मैच में बने कुल 11 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
मैच में बने कुल 11 रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर हांगकांग ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन उनका ये फैसला भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित किया और जमकर रन बरसाए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने बेहद ही विस्फोटक पारी खेली और 193 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया, जो हांगकांग जैसी टीम के लिए हासिल कर पाना मुश्किल ही था.

भारत की जीत के साथ ही मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने 40 रनों से ये मैच जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

भारत की जीत के साथ ही इस मैच में कुछ रिकॉर्ड बने तो कुछ ध्वस्त भी हुए. आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. हांगकांग और भारतीय टीम पहली बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने हुई है. जिसे भारत ने जीत लिया है.

2. रोहित शर्मा ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

3. विराट कोहली ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 31वां अर्धशतक लगाया है.

4. T20Is में भारत द्वारा डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक रन
86 VS वेस्टइंडीज कोलकाता 2022
80 VS इंग्लैंड डरबन 2007
78 VS हांगकांग दुबई 2022 *
77 VS ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2019

5. रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान 31वां टी20 मैच जीत लिया है. जिसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की 30 जीत को पीछे छोड़ दिया है.

6. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक लगाया है.

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs HK: भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली, तो इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

7. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एशिया कप में लगातार 7वां मैच जीता है, उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 6 मैच एशिया कप में लगातार जीते हैं.

8. निजाकत खान ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 50वीं पारी खेली है.

9. रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी एशिया कप में सबसे ज्यादा 29 मैच खेलें हैं. उन्होंने महेला जयवर्धने के 28 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है.

10. विराट कोहली ने आज लंबे समय के बाद टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी की है.

11. पिछले 14 मैच जो दुबई के मैदानों पर खेली गई, उसमें पहली बार किसी टीम ने स्कोर को डिफेंड किया है.

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs HK: विराट कोहली और सूर्या ने मैदान पर मचाई तबाही, 40 रनों से जीत सुपर 4 में पहुंचा भारत, तो हांगकांग ने जीता दिल

Published on August 31, 2022 11:27 pm