गेंदबाजी विभाग में भी अपना योगदान दिया गया है। इसलिए भारतीय टीम में वह एक ऑलराउंडर के रूप में शामिल किए गए थे। केदार जाधव द्वारा 28 रन बनाए गए और फिर 7 ओवरों के दौरान 28 रन दिए भी गए।

ALSO READ:Asia Cup 2022: भारत को अगर जीतना है एशिया कप 2022 तो अभी से इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा प्लेइंग 11 से बाहर

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और युज़वेंद्र चहल

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पास हांगकांग के खिलाफ पांच गेंदबाज मौजूद थे। पहली पारी के दौरान भारत द्वारा 285 रन बनाए गए थे। जिसके बाद हांगकांग के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम द्वारा हांगकांग की टीम को महज 26 रनों से हराया गया था। वही चहल और खलील द्वारा तीन-तीन जबकि कुलदीप यादव सिर्फ दो विकेट ही ले सके थे।

Read Also:-Ind vs Pak: ‘टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और आप इस तरह का चयन..’ ऋषभ पंत के बाहर होने पर भड़के गौतम गंभीर

Asia Cup 2022, IND vs HK, MATCH PREDICTION TODAY: भारत और हांगकांग में ये टीम बनेगी आज के मैच की विजेता!

Asia Cup 2022, IND vs HK, MATCH PREDICTION TODAY: भारत और हांगकांग में ये टीम बनेगी आज के मैच की विजेता!

IND vs HK Prediction : भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) को अब एशिया कप में अपना अगला मैच कुछ ही घंटो में हॉन्ग कॉन्ग के साथ खेलना है। हॉन्ग कॉन्ग की टीम के साथ 31 अगस्त को मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को हराया है। अब अपने ग्रुप की दूसरी टीम हॉन्ग कॉन्ग के साथ मैच खेलना है। इस मैच से पहले कुछ बातें जोकि भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच के रिजल्ट को प्रेडिक्ट कर सकती है।

भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच कुछ ही घंटो में

भारतीय क्रिकेट टीम अब हॉन्ग कॉन्ग के साथ कुछ ही घंटो बाद मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं।

वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम जोकि टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए का ही हिस्सा है। निजाकत खान की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगी। याद दिला दें, क्वालीफायर राउंड में यूएई की टीम को हराकर हॉन्ग कॉन्ग ने एशिया कप में प्रवेश प्राप्त किया है।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया पर कसा तंज़, बोले- टीम ने हारने की कर ली थी पूरी तैयारी, वो तो….

टीम इंडिया रोमांचक मैच जीतकर आई है

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को एक बेहद दबाव वाला और रोमांचक मैच जीतकर हॉन्ग कॉन्ग के साथ खेलने उतरेगी। तो वहीं हॉन्ग कॉन्ग का क्वालीफायर के बाद ये पहला मैच होगा।

निजाकत खान की अगुवाई में हॉन्ग कॉन्ग की टीम भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेगी। लेकिन भारतीय टीम विश्व की मजबूत टीम में से एक है और इस प्रतियोगिता की भी सबसे सफल टीम में से एक है। जिसके बाद ये मैच दर्शको के लिए मनोरंजक हो, इसी उम्मीद की जा सकती है।

दुबई के मैदान के आंकड़े

कुल मैच- 75

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता मैच – 34

पहले गेंदबाजी – 40 मैच जीते

एवरेज पहली पारी का स्कोर- 141

दूसरी पारी का एवरेज स्कोर- 124

उच्चतम कुल रिकॉर्ड- 211/6 (20 ओवर) IRE vs SCO . द्वारा

WI vs ENG- 55/10 सबसे कम कुल स्कोर।

उच्चतम स्कोर का पीछा – AFG vs UAE 183/5

ओमान vs एएचके . द्वारा न्यूनतम स्कोर रक्षा- 134/7

टॉस का भी होगा फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम और हॉन्ग कॉन्ग का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने पाक टीम को टॉस जीतने के बाद यहीं हराया था। इस मैदान कर टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण है।

ये भारत और पाकिस्तान के मैच में साफ देखा जा चुका है। हॉन्ग कॉन्ग टीम भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की कोशिश में होगी।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों पर आउट होना विराट कोहली को पड़ा भारी, इतने सालों के करियर में पहली बार हुआ ये नुकसान

Asia Cup 2022, IND vs HK: पिछली बार हॉन्गकॉन्ग ने टीम इंडिया को मंगवा दिया था पानी, मुश्किलों से मिली थी जीत, जानिए कैसे हैं दोनों के आंकड़े

पिछली बार हॉन्गकॉन्ग ने टीम इंडिया को मंगवा दिया था पानी, मुश्किलों से मिली थी जीत, जानिए कैसे हैं दोनों के आंकड़े

इंडिया टीम एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) के दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मैच को 31 अगस्त, बुधवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने एशिया कप की शुरुआत एक शानदार जीत के साथ की है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकटों से हरा दिया है.

अब टीम इंडिया को दूसरा मैच हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलना है. इससे पहले साल 2018 में हॉन्गकॉन्ग टीम ने भारतीय टीम को जीत के लिए पानी मगंवा दिया था.

इसी मैदान में खेला गया था मुकाबला

INDIA vs HONG KONG 2018 ASIA CUP

इससे पहले साल 2018 में भी हॉन्गकॉन्ग और टीम इंडिया ने बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया था. दोनों टीमों के बीच ये एक यादगार मैच था. तब एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला गया था. इस मैच में हॉन्गकॉन्ग ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था.

इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभालने आए थे रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN). रोहित शर्मा (23) ने जल्द ही अपना विकेट गवा दिया था.

धवन ने खेली थी शतकीय पारी

Shikhar Dhawan vs Hong Kong in 2018

शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) ने इस मैच में पहले अंबाती रायडू (AMBATI RAYADU) से दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप की थी. राडयू(60) के आउट हो जाने के बाद दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) और धवन के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी.

इसके बाद धवन 127 रन बनाकर आउट हो गए थे. धवन के आउट होने के बाद भारतीय टीम ज़्यादा रन नहीं बना पाई थी और 50 ओवरों में 7 विकेट के साथ 285 रन बोर्ड पर लगा पाई थी.

हॉन्गकॉन्ग ने मंगवा दिया था पानी

स्कोर का पीछा करने उतरी हॉन्गकॉन्ग टीम ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. हॉन्गकॉन्ग की तरफ से ओपनिंग करने आए अंशुमन रथ और निजाकत खान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस पार्टनरशिप के लिए अंशुमन रथ ने 97 गेंदों पर 73 रन बानए थे. वहीं, निजाकत खान ने 111 गेंदो पर 92 रन बनाए थे.

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs PAK: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया पर कसा तंज़, बोले- टीम ने हारने की कर ली थी पूरी तैयारी, वो तो….

इन गेंदबाज़ों ने इंडिया की कराई थी वापसी

चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 35वें ओवर की पहली ही गेंद पर अंशुमन को चलता किया था. इसके बाद खलील अहमद ने 2 ओवरों के बाद निजाकत खान को पवेलियन भेज दिया था.

ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन जाने के बाद हॉन्गकॉन्ग टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई थी और 50 ओवरों में 8 विकेट गवाकर 259 रन ही बना पाई थी.

ALSO READ: ASIA CUP 2022, BAN vs AFG: “हर दिन नागपंचमी नहीं होती बांग्लादेश, नागिन डांस करने के लिए….” बांग्लादेश को घुटने पर लाने के बाद हुई अफगानिस्तान की तारीफ