संजय मांजरेकर ने दिया बयान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में लगभग तीन साल के बाद अच्छे प्रदर्शन के दम पर वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karhtik) हालिया समय में काफी अच्छी फॉर्म में चल रहें हैं। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karhtik) ने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सभी की जुबां पर ‘कार्तिक द बेस्ट फिनिशर’ नाम बना हुआ है।

कार्तिक के विषय में संजय मांजरेकर ने अब अपनी राय सामने रखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि दिनेश कार्तिक आईसीसी टी20 विश्व कप में काफी अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। दिनेश कार्तिक इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आयरलैंड के दो टी20 मैच के दौरे कर है।

संजय मांजरेकर ने कहा टी20 विश्व कप में निभायेगे बड़ी भूमिका

दिनेश कार्तिक समेत इन पांच खिलाड़ियों ने पक्की की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें

भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के जानें के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या से मैच खतम करने की अपील की जा रही थी। लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने इस रोल को निभाने की सबसे बड़ी दावेदारी समाने रखी है। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक ने लंबे समय के बाद आईपीएल में कई मैच अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीतकर टीम में वापसी की है। जिसके बाद से उनकी टी20 स्क्वाड में जगह लगभग पक्की है, ऐसा माना जा रहा है।

संजय मांजरेकर ने बताया टी20 वर्ल्ड में हिस्सा होंगे कार्तिक

IND vs SA: अपने पहले अर्धशतक का श्रेय दिनेश कार्तिक कोच द्रविड़ को नहीं इस शख्स को दिया पूरा श्रेय, कहा- 'जो हूं उनकी वजह से'

संजय मांजरेकर ने इस बात को और पुख्ता बताते हुए दिनेश कार्तिक की टीम में जगह को पक्का और महत्वपूर्ण बताया है। संजय मांजरेकर का कहना है कि, दिनेश कार्तिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि,

दिनेश कार्तिक के पास आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड में शामिल होने का सुनहरा मौका है। अगर आयरलैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब वो टीम में शामिल हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। जिसके बाद उनकी क्षमता का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। दिनेश कार्तिक को टीम में कैमियो रोल निभाते देखा जा सकता है।

ALSO READ:IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ वसीम जाफर ने चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, भुवनेश्वर की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका

तीन साल बाद की वापसी

कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई नहीं बल्कि इनकी वजह से हुआ दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी, खुद कार्तिक ने किया खुलासा

दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम में आईपीएल में किए अच्छे प्रदर्शन के बाद आए है। दिनेश कार्तिक ने तीन साल के बाद टीम में वापसी की है। अपनी फिटनेस और क्रिकेट पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना उनका टारगेट है।

ALSO READ:IND vs ENG: विराट कोहली फिर बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे किंग कोहली