Placeholder canvas

आईपीएल 2023 की नीलामी में इन 2 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 20 करोड़ रूपये खर्च कर देगी मुंबई इंडियंस

IPL 2023 MINI AUCTION

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जैसे जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं वैसे आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी रणनीतियों को पुख्ता करते जा रहे हैं। यही कारण कई पूर्व क्रिकेटर भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को कुछ खिलाड़ियों को खरीदने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जिन्होंने पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को महत्वपूर्ण सलाह दी।

संजय मंजारेकर ने दी सलाह

संजय मंजारेकर ने मुंबई इंडियंस को सलाह देते हुए कहा,

‘आप जब उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखते हैं और तो कुछ कमियां नजर आती है। लेकिन अब उनके पास जोफ्रा आर्चर है, बुमराह फिट हैं, उनके पास जेसन बेहरेनडॉर्फ हैं, तो यह एक गुणवत्ता आक्रमण है जो उनके पास है। इसलिए यह कोई समस्या नहीं है।’

मुंबई को पिछले साल कुमार कार्तिकेय के साथ स्पिनर की कमी खली थी। जिसको लेकर संजय मांजरेकर ने कहा,

‘अब हर आईपीएल टीम को राशिद खान जैसे किसी की जरूरत है। यह जरूरत मुंबई को भी है। इसलिए मुंबई की टीम ऑक्शन में एक लेग स्पिनर के रूप में आदिल राशिद को खरदी सकती है। जो टीम के लिए एक अच्छे विकल्प होगें।’

ALSO READ:  IND vs BAN: पहले मैच में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद ये 2 खिलाड़ी करेंगे दूसरे टेस्ट में भारतीय पारी की शुरुआत

दोनों स्पिनरों का नहीं है खास रिकॉर्ड

आपको बता दें कि संजय मंजारेकर ने अपने बयान में मुंबई इंडियंस के लिए एडम जैम्पा का भी एक विकल्प बताया। लेकिन यह दोनों खिलाड़ियों का अब आईपीएल में कोई खास रिकॉर्ड नहीं रहा है।

जहां एक ओर एडम जैम्पा ने आईपीएल के 14 मैचों में 7.74 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं, जिसमें 6/19 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े शामिल हैं। तो वहीं दूसरी ओर आदिल राशिद को महज साल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से एक आईपीएल मैच खेलना का मौका मिला था, जिसमें वें कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। तो इस लिहाज से मुंबई के लिए यह बेहतर विकल्प नहीं होगें।

ALSO READ: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के पांचो दिन कैसा रहेगा मौसम, अगर बारिश हुई तो किसे होगा नुकसान, जानिए

रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर विवाद में आया नया मोड़ अब जडेजा ने कह दी मांजरेकर को ऐसी बात, वायरल हुआ ट्वीट

रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर विवाद में आया नया मोड़ अब जडेजा ने कह दी मांजरेकर को ऐसी बात, वायरल हुआ ट्वीट

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और पूर्व खिलाड़ी व मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर की अनबन को लेकर चल रही खबरों के बारे में तो आपने पढ़ा ही होगा, लेकिन अभी पिछले दिनों एशिया कप में इन दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो गई। अब संजय मांजरेकर को लेकर रविंद्र जडेजा द्वारा एक ट्वीट किया गया है, जिसमें यह दोनों खिलाड़ी फिर से चर्चा में आ गए हैं।

दरअसल हुआ यह कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान संजय पोस्ट प्रजेंटेशन में शिरकत ले रहे थे। तब उनकी एक तस्वीर टीवी से खींचकर जडेजा द्वारा यह ट्वीट किया गया।

मांजरेकर द्वारा जडेजा की इस ट्वीट का दिया गया जवाब

उनकी तस्वीर को पोस्ट करते हुए जडेजा ने लिखा कि ‘मैं स्क्रीन पर अपने प्यारे दोस्त को देख रहा हूं’

संजय मांजरेकर द्वारा जडेजा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रिप्लाई किया गया। ‘हा हा…… और आपको जल्द ही मैदान पर देखने के लिए आपका प्रिय मित्र उत्सुक है’।

जडेजा को बिट्स एंड पीस प्लेयर कहकर किया था सम्बोधित

साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा के बीच अनबन का यह सिलसिला शुरू हुआ था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी द्वारा जडेजा को बिट्स एंड पीस प्लेयर कहा गया था। इस बयान के बाद जडेजा द्वारा मांजरेकर को लताड़ा गया साथ ही अपनी परफॉर्मेंस से मुंह तोड़ जवाब भी दिया गया था।

साल 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर द्वारा जडेजा पर बयान देते हुए कहा गया था। कि ‘

“बिट्स एंड पीस खिलाड़ियों का मैं बहुत अधिक प्रशंसक नहीं हूं, जो 50 ओवरों के क्रिकेट के दौरान जडेजा हैं। टेस्ट मैच के दौरान जडेजा सिर्फ एक गेंदबाज हैं, लेकिन 50 ओवरों के क्रिकेट के दौरान मेरे पास एक बल्लेबाज और स्पिनर का भी होना चाहिए।”

Read Also:ICC Rules Changes: आज से बदल गए क्रिकेट के ये नियम, टी20 विश्व कप में भारत को होगा इससे सबसे ज्यादा फायदा

इस पर जडेजा द्वारा कहा गया कि

‘मैं आप से दोगुने मुकाबले खेल चुका हूं, और अभी भी खेल ही रहा हूं। जो कुछ हासिल कर सके हैं, उनका सम्मान करना सीखिए’।

लेकिन हाल ही में संपन्न एशिया कप 2022 के दौरान जब इन दोनों का आमना-सामना हुआ, तो पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान मांजरेकर द्वारा सबसे पहला सवाल जडेजा से यह किया गया, कि क्या वह उनके साथ बात करने में सहज हैं? हंसते हुए जडेजा ने इसका जवाब देते हुए कहा, जी हां बिल्कुल मुझे किसी बात की परेशानी नहीं है। इसी के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव खत्म हो गया।

Read Also:-विराट कोहली ने फैंस के लिए दिल खोलकर लुटाया प्यार, वीडियो कॉल पर अनुष्का शर्मा से कराई मुलाक़ात

बेहद खतरनाक फॉर्म में है ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप से पहले खौफ में विरोधी टीमें!

बेहद खतरनाक फॉर्म में है ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप से पहले खौफ में विरोधी टीमें!

विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले धमाकेदार अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं। एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी कोहली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी इस घातक फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपने विचार साझा किए हैं। 

कोहली का पुराना कॉन्फिडेंस लौटा

संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली का पावर गेम वापस आ गया है और दांए हाथ के बल्लेबाज ने सबसे छोटे प्रारूप में अपने दबदबे को फिर से खोजना शुरू कर दिया है। उन्होंने स्पोटर्स 18 के ‘स्पोटर्स ओवर द टॉप’ शो पर कहा,

“एशिया कप के हर मैच से विराट कोहली ने रन बनाए और सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है। मुझे लगता है कि पावरगेम लौट आया है। कोहली का अपने पावरगेम पर भरोसा लौट रहा है। एक समय था जब उसके रन बन रहे थे, लेकिन पावरगेम नहीं लौट रहा था। अब वह लौट रहा है। वह अच्छे चौके छक्के लगा रहे हैं, जो अच्छा संकेत है।”

मांजरेकर ने आगे बताया,

“वह अच्छी गेंदों पर चौके छक्के लगा रहा है और यह आत्मविश्वास से आता है। यह ऐसा खिलाड़ी है जिसका आत्मविश्वास जबरदस्त है और इसी से वह अच्छा प्रदर्शन करता आया है, लेकिन लंबे समय से रन नहीं बन रहे थे जिससे उसका आत्मविश्वास हिल गया था।”

ALSO READ: योगराज सिंह और अर्जुन तेंदुलकर ने साथ मिलकर किया भांगड़ा, जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो

भुवनेश्वर कुमार को ब्रेक की जरूरत

संजय मांजरेकर ने आगे भारत और ऑस्ट्रेलिया की श्रृंखला में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के प्रदर्शन पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा,

“भुवनेश्वर कुमार पर जरूरत से ज्यादा बोझ है और वह काफी क्रिकेट खेल रहा है। उसने सारे मैच खेले और इस सीरीज में भी। उसे ब्रेक की जरूरत है, जिसके बाद वह तरोताजा होकर खेलता है। हर्षल पटेल की अपनी सीमाएं हैं। भारत को तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए और विकल्प आजमाने चाहिए। मोहम्मद शमी भी एक विकल्प है।”

ALSO READ: संजू सैमसन और राज बावा के सामने नतमस्तक हुई न्यूजीलैंड, 3-0 से जीता सीरीज, भारत को मिला दूसरा हार्दिक पंड्या, झटके 4 विकेट

5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान लिया मात्र एक विकेट

5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान लिया मात्र एक विकेट

सभी भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल लेवल (International Level) पर विकेट लेना एक बहुत बड़ा सपना होता है। भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों और यहां तक कि विकेटकीपरों द्वारा भी गेंदबाजी की गई है, और विकेट लेने में कामयाब भी रहे हैं।

प्रत्येक खिलाड़ी के लिए उनके करियर का पहला विकेट सबसे महत्वपूर्ण होता है। इंटरनेशनल करियर के दौरान भारत की तरफ से कुछ लोकप्रिय खिलाड़ी केवल 1 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 ऐसे लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जो अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान मात्र एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

महेंद्र सिंह धोनी

दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में एमएस धोनी की गिनती होती है। उनके द्वारा कुछ मौकों पर गेंदबाजी भी की गई, लेकिन वह केवल 1 विकेट लेने में ही कामयाब रहे। उनके द्वारा यह कारनामा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रैविस डाउलिन को आउट करके किया गया था।

अगर उनके वनडे करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 350 मैच खेले गए और 50.58 की औसत के साथ वह 10773 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके नाम वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक भी दर्ज है।

संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर द्वारा वनडे क्रिकेट के दौरान केवल 8 गेंदें फेंकी गईं और 8 गेंदों में उनके द्वारा एक विकेट बेन्सन एंड होजेस वर्ल्ड सीरीज 1991 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंन्स को आउट करके हासिल किया गया था।

संजय मांजरेकर के वनडे करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 74 मैच खेले गए, जिसमें 33.23 की औसत की सहायता से 1994 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक भी बनाए जा सके।

रोहन गावस्कर

इस लिस्ट में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं। उनके द्वारा वनडे में एकमात्र विकेट 2004 की बीवी सीरीज के दौरान लिया गया था। एंड्रयू सायमंड्स को उनके द्वारा पवेलियन की राह दिखाई गई थी।

भारत के लिए रोहन 11 वनडे मैच खेले हैं और 18.87 की औसत की सहायता से 151 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके द्वारा एक अर्धशतक भी लगाया जा सका।

सैयद किरमानी

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान अपने एकमात्र विकेट के रूप में अजीम हफीज को पवेलियन का रास्ता दिखाया गया था।

किरमानी के टेस्ट करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा भारत को 88 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 26.79 की औसत की सहायता से 2759 रन बनाए गए। इस दौरान उनके बल्ले से भी 2 शतक और 12 अर्धशतक बनाए गए।

ALSO READ-ये है भारत की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ U-19 टीम, देखिए कौन है इस टीम का कप्तान और किन्हें मिली जगह

श्रीनाथ अरविंद

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद द्वारा भारत के लिए केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। उस मैच के दौरान उन्होंने फाफ डू प्लेसिस को अपना शिकार बनाया था। ‌ हालांकि इसके बाद फिर कभी वह भारत की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ सके।

ALSO READ-IND vs PAK: ‘फ़िर तुम्हारी याद आई सनम…’ पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच हारने के बाद लोगों को खली जसप्रीत बुमराह की कमी

मयंती लैंगर ने लाइव टीवी पर संजय मांजरेकर को धो डाला, बोलीं- हर कोई रविंद्र जड़ेजा नहीं होता है

मयंती लैंगर ने लाइव टीवी पर संजय मांजरेकर को धो डाला, बोलीं- हर कोई रविंद्र जड़ेजा नहीं होता है

एशिया कप(ASIA CUP 2022) का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पांच विकटों से जीत हासिल कर ली थी. इस मैच में दोनों ही टीमों को एक समस्या से गुज़रना पड़ा था. दरअसरल, दोनों ही टीमें अपने-अपने ओवर वक़्त पर खत्म कराने में नामका रहीं थीं, जिसके चलते उन्हें आखिरी के तीन ओवरों में अपना एक एक्सट्रा खिलाड़ी 30 गज़ के घेरे के अंदर रखना पड़ा था.

इसके चलते दोनों ही टीमों ने खामियाज़ा भी भुगता था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान टीम से इसका फायदा उठाते हुए आखिरी के ओवरों में कुछ रन बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया ने भी आखिरी के 2-3 ओवरों में रन बनाकर जीत अपने नाम की थी. इस के बारे में संजय मांजरेकर(SANJAY MANJREKAR), मयंती लैंगर(MAYANTI LANGER) और स्कॉट स्टारियस बात करते हुए दिखे.

स्पिनर्स डेथ में गेंदबाज़ी करना नहीं करते पसंद

स्कॉट स्टायरिस ने स्लो ओवर रेट के बारे में बात करते हुए कहा,

“हमने देखा है कि बहुत सारे स्पिनर्स डेथ में गेंदबाज़ी करना पसंद नहीं करते हैं. राशिद खान (RASHID KHAN) भी इसके बहुत बड़े फैन नहीं हैं. यदि आपके पास सेव करने के लिए एक कम फील्डर है तो आपको अपनी पूरी रणनीति उसी तर्ज पर बदलनी होगी.

संजय मांजरेकर ने दिया जवाब

Ravindra Jadeja

स्कॉट स्टॉयरिस की इस बात पर संजय मांजरेकर(SANJAY MANJREJAR) ने बात करते हुए कहा,

“यह एक बहुत ही क्विक सुझाव और बहुत ही सरल युक्ति है. बस अपने ओवर जल्दी फेंको.”

संजय अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाते हैं कि मयंती लैंगर(MAYANTI LANGER) उन्हें बीच में रोकर रविंद्र जड़ेजा(RAVINDRA JADEJA) का नाम लेते हुए कहती हैं,

“संजय, हर कोई रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) नहीं होता है. मुझे यह कहना पड़ा.”

इतना कहने के बाद मंयती ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगती हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022: रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, बाताय पाकिस्तान के खिलाफ़ क्यों उनसे नंबर 4 पर कराई गई थी बल्लेबाजी

जल्दी ओवर खत्म करते हैं जड़ेजा

स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा जल्दी ओवर खत्म करने के लिए जाने जाते हैं. इसी के चलते मयंती लैंगर ने भी जड़ेजा का नाम लिया था. बाकी स्पिनर्स के मुकाबले रविंद्र जड़ेजा अपना ओवर बहुत ही जल्दी खत्म कर देते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जड़ेजा ने शानदार परफॉर्म किया था.

ALSO READ:Asia Cup 2022: ‘उन्होंने मुझे मरा हुआ तक बता दिया था’ भड़के रविंद्र जडेजा, जमकर सुनाई इन्हें खरी खोटी

IND vs PAK: “तुम मुझसे बात करने में OK तो हो?” लड़ाई के बाद संजय मांजरेकर से हुआ रविंद्र जडेजा का सामना, देखें वीडियो

"तुम मुझसे बात करने में OK तो हो?" लड़ाई के बाद संजय मांजरेकर से हुआ रविंद्र जडेजा का सामना, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऊपर 5 विकेट से जीत बीती रात एशिया कप 2022 प्रतियोगिता में हासिल की। इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा भी थे। मैच के बाद जब रविंद्र जडेजा मैच प्रेजेंटेशन के लिए आय। तब वहां कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर मौजूद थे। बातचीत शुरू होने से पहले पिछली बातों के लिए संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा का सामान समाना जब हुआ तब दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी। हालांकि इंटरव्यू में उनके इतिहास का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

संजय मांजरेकर ने पूछा आप ठीक हैं ना मुझसे बात करने के लिए

भारतीय प्रसिद्ध होस्ट संजय मांजरेकर और टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का एक इतिहास रहा है। जिसके कारण ही जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच में जीत के हीरो बनकर आए रविंद्र जडेजा से संजय मांजरेकर का सामना हुआ तब पहला सवाल मैच के विषय में नहीं था। बल्कि वो बात करने में सहज हैं, ये पूछा गया था।

पाकिस्तान पर 5 विकेट से मिली जीत के बाद संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा से सबसे पहले पूछा

“आप ठीक हैं ना मुझसे बात करने के लिए, जड्डू?”।

जिसका जवाब ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने मुस्कुराते हुए दिया और संजय मांजरेकर से कहा “हां, हां! बिल्कुल। मुझे कोई दिक्कत नहीं है”।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद मैदान पर आते ही हार्दिक पंड्या ने रविंद्र जडेजा से कही थी ये बात, मैच के बाद जड्डू ने बताई क्या हुई थी बातचीत

रविंद्र जडेजा ने लिया था संजय मांजरेकर को आड़े हाथ

भारतीय कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को एक वक्त पर ‘बिट्स एंड पिसेस प्लेयर’ बता दिया था। रविंद्र जडेजा की लगातार आलोचना के बाद खिलाड़ी में संजय मांजरेकर को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि

“मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है। उनका सम्मान करना सीखो। मैंने आपके मुंह के बवासीर से काफी कुछ सुना है”।

बता दें बिट्स एंड पिसेस प्लेयर का मतलब होता है कि जो खिलाड़ी खेल के हर डिपार्टमेंट में थोड़ा-थोड़ा अपना योगदान दे पाता है। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट के जरिए संजय मांजरेकर को आड़े हाथ लिया था।

रविंद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर से कहा खुश हैं कि वो अंत तक खेल में थे

संजय मांजरेकर की तारीफ का धन्यवाद करते हुए रविंद्र जडेजा ने आगे कहा कि

“बहुत-बहुत धन्यवाद। हम अंत तक खेलना चाहते थे, उनके पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, उनके तेज गेंदबाज कुछ भी नहीं देते हैं। मैं खेल खत्म कर सकता था। बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का स्पिनर, लेकिन हार्दिक शानदार खेला। वह ( हार्दिक पांड्या) बाहर आया और कहा कि वह अपने शॉट्स खेलने जा रहा है, और खुश हुं कि वह अंत तक रहा”।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND VS PAK: चिरप्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार पचा नहीं पाए कप्तान बाबर आजम, अपने ही खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ये है क्रिकेट जगत के टॉप 10 कमेंटेटर, एक मैच की लेते है इतनी मोटी सैलरी, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

Cricket:- जानिए टॉप 10 कमेंटेटरों की सैलरी जिनमें सबका फेवरेट है नं‌1

भारत में Cricket का खेल बहुत अधिक लोकप्रिय है। बच्चे, बूढ़े और युवा सभी इस खेल में अपनी विशेष रुचि दिखाते हैं। सभी इस बात को जानते हैं कि क्रिकेट के इस खेल द्वारा खिलाड़ी अपनी मोटी कमाई करते हैं। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि मैच के दौरान कमेंट्री करने वाले सदस्य भी क्रिकेट के इस खेल से कमाई करने में काफी आगे हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टॉप 10 कमेंटेटरों की सैलरी के बारे में बताएंगे।

जतिन सप्रू -2 करोड़ सालाना

1 313

इस लिस्ट में जतिन सप्रू दसवें नंबर पर शामिल है, एक मैच में कमेंट्री के करीब 1.5 लाख रुपए जतिन द्वारा लिए जाते हैं। अगर उनके सालाना की कमाई का आकलन किया जाए तो करीब 2 करोड़ की वह कमाई कर लेते हैं।

वीवीएस लक्ष्मण – 2.5 से 3.5 करोड़

1 312

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण कमेंट्री में काफी एक्टिव है। इस दौरान वह एक मैच के करीब 3.5 रुपए लेते हैं जिसमें उनकी सालाना कमाई लगभग 2.5 से 3.5 करोड़ की हो जाती है।

आकाश चोपड़ा – 4 करोड़

akash chopra

हिंदी कमेंट्री में काफी पसंद किए जाने वाले आकाश चोपड़ा क्रिकेट के खेल में नाम कमाने के बाद हिंदी कमेंट्री में नाम कमाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान एक सीरीज के 30 लाख रूपए लेने वाले आकाश चोपड़ा की सालाना कमाई लगभग 4 करोड़ है।

अनिल कुंबले 5.5 करोड़

301080 anil kumble

अपनी फिरकी गेंदबाजी की तरह भारत के पूर्व महान गेंदबाज और कोच अनिल कुंबले कमेंट्री में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। अपनी एक सीरीज के करीब 32 लाख लेने वाले अनिल कुंबले की सालाना कमाई 5.5 करोड़ की है।

इयान बिशप – 5 करोड़

1 311

स्टार स्पोर्ट्स और ईएसपीएन के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कमेंट्री करते हैं। अपनी एक सीरीज के करीब 33 लाख रुपए लेने वाले इयान बिशप की सालाना कमाई लगभग 5 करोड़ की है।

माइकल वॉन – 5.8 से 6.8 करोड़

1 310

स्काई स्पोर्ट्स के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन लंबे समय से कमेंट्री करते आ रहे हैं। एक सीरीज के माइकल वॉन करीब 38 लाख रुपए लेते हैं, जिससे उनकी करीब सालाना कमाई 5 8 से 6.8 करोड़ रुपए है।

ALSO READ:सौरव गांगुली ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

हर्षा भोगले – 5.5 करोड़

0.8405122122464008

दुनिया के उन कमेंटेटरों में जिन्होंने कभी भी क्रिकेट नहीं खेला, हर्षा भोगले का नाम शामिल है, लेकिन फिर भी उनके क्रिकेट ज्ञान की चर्चा पूरी दुनिया में होती है, अपनी एक सीरीज के 32 लाख चार्ज करने वाले हर्षा भोगले की सालाना कमाई 5.5 करोड़ की है।

संजय मांजरेकर – 6 करोड़

944752 vetdwgbcxq 1538412297

वर्तमान में क्रिकेट कमेंट्री जगत में संजय मांजरेकर भारत के सबसे बड़े नामों में से एक है। अपनी एक सीरीज के करीब 42 लाख लेने वाले संजय मांजरेकर आईपीएल सहित दुनिया भर के बड़े टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री करते हैं। जिससे उनकी सालाना कमाई लगभग 6 करोड़ की होती है।

सुनील गावस्कर‌ – 6 करोड़

1 309

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर द्वारा अपनी एक सीरीज के 56.93 लाख लिए जाते हैं, जबकि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान गावस्कर को 2.35 करोड़ मिलते हैं। इस तरह उनकी लगभग सालाना कमाई 6 करोड़ की है।

रवि शास्त्री – 6.5 करोड़

WhatsApp Image 2022 06 05 at 12.27.38 PM

कमेंट्री जगत के सचिन तेंदुलकर कहलाने वाले रवि शास्त्री द्वारा अपने एक सीजन के लिए सबसे अधिक 56.93 करोड़ रुपए लेते हैं। जबकि आईपीएल 2017 तक उन्हें एक आईपीएल सीजन के लगभग 4 करोड़ मिलते थे।

Read Also:-RCB में नहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे ‘फाफ डु प्लेसिस’, मुंबई ने इन 4 खिलाड़ी पर लगाया दांव, देखें पूरी टीम

‘वह कभी-कभी गैर-जिम्मेदार शॉट्स खेलकर आउट हो जाते हैं और कभी..’ पंत की बल्लेबाजी पर संजय मांजरेकर ने दिया बयान

संजय मांजरेकर ने दिया बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन करके कई बार बयान दे देते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) को लेकर भी उन्होंने बड़ी बातें कही हैं।

संजय मांजरेकर का मानना है कि ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) गैर जिम्मेदारी वाले शॉट खेलकर आउट हो जाते है तो जब जिम्मेदारी उनके ऊपर आती है। तब और भी अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाते हैं।

Rishabh Pant के विषय में ये कहा संजय मांजरेकर ने

IND vs ENG: आखिरी वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत का पत्ता काटना हुआ तय, यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ जरूरी जीत वाले मैच में 125 रन की नाबाद पारी खेली है।।जिसके आंकलन के बाद संजय मांजरेकर ने कहा है कि ऋषभ पंत कभी कभी गैर जिम्मेदारी वाले शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। लेकिन जिम्मेदारी मिलने पर पीछे नहीं हटते हैं। संजय मांजरेकर ने कहा,

“वह ( Rishabh Pant) कभी-कभी गैर-जिम्मेदार शॉट्स खेलकर आउट हो जाते हैं, लेकिन वह जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटते हैं और ऋषभ पंत के पास अलग-अलग शॉट खेलने का कौशल है”।

Also Read : Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल टीम इंडिया के 7वें कप्तान होंगे शिखर धवन, देखिये 7 कप्तानो की लिस्ट

संजय मांजरेकर ने कहा ये खिलाड़ी अविश्वसनीय है

ऋषभ पंत

संजय मांजरेकर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि ऋषभ पंत ( Rishabh pant) एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है। उनके खेल में उनके पास कई तरीके के शॉट मौजूद हैं। संजय मांजरेकर ने कहा,

“उदाहरण के लिए विजयी रन (इंग्लैंड बनाम तीसरे वनडे में), यह उनके खेल शैली का एक हिस्सा है। उनके पास कई तरह के शॉट हैं। इसलिए जिम्मेदारी के हिसाब से मुझे लगता है कि यह खिलाड़ी अविश्वसनीय है। अगर कोई जिम्मेदार और शांत स्वभाव का नहीं है तो पंत जिस तरह के स्ट्रोक खेलता है, उसे खेलना मुश्किल है। अंत में सीरीज जीतने के लिए ऋषभ पंत का धन्यवाद”।

Hardik or Rishabh रखे अपनी फिटनेस का ध्यान

rish

संजय मांजरेकर ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी बन सकते हैं। अगर दोनो खिलाड़ी फिट रहें तब। इसलिए दोनों खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए।

Also Read Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट की जगह उतरेगा सबसे धाकड़ बल्लेबाज, हमेशा के लिए छीन लेगा नंबर 3 का पोजीशन!

‘हार्दिक पांड्या पूरे 10 ओवर फेंकने के लायक नहीं है..’ इस दिग्गज ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर उठाये सवाल

WhatsApp Image 2022 07 09 at 4.45.29 PM

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम में शानदार तरीके से वापसी की है. टीम में वापसी करने के बाद हार्दिक पांड्या को आयरलैंड दौरे में टीम की कमान सौंपी गई. उम्मीद के मुताबिक पांड्या ने सीरीज में जीत दिलवाई. अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में हार्दिक अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहले ही टी20 में शानदार अर्धशतक लगया था और गेंदबाज़ी में 4 विकेट अपने नाम किए थे. टी20 क्रिकेट में हार्दिक मानों इन दिनों चमक रहें हों. वहीं, क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि हार्दिक वनडे के लायक खिलाड़ी नहीं हैं.

इस पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

यह खिलाड़ी भारत को दिलाएगा T20 WORLD CUP 2022 का ख़िताब, संजय मांजरेकर ने बताया टीम में पक्का है जगह

पूर्व भारतीय क्रिकेट और संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. उनका मानना है कि हार्दिक के लिए एक ऑलराउंडर के तौर पर वनडे क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं होगा. संजय मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए कहा,

“अगर आप साढ़े तीन घंटे के अंदर 10 ओवर की गेंदबाज़ी करते हैं, जो अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है. वहीं, अगर आप अंत तक बल्लेबाज़ी करते हो और नाबाद लौटते हो टीम की पहले बल्लेबाज़ी करने के दौरान. इसके बाद फिर आपको गेंदबाज़ी करना हो वो 10 ओवर आपके शरीर को पूरी तरह से थका देने वाला होगा.”

ALSO READ:India Team: इंग्लैंड सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

संजय ने शेयर किया अपना और कपिल देव का किस्सा

Sir kapil Dev

संजय ने अपने और कपिल देव के बारे में बात करते हुए कहा,

“मुझे याद है जब मैं कपिल देव के साथ खेला करता था तब उन्होंने इस बात को लेकर मुझसे खुद स्वीकार किया था कि जब पहले बल्लेबाज़ी करते हैं, एक-एक रन दौड़ लगाते हैं और इसके बाद जाकर 10 ओवरों की गेंदबाज़ी करानी हो तो बहुत ज़्यादा मेहनत का काम होता है.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय ने कहा,

“तो मैं इसी बात को लेकर चिंतित हूं कि क्या हार्दिक पांड्या 50 ओवर के मुकाबले में खेल पाएंगे और क्या उनसे 10 ओवर की गेंदबाज़ी किए जाने की उम्मीद रहेगी. या तो फिर ऐसा हो कि उनसे ये ओवर कराए जाने की सोच नहीं होगी. उनकी बल्लेबाज़ी बहुत ही ज़्यादा अच्छी रही तो हो सकता है कि वह आपकी टीम में बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर की हैसियत से खेलें, जो गेंदबाज़ी में पांच ओवर करा दें.”

ALSO READ:इस खिलाड़ी को वीरेंद्र सहवाग करना चाहते हैं टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल, पक्का हो जायेगा भारत का वर्ल्डकप!

यह खिलाड़ी भारत को दिलाएगा T20 WORLD CUP 2022 का ख़िताब, संजय मांजरेकर ने बताया टीम में पक्का है जगह

संजय मांजरेकर ने दिया बयान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में लगभग तीन साल के बाद अच्छे प्रदर्शन के दम पर वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karhtik) हालिया समय में काफी अच्छी फॉर्म में चल रहें हैं। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karhtik) ने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सभी की जुबां पर ‘कार्तिक द बेस्ट फिनिशर’ नाम बना हुआ है।

कार्तिक के विषय में संजय मांजरेकर ने अब अपनी राय सामने रखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि दिनेश कार्तिक आईसीसी टी20 विश्व कप में काफी अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। दिनेश कार्तिक इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आयरलैंड के दो टी20 मैच के दौरे कर है।

संजय मांजरेकर ने कहा टी20 विश्व कप में निभायेगे बड़ी भूमिका

दिनेश कार्तिक समेत इन पांच खिलाड़ियों ने पक्की की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें

भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के जानें के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या से मैच खतम करने की अपील की जा रही थी। लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने इस रोल को निभाने की सबसे बड़ी दावेदारी समाने रखी है। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक ने लंबे समय के बाद आईपीएल में कई मैच अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीतकर टीम में वापसी की है। जिसके बाद से उनकी टी20 स्क्वाड में जगह लगभग पक्की है, ऐसा माना जा रहा है।

संजय मांजरेकर ने बताया टी20 वर्ल्ड में हिस्सा होंगे कार्तिक

IND vs SA: अपने पहले अर्धशतक का श्रेय दिनेश कार्तिक कोच द्रविड़ को नहीं इस शख्स को दिया पूरा श्रेय, कहा- 'जो हूं उनकी वजह से'

संजय मांजरेकर ने इस बात को और पुख्ता बताते हुए दिनेश कार्तिक की टीम में जगह को पक्का और महत्वपूर्ण बताया है। संजय मांजरेकर का कहना है कि, दिनेश कार्तिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि,

दिनेश कार्तिक के पास आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड में शामिल होने का सुनहरा मौका है। अगर आयरलैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब वो टीम में शामिल हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। जिसके बाद उनकी क्षमता का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। दिनेश कार्तिक को टीम में कैमियो रोल निभाते देखा जा सकता है।

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ वसीम जाफर ने चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, भुवनेश्वर की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका

तीन साल बाद की वापसी

कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई नहीं बल्कि इनकी वजह से हुआ दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी, खुद कार्तिक ने किया खुलासा

दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम में आईपीएल में किए अच्छे प्रदर्शन के बाद आए है। दिनेश कार्तिक ने तीन साल के बाद टीम में वापसी की है। अपनी फिटनेस और क्रिकेट पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना उनका टारगेट है।

ALSO READ:IND vs ENG: विराट कोहली फिर बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे किंग कोहली