Placeholder canvas

IND vs WI: बस खत्म होने के कगार पर था इस खिलाड़ी का करियर, मात्र 1 मैच में पलट दी अपनी किस्मत, बल्ले से मचाया ग़दर

WhatsApp Image 2022 07 23 at 1.52.00 PM

इंडिया वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज़(IND vs WI) में इंडिया टीम काफी अलग दिखाई दे रही है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, फिर भी टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीज़ में बढ़त कायम कर ली है.

पहले मैच में इंडिया की तरफ से गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में काफी अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला. इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ करते हुए 300 से ज़्यादा का स्कोर बनाया और अच्छी गेंदबाज़ी कर मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में मौजूद एक खिलाड़ी ने शानदार परफॉर्म करके अपने डूबते हुए करियर को बचा लिया.

इस खिलाड़ी ने बचाया अपना करियर

शिखर धवन
शिखर धवन

वनडे सीरीज़ में टीम के कप्तान शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) ने 99 गेंदों में 97 रनों की एक शानदार पारी खेली. ओपनिंग पर आए शिखर धवन और शुभमन गिल(SHUBHMAN GILL) ने टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई. धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए. धवन को काफी लंबे वक़्त बाद टीम में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में वापस किया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ धवन कुछ खास नहीं कर पाए थे.

ALSO READ:T20 World Cup 2022 के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों का पक्का वर्ल्ड कप खेलना, देखें पूरा स्क्वाड

वेस्टइंडीज के खिलाफ खोला धागा

Ind vs WI

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में धवन को टीम का कप्तान बनाया गया और पहले ही मैच में उन्होंने शानदार कप्तानी पारी खेली. इस मैच में धवन(SHIKHAR DHAWAN) अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया. इस मैच में उन्हें उनकी शानदार पारी के चलते ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया.

इस खिलाड़ी ने बंद किए थे धवन के दरवाज़े

भारत के लिए आई बुरी खबर, केएल राहुल हुए अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
भारत के लिए आई बुरी खबर, केएल राहुल हुए अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

धवन लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे थे. टीम में उनकी जगह केएल राहुल बतौर ओपनर खेला करते थे. राहुल टीम के पक्के खिलाड़ी हो चुके हैं. हालांकि, इन दिनों राहुल अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह इंग्लैंड वनडे सीरीज़ में धवन को मौका दिया गया था.

ALSO READ:IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का शेड्यूल हुआ जारी, यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का नया कप्तान !

मोहम्मद सिराज को आखिरी ओवर में क्यों थमाई गई गेंद, युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद किया खुलासा

मोहम्मद सिराज को आखिरी ओवर में क्यों थमाई गई गेंद, युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद किया खुलासा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच कल खेला गया, जहां भारतीय टीम ने शिखर धवन की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया था, लेकिन मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने 305 रन बनाये, जिसके बाद उन्हें 3 रनों से भारतीय टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा.

वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और कप्तान शिखर धवन ने ये ओवर मोहम्मद सिराज को थमाया, भारतीय फैंस को एक समय लग रहा था, कि ये मैच हमारे हाथ से निकल गया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और वेस्टइंडीज को ये मैच 3 रनों से हरा दिया.

युजवेंद्र चहल ने बताया क्यों मोहम्मद सिराज को दिया गया अंतिम ओवर

MOHMMAD SIRAJ

मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने बताया कि क्यों मोहम्मद सिराज को अंतिम ओवर कप्तान शिखर धवन ने देने का फैसला किया. युजवेंद्र चहल ने कहा कि

‘हमें विश्वास था कि सिराज अंतिम ओवर में 15 रन का बचाव कर सकता है क्योंकि वह अपनी यॉर्कर फेंक रहा था. अपने पिछले दो ओवरों में भी वह मुश्किल से एक या दो यॉर्कर चूक गया था. हममें आत्मविश्वास था, लेकिन दबाव भी था, जिस तरह से वे (वेस्टइंडीज) बल्लेबाजी कर रहे थे. जब संजू सैमसन ने वाइड गेंद पर वह बचाव किया तो इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा.’

डेथ ओवर में गेंदबाजी को लेकर युजवेंद्र चहल ने कही ये बात

YUZVENDRA CHAHAL

अपनी गेंदबाजी के बारे में चहल ने कहा

‘मुझे पता था कि गेंद पुरानी हो रही थी और आप बल्लेबाज को फिरकी में फंसा सकते हैं. मैं अपनी लाइन बदल रहा था और बाहर गेंदबाजी कर रहा था, क्योंकि लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी। मैं चाहता था कि वे मुझे कवर पर मारें.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेथ ओवर में गेंदबाजी को लेकर युजवेंद्र चहल ने कहा

‘मुझे इससे काफी आत्मविश्वास मिला. मैं 40 ओवर के बाद दो ओवर फेंके. मेरी भूमिका मेरे लिए स्पष्ट है. मैं उसी के अनुसार नेट्स में अभ्यास करता हूं और कोचों के साथ अपनी योजनाओं पर चर्चा करता हूं.’

ALSO READ: Ind vs WI : पहले वन डे में ही इन स्टार खिलाड़ियों की निकली हवा, अगले मैच से बेंच गर्म कर सकते है ये 3 दिग्गज

IND vs WI: भारतीय टीम के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, पहले मैच में मिली जीत के बाद भी दूसरे वनडे से बाहर होना तय!

भारतीय टीम के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, पहले मैच में मिली जीत के बाद भी दूसरे वनडे से बाहर होना तय!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 3 रन से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. टीम के कप्तान शिखर धवन (SHIKHAR DHWAN) 97 रनों की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट गए थे. सिर्फ 3 रनों से उनका शतक रहे गया था.

इसके अलावा ओपनिंग पर साथ आए शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) ने भी एक अच्छी पारी खेली. वहीं, भारतीय टीम में मौजूद एक स्टार बल्लेबाज़ बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दिया. इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करके कप्तान शिखर धवन ने बहुत बड़ी गलती कर दी थी. आइए जानते हैं कि कौन था वो खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी ने किया पूरी तरह निराश

सूर्य कुमार यादव

पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने काफी खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 13 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर मज़बूत बनाने के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने ने तो उल्टा ही कर दिया.

इस मैच में टॉप ऑर्डर की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली कप्ताना धवन ने अच्छी पारी खेली और शुभमन गिल ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम योगदान पेश किया.

ALSO READ: IND vs WI: रन आउट होने के बाद छलका शुभमन गिल का दर्द, कहा- मेरी ही गलती थी, मैंने एक अच्छा मौका गंवाया…

सिर्फ 3 रन से हारी वेस्टइंडीज

IND vs WI

पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंडिया टीम ने 50 ओवरों में 308/7 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस पारी में शिखर धवन ने 99 गेंदों पर 97, शुभमन गिल ने 53 गेदों रक 64 और श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में बल्लेबाज़ी के लिए आई वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 6 विकेट गवा कर 305 रन बना दिए और सिर्फ 3 रन से इस मैच को गवा दिया.

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2-2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच के जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त कायम कर ली.

ALSO READ: IND vs WI: हारते-हारते बची टीम इंडिया इन 5 वजह से मिली जीत, संजू और शार्दुल रहे जीत के असली हीरो, जानिये वजह

IND vs WI: रोहित ने किया था नजरअंदाज, धवन की कप्तानी में मौका मिलते मचाई तबाही, खेली ताबड़तोड़ पारी

IND vs WI: रोहित ने किया था नजरअंदाज, धवन की कप्तानी में मौका मिलते मचाई तबाही, खेली ताबड़तोड़ पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है. इंडिया ने इस मैच को महज़ 3 रन के फासले से अपने नाम किया. टीम में खेलने वाले कुछ बल्लेबाज़ों ने काफी अच्छा परफॉर्म किया. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) और शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) ने एक शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मज़बूती प्रदान की. शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद टीम की रनगति धीमी नहीं हुई औऱ इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने एक अहम पारी खेली.

इस बल्लेबाज़ ने खेली शानदार पारी

Shreyas Iyer

शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने 57 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. पिछले कुछ मैचों में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने कप्तान धवन के भरोसे को कायम रखा और टीम के लिए एक शानदार पारी खेली.

ALSO READ:IND vs WI: 2 साल तक नहीं मिला 1 मैच भी खेलने का मौका, अब धवन के मौका देते चमक गयी किस्मत, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

रोहित की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ हुए थे बाहर

Shreyas Iyer

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ से लेकर कुछ पारियों में अय्यर का बल्ला खामोश दिखाई दिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी दो मैचों में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. अब शिखर धवन ने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इस मौका का बखूबी फायदा उठाया.

वनडे में है शानदार आकड़ें

भले ही कुछ मैचों में अय्यर फॉर्म में न दिख रहे हों, लेकिन वनडे मैचों में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है. उन्होंने वनडे मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. अय्यर अब तक इंडिया के लिए 28 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.71 की औसत से 1001 रन बनाए हैं.

ALSO READ:12 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुका ये भारतीय खिलाड़ी अभी भी टीम में बरपा रहा है कहर, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Ind Vs WI: पहले वन डे में ही कप्तान शिखर धवन ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, ऐसा करने बन गए सबसे बूढ़े कप्तान

Ind Vs WI: पहले वन डे में ही कप्तान शिखर धवन ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, ऐसा करने बन गए सबसे बूढ़े कप्तान

Ind vs WI Shikhar Dhawan miss century in West Indies in 1st ODI : भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच पहला वन डे मैच 22 जुलाई को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन थे।  धवन ने एक बेहतरीन कप्तानी पारी खेली। इस पारी में वो महज तीन रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। लेकिन 97 रन की पारी खेलने के बाद  धवन के नाम सबसे बुजुर्ग कप्तान के तौर पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड जुड़ गया है। जानिए क्या है शिखर धवन के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड…

शिखर धवन बने वन डे में भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले उम्रदराज खिलाड़ी

शिखर धवन
शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए कप्तान शिखर धवन ने पहले ही मैच में 97 रन की शानदार पारी खेली है। वो महज तीन रन से ओम शतक से चूक गए। लेकिन  धवन ने अर्धशतक बनाया है।  धवन ने 53 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है। पहले विकेट के लिए  धवन और शुभमन गिल के बीच 119 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो सलामी खिलाड़ियों के बीच ये चौथा मौका था जब 100 या फिर उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई हो। इससे पहले  धवन ने साल 2013 में रोहित शर्मा के साथ, 2017 में रहाणे के साथ और फिर 2017 में ही रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी वनडे में वेस्टइंडीज में की थी।

Also Read : इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान तो दुनिया पर राज करेगा भारतीय क्रिकेट, खुद भारतीय दिग्गज ने कर दी मांग

मो. अजरुद्दीन से आगे निकले शिखर धवन

इंडिया 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरा करेगी. इस दौरे में पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ के लिए शिखर धवन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ  धवन ने 36 साल 229 दिन में ये कारनामा किया है। जिसके एनडीए उन्होंने मो. अजरुद्दीन को पछाड़कर खुद को उम्रदराज कप्तान एक तौर कर अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी में नामित कर लिया है।  धवन ने मो. अजरुद्दीन का रिकार्ड 36 साल 120 दिन की उम्र में ये उपलब्धि अपने नाम की थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने 35 साल 125 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

ALSO READ:IND vs WI: रोमांचक मैच में मिली हार के बाद छलका निकोलस पूरन का दर्द, कहा- लोग बोलते हम 50 ओवर नहीं खेल पाते लेकिन…

शिखर धवन शतक से चूक गए

Ind vs WI: जीत के बाद भी कप्तान शिखर धवन का छलका दर्द, 'मैन ऑफ द मैच' लेते हुए कहा .. आज बहुत निराश हूं ..
Ind vs WI: जीत के बाद भी कप्तान शिखर धवन का छलका दर्द, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए कहा .. आज बहुत निराश हूं ..

शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी को एक अच्छी शुरुआत दी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में भले ही  धवन का बल्ला ना चला हो लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में शिखर धवन में 97 के स्ट्राइक रेट से 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं।

Also Read :IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का शेड्यूल हुआ जारी, यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का नया कप्तान !

Ind vs WI: जीत के बाद भी कप्तान शिखर धवन का छलका दर्द, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए कहा .. आज बहुत निराश हूं ..

दूसरे वनडे के लिए शिखर धवन का बड़ा दांव, इस खिलाड़ी को बाहर का इन्हें देंगे मौका, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले वन डे मैच को बेहद रोमांचक मैच में 3 रन के अंतर से जीत लिया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 308 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज टीम स्कोर बना लेगी, ये साफ नजर आ रहा था। इस बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने अंत 3 रन से जीत हासिल की। मैच के बाद कप्तान शिखर धवन को उनकी 97 रन की पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जानिए क्या कहा शिखर धवन ने…

100 नहीं बना पाने से निराश हूं : शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

शिखर धवन मैच में 97 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन खिलाड़ी अपने शतक से मात्र तीन रन से पाने शतक से चूक गया। इसके बाद जब शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तब उन्होंने कहा,

“100 रन नहीं बना पाने से निराश हूं, लेकिन टीम की ओर से यह अच्छा प्रयास था। हम अंत में अच्छा स्कोर करते हैं। अंत में नसें थीं और उम्मीद नहीं थी कि यह इस तरह से बदल जाएगी”।

Also Read : Ind vs WI: सांस थाम देने वाले रोमांचक मैच संजू सैमसन की इस चालाकी से मिला 3 रन से जीत, हीरो से विलेन बन गए थे सिराज

इस छोटे से निर्णय से जीत लिया मैच

शिखर धवन

शिखर धवन ने बताया कि हारा हुआ मैच उन्होंने एक मूव से मैच को जीत में बदल दिया है। शिखर धवन ने कहा,

” हमने अंत में अपना कूल और एक छोटा सा बदलाव रखा जहां हमने फाइन लेग को पीछे धकेला और इससे हमें वास्तव में मदद मिली। चर्चा यह थी कि हम जितना हो सके बड़े पक्ष का उपयोग करें और हम सीखते रहना चाहते हैं और बाकी प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं”।

शिखर धवन मात्र 3 रन से चुके शतक

शिखर धवन
शिखर धवन

शिखर धवन ने पहले मैच में ही शानदार कप्तानी पारी खेली है। शिखर धवन ने 87 के स्ट्राइक रेट से 99 गेंद में 97 रन बनाए। इसमें उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के शमिल है। शिखर धवन ने अपनी इस पारी से मैच में जीत की नीव रखी थी।

Also Read : IND vs WI: शिखर धवन को लगा बड़ा झटका, जडेजा हुए टीम इंडिया से बाहर, भारत को मिला नया उपकप्तान

IND vs WI: रोमांचक मैच में मिली जीत के साथ पहले मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, शिखर धवन ने लगाया रिकार्ड्स की झड़ी

IND vs WI: रोहित ने किया था नजरअंदाज, धवन की कप्तानी में मौका मिलते मचाई तबाही, खेली ताबड़तोड़ पारी

वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय टीम सीनियर्स की गैरमौजूदगी में कप्तान धवन ने वनडे सीरीज की शुरुआत हुई. वही पहला मैच बीती रात त्रिनिदाद में खेला गया। टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम पहुंची जिसमे धवन की शानदार 97 रन की पारी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर्स में 308 रन बनाए. जिसमे धवन के अलावा शुभमन गिल ने भी मिलाकर एक अच्छी शुरुआत दी और ताबाड़तोड़ 53 गेंदों में 64 रन बनाये.

टीम इंडिया

वही जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर तक रोमांच बना रहा बदले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी। जिसमे मात्र 3 रन से हारी वेस्टइंडीज. इस मैच में भारत की रोमांचक जीत के साथ कई बड़े रिकार्ड्स बने तो कई रिकार्ड्स टूटे..आइये देखते है आज के मैच के स्टेट्स …

आज के मैच में  बने कुल 10 बड़े रिकार्ड्स

शुभमन गिल शतक

1. WI में 50+ स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय (ODI)

22yr 215d – विराट कोहली
22yr 317d – शुभमन गिल*

2. WI में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप (ODI)

132 – धवन/रहाणे
123 – धवन/रोहित
119 – धवन/गिल*

3. WI के खिलाफ वनडे में 90 से 100 के बीच में आउट हुए भारतीय कप्तान

एमएस धोनी – 2009 में 95
एस धवन – 2022 में 97*

4. भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन (150 पारियों के बाद)

6537 – विराट कोहली
6422 – एस धवन*
6064 – एस गांगुली
5454 – एमएस धोनी
5423 – एस तेंदुलकर

5. सबसे तेज 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले भारतीय

IND vs WI

24 पारी – विराट कोहली
24 पारी – शिखर धवन
25 पारी – श्रेयस अय्यर*
25 पारी – नवजोत सिद्धू

ALSO READ:IND vs WI: 2 साल तक नहीं मिला 1 मैच भी खेलने का मौका, अब धवन के मौका देते चमक गयी किस्मत, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

6. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारतीय कप्तान के रूप में सर्वोच्च स्कोर

•विराट कोहली – 102
•शिखर धवन – 97

7. भारत के लिए नर्वस नाइन्टीज में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी 

17 – सचिन तेंदुलकर
06 – सौरव गांगुली
06 – शिखर धवन*

8. पहली 150 वनडे पारियों में सर्वाधिक बाउंड्री

875: शिखर धवन*
771: हाशिम अमला
766: क्रिस गेल
737: मार्टिन गप्टिल

ALSO READ:T20 World Cup 2022 के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों का पक्का वर्ल्ड कप खेलना, देखें पूरा स्क्वाड

9. पहली 150 वनडे पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर

IND vs WI: 2 साल तक नहीं मिला 1 मैच भी खेलने का मौका, अब धवन के मौका देते चमक गयी किस्मत, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

57: हाशिम अमला
55: विराट कोहली
55: विवियन रिचर्ड्स
53: शिखर धवन*

10. पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्ता

36y 229d – शिखर धवन
36y 120d – 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन
35y 225d – 1985 में सुनील गावस्कर
35y 108d – 2016 में एमएस धोनी
35y 73d – 2022 में रोहित शर्मा

ALSO READ:ऐसे 5 क्रिकेटर जिन्हें संन्यास के बाद वापसी के बारे में एक बार ज़रूर सोचना चाहिए, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

Ind vs WI: सांस थाम देने वाले रोमांचक मैच संजू सैमसन की इस चालाकी से मिला 3 रन से जीत, हीरो से विलेन बन गए थे सिराज

Ind vs WI: सांस थाम देने वाले रोमांचक मैच संजू सैमसन की इस चालाकी से मिला 3 रन से जीत, हीरो से विलेन बन गए थे सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच तीन मैच की वन डे सीरीज का पहला मैच बीती रात त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच में कप्तानी शिखर धवन ने की। भारतीय क्रिकेट टीम टॉस करने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई।

जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर्स में 308 रन बनाए। बदले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी। जिसके बाद भारतीय टीम ने 3 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के साथ ही सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।

कप्तान शिखर की पारी के साथ टीम इंडिया ने बनाए 308 रन

धवन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई। जिसमें टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए हैं। इसमें कप्तान शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन महज तीन रन के अंतर से शतक से चूक गए। शिखर धवन ने 99 गेंद में 97 के स्ट्राइक रेट से 97 रन की पारी खेली।

इसमें उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए। शिखर धवन के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय परियां खेली है। शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 64 रन 6 चौके और दो छक्के की मदद से बनाए है। वहीं श्रेयस अय्यर ने 57 गेंद में 54 रन रन पांच चौके और दो छक्के की मदद से बनाए हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ( 13 रन), संजू सैमसन ( 12 रन), दीपक हुड्डा ( 27 रन), अक्षर पटेल ( 21 रन), शार्दुल ठाकुर ( 7 रन) और मोहम्मद सिराज ने एक रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से अलजारी जोसेफ की तरफ से 10 ओवर्स में 61 रन की पारी खेली, इसमें 2 विकेट लिए। गुडाकेश मोटी ने 10 ओवर्स में 54 रन देकर 2 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड ने एक और अकेले होसिन में एक विकेट लिया।

आखिरी ओवर का रोमांच, सिराज ने की थी बड़ी गलती, संजू सैमसन ने दिलाई जीत

संजू सैमसन

इस रोमांचक मुकाबले में जब सिराज 15 रन डिफेंड करने उतरे तो पहली दो गेंदों पर उन्होंने 1 ही रन दिया था। इसके बाद तीसरी गेंद पर शेफर्ड को भाग्य के साथ के साथ वेस्टइंडीज को चौका मिला। चौथी गेंद पर सिराज ने अच्छी फेंकी और दो ही रन खर्च किए। पहली चार गेंदों पर सिराज ने 7 ही रन दिए थे ऐसे में मैच टीम इंडिया की झोली में जाते हुए दिख रहा था, मगर पांचवी गेंद उन्होंने लेग साइड में इतना दूर फेंकी की हर किसी की सांसे बढ़ गई।

सिराज की यह गेंद वाइड हुई और विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन ने फूल स्ट्रेच डाइव लगाते हुए गेंद को रोका। अगर वहां संजू सैमसन फुर्ती नहीं दिखाते तो वेस्टइंडीज की झोली में 5 रन के साथ मैच भी चला जाता।

वेस्टइंडीज तीन रोमांचक मैच में 3 रन से हार

4i69bk08 team india

भारतीय क्रिकेट टीम के 309 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवे ओवर में ही सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शाई होप ( 7 रन), काइले मेयर्स ( 75 रन), ब्रुक ( 46 रन), किंग ( 64 रन), निकोलस पूरन ( 25 रन), पॉवेल ( 6 रन), होसेन ( 32 रन) और शेफर्ड ( 39) रन की पारी खेली। लेकिन 3 रन से मैच गवां दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने दो दो विकेट लिए।

Also Read : IPL की इन 6 फ्रेंचाइजीयों ने मिलकर खरीद ली पूरी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की टीम, जानिए MI से लेकर CSK तक किसने खरीदी कौन सी टीम

कोच राहुल द्रविड़ के साथ रील बनाने के बाद शिखर धवन ने दिया आलोचकों को जवाब, बताया कैसी है दोनों में बॉन्डिंग

कोच राहुल द्रविड़ के साथ रील बनाने के बाद शिखर धवन ने दिया आलोचकों को जवाब, बताया कैसी है दोनों में बॉन्डिंग

भारतीय क्रिकेट टीम को आज 22 जुलाई से तीन मैच की वन डे सीरीज का पहला मैच खेलना है। रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद शिखर धवन टीम इंडिया के लीड कर रहें हैं।

भारतीय टीम के मैच से पहले तयनुमा कार्यक्रम के अनुसार भारतीय कप्तान शिखर धवन मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के लिए मौजूद हुए। जहां पर खिलाड़ी ने टीम इंडिया में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के समीकरण पर खुलकर बार की। साथ राहुल द्रविड़ से अपने रिश्ते को लेकर भी साफ बात की। जानिए क्या कहा शिखर धवन ने…

शिखर धवन बोले श्रीलंका सीरीज से ही बॉन्ड बेहतर

शिखर धवन कप्तान

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जोकि वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान है। उन्होंने भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने रिश्तों को लेकर बातचीत साफ की। शिखर धवन ने कहा कि जब शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का कैप्टन बनाकर भेजा गया था तब राहुल द्रविड़ मुख्य कोच थे। जिसके उनका बॉन्ड उस समय से ही बेहतर है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले शिखर धवन ने एक और ट्रेंड को फॉलो करते हुए खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो बनाया। इसके आखिर में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आए थे।

हालांकि राहुल द्रविड़ रील बनाते वक्त मैदान पर आत्मविश्वास से खड़े रहने वाले खिलाड़ी तो नहीं नजर आए, वो कुछ हंसी के साथ नजर आए थे। लेकिन फैंस को उनका ये अंदाज़ भी काफी पसंद आया। राहुल द्रविड़ को एक गंभीर पर्सनेलिटी के तौर कर देखा जाता है।

युवाओं के पास है प्रदर्शन का अच्छा मौका

indian cricketer shikhar dhawan addresses a press 624210

शिखर धवन ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि इस सीरीज में युवाओं के पास प्रदर्शन का अच्छा मौका है। शिखर धवन ने बताया कि भारतीय टीम ने पिछले दौरे यानी इंग्लैंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब युवाओं के पास इस सीरीज में भी छाप छोड़ने का अच्छा मौका है।

टीम में है युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का समीकरण

Shikhar Dhawan 1

शिखर धवन ने आगे कहा कि भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे मैच खेलने के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ ही अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है। इसलिए टीम में युवा कर अनुभवी दोनों खिलाड़ियों का समीकरण है। वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ ही है।

Also Read :ICC WTC Point Table: पाकिस्तान की जीत के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, देखें नयी रैंकिंग

IND vs WI: चोटिल रविंद्र जडेजा क्या पहले वनडे से होंगे बाहर, मैच से पहले कप्तान ने शिखर धवन ने किया साफ़

IND vs WI: चोटिल रविंद्र जडेजा क्या पहले वनडे से होंगे बाहर, मैच से पहले कप्तान ने शिखर धवन ने किया साफ़

इंग्लैंड के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए उतरेगी. यह मैच 22 जुलाई मतलब आज   त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन स्टे़डियम में खेला जाना है. मुकाबले से पहले ही अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की चोटिल होने की खबर आई थी. ऐसे में क्या अब पहले वनडे से वह बाहर होंगे इस पर खुद कप्तान शिखर धवन ने जवाब दिया है.

बता दें, चोट के चलते जडेजा को वनडे सीरीज से भी बाहर रखा जा सकता है ताकि वह टी20 सीरीज में हिस्सा ले सके। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर को किसी  भी कीमत पर नहीं खोना चाहेगी. आइये जानते है क्या कहा कप्तान शिखर धवन ने…

जडेजा के चोट पर शिखर धवन ने दिया बयान

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन ने कहा ‘अभी, उसे थोड़ी परेशानी है इसलिए हमें नहीं पता कि वह पहले वनडे के लिए तैयार होगा या नहीं।’

हालाँकि BCCI ने अभी अधिकारिक जानकारी नही दी है पर शिखर धवन के बयान से माना जा रह खिलाड़ी चोट से जूझ रहा है. धवन ने आगे बात करते हुए कहा कि,

‘टीम में सिराज हैं, प्रसिद्ध हैं और हमारे पास अद्भुत तेज गेंदबाजी है। स्पिन में अक्षर पटेल हैं और युजवेंद्र चहल हैं, हमारे पास गेंदबाजी इकाई का अच्छा समूह है इसलिए यह बहुत प्रभावशाली होगा।’

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले BCCI ने करायी इस धाकड़ खिलाड़ी का एंट्री, खेलना हुआ पक्का, खौफ में विरोधी

कप्तान बनने पर धवन ने जताई ख़ुशी

शिखर धवन कप्तान

सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में कप्तान बने धवन ने इस पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि,

 ‘मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्साहित हूं। जब भी युवाओं का नेतृत्व करने का मौका मिलता है मैं अपने अनुभव उनके साथ साझा करता हूं। सभी के पास हुनर है, लेकिन यह मानसिक पहलू के बारे में भी है और इसलिए मैं अपने अनुभव साझा करता हूं।’

बारिश पर बोलते हुए कप्तान ने आगे कहा कि,

‘हम बारिश की वजह से ट्रेनिंग नहीं कर पाए लेकिन हर कोई उत्साहित है। टीम में युवा हैं और उन्होंने युके में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यहां ट्रेनिंग नहीं करने से उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। यह काफी संतुलित पक्ष है, हमारे पास अनुभव और युवा दोनों हैं। उदाहरण के लिए सूर्यकुमार यादव बहुत अनुभवी हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामले में वह युवा हैं, लेकिन जिस तरह की परिपक्वता उनके पास है, वह वाकई कमाल हैं। श्रेयस और शार्दुल भी लंबे समय से खेल रहे हैं।

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की प्लेइंग XI आई सामने, शिखर धवन इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, देखें प्लेइंग XI