ऐसे 3 खिलाड़ी जो एशिया कप 2008 का भी थे हिस्सा, एशिया कप 2022 में भी खेलते आ रहे हैं नजर
ऐसे 3 खिलाड़ी जो एशिया कप 2008 का भी थे हिस्सा, एशिया कप 2022 में भी खेलते आ रहे हैं नजर

एशिया कप 2022 खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जीत लिया है. अब दूसरा मैच टीम इंडिया हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को जीतकर टीम टॉप 4 में अपनी जगह बना लेगी. साल 2018 के एशिया कप में भारतीय टीम ने कब्ज़ा किया था.

इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे अब एक बार फिर भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है. अलग-अलग टीमों में कई पुराने और अनुभवी खिलाड़ी खेल रहे हैं. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बातने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2008 का एशिया कप खेला था और इस साल भी अपनी टीम का हिस्सा हैं.

1. रोहित शर्मा

Rohit-Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस साल 2008 में टीम के एक नए खिलाड़ी के थे और उन्हें एक भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था और आज वो इंडिया का भविष्य पूरी तरह से बन चुके हैं. साल 2008 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला गया था.

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कुल 133 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.1 की औसत और 139.7 के स्ट्राइकरेट से कुल 3499 रन बनाए हैं.

2. महमूदुल्लाह

Mahmadullah

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह बांग्लादेश टीम में साल 2008 में भी शामिल थे और इस बार साल 2022 के एशिया कप में भी वो टीम का हिस्सा हैं. महमूदुल्लाह बांग्लादेश के एक अंडररेटेड खिलाड़ी हैं. वो अपनी टीम के लिए काफी लंबे से खेल रहे हैं. हालांकि, लोग उन्हें इतना जानते हैं. बांग्लादेश टीम में अक्सर लोग शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे खिलाड़ियों को ही पहचानते हैं.

महमूदुल्लाह ने अब बांग्लादेश के लिए कप्तानी भी की है. उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए कुल 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 117.61 के स्ट्राइक रेट से 2070 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 38 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: चमक गयी इस अफगानिस्तान बल्लेबाज नजीबुल्लाह जदरान की किस्मत, IPL में ये 3 टीम लगा सकती हैं इस खिलाड़ी पर बोली

3.

मुशफिकुर रहीम

mushfiqur rahim

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने अपनी पहचान न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में बनाई हैं. मुशफिकुर बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ हैं. मुशफिकुर बांग्लादेश के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो साल 2008 के एशिया कप में भी टीम में शामिल थे और इस बार साल 2022 में भी वो टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

मुशफिकुर ने अब तक बांग्लादेश के लिए कुल 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 115.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 1495 रन बनाए हैं.

ALSO READ: विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन ने कभी नहीं गाया इंग्लैंड का राष्ट्रगान, कहा- पर्सनल मैटर है फर्क नहीं पड़ता